पांचवी वाहिनी विशेष सशस्त्र बल जिला मुरैना के उप कमांडेंट ने आरक्षक के साथ की मारपीट


मारपीट कर छीना मोबाइल...
पांचवी वाहिनी विशेष सशस्त्र बल जिला मुरैना के उप कमांडेंट ने आरक्षक के साथ की मारपीट

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरक्षक नंबर 655 हेमंत कौशल पांचवी वाहिनी विशेष सशस्त्र बल हेडक्वार्टर जिला मुरैना में पदस्थ होकर डिप्टी कमांडेंट राकेश शर्मा के निजी बंगले पर उनके आदेश से लभभग 7 माह से कार्यरत हैं ।

बुधवार दिनांक 5 फरवरी को आरक्षक हेमंत कौशल को बटालियन से मिले कमांडेंट आदेश के अनुसार चांदमारी करने के लिए फायरिंग रेंज में भेजा गया था। उसके कुछ समय बाद डिप्टी कमांडेंट राजेश शर्मा गनमैन नरेंद्र जादौन ने फायरिंग रेंज आकर कहा कि आपको साहब ने अभी बुलाया है, गनर के आदेश को मानते हुए हेमंत कौशल कमांडेंट शर्मा के बंगले पर पहुंचा जैसा कि हेमंत कौशल द्वारा बताया गया कि बंगले पर पहुंचते ही कमांडेंट श्री शर्मा ने उसे मां बहन की गंदी गंदी गालियां देना शुरू करदी ।

इसके साथ ही उसके हाथ में पकड़ा हुआ मोबाइल फोन छीन लिया और मारपीट करने लगे। इसके बाद जातिसूचक गालियां देते हुए कहने लगे "तू मेरी ड्यूटी करेगा या मैडम की ड्यूटी करेगा"।  इसपर आरक्षक हेमंत कौशल ने अपना बचाव करते हुए डिप्टी कमांडेंट से कहा कि सर आपके आदेश से ही में  निजी बंगले पर मैडम  साथ ड्यूटी कर रहा हूं। 

इसपर भड़कते हुए कमांडेंट ने मेरी लात घुसों से दोबारा पिटाई करना शुरू कर दिया। इसका कारण जब आरक्षक ने जानना चाहा तो उसे मारकर भगा दिया गया और उसका फोन भी रख लिया ।  अब सोचनीय पहलू यह है कि क्या एक डिप्टी कमांडेंट को अपने अधीनस्थ एक आरक्षक के साथ इस तरह का व्यवहार शोभा देता है ? 

इसकी शिकायत आरक्षक द्वारा कमांडेंट मैडम से भी की गई तो उन्होंने डिप्टी कमांडेंट पर कोई कार्यवाही न करते हुए केवल आवेदन देने की बात कही । एक अधिकारी का  कर्मचारी प्रति प्रकार का व्यव्हर उसे हतोत्साहित करने का कार्य करता है, इससे उसका मनोबल गिरता है।  घटना को वरिष्ठ अधिकारियों को अपने संज्ञान के लेते हुए दोषी के प्रति कार्यवाही करना चाहिए जिससे कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Reactions

Post a Comment

0 Comments