ब्रेल दृष्टिहीन बालक ऑरक्रेस्ट्रा की धुन पर हुआ सुंदरकांड


ब्रेल लिपी में लिखी रामचरितमानस के करते गायन...

ब्रेल दृष्टिहीन बालक ऑरक्रेस्ट्रा की धुन पर हुआ सुंदरकांड


यू ंतो रामचरितमानस पाठ,रामायण का वाचन और सुंदरकांड करते हुए आपने कई मंडलियां आरक्रेस्ट्रा देखे होंगे, लेकिन 13 फरवरी को एडीजी ग्वालियर राजाबाबू सिंह जी के बंगले पर गुरूवार को जिस मंडली द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया उसे देखकर हम भी आश्चर्य चकित हो गये।

दर्शकों क्या आपने दृष्टिहीन बालक ऑरक्रेस्ट्रा देखा है या उसके बारे में सुना है। यदी नही ंतो हम आपको बताने जा रहे ग्वालियर के इस दृष्टिहीन बालक ऑरक्रेस्ट्रा के बारे में जिसे सक्षम संस्था के द्वारा बनाया गया है। ऑरक्रेस्ट्रा के सभी सदस्य दृष्टिहीन हैं लेकिन ये ब्रेल लिपी में लिखे गये धार्मिक ग्रंथों के सहारे ठीक उसी प्रकार रामायण,हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करते हैं जिस तरह कोई प्राकंड विद्धवान पंडित संस्कृत या हिन्दी में लिखे गये ग्रंथ के सहारे पाठ करता है।


इनका यह ऑरक्रेस्ट्रा इन दिनों ग्वालियर में काफी मशहूर होता जा रहा है।  इन दृष्टिहीन बालकों द्वारा धार्मिक गृंथों के पाठ के साथ साथ भजन,माता की चौकी आदि के आर्डर भी लिये जाते हैं। जिसका इन्होंने एक निश्चित रेट तय किया हुआ है। संस्था के अध्यक्ष डॉ.आलोक पुरोहित, और संयोजक मनोज पाण्डेय कि उन्होंने इन बालकों के हुनर को पहचानते हुए ऑरक्रेस्ट्रा के इंस्टूमेंट उपलब्ध करवाये हैं।

इसके बदले में जो मिलता है वह इन बालकों के ऊपर ही खर्च कर दिया जाता है। इस ऑरक्रेस्ट्रा के सदस्य हैं मुकंुद यादव,सूरजभान तोमर,पंकज वर्मा,राजू अनुरागी,शोभित द्विवेदी,अखिलेश यादव,नीरज,नरेंद्र,मनोज दास,सोनू जाटव, एवं सक्षम हैं। तो आप भी इस ऑरक्रेस्ट्रा का सहयोग करें और अपने यहां होने वाले धार्मिक आयोजनों के अवसर पर इसकी सेवाएंे लें। इनका संपर्क नंबर है 9131887443 l
Reactions

Post a Comment

0 Comments