2 लाख तक के बांटे जायेंगे नकद पुरस्कार...
16 फरवरी को होगा मि.एमपी का चयन
राज्यस्तरीय
बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता
के माध्यम से
मिस्टर एमपी का
चयन 16 फरवरी को जीवाजी
क्लब ग्वालियर में
किया जायेगा। प्रतियोगिता
में मध्य प्रदेश
के 36 जिलों में
से 250 से अधिक
भागी (बॉडीबिल्डर) भाग लेने
ग्वालियर आ रहे
हैं।
आयोजकों ने
गुरूवार को पत्रकारों
से चर्चा करते
हुए बताया कि
विभिन्न आयुवर्ग व वजन
के अनुसार प्रतियोगियों
के बीच मसल
प्रदर्शन करवाया जायेगा। जजों
के दिये फैसले
के आधार पर
विभिन्न केटेगिरी में विजेताओं
का चयन किया
जायेगा।
विजेताओं को 2 लाख
रू के नकद
पुरस्कारों का वितरण
आयोजकों द्वारा किया जायेगा।
प्रथम पुरस्कार 4000,दित्तीय
3000,तृतीय 2500,चतुर्थ 2000,पंचम 1500 रूपये
के पुरस्कार, चैम्पियन
ऑफ चैम्पियन को
31000,बेस्टपोजर को 11000,बेस्ट इंप्रूब्ड
बॉडी 10000,बेस्ट मस्कूलर बॉडी
वाले प्रतियोगियों को
नकद के साथ
सील्ड व मैडल
प्रदान किये जायेंगे।
प्रतियोगिता 10 वजन वर्ग
में होगी। प्रत्येक
वर्ग में पांच
पुरस्कार रखे गये
हैं।











0 Comments