गुजरात में 53 साल बाद होगी फांसी…
3 साल की मासूम से दूष्कर्म व हत्या के मामले में दोषी को फांसी
अहमदाबाद। निर्भया मामले में फांसी की सजा पाने वाले चार आरोपी जहां कानूनी दांवपेंच के चलते बार बार फांसी की सजा को चकमा देते नजर आ रहे हैं। वहीं गुजरात में 3 साल की मासूम से दूष्कर्म व हत्या के मामले में दोषी अनिल यादव को फांसी की तैयारी शुरु हो गई है। राज्य में 53 साल बाद किसी दोषी को फांसी दी जाएगी l
गुजरात के पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा ने साबरमती जेल पहुंचकर महात्मा गांधी व सरदार पटेल के नाम पर बनी जेल की कोठरी के बगल में बने फांसी घर का जायजा लिया। करीब पांच दशक से बेकार पडे इस फांसी घर में रंगरोगन व मरम्मत के लिए हाउसिंग बोर्ड की मदद ली जा रही है। साबरमती जेल में आखिरी बार वर्ष 1962 में फांसी की सजा दी गई थी जबकि गुजरात में सितंबर 1989 को राजकोट जेल में शशिकांत माली नामक कैदी को आखरी बार फांसी दी गई थी।
गुजरात में फांसी का यह आठवां मामला होगा। राज्य में पहली बार दाराजी रादपिया को मई 1953 फांसी दी गई थी, अगले माह जून 1953 में वडोदरा जेल में माला कोदर नामक कैदी को सजा दी गई थी। फांसी देने के लिए गुजरात के पास जल्लाद की व्यवस्था नहीं है, इससे पहले भी जल्लाद के लिए गुजरात ने तिहाड व यरवडा जेल से ही संपर्कसाधा था, इस बार भी जेल प्रशासन इन दो नामी जेल से ही जल्लाद बुलाकर फांसी की सजा को अंजाम देने वाला है।
कानूनी रूप से सब कुछ ठीक ठाक रहा तो आगामी 29 फरवरी को सुबह साढे चार बजे अनिल यादव को फांसी पर लटका दिया जाएगा। पॉक्सो मामले में फंासी का गुजरात में यह पहला मामला होगा। इस कानून के तहत जम्मू कश्मीर के कठुआ, राजस्थान के अलवर तथा उडीसा के आंगुल जिले के कांगुला में पॉक्सो कानून के तहत फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है।
गुजरात पुलिस ने 19 अक्टूबर 2018 को आरोपी अनिल यादव को बिहार के बक्सर जिले के मनिया गांव से दबोच लिया था। विशेष पॉक्सो अदालत के जज पी एस काला ने 31 जुलाई 2019 को उसे फांसी की सजा सुनाई जिसे आरोपी ने हाईकोर्टमें चुनौती दी थी।
हाईकोर्ट नयायाधीश बेला त्रिवेदी व न्यायाधीश एस सी राव की खंडपीठ ने विशेष अदालत के फैसले को बरकरार रखते हुए 27 दिसंबर 2019 को आरोपी की याचिका को खारिज कर दिया था। अनिल यादव पर दूष्कर्म, हत्या, अननैचुरल सैकस तथा सबूत मिटाने के आरोप सिद्ध हुए थे। इसके बाद विशेष कोर्टने अनिल यादव के िखलाफ गुरुवार को डेथ वारंट जारी कर दिया।











0 Comments