सीमा सुरक्षा बल का दीक्षांत समारोह हुआ संपन्न

परेड के समाप्त होने पश्चात...

सीमा सुरक्षा बल का दीक्षांत समारोह हुआ संपन्न


4 जनवरी 2020 को सीमा सुरक्षा बल अकादमी में सहायक कमाण्डेंट (सीधी भर्ती) बैच-44 की भव्य दीक्षांग परेड का आयोजन किया गया। इस दीक्षांत परेड में कुल 13 प्रशिक्षु अधिकारियों ने मुकुल गोयल, अपर महानिदेशक/निदेशक अकादमी को सलामी दी एवं सभी प्रशिक्षु अधिकारियों ने मुख्य अतिथि महोदय के समक्ष देश के संविधान के प्रति एकता, अखण्डता एवं सम्प्रभुता को बनाए रखने के लिए अपने आपको समर्पित करने की शपथ ली।

परेड का  प्रारम्भ, परेड के ग्राउण्ड पर आने के बाद शुरू हुआ। परेड ने पहली सीओटी कमाण्डर प्रवीन राठौर, महानिरीक्षक तथा राम अवतार, महानिरीक्षक/संयुक्त निदेशक, सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर को सलामी प्रदान की।

अस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने सबसे पहले शहीद स्मारक पर जाकर पुष्पवक्र उवं श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके उपरान्त सीमा सुरक्षा बल की शाही बग्गी पर सवार होकर परेड ग्राउण्ड पहुँचे और परेड कर निरीक्षण किया।

इस अवसर पर ग्वालियर तथा डबरा के सम्मानित अधिकारियों के अलावा सीमा सुरक्षा बल अकादमी के अन्य अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी, कार्मिक, ओएन मिश्रा, प्राचार्य, बीएसएफ पब्लिक स्कूल द्वारा किया गया।

परेड के समाप्त होने पश्चात उपस्थित अभिभावकों तथा दर्शकों के मनोरंजन के लिए शानदार बैण्ड शो का आयोजन किया गया जिसका लोगों ने खूब लुत्फ उठाया।

Comments