शिप्रा नदी किनारे दीपक की रोशनी में किया सूर्य नमस्कार


युवा दिवस पर अनोखी साधना

शिप्रा नदी किनारे दीपक की रोशनी में किया सूर्य नमस्कार


उज्जैनस्वामी विवेकानंद का जन्मदिन रविवार को युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर होने वाले सूर्य नमस्कार को मध्यप्रदेश सहित कई प्रदेशों में मनाया जा रहा है।

इसी कड़ी में उज्जैन के रामघाट पर मां शिप्रा तैराक दल द्वारा मनाया गया सूर्य नमस्कार कुछ अनोखा ही दिखाई दिया। दरअसल मां शिप्रा तैराक दल के सदस्यों ने अल सुबह दीप जलाकर शिप्रा नदी किनारे सूर्य नमस्कार किया।

उज्जैन के शिप्रा नदी किनारे राम घाट पर दीपक लगाकर युवाओं ने अलसुबह 5 बजे सूर्य नमस्कार किया। मां शिप्रा तैराक दल के बच्चे और युवा साथी प्रतिवर्ष सूर्य नमस्कार के दिन कुछ अनोखा करते हैं। 

पिछले वर्ष भी तैराक दल के सदस्यों ने शिप्रा नदी के अंदर जल में सूर्य नमस्कार किया था और इस बार कुछ नया करने की चाह में तैराक दल के सदस्यों ने राम घाट पर दीपक जलाए और दीपक की रोशनी के बीच सूर्य नमस्कार किया। 

मां शिप्रा तैराक दल के संतोष बताते हैं कि योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है और हर साल इसी तरह कुछ अनोखे अंदाज में सूर्य नमस्कार किया जाता है।

Comments