50,000 के इनामी लुटेरो को ग्वालियर पुलिस ने दबोचा

बदमाशों को उनकी सही जगह पर पहुंचाया जा रहा है…

50,000 के इनामी लुटेरो को ग्वालियर पुलिस ने दबोचा


ग्वालियर l ग्वालियर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के मार्गदर्शन में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए इन दिनों ताबड़तोड़ दबिश देकर और बदमाशों को उनके सही जगह पर पहुंचाया जा रहा है।

इसी क्रम में जब ग्वालियर पुलिस को सूचना मिली की 35,000 का इनामी फरारी बदमाश करण उर्फ बिच्छू गुर्जर ,निवासी गिर गांव थाना महाराजपुरा , अपने साथी 15000 के नामी हरेंद्र गुर्जर उर्फ छोटू निवासी बाघबई थाना भितरवार जिला ग्वालियर के साथ वारदात  के इरादे से पुरानी छावनी के थाना क्षेत्र  सिगौरा के जंगल में सिद्ध खो के पास छुपा हुआ है।

इसी सूचना के आधार पर पुलिस पार्टियों ने पहुंचकर घेराबंदी की तो फेरारी इनामी बदमाश  बिच्छू गुर्जर एवं छोटू उर्फ नरेंद्र गुर्जर ने भागने का प्रयास किया जिन्हें पुलिस पार्टियों ने पीछा करके पकड़ लिया । तलाशी लेने पर दोनों को कब्जे से 315 बोर अधिया बंदूक , एक 315 बोर का कट्टा ,12 जिंदा कारतूस बरामद किए गए ।

आरोपियों ने मिलकर के आरोन भितरवार बैराड़ शिवपुरी नूराबाद मुरैना बलुआ आदि थाना क्षेत्रों में अनेक वारदातों को अंजाम दिया है। एन आर यू दोनों आरोपियों पर विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत 50000 का इनाम घोषित किया गया था।

आरोपियों की गिरफ्तारी में सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया, उप पुलिस अधीक्षक रत्नेश तोमर क्राइम ब्रांच ग्वालियर ,उप निरीक्षक मनोज परमार क्राइम ब्रांच ,सहायक उपनिरीक्षक राघवेंद्र सिंह सोलंकी, प्रधान आरक्षक दिनेश तोमर, आरक्षक राजीव शुक्ला ,आरक्षक कुलदीप पवार,  आरक्षक राजेश गुर्जर, आरक्षक नरवीर राणा आरक्षक भगवती सोलंकी आरक्षक विकास तोमर ,आरक्षक योगेंद्र तोमर ,आरक्षक जितेंद्र तिवारी आदि की भूमिका सराहनीय रही।

Comments