सर्दी को देखते हुए शहर के सार्वजनिक स्थलों पर निगम ने जलवाए अलाव

 प्रतिदिन निर्धारित समय पर...

सर्दी को देखते हुए शहर के सार्वजनिक स्थलों पर निगम ने जलवाए अलाव


ग्वालियर । 20 दिसंबर 2019। निगमायुक्त संदीप माकिन के निर्देश के परिपालन में पार्क अधिकारी मुकेश बंसल ने शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों बस स्टैन्ड, रेलवे स्टेशन, फूलबाग चैराहा, अचलेश्वर चैराहा, जयारोग्य अस्पताल परिसर, कमलाराजा अस्पताल सहित अन्य स्थानों पर अलाव जलाने प्रारंभ करवा दिए हैं।

इसके साथ ही लालटिपारा मुरार एवं मार्क स्थित निगम की गौशाला में भी अलाव जलाना प्रारंभ कर दिए गए हैं। श्री बंसल ने बताया कि सर्दी के दिनों में प्रतिदिन निर्धारित समय पर इन सभी स्थलों पर अलाव जलाए जाएंगे।
Reactions

Post a Comment

0 Comments