असंरक्षित बच्चों के विरूद्ध एसजेपीयू द्वारा चलाया जा रहा है अभियान...
पुलिस ने 6 असंरक्षित बच्चों को उनके माता-पिता के सुपुर्द किया
![]() |
सांकेतिक तस्वीर |
ग्वालियर । पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में दिनांक 01 दिसम्बर 2019 से असंरक्षित बच्चों के विरूद्ध एसजेपीय ू(बाल अपराध शाखा) द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें भीख मांगने वाले, वेसहारा बच्चे सम्मलित है।
गुरूवार को चलाये गये अभियान के तहत 6 बच्चों को अभिरक्षा में लेकर सीडब्लूसी के समक्ष पेश कर उनके आदेश से 3 बच्चों को उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया तथा शेष 3 बच्चों को आश्रयगृह में भेजा गया।
अभियान में महिला बाल विकास विभाग तथा एसजेपीयू के सहायक उप निरीक्षक दिनेश द्विवेदी, प्रवलप्रताप सिंह, प्र.आर. अशोक कुमार अरोरा एवं आरक्षक अहिवरन सिंह द्वारा कार्यवाही की गई।
विगत 05 दिसंबर को भी 07 बच्चों तथा 12 दिसंबर को 5 बच्चों को अभिरक्षा में लिया जाकर उनके माता-पिता व आश्रयगृह के सुपुर्द किया जाकर बच्चों को भिक्षाबृति एवं बाल श्रम से मुक्त कराया गया।
0 Comments