नगर निगम, जिला प्रषासन एवं प्रदूषण बोर्ड की संयुक्त कार्यवाही...
10 टन से अधिक पैकिंग पाॅलीथिन की जप्त
ग्वालियर l नगर निगम ग्वालियर द्वारा पाॅलीथिन के प्रतिबंध को लेकर बडी कार्यवाही की गई है। जिसमें लगभग 10 टन से अधिक पैकिंग की पाॅलीथिन जप्त करने की कार्यवाही नगर निगम, जिला प्रशासन एवं प्रदूषण बोर्ड के अमले द्वारा की गई है, तथा संबंधित के खिलाफ जुर्माना भी लगाया गया है।
नगर निगम के अमले द्वारा सिंधी काॅलोनी क्षेत्र में मुंशियों का मोहल्ला में संचालित पैकिंग में उपयोग आने वाली पाॅलीथिन के गोदाम की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन एवं प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों के निर्देशन में मुंशियों का मोहला में सौरव गुप्ता द्वारा संचालित गोदाम पर छापामार कार्यवाही की गई। कार्यवाही में बडी मात्रा में पैकिंग में उपयोग होने वाली अमानक स्तर की पाॅलीथिन का भंडारण पाया गया। जिसमे चलते निगम अमले द्वारा पूरी पाॅलीथिन जप्त करने की कार्यवाही की गई, तथा नियमानुशार संबंधित के खिलाफ जुर्माना लगाया।
उल्लेखनीय है कि पाॅलीथिन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरे देश में प्रतिबंध है। यह हमारे पर्यावरण के लिए जहर के समान है। देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सभी प्रकार की पाॅलीथिन के साथ ही एक बार उपयोग होने वाले प्लास्टिक को भी पूरे देश में प्रतिबंधित किया है। यह पाॅलीथिन और प्लास्टिक इस्तमाल करने में भले ही बहुत सहज और आसान हो लेकिन इसका असर जीवन पर एवं पर्यावरण पर बहुत ही नुकशान दायक होता है। प्लास्टिक के अंदर जो रसायन होता है। उसके कारण कई प्रकार की बीमारियंा मानव शरीर को घेर लेती हैं।
नगर निगम ग्वालियर द्वारा ग्वालियर शहर में पाॅलीथिन एवं प्लास्टिक को बंध करने के लिए नियमित रूप से अभियान चलाकर जागरूकता कार्यक्रम एवं पाॅलीथिन जप्ती की कार्यवाही व विक्रयकर्ता के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही भी लगातार की जा रही है। सिंगल यूज प्लास्टिक में प्लास्टिक की थैलियां, पाउच, चमकीली प्लेटें, छोटी बोतलें, स्ट्राॅ, सहित अन्य कई उत्पाद शामिल हैं।
कार्यवाही के दौरान एसडीएम सीवी प्रसाद, उपायुक्त आनंद कुमार, प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी एमपी सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम वैभव श्रीवास्तव, एएचओ किशोर चैहान, राजेन्द्र सिंह, पटवारी सुश्री पूनम मुहाने, सत्येन्द्र राठौर एवं सहित निगम अमला उपस्थित रहा।
0 Comments