सिद्धू ने जमकर की इमरान खान की तारीफ....
करतारपुर पर भारत की भावनाओं के सम्मान के लिए इमरान का धन्यवाद : मोदी
भारतीय सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोले जाने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की भावनाओं का आदर करने के लिए पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को धन्यवाद दिया. पीएम मोदी ने कहा कि गुरु नानक देव की 550वीं जयंती से पहले करतारपुर साहिब कॉरिडोर के खुलने से दोहरी खुशी हुई है l
प्रधानमंत्री मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर के लिए इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के उद्घाटन से पहले अपने संबोधन में कहा कि अब गुरुद्वारा दरबार साहिब की यात्रा करना आसान होगा l यह पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से पाकिस्तान की सीमा में स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा को जोड़ता है l पीएम मोदी ने कॉरिडोर के निर्माण से जुड़े सभी लोगों का आभार व्यक्त किया l
पीएम बोले-देश को कॉरिडोर समर्पित करना सौभाग्य
देश और दुनिया में बसे सभी सिखों को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के मौके पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि इस कॉरिडोर के बनने के बाद अब गुरुद्वारा दरबार साहिब के दर्शन आसान हो जाएंगे l प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश को करतारपुर साहब कॉरिडोर समर्पित करना मेरा सौभाग्य है l
पीएम मोदी ने कहा कि गुरु नानक देव ने सीख दी है कि सच्चाई और ईमानदारी से किए गए विकास से हमेशा तरक्की और समृद्धि के रास्ते खुलते हैं l प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की एकता, भारत की रक्षा-सुरक्षा से लेकर, गुरुनानक देवजी से लेकर गुरु गोविंद जी तब हर गुरु साहब ने कई बलिदान दिए हैं l इसी परंपरा को आजादी की लड़ाई और आजाद भारत की रक्षा में सिख साथियों ने पूरी शक्ति से निभाया है l
विशेष सिक्का और डाक टिकट जारी किया गया
करतारपुर कॉरिडोर के लिए चेकपोस्ट के उद्घाटन समारोह में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, गुरदासपुर के बीजेपी सांसद सनी देओल, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी सहित कई नेता मौजूद रहे l इस मौके पर पीएम मोदी ने विशेष सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया l
पीएम मोदी ने बेर साहिब गुरुद्वारा में टेका मत्था
वहीं डेरा बाबा नानक पहुंचने से पहले पीएम मोदी सुल्तानपुर लोधी पहुंचे और बेर साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेका और प्रसाद लिया. पीएम मोदी ने गुरुद्वारे की परिक्रमा की और साथ ही शब्द कीर्तन भी सुना l इस दौरान पीएम मोदी के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत बादल मौजूद रहे l
'दुश्मन' को एहसान से मारने के लिए इमरान खान पर लट्टू हुए सिद्धू
करतारपुर कॉरिडोर पहुंचे कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को करतारपुर कॉरिडोर के लिए धन्यवाद दिया. सिद्धू 'करतारपुर इवेंट' के लिए पाकिस्तान की ओर से 'मुख्य अतिथि' के तौर पर निमंत्रित किए गए थे. सिद्धू ने भारतीय जत्थे के साथ अपनी यात्रा भी नहीं की थी.
करतारपुर इवेंट में सिद्धू ने सुनाई कविता
करतारपुर कॉरिडोर पहुंचे कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को करतारपुर कॉरिडोर के लिए धन्यवाद दिया और मंच से जमकर उनकी तारीफ की. उन्होंने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर खोलकर उन्होंने करोड़ों सिखों की दुआएं हासिल कर लीं. आपको बता दें कि सिद्धू 'करतारपुर इवेंट' के लिए पाकिस्तान की ओर से 'मुख्य अतिथि' के तौर पर निमंत्रित किए गए थे. यहां आपको यह भी बता दें कि सिद्धू ने भारतीय जत्थे के साथ अपनी यात्रा भी नहीं की थी.
सिद्धू ने कार्यक्रम के मंच से कहा, "मैं 14 करोड़ सिखों की तरफ से बोलता हूं, सुनो मैं क्या कहता हूं. तेरी मोहब्बत, तेरी मुरव्वत, तेरे प्यार के तोहफे के बदले मैं मेरे कौल दी सबसे महंगी चीज शुकराना लेकर आया हूं . मैं कहया यारा सोडियां खाना... दिल दियां शहंशाह खान इमराना... तेरी खातिर दिल नजराना लेकर आया हां."
इमरान की तारीफ में सिद्धू ने सुनाई कविता
इसके बाद सिद्धू ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कुछ लाइनें भी कहीं जिसे सुन इमरान खान वहां बैठे-बैठे ताली बजाते रहे और मुस्कुराते रहे . सिद्धू ने कहा, "है समय नदी की बाढ़ सी अक्सर सब बह जाया करते हैं... है समय बड़ा तूफान प्रबल परबत भी झुक जाया करते हैं... अक्सर दुनिया के लोग समय में चक्कर खाया करते हैं... पर कुछ इमरान खान जैसे होते हैं जो इतिहास बनाया करते हैं."
...जब सिद्धू ने पार की सारी हदें
इसके बाद सिद्धू ने सारी हदें पार करते हुए कहा, "क्या मिलेगा मार कर किसी को जान से... मारना हो तो मार डालो एहसान से... दुश्मन मर नहीं सकता कभी नुकसान से... और सर उठाकर चल नहीं सकता मरा हुआ एहसान से." हालांकि सिद्धू ने कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं किया कि इमरान खान का दुश्मन कौन है. गौरतलब है कि पाकिस्तान की भारत से दुश्मनी जगजाहिर है और इमरान खान भी आए दिन भारत और पीएम मोदी के खिलाफ जहर उगलते रहते हैं l










0 Comments