राष्ट्रपति ने लगाई फैसले पर मुहर...
महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू
राज्यपाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा, चुनाव परिणाम आए हुए 15 दिन हो गए हैं, और समय नहीं दिया जा सकता है, अनुछेद 356 लागू करने के लिए राष्ट्रपति से रिपोर्ट में सिफारिश की गई थी। इसके बाद राष्ट्रपति ने राज्यपाल की रिपोर्ट को केंद्रीय कैबिनेट को भेजा। कैबिनेट ने राष्ट्रपति शासन लगाने का फैसला लिया। जिसपर राष्ट्रपति ने अपनी मुहर लगा दी।
राज्यपाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि राज्य में सरकार बनने की कोई उम्मीद नहीं है, ऐसे में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। राज्यपाल ने आज ही यह लेटर लिखा था। राज्यपाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि वर्तमान राजनीतिक हालात में स्थाई सरकार नहीं बन सकती है। अब ऐसी स्थिती में महाराष्ट्र में विधानसभा सस्पेंड रहेगी। महाराष्ट्र में अब 6 महीने के लिए अभी राष्ट्रपति शासन लगू रहेगा। हालांकि केंद्र सरकार उस से पहले भी इसे खत्म कर सकती है।
महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने इसे मतदाताओं का घोर अपमान करना बताया। राज ठाकरे ने ट्वीट कर कहा, ''राष्ट्रपति शासन लगना मतलब महाराष्ट्र के मतदाताओं का घोर अपमान करना।''










0 Comments