इन्दौर के 05 आरोपी...
मीडिया कर्मी बनकर अवैध बसूली करते हुए गिरफ्तार
ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक जिला ग्वालियर नवनीत भसीन, द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य मंे तथा सीएसपी महाराजपुरा श्री रवि भदौरिया के कुशल मार्गदर्शन मे महाराजपुरा पुलिस द्वारा इन्दौर के 05 आरोपी मीडिया कर्मी बनकर से 50000 रूपये की अवैध बसूली करते हुए गिरफ्तार किया गया है ।
थाना प्रभारी महाराजपुरा आसिफ मिर्जा वेग को सूचना प्राप्त हुई कि इंन्दोर के रहने वाले कुछ लोग ईएनएन चैनल , तहलका इंण्डिया चैनल और अखबार जगत के पत्रकार बनकर इमेज आईसीजी प्राईवेट लिमिटेड के कार्यालय तिकोनिरया पार्क मुरार में जाकर उनको ब्लेकमेल कर रहे है और मीडिया के नाम पर अडीबाजी करके 50 हजार रू बसूली करना चाह रहे है ।
सूचना की तस्दीक हेतु सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया के निर्देशन में टीआई आसिफ मिर्जा वेग आर. सतेन्द्र राजावत ,आर. ध्रुव गुर्जर , आर. राहुल दुवे मय चालक आर. चन्द्रभूषण शर्मा तथा सूचनाकर्ता सूरज सिंह कौशल पुत्र रामदास नि. महेशपुरा मुरार को साथ लेकर गेट नं. 02 डीडीनगर से पहले बने मकान की आड मे गाडी को रोककर फरियादी सूरज सिंह कौशल को गेट नं. 02 के पास रूपये देने के बाद हाथ से इशारा करने का कहकर भेजा मकान के आड मे मय बल के छुपकर देखा फरियादी के द्वारा उक्त व्यक्तियो से चर्चा की जाते समय जैसे ही रुपये गेट नं. 02 के पास खडे व्यक्तियो को दिये और फरियादी के द्वारा हाथ से इशारा किया वैसे ही हमराह बल की मदद से घेर कर उन व्यक्तियों को पकडा और नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम
(1) विजय पुत्र मंगल हरी सरोलिया उम्र 32 साल नि उमेक्स सिटी विजय नगर इन्दौर ।
(2) सुभाष पुत्र विजय कुमार शुक्ला उम्र 27 साल नि राजीव आवास विहार विजय नगर
इन्दौर।
(3) दीपक तिवारी पुत्र हरीप्रसाद तिवारी उम्र 40 साल नि बुजुर्ग रोड डबरा ।
(4) हुकुम सिंह चैहान पुत्र जगन्नाथ सिंह चैहान उम्र 41 साल नि ग्राम धनढ तेहसील देहपाल
इन्दौर ।
(5) भगवान वसंत पुत्र भगवान दास उम्र 31 साल नि0 महालक्ष्मी नगर थाना लिसोडिया
इन्दौर। ।
उक्त व्यक्तियो के पास के सामान की तलाशी ली गयी तो विजय सरोलिया के पास से ईएनएन टुडे प्रेस का आईडी कार्ड व काॅलर आईडी माइक
सुभाष शुक्ला के पास से अखवार जगत न्यूज पेपर का माइक व ईएनएन टुडे का आईडी कार्ड
हुकुम सिंह चैहान के पास से सोनी हेण्डीकेम कवर मे बन्द एवं राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका मान
वाधिकार मीडिया का आईडी कार्ड
भगवान वसंत के पास से 40 हजार रुपये ( 500 के नोट) , तहलका इण्डिया न्यूज का माइक व आईडी कार्ड
दीपक तिवारी के पास से एक ज्योनी कम्पनी का मोबाइल एवं अन्य सामान मिला है पूछताछ पर आरोपियो ने बताया कि भगवन बसंत सेनेटरी पेड बेचने का काम करता था जब कि सुभाष शुक्ला पूजा पाट कर्मकांण्ड काम करता था ।
इनकी मुलाकात हुकुम सिंह चैहान से हुई जो चैन मार्केटिंग अथव मल्टी लेवल मार्केटिंग का काम करता था । भगवान बसंत ने ईएनएन नाम से यू ट्यूब पर एक पोर्टल बनाया ओर इन लोगो से कहां कि हम पत्रकार बनके बडी कंम्पनियो को ब्लैकमेल करेगे । इसमे इनका सहयोग दीपक तिवारी जो डबरा का रहने वाला है ने किया जो बी काॅम पास टेली आॅपरेटर है व अकाउंण्ट टेंट का काम करता है ।
फायनेंस का काम करने वाली कंम्पनियो के बारे में जानकारी जुटाने का काम हुकुम सिंह चैहान ने किया । महाराजपुरा पुलिस द्वारा सभी आरोपियो के विरूद्व अवैध बसूली ओर धोखाधडी का प्रकरण पंजीबद्व कर आरोपियो को अदालत पेश किया है ।











0 Comments