G News 24 : पश्चिम बंगाल के स्कूलों में 2016 की गई 23 हजार भर्ती हुई रद्द एवं घोटाले की जांच CBI के हवाले !

 कलकत्ता HC से ममता सरकार को बड़ा झटका...

 पश्चिम बंगाल के स्कूलों में 2016 की गई 23 हजार भर्ती हुई रद्द एवं घोटाले की जांच CBI के हवाले !

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार को सोमवार (22 अप्रैल) को कलकत्ता हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा. अदालत ने सरकार के जरिए प्रायोजित और सहायता प्राप्त स्कूलों में 2016 स्टेट-लेवल टेस्ट के माध्यम से भर्ती हुए टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की सभी नियुक्तियों को रद्द कर दिया है. अदालत ने पश्चिम बंगाल स्कूल भर्ती घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को जांच का आदेश भी दिया है.कलकत्ता हाई कोर्ट में एसएससी भर्ती घोटाले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सुनवाई हो रही थी.

G News 24 : 5 साल की मासूम के साथ,मां के प्रेमी ने हत्या से पहले किया दुष्कर्म और फिर कर दी हत्या !

 नृशंसता की हदें पार,लगातार चार दिन तक पीटते रहे,शरीर पर हैं चोट के 58 निशान ...

5 साल की मासूम के साथ,मां के प्रेमी ने हत्या से पहले किया दुष्कर्म और फिर कर दी हत्या ! 

सोनीपत। पांच साल की मासूम बच्ची की हत्या के मामले में मां ने न केवल रिश्ते को कलंकित किया था, बल्कि महिला व उसके प्रेमी ने नृशंसता की सभी हदें पार कर दी थी। बच्ची को लगातार चार दिन तक पीटने के चलते उसके शरीर पर चोट के 58 निशान मिले हैं, साथ ही उससे दुष्कर्म भी किया गया। महिला ने पुलिस के सामने माना कि वह प्रेमी के साथ शराब पीती थी। बच्ची के खाने का सामान मांगने पर पिटाई करते थे। पुलिस ने आरोपी महिला व उसके प्रेमी को अदालत में पेश किया, जहां युवक को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। वहीं आरोपी महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

मरी हुई बच्ची को पति के मामा के घर छोड़ भागी महिला

महिला के पहले पति ने 19 अप्रैल को सदर थाना पुलिस को बताया था कि उसका निकाह 12 साल पहले शहर की युवती से हुआ था। पत्नी से दो बेटियां हुईं जिनकी उम्र अब आठ व पांच वर्ष है। झगड़ा होने पर दो साल पहले तलाक हो गया था। इसके बाद पूर्व पत्नी बड़ी बेटी को साथ ले गई और छोटी बेटी उनके पास रह गई थी। आठ माह पहले उनकी पूर्व पत्नी दो दिन के लिए छोटी बेटी को भी साथ ले गई थी, लेकिन बाद में वापस छोड़ने नहीं आई।

गुरुवार देर शाम को अपने प्रेमी के साथ आकर मोहन नगर में बच्ची को मृत हालत में पति के मामा के घर छोड़ गई थी। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। सदर थाना प्रभारी सेठी मलिक की टीम ने आरोपी महिला व उसके प्रेमी कबीरपुर के रजत को गिरफ्तार कर लिया था। महिला ने बताया था वह शराब पीती थी। बच्ची के खाने का सामान मांगने पर पिटाई करते थे। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां रजत को एक दिन के रिमांड पर लिया है।

18 अप्रैल को आरोपी ने किया दुष्कर्म

पुलिस का कहना है कि जांच में सामने आया कि 18 अप्रैल को हत्या से पहले मासूम से रजत ने दुष्कर्म भी किया था। घटना के समय बच्ची की मां रसोई में थी। तब आरोपी उसे बाथरूम में ले गया था जहां बच्ची के साथ गलत काम किया। इसके बाद बच्ची की फिर से बुरी तरह पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपियों ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि उन्होंने 15 से 18 अप्रैल तक रोज बच्ची को पीटा था। वह अक्सर शराब के नशे में उसकी पिटाई करते थे।

बुरी तरह पीटने के कारण बने शरीर पर चोट के 58 निशान

पुलिस के अनुसार मामले में शव का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक ने बताया कि मासूम के शरीर पर चोट के 58 निशान मिले हैं। हालांकि पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सोमवार को मिल सकेगी। 

बच्ची के शरीर के ज्यादातर हिस्सों पर चोट के निशान हैं।

हत्यारोपी महिला व उसके प्रेमी को अदालत में पेश किया गया, जहां आरोपी युवक को एक दिन के रिमांड पर लिया है। बच्ची से गलत काम किए जाने का पता लगा है। जिस पर दुष्कर्म की धारा भी जोड़ी गई है। आरोपी से घटनास्थल की निशानदेही कराई जाएगी साथ ही अन्य सबूत जुटाए जाएंगे -इंस्पेक्टर सेठी मलिक, थाना प्रभारी, सदर सोनीपत

G News 24 :चुटकियों में जांचे वोटर लिस्ट में अपना नाम और वोटर ID नंबर

 मतदान केंद्र पर अपना वोटर आईडी कार्ड ले जाना याद रखें...

चुटकियों में जांचे वोटर लिस्ट में अपना नाम और वोटर ID नंबर 

भारत में दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव शुरू हो चुका है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान शुक्रवार (19 अप्रैल) को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान हुआ। लोकसभा चुनाव सात चरणों में आयोजित किए जा रहे हैं जो 1 जून को समाप्त होंगे और वोटों की गिनती 4 जून को होगी। इस साल के लोकसभा चुनाव में करीब 97 करोड़ मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। 1.8 करोड़ से अधिक फर्स्ट वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

पहले फेज के साथ कई राज्यों में मतदान शुरू हो चुके हैं। ऐसे में आपके लिए मतदाता सूची (voter list) में अपना नाम सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है। डिजिटल युग आने के साथ, यह वोटर लिस्ट में नाम जांचना अब चुटकी का काम हो गया है। फिर भी, यदि आप इसका प्रोसेस नहीं जानते हैं, तो चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए ऐसा करने का तरीका हम इस आर्टिकल में बता रहे हैं। EPIC नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आदि के जरिए सर्च कर सकते हैं अपना नाम

Step 1: पोर्टल पर जाएं

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या पीसी/लैपटॉप पर कोई भी ब्राउजर खोलें और electoralsearch.eci.gov.in पोर्टल पर जाएं।

Step 2: सर्च करने का तरीका चुनें

यहां आपको नाम सर्च करने के कई तरीके मिलेंगे, जिनमें Search by Details, Search by EPIC और Search by Mobile ऑप्शन शामिल हैं।

Step 3: सर्च बाय डिटेल्स

इस तरीके में पहले "Search by Details" पर क्लिक करें और अपना नाम, पिता या पति का नाम, जन्म तिथि, उम्र, लिंग, राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र जैसी डिटेल्स को भरें। इसके बाद CAPTCHA डालें और 'Search' पर क्लिक करें।

Step 4: सर्च बाय EPIC

इस तरीके में पहले "Search by EPIC" ऑप्शन चुनें और अपनी पसंदीदा भाषा चुनें। अब अपने वोटर कार्ड पर मौजूद EPIC नंबर के साथ राज्य की जानकारी दें। आखिर में CAPTCHA डालें और 'Search' पर क्लिक करें।

Step 5: सर्च बाय मोबाइल

सबसे पहले "Search by Mobile" चुनें और अपना राज्य और भाषा चुनें। अब उस मोबाइल नंबर को डालें, जो आपके वोटर कार्ड के साथ रजिस्टर्ड है। CAPTCHA डालकर 'Search' पर क्लिक करें।

आखिर में, यदि आपका नाम सर्च के परिणामों में दिखाई देता है, तो आप वोट डाल सकते हैं। हालांकि, चुनाव के दिन मतदान केंद्र पर अपना वोटर आईडी कार्ड ले जाना याद रखें।

G News 24 : डी गुकेश बने विश्वनाथन आनंद के बाद कैंडिडेट्स जीतने वाले दूसरे भारतीय !

 17 साल के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने रचा इतिहास...

डी गुकेश बने विश्वनाथन आनंद के बाद कैंडिडेट्स जीतने वाले दूसरे भारतीय !

भारत के 17 साल के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट में जीत हासिल करने के साथ एक नया इतिहास रच दिया है। वह विश्वनाथन आनंद के बाद इस टूर्नामेंट को जीतने वाले भारत के जहां दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, तो वहीं दुनिया के सबसे कम उम्र के भी प्लेयर हैं जिन्होंने ये टूर्नामेंट जीता है। अब डी गुकेश का वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में चीन के खिलाड़ी डिंग लिरेन से भिड़ंत होगी। गुकेश ने कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट में अमेरिकी खिलाड़ी हिकारू नाकामुरा के खिलाफ अपना अंतिम दौर का मैच ड्रा पर खत्म करने के साथ 14 में से 9 अंक हासिल करने में सफल रहे। इस टूर्नामेंट का आयोजन मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन को चुनौती पेश करने वाले खिलाड़ी को चुनने के लिए किया जाता है।

गैरी कास्परोव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

चेन्नई से आने वाले 17 साल के डी गुकेश ने इस टूर्नामेंट को अपने नाम करने के साथ दिग्गज गैरी कास्परोव के 40 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया, जिन्होंने उस समय वर्ल्ड चैंपियन को चुनौती पेश करने के लिए 22 साल की उम्र में क्वालीफाई किया था। डी गुकेश और अमेरिकी खिलाड़ी के बाद मैच 109 चालों तक चला जिसके बाद दोनों ड्रा करने पर अपनी सहमति जताई थी। इस टूर्नामेंट में डी गुकेश के प्रदर्शन को देखा जाए तो उन्होंने 5 मैचों में जहां जीत हासिल की तो उन्हें एक में हार का सामना करना पड़ा जो फ्रांस के खिलाफ अलिरेजा फिरौजा के खिलाफ मिली थी।

डी गुकेश की उपलब्धि पर विश्वनाथन आनंद ने जताई खुशी

कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए डी गुकेश को भारत के महान चेस खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बधाई देने के साथ अपनी खुशी को भी जताया। विश्वनाथन आनंद ने अपने पोस्ट में लिखा कि सबसे कम उम्र के चैलेंजर बनने के लिए डी गुकेश को बधाई। आपने जो किया है उस पर परिवार को बहुत गर्व है। आपने जिस तरह से खेला और कठिन परिस्थितियों को संभाला उस पर मुझे व्यक्तिगत रूप से बहुत गर्व है। ये पल आपका है और इस पल का आप आनंद लें। बता दें कि डी गुकेश को प्राइज मनी के रूप में लगभग 80 लाख रुपए भी मिले हैं।

G News 24 : संसद की सुरक्षा की खुल गई पोल,सांसदों के जूते हो गए चोरी !

 पाकिस्तान में अनोखा खौफ ! संसद में घुसे जूता चोर !

संसद की सुरक्षा की  खुल गई पोल,सांसदों के जूते हो गए चोरी ! 

पाकिस्तान की एक बार फिर बेइज्जती हो गई है.संसद से सांसदों के जूते चोरी हो गए .पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान एक अनोखे खौफ से परेशान है. दरअसल, पाकिस्तान की संसद में जूता चोर घुस गए और एक दर्जन से ज्यादा जूते चोरी हो गए. जिस संसद को पूरे पाकिस्तान में सबसे सुरक्षित जगह माना जाता है, जहां बाहरी आदमी घुस भी नहीं सकता आखिर उस पाकिस्तानी संसद में जूते कैसे चोरी हो गए. और सबसे बड़ी बात है कि जूते चोरी किसने किए. क्या है संसद में जूता चोरों के खौफ का पूरा मामला, आइए इसके बारे में जानते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में पार्लियामेंट हाउस की मस्जिद से नमाजियों के जूते चोरी हुए हैं. संसद के स्पीकर ने जूते चोरी होने पर नोटिस दिया है. संसद के सुरक्षा अधिकारियों को जूते चोरी की जांच का आदेश दिया है. स्पीकर ने हिदायत दी है कि CCTV में देखकर चोरों का पता लगाया जाए.

पाकिस्तान की संसद में जूता चोर कहां से आ गए !

इस्लामाबाद से खबर है कि जूते चोर पार्लियामेंट हाउस में भी पहुंच गए. पार्लियामेंट हाउस की मस्जिद भी जूता चोरों से महफूज नहीं है. चोर असेंबली के डायरेक्टर जनरल मीडिया और एक सहाफी के भी जूते ले उड़े. पाकिस्तानी एक्सपर्ट साजिद तारड़ ने कहा कि सांसद और लॉ मेकर्स के मस्जिद में जूते चोरी हुए हैं. उनमें कुछ जर्नलिस्ट भी हैं. कुछ मेंबर ऑफ पार्लियामेंट हैं, जिनके जूते चोरी हुए हैं. मैं तो पहले भी कहता आया हूं कि आप खुदा के घर को नहीं बख्शते, जूते तो एक चीज है. वहां एक गिलास महफूज नहीं हैं, पंखे चोरी होते हैं.

जामिया मस्जिद के बाहर से कैसे हुई चोरी !

जान लें कि पाकिस्तान की संसद के अंदर जामिया मस्जिद है, जिसमें पाकिस्तान के सांसद, सुरक्षाकर्मी और पत्रकार नमाज पढ़ने के लिए जाते हैं. शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ने के दौरान सैकड़ों लोग मस्जिद के बाहर अपने कीमती जूते उतारकर नमाज अदा करने गए थे. जब वो वापस लौटे तो एक दर्जन से ज्यादा लोगों के जूते-चप्पल गायब थे. इनमें पत्रकार, संसद के बड़े अफसर और कुछ सांसदों के जूते थे.

मजाक बनी पाकिस्तान की सिक्योरिटी

पाकिस्तान के लोग अब मजाक-मजाक में जूता चोरी होने से बचाने की तरकीब भी बता रहे हैं. पाकिस्तानी एक्सपर्ट साजिद तारड़ ने कहा कि अगर आपके पास कीमती जूता है तो एक जूता बाहर छोड़ दें, एक जगह एक जूता छोड़ दें और दूसरा कहीं छिपा दें. चोर भाईजान एक जूता चोरी नहीं करता दोनों जूता चोरी करता है. या एक जूता रखकर दूसरा जूता साथ ले जाएं आप जहां जा रहे हैं.

पाकिस्तानी संसद की सुरक्षा की पोल खुली

जूता चोरी से पार्लियामेंट हाउस की सिक्योरिटी की पोल खुल गई है. नमाज-ए-जुमा के बाद मस्जिद के बाहर से नमाजियों की जूतियां चोरी हो गई. पत्रकार और सांसदों समेत 12 लोगों के जूतियां चोरी हो गईं. इससे पार्लियामेंट हाउस की सिक्योरिटी की पोल खुल गई है.

जूता चोर से परेशान पाकिस्तान

वैसे अभी तक पाकिस्तान भिखारियों से परेशान था. अब पाकिस्तान जूता चोरों से परेशान हैं. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने संसद में जूता चोरी के पीछे भिखारी माफियाओं का हाथ होने की आशंका जताई है. ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि पाकिस्तान में भिखारियों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है.

पाकिस्तान को लगी शहबाज की 'आदत' !

दिन-ब-दिन पाकिस्तान में भिखारियों की तादाद बढ़ती जा रही है. हमें हर चौक पर, चौराहे पर भीख मांगने वाले दिखाई देते हैं. एक नहीं, दो नहीं, 20-25 लोग खड़े होते हैं. अगर देखा जाए तो भिखारियों की तादाद पाकिस्तान के अंदर काफी हो चुकी है, उसकी वजह ये है कि यहां पर बेरोजगारी बहुत ज्यादा है. अच्छे-भले बिल्कुल कमाने लायक लोग भी मांगना शुरू हो गए हैं. पाकिस्तान की बीते कुछ सालों में अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है. जिसकी वजह से वहां की जनता महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रही है. इन वजहों से पाकिस्तान की जनता ने दो चीजों पर फोकस किया है. पहला भिखारी बनना और दूसरा जूता चोरी करना. पाकिस्तान में तो भीख मांगना एक बड़ा बिजनेस बन चुका है.

जान लें कि पाकिस्तान में ढाई करोड़ से भी ज्यादा भिखारी हैं. जो वहां की आबादी का 11 फीसदी हैं. मतलब 100 में से 11 लोग भीख मांगकर अपना गुजर-बसर करते हैं. पाकिस्तान बड़ी संख्या में भिखारियों को एक्सपोर्टर भी है. सऊदी अरब, UAE और इराक में पाकिस्तानी भिखारी पकड़े जा चुके हैं. दुनियाभर में गिरफ्तार होने वाले भिखारियों में से 90% लोग पाकिस्तानी होते है .

G News 24 : "चिंता मत करिए. पीओके हमारा था, है और हमेशा रहेगा : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

 PoK पर राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश...

 "चिंता मत करिए. पीओके हमारा था, है और हमेशा रहेगा : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत की ताकत बढ़ रही है और जल्द ही पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर POK के लोग खुद ही भारत में आने की मांग करने वाले हैं. रक्षा मंत्री ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए साफ कर दिया कि पीओके भारत का हिस्सा है, था और हमेशा रहेगा. लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तरफ से लगातार रैलियां हो रही हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ यहां पहुंचे थे. 

राजनाथ सिंह ने रविवार (21 अप्रैल) को कहा, "चिंता मत करिए. पीओके हमारा था, है और हमेशा रहेगा. भारत की ताकत बढ़ रही है. दुनियाभर में भारत की प्रतिष्ठा भी बढ़ रही है. हमारी अर्थव्यवस्था भी तेजी के साथ बढ़ रही है." उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए आगे कहा, "अब पीओके में हमारे भाई-बहन खुद भारत के साथ आने की मांग करेंगे. बता दें कि दार्जिलिंग से पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद की हवाई दूरी 1642 किमी है. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ से पहले केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह भी पीओके को लेकर ऐसी बातें कह चुके हैं. 

पीओके भारत का अभिन्न अंग: अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले महीने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि पीओके भारत का अभिन्न अंग है और वहां रहने वाले हिंदू-मुस्लिम दोनों ही भारतीय हैं. उन्होंने इंटरव्यू में कहा था, "बीजेपी और पूरी संसद का मानना ​​है कि पीओके भारत का अभिन्न अंग है. पीओके में रहने वाले मुस्लिम और हिंदू भी भारतीय हैं और वह जमीन भी भारत की है, जिस पर पाकिस्तान ने अवैध कब्जा कर रखा है. इसे वापस पाना हर भारतीय, हर कश्मीरी का लक्ष्य है.

दार्जिलिंग में 26 अप्रैल को चुनाव के दूसरे चरण के तहत वोटिंग होने वाली है

पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को चुनाव के दूसरे चरण के तहत वोटिंग होने वाली है. इसमें दार्जिलिंग, रायगंज और बलूरघाट शामिल हैं. उत्तर बंगाल की इन तीन सीटों पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. दार्जिलिंग से बीजेपी के राजू बिस्ता सांसद हैं. बीजेपी ने एक बार फिर से उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें दोबारा दार्जिलिंग से मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला यहां तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के गोपाल लामा से है. 

G.NEWS 24 : कांग्रेस ने जारी की एक और कैंडिडेट लिस्ट

आंध्र प्रदेश के 9 और झारखंड के 2 उम्मीदवारों का ऐलान...

कांग्रेस ने जारी की एक और कैंडिडेट लिस्ट

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस ने रविवार (21 अप्रैल) को एक और कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी. कांग्रेस ने इस कैंडिडेट लिस्ट में आंध्र प्रदेश के 9 और झारखंड के 2 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. कांग्रेस ने झारखंड के गोड्डा से दीपिका सिंह पांडे की जगह प्रदीप यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं रांची से यशस्विनी सहाय को प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी ने झारखंड के गोड्डा लोकसभा सीट से निशिकांत दूबे को टिकट दिया है. 

इस सीट से कांग्रेस ने दीपिका सिंह पांडेय की जगह प्रदीप यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं रांची लोकसभा सीट पर बीजेपी ने संजय सेठ के चुनावी मैदान में उतारा है. पार्टी ने आंध्र प्रदेश की श्रीकाकुलम सीट से पेदादा परमेशवर राव, विजयनगरम से बोब्बिली श्रीनु, अमलापुरम (एससी) से जंगा गौथम, मछलीपट्टन से गोलू कृष्णा, विजयवाड़ा से वल्लुरु भार्गव, ओंगोल सीट से एडा सुधाकर रेड्डी, नांदयाल से जंगीति लक्ष्मी नरसिम्हा यादव, अनंतपुर से मल्लिकार्जुन वज्जला, हिन्दुपुर से समद शाहीन को टिकट दिया है. आंध्र प्रदेश में लोकसभा की कुल 42 सीटें हैं, जबकि झारखंड में कुल 14 लोकसभा सीटें हैं. 

इस महीने की शुरुआत में कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश की छह लोकसभा सीटों और 12 विधानसभा सीटों के लिए सूची जारी की थी. लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ. देश की 543 लोकसभा सीटों में से 102 सीटों पर मतदान हो चुका है. देशभर में सात चरणों में होने वाले मतदान के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. लोकसभा चुनाव के साथ-साथ 19 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश की 50 विधानसभा सीटों और सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों के लिए एक साथ चुनाव हुए.

G.NEWS 24 : बसपा का झंडा लगी कार पर BJP कार्यकर्ताओं ने किया कब्जा !

बसपा नेता से दुर्व्यवहार...

बसपा का झंडा लगी कार पर BJP कार्यकर्ताओं ने किया कब्जा !

अलीगढ़। देश भर में लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो गई है। इस बीच सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। इसी क्रम में अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सेंटर प्वाइंट चौराहे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ असामाजिक तत्वों ने बसपा का झंड़ा लगी गाड़ी पर अपना कब्जा जमा लिया। इतना ही नहीं युवकों ने गाड़ी चला रहे ड्राइवर के साथ दुर्व्यवहार भी किया। 

घटना के विरोध में तमाम बसपा के कार्यकर्ता इकठ्ठे हो गये और प्रदर्शन के लिए थाना सिविल लाइन पहुंच गये। यहां उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस से अपना विरोध दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई की बात कही है। बता दें कि इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 9 सेकंड के इस वीजियो में भाजपा का झंडा लिए कुछ लोग गाड़ी के उपर चढ़े हुए दिख रहे हैं। 

मामले के बारे में जानकारी देते हुए बसपा से अलीगढ़ मंडल प्रभारी सूरज सिंह ने बताया कि एक 9 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि भाजपा के कुछ असामाजिक तत्वों ने बसपा का झंडा लगी गाड़ी को देखकर उस पर हमला किया। 

सूरज सिंह ने बताया कि बीएसपी का चुनाव प्रचार करने के बाद पार्टी के सैक्टर अध्यक्ष बृजराज सिंह गाड़ी चलाकर वापस आ रहे थे, तभी सेंटर प्वाइंट पर असामाजिक तत्वों ने उन पर हमला कर दिया। असामाजिक तत्वों ने बीजेपी का झंडा लगाकर गाड़ी पर अपना कब्जा जमा लिया और सेक्टर अध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार भी किया। 

मंडल प्रभारी सूरज सिंह ने बताया कि थाने में आकर पुलिस से अपना विरोध दर्ज कराया गया है। वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस क्षेत्राधिकारी तृतीय अमृत जैन ने कहा कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सेंटर प्वाइंट का एक प्रकरण सामने आया है, जिसमें बीएसपी का झंड़ा लगी गाड़ी को रोककर उसमें बैठे ड्राइवर के साथ दुर्व्यवहार किया गया है। प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने तहरीर ले ली है और इसमें विधिक कार्रवाई की जा रही है।

G.NEWS 24 : 5 स्टार होटल में पार्टी के दौरान हुआ हंगामा, लड़के को छत से फेंका !

प्री वेडिंग पार्टी में शराब के नशे में...

5 स्टार होटल में पार्टी के दौरान हुआ हंगामा, लड़के को छत से फेंका !

बरेली। यूपी के बरेली में एक 5 स्टार होटल में जमकर हंगामा हुआ है। यहां हुई मारपीट और हंगामे का सीसीटीवी भी सामने आया है। दरअसल 5 स्टार होटल में प्री वेडिंग पार्टी में शराब के नशे में ये बवाल शुरू हुआ, जिसमें व्यापारी पिता-पुत्र ने दूसरे व्यापारी के बेटे के साथ जमकर मारपीट की और उसे छत से नीचे फेंक दिया। 

पीड़ित लड़के को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया। इस पूरी मारपीट और लड़के को छत से फेंकने का वीडियो वायरल हो गया है। इस मामले में पिता-पुत्र के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज हुआ है। मामला थाना इज्जतनगर क्षेत्र के एक 5 स्टार होटल का है। 

G.NEWS 24 : अब 4 साल की ग्रेजुएशन के बाद डायरेक्ट कर सकेंगे PhD

मिनिमम 75 प्रतिशत अंक या उसके समकक्ष ग्रेड होने पर...

अब 4 साल की ग्रेजुएशन के बाद डायरेक्ट कर सकेंगे PhD

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष जगदीश कुमार के अनुसार, चार साल की ग्रेजुएशन डिग्री वाले छात्र अब डायरेक्ट नेट के लिए उपस्थित हो सकते हैं और पीएचडी कर सकते हैं. हालांकि, जूनियर रिसर्च फेलोशिप के साथ या उसके बिना पीएचडी करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने चार साल के ग्रेजुएशन कोर्स में मिनिमम 75 प्रतिशत अंक या उसके समकक्ष ग्रेड की आवश्यकता होगी. अब तक, नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) के लिए उम्मीदवार को मिनिमम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री की आवश्यकता होती थी. 

लेकिन अब छात्र 75% के साथ 4 साल की ग्रेजुएशन डिग्री लिए डायरेक्ट PhD कर सकता है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने पीटीआई को बताया "चार साल की ग्रेजुएशन डिग्री वाले उम्मीदवार अब डायरेक्ट पीएचडी (PhD) कर सकते हैं और नेट के लिए उपस्थित हो सकते हैं. ऐसे उम्मीदवारों को उस विषय में उपस्थित होने की अनुमति है, जिसमें वे पीएचडी करना चाहते हैं, चाहे उन्होंने जिस भी विषय में चार साल की ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो. 

यूजीसी के अध्यक्ष ने कहा, "चार साल या आठ सेमेस्टर के ग्रेजुएशन डिग्री कार्यक्रम में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के पास कुल मिलाकर मिनिमम 75 प्रतिशत अंक या जहां भी ग्रेडिंग सिस्टम का पालन किया जाता है, वहां एक पॉइंट स्केल पर इसके समकक्ष ग्रेड होने चाहिए." उन्होंने कहा, समय-समय पर यूजीसी के निर्णय के अनुसार एससी (SC), एसटी (ST), ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), दिव्यांग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए पांच प्रतिशत अंक या इसके समकक्ष ग्रेड की छूट दी जा सकती है.

G.NEWS 24 : जो लोग चुनाव नहीं जीत सकते, उन्होंने मैदान ही छोड़ दिया : PM मोदी

प्रधानमंत्री ने सोनिया गांधी पर कसे तंज...

जो लोग चुनाव नहीं जीत सकते, उन्होंने मैदान ही छोड़ दिया : PM मोदी

जयपुर। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को निशाना बनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि, ''जो लोग चुनाव नहीं जीत सकते, उन्होंने मैदान छोड़ दिया है'' और राजस्थान से राज्यसभा सदस्य बन गए हैं. पीएम का यह बयान सोनिया गांधी के निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने जाने के कुछ महीनों बाद आया है. राज्यसभा के मौजूदा कार्यकाल से पहले सोनिया गांधी ने दो दशकों तक लोकसभा में कांग्रेस के गढ़ रायबरेली का नेतृत्व किया है. वे पांच साल तक अमेठी से भी सांसद रही हैं. पीएम मोदी बीजेपी के प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी के पक्ष में प्रचार करने के लिए राजस्थान के जालौर पहुंचे थे. जालौर सीट पर चौधरी का मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और कांग्रेस के नेता वैभव गहलोत से मुकाबला हो रहा है. जालोर निर्वाचन क्षेत्र बीजेपी का गढ़ है. 

पार्टी इस सीट पर दो दशकों से लगातार जीत रही है. रैली में पीएम मोदी ने सवाल किया कि, ''क्या राज्यसभा में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस सांसदों ने राज्य के मुद्दे उठाए? कांग्रेस ने एक दक्षिण के नेता को राजस्थान से राज्यसभा भेजा. क्या उन्होंने कभी राजस्थान के बारे में बात की? नहीं. आपने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी राज्यसभा भेजा था. वे अस्वस्थ थे, लेकिन क्या आपने उन्हें राजस्थान में देखा?'' उन्होंने सोनिया गांधी का नाम लिए बिना कहा, ''और अब आपने एक और नेता को बचाया है. जो लोग चुनाव नहीं लड़ सकते, चुनाव नहीं जीत सकते, वे मैदान छोड़कर राजस्थान से राज्यसभा में आ गए हैं.'' वर्तमान में कांग्रेस के छह सांसद राज्यसभा में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं - सोनिया गांधी, नीरज डांगी, रणदीप सिंह सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल, प्रमोद तिवारी और मुकुल वासनिक. इनमें से सिर्फ नीरज डांगी ही वास्तव में राजस्थान से हैं. 

पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान के लोगों ने राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कांग्रेस को "दंडित" किया था. राज्य की 25 में से 12 सीटों पर पहले चरण में मतदान हुआ था. बाकी सीटों पर शुक्रवार, 26 अप्रैल को मतदान होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि, "राजस्थान देशभक्ति में डूबा हुआ है. वह जानता है कि कांग्रेस कभी भी मजबूत भारत नहीं बना सकती. देश को ऐसी कांग्रेस सरकार नहीं चाहिए. देश नहीं चाहता कि 2014 से पहले की स्थिति वापस आए." प्रधानमंत्री ने खुद के द्वारा बार-बार दोहराए जाने वाले शब्द "रिमोट कंट्रोल" शब्द का उपयोग करके एक बार फिर विपक्षी दल पर हमला किया. उन्होंने कहा कि, "कोई भी प्रधानमंत्री का सम्मान नहीं करता था. सरकार रिमोट कंट्रोल से चलती थी." बीजेपी की ओर से कांग्रेस पर हमले के लिए इस तरह की शब्दावली का उपयोग किया जाता रहा है. इसमें दावा किया जाता है कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में वास्तविक प्रधानमंत्री सोनिया गांधी थीं. 

पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि, ''कैबिनेट से पास हुए अध्यादेश को उनकी पार्टी के ही एक नेता मीडिया की बैठक में बड़े रौब से फाड़ कर फेंक देते थे.'' राहुल गांधी ने साल 2013 में दोषी सांसदों को अयोग्यता से बचाने के लिए यूपीए सरकार के अध्यादेश को फाड़कर फेंक दिया था. पीएम मोदी ने सवाल किया कि, "जरा कल्पना कीजिए, एक सत्तारूढ़ पार्टी के नेता द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक कैबिनेट नोट फाड़ दिया जाता है. क्या ऐसी कमजोर व्यवस्था देश को मजबूत बना सकती है?" उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी आज की स्थिति के लिए खुद जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि, "जो पार्टी कभी 400 (लोकसभा) सीटें जीतती थी, वह अब 300 सीटों पर भी चुनाव नहीं लड़ सकती. उसे उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं."

G.NEWS 24 : बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पांच आरोपी उज्जैन से गिरफ़्तार

भोपाल से पीछा करते हुए उज्जैन पहुंची थी पुलिस...

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पांच आरोपी उज्जैन से गिरफ़्तार

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने उज्जैन से एक महिला सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया। पांचों आरोपी नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में ठहरे हुए थे। सभी बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले हैं और मामले में फरार चल रहे थे। बिहार पुलिस आरोपियो का भोपाल से पीछा करते हुए उज्जैन पहुंची थी। उन्होंने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस बिहार रवाना हो गई। 

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की परीक्षा 15 मार्च को आयोजित की गई थी। आर्थिक अपराध इकाई पटना ने परीक्षा के पेपर लीक मामले का पर्दाफाश किया था। इसके बाद भर्ती परीक्षा रद कर दी गई थी। इस मामले में कई आरोपितों की तलाश की जा रही है। कुछ आरोपित फरार चल रहे हैं। इस मामले।में पांच आरोपियो के भोपाल में होने की खबर मिलने के बाद बिहार पुलिस भोपाल पहुंची थी। मगर, आरोपी उज्जैन पहुंच गए थे। 

गिरफ्तार आरोपियो की पहचान 28 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र सूर्यमनी प्रसाद निवासी ग्राम शाहपुर बलवा, थाना नगर नौसा, 28 वर्षीय बल्ली उर्फ संदीप कुमार पुत्र रणवीर पासवान निवासी गोसाई मठ थाना नगर नौसा, 26 वर्षीय शिव कुमार उर्फ डा. शिव उर्फ बिट्टू पुत्र संजीव कुमार उर्फ लूटन मुखिया निवासी शाहपुर बलवा थाना नगर नौसा, 28 वर्षीय तेज प्रकाश पुत्र कृष्णदेव प्रसाद निवासी पुलिस थाना कराय परशुराय जिला नालंदा के रूप में किया गया है। गिरफ्तार आरोपियो में एक महिला भी शामिल है।

G.NEWS 24 : साहस से कार्य कर राष्ट्र के लिए योगदान देना महत्वपूर्ण है : CM डॉ. यादव

यूपीएससी में चयनित अभ्यर्थियों का किया सम्मान...

साहस से कार्य कर राष्ट्र के लिए योगदान देना महत्वपूर्ण है : CM डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि यूपीएससी के लिए मध्यप्रदेश से चयनित होने वाले सफल विद्यार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है। एक समय था जब कोचिंग के लिए विद्यार्थी दिल्ली जाते थे। अब मध्यप्रदेश में किसी भी स्थान से कहीं से भी अपनी परीक्षा की तैयारी कर विद्यार्थी चयनित हो रहे हैं, जो पारदर्शिता का भी प्रतीक है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि चयनित विद्यार्थियों के जीवन में उत्कर्ष तो आ ही रहा है, उनके द्वारा शासन की व्यवस्थाओं में उच्च आदर्श, विनम्रता, साहस से कार्य कर राष्ट्र के लिए योगदान देना महत्वपूर्ण है। 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग के चयनित मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों के विद्यार्थियों को सिविल सेवा दिवस के अवसर पर सम्मानित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यूपीएससी में चयनित सफल प्रतिभागियों और उनके परिजन को बधाई और मंगलकामनाएं दीं। प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय राघवेन्द्र कुमार सिंह, आयुक्त एवं प्रमुख सचिव जनसंपर्क संदीप यादव, सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय भरत यादव भी इस अवसर पर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सर्वप्रथम नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आईपीएस  परीक्षा में चयनित होकर चौथी रैंक प्राप्त की थी। लेकिन उन्होंने सेवा ज्वाइन नहीं की थी क्योंकि गुलामी का दौर था। भगवान राम के शासन में सुशासन की कल्पना की गई। सम्राट विक्रमादित्य ने भी शासन की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया। नियमों का पालन करवाने के लिए उन्होंने जीवन जिया। 

सभी के जीवन में ऐसा अवसर आता है जब हम ऐसे आदर्शों को सामने रखकर कार्य करें। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने वर्ष 1947 में सिविल सेवकों को मेटकाफ हाउस दिल्ली में संबोधित किया था। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज अनेक ऐसे जनप्रतिनिधि देश के लिए महत्वपूर्ण सेवाएं दे रहे हैं, जो कभी प्रशासनिक सेवाओं में थे। बता दें बीते दिनों यूपीएससी के परीक्षा परिणाम जारी किए गए। इसमें 1 हजार 16 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। इसमें मध्य प्रदेश के भी 31 अभ्यर्थी चयनित हुए है। इसमें से 27 का मुख्यमंत्री ने स्वागत किया। 

ये हैं चयनित अभ्यर्थी

अयान जैन, वेदिका बंसल, आयुषि बंसल, आकाश अग्रवाल, माही शर्मा, डॉ. सचिन गोयल, माधव अग्रवाल, अर्नव भंडारी, अद्वैत सिंघई, आराधना चौहान, मनीषा धारर्वे, पारमिता झालानी, संदीप रघुवंशी, जिज्ञासु अग्रवाल, क्षितिज आदित्य शर्मा, रितु यादव,  पलक गोयल, दिव्या यादव, शुभम रघुवंशी, मानव जैन, साक्षी दुबे, प्रज्जवल चौरसिया, नितिन चंद्रोल, नीरज धाकड़, सोफिया सिद्दीकी, भारती साहू, निखिल चौहान और नीरज सोनगरा शामिल थे।

G News 24 : वोटिंग के एक दिन बाद बीजेपी उम्मीदवार का हुआ निधन !

 गले में कुछ दिक्कत थी और उनका ऑपरेशन हुआ था...

वोटिंग के एक दिन बाद बीजेपी उम्मीदवार का हुआ निधन !

मुरादाबाद . बीजेपी मुरादाबाद के उम्मीदवार सर्वेश सिंह जो 5 बार विधायक और 1 बार सांसद रह चुके हैं की उत्तर प्रदेश निर्वाचन क्षेत्र में आम चुनाव के पहले चरण के मतदान के एक दिन बाद मृत्यु हो गई. वह 72 वर्ष के थे और लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. उनका दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. यूपी बीजेपी के चीफ भूपेंद्र चौधरी ने पीटीआई को बताया, "कुंवर सर्वेश कुमार की मृत्यु हो गई है.

उन्होंने कहा, "उनके गले में कुछ दिक्कत थी और उनका ऑपरेशन हुआ था. वह शनिवार को चेकअप के लिए एम्स गए थे." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेता के निधन को बीजेपी के लिए "अपूरणीय क्षति" बताया. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह जी के असामयिक निधन से मुझे बेहद दुख हुआ है. वह अपनी अंतिम सांस तक जनसेवा और समाज सेवा के लिए समर्पित रहे. उनका निधन पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिवार को इस गहन दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें, ओम शांति!"

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मुरादाबाद से हमारे उम्मीदवार और पूर्व सांसद, कुंवर सर्वेश कुमार सिंह जी के निधन की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं. यह भाजपा परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है. दुख की इस घड़ी में, मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार के सदस्यों के साथ हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें. ओम शांति!"

पश्चिमी यूपी के 80 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक, मोरादाबाद, 2014 में उनके द्वारा जीता गया था, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनावों में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी के एसटी हसन से वह हार गए थे. इस सीट में पांच विधान सभा क्षेत्र शामिल हैं: बरहापुर; कंठ; ठाकुरद्वारा; मोरादाबाद ग्रामीण; और मुरादाबाद नगर क्षेत्र. इस बार रुचि वीरा को विपक्षी दल इंडिया गुट ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर मैदान में उतारा है. सर्वेश कुमार के परिवार में उनकी पत्नी साधना सिंह, एक बेटा और एक बेटी हैं.

g nEWS 24 : गर्भवती पत्नी को चारपाई से बांध जिंदा जलाया !

दंपति के बीच तीखी बहस के बाद...

गर्भवती पत्नी को चारपाई से बांध जिंदा जलाया !

पंजाब में एक गर्भवती महिला को उसके पति ने शुक्रवार को बहस के बाद कथित तौर पर आग लगा दी. पुलिस ने बताया कि महिला की आयु 23 वर्षीय थी और छह महीने की गर्भवती थी. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार को अमृतसर के पास बुल्लेनांगल गांव की है. पुलिस ने कहा कि दंपति के बीच तीखी बहस हुई जिसके बाद गुस्से में आकर आरोपी ने पिंकी को बिस्तर से बांध दिया और आग लगा दी. 

अधिकारियों ने कहा, "सुखदेव और पिंकी के बीच तनावपूर्ण संबंध थे और वे विभिन्न मुद्दों पर झगड़ते थे. शुक्रवार को भी उनके बीच तीखी बहस हुई जिसके बाद सुखदेव ने पिंकी की हत्या कर दी और भाग गया." राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने पंजाब पुलिस से इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "अमृतसर में हुई भयावह घटना से स्तब्ध हैं, जहां एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी गर्भवती पत्नी को आग लगा दी. 

इस कृत्य की क्रूरता अकल्पनीय है. माननीय अध्यक्ष एनसीडब्ल्यू शर्मारेखा ने अपराधी को गिरफ्तार करने और कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने के लिए डीजीपी पंजाब को एक पत्र लिखा है. अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और सुखदेव की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है.

G.NEWS 24 : मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला : निर्वाचन आयोग

ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद...

मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला : निर्वाचन आयोग

इंफाल। मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को इनर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर 22 अप्रैल को पुनर्मतदान कराने की घोषणा की है. यह फैसला निर्वाचन आयोग के उस निर्देश पर आया, जिसने 19 अप्रैल को इन मतदान केंद्रों पर हुए मतदान को अमान्य घोषित करने और नए सिरे से मतदान कराने को कहा था. 

अधिकारी ने बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराया जाएगा, उनमें खुरई निर्वाचन क्षेत्र के मोइरंगकम्पु साजेब और थोंगम लीकाई, क्षेत्रीगाओ के चार और इंफाल पूर्वी जिले के थोंगजू में एक तथा उरीपोक में तीन एवं इंफाल पश्चिम जिले के कोंथौजम में एक मतदान केंद्र शामिल है. जातीय संघर्ष से प्रभावित मणिपुर से गोलीबारी, धमकी देने, कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में तोड़-फोड़ करने और मतदान केंद्र पर कब्जा करने के आरोप सामने आए थे. मणिपुर की दो लोकसभा सीट आंतरिक मणिपुर और बाहरी मणिपुर के लिए शुक्रवार को पहले चरण में मतदान हुआ और 72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 

इससे पहले कांग्रेस ने मणिपुर की दो लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को हुए मतदान के दौरान चुनाव में धांधली और बूथ पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए 47 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराए जाने की मांग की थी. कांग्रेस की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष के. मेघचंद्र ने कहा कि पार्टी ने मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है और ‘इनर मणिपुर' निर्वाचन क्षेत्र के 36 तथा ‘आउटर मणिपुर' निर्वाचन क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराए जाने की मांग की है.

G.NEWS 24 : आरोपित वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा की पत्नी को SIT ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया

रजीपीवी 19.48 करोड़ घोटाला मामला...

आरोपित वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा की पत्नी को SIT ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया

भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में 19.48 करोड़ के घोटाला मामले में आरोपित वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा की पत्नी सीमा वर्मा को एसआइटी ने गिरफ्तार कर शनिवार को विशेष न्यायाधीश राम प्रसाद मिश्र के कोर्ट में पेश किया। यहां सरकारी अधिवक्ता की आपत्ति पर प्रतिवेदन बुलाए जाने के लिए न्यायालय ने सोमवार तक सुनवाई स्थगित कर दी और सीमा वर्मा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। सीमा के अधिवक्ता ने उन्हें अस्थमा और उच्च रक्तचाप का मरीज़ बताते हुए मयंक कुमार द्वारा मात्र टारगेट पूरा करने के लिए उनका अकाउंट खोले जाने की बात कही। यह भी कहा कि इस मामले से इनका कोई लेना-देना नहीं है।

बता दें कि आरजीपीवी घोटाले की जो राशि मयंक कुमार के खाते में ट्रांसफर की गई थी, उसी से सीमा वर्मा के नाम 20 लाख रुपये की एफडी बनाई गई थी। घोटाले की जांच में उनका नाम भी सामने आया है। पुलिस ने जांच में पाया है कि एक्सिस बैंक में एफडी कैश कराने के बाद वहां से डीडी बनाकर आरबीएल बैंक में जमा किया गया और 13 मार्च को सीमा के नाम से 20 लाख रुपये की एफडी बनाई गई। 

इस मामले में एसआइटी पूर्व कुलपति सुनील कुमार, एक्सिस बैंक के ब्रांच मैनेजर रामकुमार रघुवंशी, दलित संघ सोहागपुर के कार्यकारिणी सदस्य सुनील रघुवंशी और मयंक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एसआइटी ने शुक्रवार को सीमा को भी चिनार उपवन, दानिश नगर से गिरफ्तार किया। घोटाले में अभी वर्मा के अलावा तत्कालीन रजिस्ट्रार राकेश सिंह राजपूत फरार हैं। आरजीपीवी में 19.48 करोड़ रुपये की आर्थिक अनियमितताओं के मामले में गांधी नगर पुलिस ने तत्कालीन कुलपति सुनील कुमार गुप्ता, तत्कालीन रजिस्ट्रार राकेश कुमार राजपूत, वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा, दलित संघ सोहागपुर एवं अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया है।

G.NEWS 24 : जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती आज

हिंदू पंचांग के अनुसार...

जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती आज

जी न्यूज़ परिवार की ओर से देशवासियों को जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं ... जय जिनेन्द्र 
हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म उत्सव जैन अनुयायी बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। इस बार महावीर जयंती  21 अप्रैल को मनाई जाएगी। भगवान महावीर को वर्धमान, वीर, अतिवीर और सन्मति भी कहा जाता है। इन्होंने पूरे समाज को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया। जैन धर्म का समुदाय इस दिन जैन मंदिरों में जाकर पूजा-पाठ करते हैं वहीं इस दिन भव्य जुलूस भी निकाला जाता है।

  • भगवान महावीर जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर थे। उनका जन्म ईसा पूर्व 599 वर्ष माना जाता है। उनके पिता राजा सिद्धार्थ और माता रानी त्रिशला थीं और बचपन में उनका नाम वर्द्धमान था।
  • जैन धर्म में तीर्थंकर का अभिप्राय उन 24 दिव्य महापुरुषों से है जिन्होंने अपनी तपस्या से आत्मज्ञान को प्राप्त किया और अपनी इंद्रियों और भावनाओं पर पूरी तरह से विजय प्राप्त की।
  • अपनी तपस्या के दौरान भगवान महावीर ने दिगंबर रहना स्वीकार कर लिया, दिगंबर मुनि आकाश को ही अपना वस्त्र मानते हैं इसलिए वस्त्र धारण नहीं करते हैं। जैन मान्यता है कि वस्त्र विकारों को ढकने के लिए होते हैं और जो विकारों से परे हैं, ऐसे मुनि को वस्त्रों की क्या जरूरत है।
  • भगवान महावीर के प्रारम्भिक तीस वर्ष राजसी वैभव एवं विलास के दलदल में कमल के समान रहे। उसके बाद बारह वर्ष घनघोर जंगल में मंगल साधना और आत्म जागृति की आराधना में वे इतने लीन हो गए कि उनके शरीर के कपड़े गिरकर अलग होते गए। भगवान महावीर की बारह वर्ष की मौन तपस्या के बाद उन्हें 'केवलज्ञान ' प्राप्त हुआ । केवलज्ञान प्राप्त होने के बाद तीस वर्ष तक महावीर ने जनकल्याण हेतु चार तीर्थों साधु-साध्वी, श्रावक-श्राविका की रचना की।
  • भगवान महावीर का आत्म धर्म जगत की प्रत्येक आत्मा के लिए समान था। उनका कहना था कि हम दूसरों के प्रति भी वही व्यवहार व विचार रखें जो हमें स्वयं को पसंद हों। यही उनका ' जीयो और जीने दो ' का सिद्धांत है। उन्होंने न केवल इस जगत को मुक्ति का सन्देश दिया, अपितु  मुक्ति की सरल और सच्ची राह भी बताई। आत्मिक और शाश्वत सुख की प्राप्ति हेतु सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह, अचौर्य और ब्रह्मचर्य जैसे पांच मूलभूत सिद्धांत भी बताए। इन्हीं सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारकर महावीर ' जिन ' कहलाए। जिन से ही 'जैन' बना है अर्थात जो काम, तृष्णा, इन्द्रिय व भेद जयी है वही जैन है।
  • भगवान महावीर ने अपनी इन्द्रियों को जीत लिया और जितेंद्र कहलाए। उन्होंने शरीर को कष्ट देने को ही हिंसा नहीं माना बल्कि मन, वचन व कर्म से भी किसी को आहत करना उनकी दृष्टि से हिंसा ही है।
  • क्षमा के बारे में भगवान महावीर कहते हैं- 'मैं सब जीवों से क्षमा चाहता हूं। जगत के सभी जीवों के प्रति मेरा मैत्री भाव है। मेरा किसी से वैर नहीं है। मैं सच्चे हृदय से धर्म में स्थिर हुआ हूं। सब जीवों से मैं सारे अपराधों की क्षमा मांगता हूं। सब जीवों ने मेरे प्रति जो अपराध किए हैं, उन्हें मैं क्षमा करता हूं।

G.NEWS 24 : तेज रफ्तार ट्राले ने बरातियों से भरी वैन को मारी टक्कर, नौ की मौत

NH-52 पर भीषण सड़क दुर्घटना ...

तेज रफ्तार ट्राले ने बरातियों से भरी वैन को मारी टक्कर, नौ की मौत

राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक दर्दनाक हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। बारातियों से भरी वैन को एक तेज रफ्तार ट्राले ने टक्कर मार दी, जिसमें एक साथ नौ लोगों की जान चली गई। वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद वैन के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर घायल हो अस्पताल में भर्ती कराया।  

जानकारी के अनुसार हादसा आज सुबह जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में हुआ। हादसे का शिकार हुए लोग मध्यप्रदेश के डूंगरी से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर डुगरगांव लौट रहे थे। इस दौरान एनएच 52 पर पचोला पास ट्राले ने मारुति वैन को टक्कर मार दी। अकलेरा थाना प्रभारी संदीप बिश्नोई ने बताया कि हादसा थाने से करीब 5 किलोमीटर दूर भोपाल मार्ग पर हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वैन में फंसे घायलों को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक घायल का इलाज किया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार हादसे में अकलेरा के रहने वाले अशोक कुमार (24) पुत्र घनश्याम बागरी, रोहित (16) पुत्र नंदकिशोर बागरी, हेमराज (33) पुत्र बंशीलाल बागरी, सोनू (22) पुत्र मोहनलाल बागरी, दीपक (24) पुत्र जयलाल बागरी, रविशंकर (25) पुत्र प्रेमचंद बागरी, रोहित (22) जगदीश बागरी और हरनावदा शाहजी (बारां) निवासी रामकृष्ण (20) पुत्र प्रेमचंद, सारौला ( खानपुर, झालवाड़) निवासी राहुल पुत्र प्रेमचंद की हादसे में मौत हो गई।

G.NEWS 24 : प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारा 40 के पार

गर्मी से लोग बेहाल...

प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारा 40 के पार 

प्रदेश में अभी मौसम के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। कई जिलों में बादल हैं और बूंदाबांदी हो रही है तो कई जिलों में गर्म हवाओं से लोग परेशान हैं। इन सबके बीच प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारा 40 के पार हो रहा है। शनिवार को खरगोन-खंडवा में पारा 42 डिग्री से अधिक रहा और नरसिंहपुर, खजुराहो, रीवा, सीधी में तापमान 41 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। वहीं, शाजापुर में बारिश हुई। 

दमोह, नौगांव, टीकमगढ़, उमरिया, मलाजखंड, सतना और मंडला में पारा 40 डिग्री से ज्यादा रहा। ग्वालियर में भी गरम रात रही। अधिकतम तापमान उज्जैन संभाग के जिलों में काफी कम हुए और शेष सभी संभागों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। प्रदेश के 19 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार रहा। न्यूनतम तापमान ग्वालियर, रीवा, शहडोल संभागों में काफी बढ़े एवं शेष सभी संभागों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.1 °C खंडवा में दर्ज किया गया तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.5 °C रीवा में दर्ज किया गया। 

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को विदिशा और रायसेन जिलों में बारिश का अनुमान है और नर्मदापुरम, ग्वालियर, दतिया, सतना, उमरिया और मैहर जिलों में अधिक गरमी रहेगी। ग्वालियर, निवाड़ी, अनूपपुर, मंडला, सागर में गरमी से लोगों को परेशानी होगी जबकि भिंड, मुरैना, दतिया, नर्मदापुरम, बालाघाट, बैतूल, बुरहानपुर, हरदा, रायसेन, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, डिंडोरी में लोगों को लू और उमस का भी सामना करना पड़ सकता है।