G News 24:छावनी क्षेत्र मुरार सिविल एरिया घोषित होगा !

श्री कुशवाह को मिला केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने  दिया ठोस आश्वासन 

छावनी क्षेत्र मुरार सिविल एरिया घोषित होगा !

ग्वालियर l छावनी क्षेत्र मुरार के निवासियों की उम्मीदें जल्द ही परवान चढ़ेंगीं। केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने छावनी क्षेत्र मुरार को सिविल एरिया घोषित करने के संबंध में ठोस आश्वासन दिया हैं। इस सिलसिले में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ  प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने बीते रोज नईदिल्ली में रक्षा मंत्री श्री सिंह से मुलाकात की थी। सिविल एरिया घोषित होने पर छावनी क्षेत्र की बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के साथ-साथ यहॉं के निवासियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भेंट के दौरान भरोसा दिलाया कि छावनी क्षेत्र मुरार को शीघ्र ही सिविल एरिया घोषित किया जायेगा। यह कार्यवाही अंतिम चरण में हैं। केन्दीय मंत्री श्री तोमर एवं प्रेदश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने रक्षा मंत्री से आग्रह किया था कि छावनी क्षेत्र को सिविल एरिया घोषित करने की मांग लम्बे समय से चली आ रही है। उन्होंने रक्षा मंत्री को यह जानकारी भी दी कि छावनी क्षेत्र मुरार की सीमा एवं उसके भीतर स्थित पॉलीगोन का सीमांकन कार्य किया जा चुका है। राजस्व रिकॉर्ड 1940 के आधार पर संयुक्त सर्वे दल द्वारा यह कार्य पूर्ण कर प्रधान निदेशक रक्षा संपदा रक्षा मंत्रालय दक्षिण कमान पुणे को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। श्री कुशवाह ने इस कार्य को जल्द से जल्द स्वीकृति दिलाकर गजट नोटिफिकेशन कराने का आग्रह किया। 

G News 24:नियम कोई तोड़ रहा है और ई -चालान उनके घर पहुंच रहे हैं नाम से गाड़ी है

 वाहनों पर फर्जी नंबर लगाकर घूमने वाले असामाजिक तत्व लोगों के बन रहे हैं  मुसीबत !

नियम कोई तोड़ रहा है और ई -चालान उनके घर पहुंच रहे हैं  नाम से गाड़ी है 

ग्वालियर l  शहर के अंदर दुपहिया वाहन नंबर के साथ छेड़-छाड़  कर ट्रैफिक के नियमो की धज्जिया उड़ने में लगे है और बेचारे सीधे साधे लोग जिनके नाम से गाड़ी है उनके नाम पर इ चालान भेजे जा रहे है l शनिवार को जनशक्ति वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय पर फरियादी ने फ़ोन कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणेश सिंह भदौरिया का नंबर माँगा उसके बाद श्री भदौरिया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी ली और उसके बाद इसकी सुचना सम्बंधित अधिकारी को फ़ोन लगाकर दी l 

उन्होंने बताया कि फरियादी की गाड़ी का नंबर कोई और व्यक्ति यूज़ कर रहा है और चालान फरियादी नाम पर आ रहा है उसके बाद छानबीन करने पर बहुत ही चौंकाने वाली बात निकल कर आयी जिसकी सम्पूर्ण  इस प्रकार है  l MP07MS3254 -मालिक विशनदयाल सिंघल गाड़ी का रंग लाल है जबकि चालान की हुई गाड़ी का रंग कला है और उस पर पीछे बम्फर पर बड़े अक्षर में "ा" लिखा हुआ  है l फरियादी द्वारा महाराजपुरा थाने  में शिकायत  03.03.2023 की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई नतीजन दूसरा चालान घर पर आ गया l 

G News 24:गांव गांव में होगा किसान चौपाल का आयोजन

स्वदेश के घर-घर में पहुंचेगा किसान मोर्चा और

गांव गांव में होगा किसान चौपाल का आयोजन

ग्वालियर l भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी ने वर्चुअल रुप से बैठक में प्रदेश के किसान मोर्चा पदाधिकारियों को आगामी कार्य योजना से अवगत कराया । इस योजना के अनुसार भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के प्रत्येक गांव में किसान चौपाल का कार्यक्रम आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है ।

इसके अंतर्गत भाजपा किसान मोर्चा के लोग अपने-अपने जिले को मंडल के प्रति गांव में जाकर किसान चौपाल का आयोजन करेंगे । इस चौपाल के माध्यम से भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसानो के लिए कौन-कौन से कार्य किए जा रहे है उनके बारे में लोगों को अवगत कराएंगे । कौन-कौन सी योजना संचालित की जा रही हैं उनसे किसानों को क्या लाभ मिले हैं इनकी विस्तार से जानकारी देंगे। जैसे कि किसान सम्मान निधि, किसान कल्याण योजना,फसल बीमा योजना, अनुदान द्वारा ट्रांसफार्मर योजना, संभल योजना, ट्रैक्टर योजना, ब्याज ऋण माफी योजना, ग्रीष्मकालीन उड़द मून उपार्जन योजना सहित जनता के जीवन के आधार की मूलभूत योजनाओं जैसे शौचालय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आदि तमाम योजनाओं की जानकारी देने के लिए किसान मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के  सभी योजनाओं एवं किसान के मार्गदर्शन में हितैसी कार्यों की जानकारी गांव गांव में चौपाल लगाकर किसानों को देगा। जिससे कि अधिक से अधिक किसान इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। इन सभी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी एक प्रेस वार्ता के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने पत्रकारों को दी।

G News 24:रविवार को होगा सर्व वैश्य समाज ग्वालियर युवा प्रतिभा सम्मान समारोह

 केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आतिथ्य में...

रविवार को होगा सर्व वैश्य समाज ग्वालियर युवा प्रतिभा सम्मान समारोह


ग्वालियर l सर्व वैश्य समाज ग्वालियर द्वारा 21 मई रविवार को अटल बिहारी सभागार जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर में वैश्य अधिवेशन एवं  युवा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को किया जा रहा है ।  कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुकेश अग्रवाल ने बताया कि  एस आयोजन में मुख्य अतिथि ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री भारत सरकार होंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में फेमिना मिस इंडिया 2023 वैश्य नंदिनी गुप्ता और मध्य प्रदेश खाद्य बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल होंगे। 

श्री अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में वैश्य समाज के सभी घटक एवं उनके वरिष्ठ प्रतिनिधि शामिल होंगे । इस सम्मेलन में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों के अधिक से अधिक संख्या पहुंचने की संभावना को देखते हुए सभी सभी के लिए स्थान आरक्षित किए जा रहा है। अधिवेशन में मुख्य तिथि द्वारा समाज के प्रतिभावान युवाओं, छात्र छात्राओं का सम्मान भी किया जाएगा । पत्रकारों को जानकारी देती हुए मुकेश अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन में अग्रवाल,जैन, गहोई, माहेश्वरी, खंडेलवाल, महेश्वरी,खंडेलवाल,माथुर, वैश्य मेडलबाल, अयोध्या वासी  वैश्य, पोरवाल वैश्य विजयवर्गीय मारवाड़ी आदि सहित ग्वालियर के 25 घटक एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

वार्ता के दौरान मुकेश अग्रवाल अशोक गोयल पारस जैन जैन मेले महेश गर्ग अशोक बान दिल आशुतोष माहेश्वरी अमित सेठी अमित गुप्ता रोहित गुप्ता देवे गुप्ता कपिल जैन आती उपस्थित रहे।

G News 24:1 माह तक लगने वाले समर नाइट मेले को मंत्री सखलेचा से मिली मंजूरी

 ग्वालियर मेला व्यापारी संघ को मिली सफलता ...

1 माह तक लगने वाले समर नाइट मेले को मंत्री सखलेचा से मिली मंजूरी 

ग्वालियर। अंततः ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ की विजय हुई है। मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया एवं अन्य व्यापारी नेताओं द्वारा बनाए दवाब के परिणाम स्वरूप राज्य सरकार ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में समर नाइट मेला लगाने पर सहमत हो गई है। श्रीमन्त माधव राव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अचल भदकारिया के नेतृत्व में राहुल चौहान, इशु ठाकुर आदि युवा मेला व्यापारियों के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल में प्रदेश के एमएसएमई मंत्री व ग्वालियर मेला प्राधिकरण के चेयरमैन ओम प्रकाश सखलेचा से मुलाकात की एवं ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में समर नाइट मेला अतिशीघ्र लगाने के लिए राज्य शासन की ओर से विधिवत स्वीकृति देने का आग्रह किया। 

इस पर एमएसएमई मंत्री व ग्वालियर मेला प्राधिकरण के चेयरमैन ओम प्रकाश सखलेचा ने स्पष्ट रूप से घोषणा की कि ग्वालियर व्यापार मेला में समर नाइट मेला शुरू होगा।श्रीमन्त माधव राव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के महेश मुदगल, उमेश उप्पल, महेंद्र भदकारिया, अनिल पुनियानी ने समर नाइट मेला को स्वीकृत कराने के लिए केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, महाआर्यमन सिंधिया, रामू तोमर सहित शीर्ष अधिकारी पी. नरहरि, संभागीय आयुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा किए गए प्रयासों के प्रति ह्दय से आभार प्रकट किया है।

 सूत्रों के अनुसार ये समर नाइट मेला एक महीने तक चलेगा और रोजाना शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक सैलानियों के लिए खुला करेगा। मेले के लिए तैयारियां शीघ्र शुरू होंगी। कारोबारी अपनी दुकान और झूलों को तैयार करने का काम शीघ्र प्रारंभ करेंगे। समर नाइट मेले में ग्वालियर चंबल संभाग के अलावा अन्य शहर व राज्यों के व्यापारी, शिल्पी भी आएंगे। मेले में दुकानों में शिल्प बाजार, फूड सेक्टर, गारमेंट, खिलौना समेत अन्य सेक्टर लगाए जाएंगे। झूला सेक्टर भी तैयार किया जाएगा। कम से कम 10 झूले लगाए जाएंगे। इसके अलावा बच्चों के लिए मनोरंजन के अन्य साधन भी लगाए जाएंगे। समर नाइट मेला से मेला प्राधिकरण को लाखों रुपए तक की आय किराए से होगी। वहीं, प्राधिकरण द्वारा मेले में दुकानदारों के लिए सार्वजनिक रोशनी, सुरक्षा व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था की जाएगी।

G News 24: अब 23 मई से 30 सितंबर तक ही 2000 हजार के नोट चलन में रहेंगे !

 क्लीन नोट पॉलिसी के तहत नोटबंदी के साढ़े छह साल बाद RBI ने लिया फैसला...

अब  23 मई से  30 सितंबर तक ही  2000 हजार के नोट चलन में रहेंगे !

 


RBI के मुताबिक, दो हजार रुपये के तकरीबन 89% नोट मार्च 2017 से पहले ही जारी हो गए थे। ये नोट चार-पांच साल तक अस्तित्व में रहने की उनकी सीमा पार कर चुके हैं या पार करने वाले हैं। आरबीआई ने दो हजार के नोट वापस लेने का फैसला किया है। बैंक ने बताया है कि उसने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत यह बड़ा फैसला लिया है। हालांकि यह नोट फिलहाल वैध रहेंगे। आरबीआई ने यह भी बताया कि यह नोट 30 सितंबर तक बैंकों में वापस लिए जा सकेंगे। इसकी प्रक्रिया 23 मई से शुरू होगी। इस खबर में हम आपको बताएंगे कि सरकार ने 2016 में नोटबंदी के करीबन साढ़े छह साल बाद यह फैसला क्यों लिया है। 

  •  जब 2000 के नोट छापे गए तब उद्देश्य अलग था 

आरबीआई ने नवंबर 2016 में दो हजार रुपये के नोट जारी किए थे। इन्हें आरबीआई कानून 1934 की धारा 24(1) के तहत जारी किया गया था। यह फैसला इसलिए लिया गया था ताकि उस समय चलन में मौजूद 500 और 1000 रुपये की जो करंसी नोटबंदी के तहत हटाई गई थी, उसके बाजार और अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर को कम किया जा सके। 

  •  नोट अपनी सीमा पूरी कर चुके हैं

RBI के मुताबिक, दो हजार रुपये के तकरीबन 89% नोट मार्च 2017 से पहले ही जारी हो गए थे। ये नोट चार-पांच साल तक अस्तित्व में रहने की उनकी सीमा पार कर चुके हैं या पार करने वाले हैं। 

  • चलन में मौजूद इन नोटों की संख्या अब काफी कम 

31 मार्च 2018 को 6.73 लाख करोड़ रुपये के नोट सर्कुलेशन में थे। यानी कुल नोटों में इनकी हिस्सेदारी 37.3% थी। 31 मार्च 2023 तो यह आंकड़ा घटकर 3.62 लाख करोड़ रुपये रह गया। यानी चलन में मौजूद कुल नोटों में दो हजार रुपये के नोटों की 10.8% हिस्सेदारी ही रह गई। 

  • उद्देश्य भी पूरा हो गया, 2018 से छपाई भी बंद

नोटबंदी के बाद दो हजार रुपये के नोट लाए गए थे। जब दूसरे मूल्य के बैंक नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो गए, तब दो हजार रुपये को चलन में लाने का उद्देश्य भी पूरा हो गया। लिहाजा, 2018 में दो हजार रुपये के नोटों की छपाई भी बंद कर दी गई। 

  • लेनदेन में भी काफी कम इस्तेमाल हो रहे 

RBI के मुताबिक, दो हजार रुपये के नोट आमतौर पर लेनदेन में बहुत ज्यादा इस्तेमाल में भी नहीं आ रहे। इसके अलावा, अन्य मूल्य के नोट भी आम जनता के लिए चलन में पर्याप्त रूप से मौजूद हैं। लिहाजा, आरबीआई की क्लीन नोट पॉलिसी के तहत यह फैसला लिया गया है कि दो हजार रुपये के नोटों को चलन से हटा लिया जाए।

G News 24:77 साल की महिला ने की शादी और बोली बहुत हुआ, अब करूंगी

 1965 में हुई थी पहली शादी और 9 साल बाद उनका तलाक हो गया था ...

         77 साल की महिला ने की शादी और बोली बहुत हुआ, अब करूंगी नई शुरुआत 

वा‎शिंगटन। हाल में 77 साल की महिला ने अनोखी शादी रचाई है। म‎हिला ने बताया कि उनकी पहली शादी में उन्हें बहुत दुख मिले और अब वे नई शुरुआत करना चाहती हैं। तीन बच्चों की मां ने बताया कि उनकी पहली शादी 1965 में हुई थी जिसके ठीक बाद उनका पति काम पर चला गया और वे अपने घर आ गईं। 9 साल बाद उनका तलाक हो गया। यानि कुल मिलाकर उन्होंने कभी शादीशुदा जीवन देखा ही नहीं। उन्होंने बताया कि वह बीते 40 सालों से अकेले रह रही हैं। सवाल ये है कि ये शादी आखिर किससे की है जो इसे अनोखा कहा जा रहा है ? दरअसल उन्होंने ये शादी अपने आप से की है। उन्होंने कहा कि पहली शादी में इतने दुख देखने के बाद मैंने खुद से शादी करने का फैसला किया है। 

एक साक्षात्कार में अपनी पहली शादी के बारे में याद करते हुए म‎हिला ने कहा ‎कि तब मैंने एक काले रंग की ड्रेस पहनी थी, इसलिए मैं शादीशुदा जीवन के शुरू होने से पहले बर्बाद हो गई थी। अमेरिका में ओहियो के गोशेन में ओबैनन टेरेस रिटायरमेंट कम्युनिटी में रहने वाली म‎हिला को सबसे पहले खुद से शादी करने का आइडिया अपनी एक दोस्त के जरिए आया। उसने एक टीवी शो में ऐसा कुछ देखा था. इसको लेकर उसने अपने दोस्त से कहा, तुम्हें पता है क्या, मैंने बाकी सब कुछ किया है। क्यों न मैं खुद से शादी कर लूं। 

म‎हिला की बेटी को भी लगा कि ये बढ़िया आइडिया है। उन्होंने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दीं और अपनी मां के रिटायरमेंट होम के कम्युनिटी रूम को सजाया। मेहमानों को लाल गुलाब के पैटर्न वाले टू लेवल सफेद केक के स्लाइस, साथ ही दिल के आकार के कुकीज़ और शादी की घंटी के आकार के फिंगर सैंडविच परोसे गए। धूम धाम से हुई शादी के लिए दुल्हन ने सुंदर सफेद ड्रेस पहनी थी। साथ ही सिल्वर बेल्ट और हेडबैंड भी पहना था। वह अपनी दूसरी शादी को लेकर नर्वस और एक्साइटेड दोनों थीं। म‎हिला ने कहा- मैंने अपनी बेटी से कहा, तुम्हारे बच्चे को पैदा होते देखने के बाद मेरे साथ हो रही ये सबसे अच्छी चीज है। मैं ये हमेशा से चाहती थी, मैं बहुत खुश हूं।

G News 24:भारत लाया जाएगा 26/11 हमले का आरोपी 62 वर्षीय तहव्वुर राणा

 अमेरिकी कोर्ट ने दी मंजूरी...

भारत लाया जाएगा 26/11 हमले का आरोपी 62 वर्षीय तहव्वुर राणा

न्यूयॉर्क। पाकिस्तानी-कनाडाई व्यवसायी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को अमेरिकी अदालत ने मंजूरी दे दी है। 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों में उसकी संलिप्तता के लिए उसकी तलाश की जा रही है। कहा जाता है कि वह पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसएसआई) से जुड़ा हुआ है। 62 वर्षीय राणा को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था। लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों द्वारा मुंबई में किए गए हमले में उसकी भूमिका थी। 

मुंबई हमले में छह अमेरिकी समेत 164 लोग मारे गए थे। कैलिफोर्निया के यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के मजिस्ट्रेट न्यायाधीश जैकलीन चूलजियान ने मामले में मंगलवार को आदेश दिया, जो बुधवार को जारी हुआ। न्यायाधीश ने आदेश में कहा, मामले में विचार के बाद अदालत अमेरिका के राज्य सचिव को राणा के भारत प्रत्यर्पण को प्रमाणित करती है। गौरतलब है कि अमेरिका व भारत के बीच प्रत्यर्पण संधि है। इसी के आधार पर भारत ने उसके प्रत्यर्पण की मांग की थी। 

उसे 2011 में शिकागो में लश्कर को सहायता प्रदान करने का दोषी ठहराया गया था, जिसने मुंबई आतंकवादी हमलों की योजना बनाई थी। अदालत में अभियोजकों ने तर्क दिया कि राणा जानता था कि उसके बचपन के दोस्त पाकिस्तानी-अमेरिकी डेविड कोलमैन हेडली का लश्कर के साथ संबंध है। मुंबई में हमले को अंजाम देने के लिए उसने लश्कर की मदद की।

 राणा इस बात से भी वाकिफ था कि हेडली की बैठकों में क्या चर्चा होती थी, इसमें हमलों की योजना के साथ-साथ लक्ष्य भी शामिल थे। हालां‎कि प्रत्यर्पण का उसके वकील ने विरोध किया। न्यायाधीश ने कहा कि राणा के प्रत्यर्पण के लिए पर्याप्त सक्षम सबूत हैं, इसलिए यह आदेश दिया जाता है कि तहव्वुर हुसैन राणा अमेरिकी मार्शल की हिरासत में बना रहेगा, जब तक राज्य सचिव द्वारा उसके भारत के प्रत्यर्पण और आत्मसमर्पण पर अंतिम निर्णय लंबित है।

G News 24:25 लाख में मिल रही है एक कप कॉफी, 1 kg चिकन की कीमत है 48 लाख'

 मांग इतनी ज्यादा है, कि इसके लिए पीने वालों को 2 हफ्ते का इंतजार करना पड़ता है

25 लाख में मिल रही है एक कप कॉफी, 1 kg चिकन की कीमत है 48 लाख'

वेनेज़ुएला । दक्षिणी अमरीका महाद्वीप में स्थित देश वेनेज़ुएला में कई सालों से मंदी का दौर चल रहा है. आर्थिक संकट के चलते वहां इस कदर महंगाई है कि लोग खाने का सामान खरीदने के लिए जूझ रहे हैं. यहां महंगाई दर 10 लाख फीसदी तक पहुंचने का अनुमान है. वेनेज़ुएला में पिछले कुछ दिनों में सामान की कीमतों में दोगुनी वृद्धि हुई. जिसके चलते बड़े नोटों की डिमांड बढ़ी है. वहां के बैंकों ने ग्राहकों पर अकाउंट से पैसे निकालने की सीमा तय कर दी

वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने साल 2016 में नोटबंदी की थी.

दक्षिणी अमरीका महाद्वीप में स्थित देश वेनेज़ुएला में कई सालों से मंदी का दौर चल रहा है. आर्थिक संकट के चलते वहां इस कदर महंगाई है कि लोग खाने का सामान खरीदने के लिए जूझ रहे हैं. यहां महंगाई दर 10 लाख फीसदी तक पहुंचने का अनुमान है. वेनेज़ुएला में पिछले कुछ दिनों में सामान की कीमतों में दोगुनी वृद्धि हुई. जिसके चलते बड़े नोटों की डिमांड बढ़ी है. वहां के बैंकों ने ग्राहकों पर अकाउंट से पैसे निकालने की सीमा तय कर दी.

राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने साल 2016 में नोटबंदी की थी. अब वहां मुद्रा बोलिवार का नाम बदलकर 'सॉवरेन बोलिवार' कर दिया गया है. सरकार ने वहां एक सितंबर से न्यूनतम पारिश्रमिक में 34 गुना की वृद्धि करने का ऐलान भी किया है. यहां के लोग धीरे-धीरे आसपास के देशों में पलायन कर रहे हैं. एक नज़र वहां के सामान की कीमतों पर.

वहां के लोगों को एक किलो टमाटर खरीदने के लिए 50 लाख बोलीवर चुकाने पड़ रहे हैं.1.2 किलो चिकन की कीमत 73 लाख, यानी 1 किलो की कीमत लगभग 48 बोलीवर लाख है. कह सकते हैं चिकन खरीदना हो तो पैसा बोरियों में भरकर ले जाना होगा.वेनेजुएला की राजधानी कराकस के एक कैफे में पिछले महीने एक कॉफी प्याली की कीमत 25 लाख बोलिवर थी.टॉयलेट रोल के लिए लोगों को 26 लाख बोलिवार चुकाने पड़ रहे हैं.8-10 गाजर मार्केट में 30 लाख बोलिवर में मिल रही हैं.चावल के एक पैकेट की कीमत 25 लाख बोलिवर है.वेनेजुएला में एक सैनेटरी पैड के पैकेट के लिए 35 लाख बोलिवार चुकाने पड़ रहे हैं.एक किलो पनीर के लिए 75 लाख रुपये देने पड़ रहे हैं.

एक कप कॉफी की कीमत 1,25,000 रूपये हो सकती है, इसका जवाब है हां। सिडनी के पेनरिथ स्थित ब्लूलैब कैफे में एक कप कॉफी की कीमत लगभग 1.26 लाख रुपए है। इस काफी की मांग इतनी ज्यादा है, कि इसके लिए काफी पीने वालों को 2 हफ्ते का इंतजार करना पड़ता है।

 कैफे के मालिक मिच जॉनसन का कहना है, इस काफी का स्वाद दुनिया में सबसे अनोखा है।काफी को पनामा और कोस्टा रिका की सीमा के करीब सिला डे पांडो स्थित ज्वालामुखी के किनारे इस काफी को उगाया जाता है। जिसके कारण इस काफी की कीमत इतनी ज्यादा है।

G News 24: इमरान के कई कई करीबी और बड़े नेता करने वाले हैं ‎किनारा

 इमरान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ में फूट पड़ गई है !

 इमरान के कई कई करीबी और बड़े नेता करने वाले हैं ‎किनारा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी में फूट पड़ गई है। सूत्र बताते हैं ‎कि पार्टी से उनके कई करीबी बड़े नेता इस्तीफा देने वाले हैं। इस तरह से इमरान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शहबाज शरीफ की सरकार और पाकिस्तानी सेना के दबाव के आगे उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ में फूट पड़ गई है।

 इसका सबूत हाल में ही इमरान खान के करीबी समझे जाने वाले पूर्व मंत्री फवाद चौधरी की पत्नी हिबा फवाद चौधरी ने दिया है। फवाद चौधरी अपनी गिरफ्तारी के बाद पार्टी की उपेक्षा से नाराज चल रहे हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि फवाद जल्द ही पीटीआई से इस्तीफा दे सकते हैं। इमरान खान पहले से ही दावा कर रहे थे कि पाकिस्तानी सेना और सरकार उनकी पार्टी को तोड़ने की साजिशें रच रही हैं। हालांकि, तब उन्होंने किसी नेता का नाम नहीं लिया था। फवाद चौधरी इमरान खान की सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री रह चुके हैं।

जानकारी के अनुसार फवाद चौधरी की पत्नी हिबा ने ट्वीट कर लिखा कि खान साब! आप फवाद चौधरी, मलीका बुखारी, जमशेद चीमा, मुसरत चीमा के नामों का जिक्र करना भूल गए जैसा कि आपने दूसरों का उल्लेख किया है। दरअसल इमरान खान ने शहबाज सरकार और पाकिस्तानी सेना पर निशाना साधते हुए अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की गिरफ्तारी पर गुस्सा जताया था। इमरान ने ट्वीट में लिखा था कि मैं हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं की अवैध गिरफ्तारी और अपहरण की कड़ी निंदा करता हूं। 

हमारे वाइस चेयरमैन शाह महमूद कुरैशी और महासचिव असद उमर को गिरफ्तार किए एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश के बावजूद पत्रकार इमरान रियाज खान को अदालत में पेश नहीं किया गया और उसको प्रताड़ित करने की खबरें पक्की हैं।

G News 24:लोकतंत्र बचाने के लिए हमे किन्नर समाज से सबक लेना होगा:अखिलेश यादव

 अपने हक के लिए सड़क पर आना पड़ेगा...

लोकतंत्र बचाने के लिए हमे किन्नर समाज से सबक लेना होगा:अखिलेश यादव

 


लखनऊ। हमें किन्नर समाज से सबक लेने चाहिए कि कैसे लोकतंत्र बचाने के लिए हमें आगे बढ़ना है। यह कहना है अखिलेश यादव का l श्री यादव ने कहा कि आने वाले समय में लोकतंत्र को बचाने के लिए हमें सतर्क रहना होगा। अखिलेश यादव ने इस दौरान चंदौली नगर पालिका चुनावों में किन्नर समाज से आने वाले प्रत्याशी सोनू किन्नर और बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों के बीच हुई झड़प की बात का उदाहरण दिया।  जहां चुनाव में प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए किन्नर समाज ने जमकर हंगामा किया था। इतना ही नहीं कपड़े उतारकर अपना विरोध भी जताया था।

 इसी प्रदर्शन का उदाहरण देते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा। अखिलेश ने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए किन्नरों ने कपड़े उतार कर प्रदर्शन करना पड़ा था। किन्नरों ने बताया कि अपने हक के लिए सड़क पर आना पड़ेगा। दरअसल बीते 13 मई को यूपी निकाय चुनाव का रिजल्ट आया था। इस निकाय चुनाव में मेयर की सभी सीटों पर सपा को हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर बीजेपी ने मेयर की सभी सीटों पर जीत दर्ज की है। निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद अखिलेश यादव सरकार पर हमलावर है और बीजेपी की जीत को नकली बता रहे हैं।

G News 24:76वें कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक से ऐश्वर्या ने बिखेरा जलवा

 ब्लैक गाउन संग पहना सिल्वर हुड, सोशल मीडिया पर हुईं चर्चित

76वें कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक से ऐश्वर्या ने बिखेरा जलवा

 

मुंबई । 76वें कांस फिल्म फेस्टिवल-2023 की शुरुआत 16 मई से शुरू हुई है l  कांस फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन फाइनली ऐश्वर्या राय हमेशा की तरह जुदा अंदाज में नजर आईं। ऐश्वर्या ने इस बार अपना स्टाइल स्टेटमेंट बिल्कुल अलग रखा, जिसे देखकर सभी की नजरें उन पर टिक गईं। ऐश्वर्या ने ब्लैक गाउन के साथ बड़ा सिल्वर हुड कैरी किया, जो उन्हें बेहद अलग लुक दे रहा था। सोशल मीडिया पर अब ऐश्वर्या के इसी लुक के चर्चे हो रहे हैं।

कांस फिल्म फेस्टिवल 16 से 27 मई तक चलेगा। इस दौरान कई भारतीय सेलेब्स फेस्टिवल में शिरकत कर रहे हैं, लेकिन सभी की निगाहें ऐश्वर्या राय को ढूंढ़ रही थीं। ऐश्वर्या के फैंस बेसब्री से उनके रेड कारपेट लुक का इंतजार कर रहे थे। फाइनली जब ऐश्वर्या का कांस से पहला लुक सामने आया तो सभी को उनका जुदा अंदाज पसंद आया। ऐश्वर्या इंडियाना जोंस एंड डायल ऑफ डेस्टिनीकी स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं।

ऐश्वर्या राय हर बार कांस के लिए अपने स्टाइल के साथ कुछ न कुछ एक्सपेरिमेंट करती हैं। इस बार भी उन्होंने अपने लुक से सभी को चौंकाया। 76वें कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए उन्होंने ब्लैक गाउन पहना। इसके साथ उन्होंन कम्फर्ट जोन से बाहर निकलते हुए बड़ा सा सिल्वर हुड कैरी किया। इस हुड में लाइटवेट ए​ल्युमिनियम का यूज किया गया था। इस आउटफिट के साथ ऐश्वर्या ने अपने बाल खुले रखे और अपना सिग्नेचर रेड लिप शेड कैरी किया।

ऐश्वर्या के लुक को लेकर अब सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है। लोग उनके नए अंदाज को पसंद कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों को यह अजीब लग रहा है। फैंस उन्हें ग्लैमर इन गिफ्ट रैपबता रहे हैं। अब तक सारा अली खान, मृणाल ठाकुर, उर्वशी रौतेला कांस में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं।

G News 24: ‘वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा’

मायावती ने कार्यकर्ताओं को  गांव-गांव तेजी से अभियान चलाने के  दिए निर्देश

 ‘वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा’ 

 

लखनऊ।  यूपी में पहले विधानसभा चुनाव और अब स्थानीय निकाय चुनाव में करारी हार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों की बैठक की। उन्होंने कहा कि ‘‘वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा’’ अभियान गांव-गांव तेजी के साथ चलाया जाए। स्टेट कमेटी और सभी 18 मंडलों में जिलों के पदाधिकारियों की बैठक लेते हुए मायावती ने कहा कि अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में मिशनरी लक्ष्य के साथ लगन से जुट जाना है।

 उन्होंने निकाय चुनाव की जिलेवार समीक्षा की और फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा और समाजवादी पार्टी ने साम दाम दंड भेद जैसे घिनौने हथकंडे अपनाये। भाजपा ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते हुए दमन की कार्रवाई की। वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायत रही। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि यह लोकतंत्र एवं भविष्य के लिए बेहद दुखद है। इसका जवाब लोकसभा चुनाव में जनता देगी।

 निकाय चुनाव में लोगों की आपसी गुटबाजी, रंजिश और मनमुटाव तथा चुनाव में टिकट नहीं मिल पाने आदि के कारण हालात थोड़े दिन अलग जरूर रहते हैं। इसे आगे ध्यान में रखकर संगठन को मजबूत किया जाए। मायावती  ने कहा कि चाहे जो भी दावा करे लेकिन वास्तविकता यह है कि ओबीसी आरक्षण तथा महिला सीटों के आरक्षण समेत शुरू से लेकर अंत तक निकाय चुनाव को हर तरह से मैनेज व मैनिपुलेट किया गया। बावजूद इसके मेयर चुनाव को छोड़कर भाजपा की दाल लोगों ने बहुत ज्यादा नहीं गलने दी।

 मायावती ने कहा कि मेयर का चुनाव भी यदि ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से होता तो परिणाम कुछ और होते। उन्होंने कहा कि आगरा और सहारनपुर के मेयर चुनाव में बसपा को घिनौना षड्यंत्र करके हरा दिया गया। उन्होंने कहा की पार्टी कार्यकर्ता चुनावी खर्च के लिए पार्टी को आर्थिक रूप से मजबूत रखने को कभी ना भूलें।


G.NEWS 24 : बे -वजह तनाव लेना यानी कि मौत को दावत देना क्योंकि हाइपरटेंशन एक साइलेंट किलर

इन 10 लक्षणों से पहचानें, डॉक्टर से जानें रोकथाम के उपाय...

बे-वजह तनाव लेना यानी कि मौत को दावत देना क्योंकि हाइपरटेंशन एक साइलेंट किलर

भोपाल। वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पर भोपाल के 50 स्थानों पर निशुल्क जांच शिविर लगाए गए थे। इन निशुल्क शिवरों में 5200 से ज्यादा लोगों की निशुल्क जांच की गई।जांच में 1983 लोगों को हाइपरटेंशन की बीमारी के लक्षण जांच में प्राप्त हुए। इसमें से 960 लोग ऐसे थे, जिन्हें हाइपरटेंशन की बीमारी का पता ही नहीं था। पहली बार जिनकी जांच में हाइपरटेंशन की बीमारी का खुलासा हुआ। सावधानी बस उनकी दूसरी बार भी जांच करके पुष्टि की गई।मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में  50 स्थानों पर जांच शिविर का आयोजन, सबका सहारा, आरोग्य भारती और जन स्वास्थ्य रक्षक के संयुक्त प्रयासों से किया गया था।

मध्यप्रदेश में 36000 लोगों की जांच

संस्था के अध्यक्ष डॉ अभिजीत देशमुख ने कहा,कि प्रदेश भर में 10000 से ज्यादा लोगों की टीम  बनाकर,36000 लोगों की हाइपरटेंशन की जांच की गई है। जांच के दौरान भोपाल में जो परिणाम देखने को मिले हैं। वह आश्चर्य और हैरान करने वाले हैं। लोगों में जिस तेजी के साथ हाइपरटेंशन की बीमारी बढ़ रही है। वह विकास मूलक समाज के लिए कोई अच्छी बात नहीं है। वर्तमान में सामाजिक स्तर पर जो तनाव देखने को मिल रहा है। वह इस बीमारी का सबसे बड़ा जनक माना जा रहा है। मध्य प्रदेश के सभी जांच शिविरों का डाटा जुटाया जा रहा है। इसके बाद स्थिति और भी स्पष्ट होगी।

G.NEWS 24 : 21 मई रविवार को भोपाल से प्रयागराज के लिये उड़ान भरेगा तीर्थ-यात्रियों का विमान

तीर्थ-यात्रियों को हवाई यात्रा कराने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य...

21 मई रविवार को भोपाल से प्रयागराज के लिये उड़ान भरेगा तीर्थ-यात्रियों का विमान 

भोपाल। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है, जो मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में बुजुर्ग तीर्थ-यात्रियों को हवाई जहाज से तीर्थ-यात्रा कराने जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 21 मई रविवार को भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिये तीर्थ-यात्रियों के इंडिगो विमान को हरी झण्डी दिखाएंगे। इसमें 24 पुरूष और 8 महिलाएँ प्रयागराज के दर्शन के लिये रवाना होंगे। अपर मुख्य सचिव गृह एवं धर्मस्व डॉ. राजेश राजौरा ने मंत्रालय में तैयारियों की समीक्षा करते हुए बताया कि प्रदेश के बुजुर्ग तीर्थ-यात्रियों को रेल मार्ग से यात्रा कराने वाला पहला राज्य भी मध्यप्रदेश रहा है। अब मुख्यमंत्री चौहान प्रदेश के बुजुर्गों को वायुयान से देश में पहली बार तीर्थ-दर्शन कराने जा रहे हैं। योजना में प्रदेश के 65 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो आयकर दाता नहीं है, लाभान्वित होंगे। पहली विमान यात्रा 21 मई को प्रात: 9:50 बजे भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिये इंडिगो से प्रस्थान करेगी। 

प्रयागराज जाने वाले 32 तीर्थ-यात्रियों के साथ एक अनुरक्षक भी रहेगा। हवाई मार्ग से तीर्थ-दर्शन करने वाले यात्री अपने साथ अधिकतम 15 कि.ग्रा का एक चेक इन बेग और 7 कि.ग्रा. वजन वाला हेंड बेग ले जा सकेंगे। तीर्थ-यात्रियों की सहायता के लिये भोपाल एयरपोर्ट पर एक काउंटर भी स्थापित किया जायेगा। तीर्थ-यात्री प्रयागराज में दर्शन कर सोमवार शाम तक वापस भोपाल लौट आएंगे। रेल मार्ग से तीर्थ-यात्रियों को तीर्थ-दर्शन करने में 4 से 5 दिन का समय लगता था। राज्य सरकार के द्वारा बुजुर्गों को हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो जाने से 24 से 36 घण्टे में यात्रा पूर्ण हो जाना बुजुर्गों के लिये सुविधाजनक हो जाएगा। वायुयान से प्रथम चरण का तीर्थ-यात्रा कार्यक्रम डॉ. राजौरा ने बताया कि वायुयान से मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना का प्रथम चरण भोपाल से 21 मई को प्रारंभ होगा। 

इसी क्रम में 23 मई को आगर-मालवा जिले के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 25 मई को बैतूल जिले के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 26 मई को देवास के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 3 जून को खण्डवा के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 4 जून हरदा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, 6 जून को मंदसौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 8 जून को नर्मदापुरम के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 9 जून को नीमच के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 15 जून को बड़वानी के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 16 जून को इंदौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 18 जून दमोह के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, 19 जून को बुरहानपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 19 जून को रतलाम के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 20 जून को शाजापुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 22 जून को सागर के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 23 जून को खरगोन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 2 जुलाई को विदिशा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, 3 जुलाई को अलीराजपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 4 जुलाई को राजगढ़ के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 6 जुलाई को सीहोर के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 7 जुलाई को धार के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 16 जुलाई को रायसेन के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, 19 जुलाई को झाबुआ के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा विमान से करेंगे।

G.NEWS 24 : सरकार ने अनुसूचित जातियों का मान सम्मान बढ़ाया है : इमरती देवी

जाटव युवा जोड़ों अभियान में 29 ग्रामों के 230 युवा हुए बैठक में शामिल...

सरकार ने अनुसूचित जातियों का मान सम्मान बढ़ाया है : इमरती देवी

डबरा। भितरवार विधानसभा क्षेत्र के मंडल भितरवार में भाजपा नेता मोहन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में जाटव युवा जोड़ों अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नगर के भितरवार हरसी रोड स्थित पटिया वाले पार्क पर बने सामुदायिक भवन में भाजपा नेता मोहन सिंह राठौड़ द्वारा गुरुवार को 29 ग्रामों के जाटव समाज के नौजवान युवाओं की बैठक ली। जिसमें उन्होंने उपस्थित सभी नौजवान युवाओं में जोश भरते हुए भारतीय जनता पार्टी की रीति और नीति के साथ कार्य करने की अपील की। साथ ही कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आप को मेजर और कमांडर की तरह समझे और जनसेवा का कार्य क्षेत्र में करें और लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दें और उन्हें लाभ भी दिलाएं। इस दौरान जाटव समझाए कि 230 युवा बैठक में शामिल हुए, जिन्हें भाजपा नेता द्वारा अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। 

वही बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित मध्य प्रदेश सरकार की लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में जनपद अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण राजे, 96 गांव जाटव समाज सुधार समिति के पूर्व अध्यक्ष गोधन सिंह कदम, पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह बौद्ध सहित कई अतिथि मौजूद थे। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद पूर्व मंत्री एवं मध्य प्रदेश सरकार से कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त लघु उद्योग विकास निगम के अध्यक्ष इमरती देवी ने उपस्थित नौजवान युवाओं और समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अनुसूचित जातियों का मान सम्मान बढ़ाया है, सरकार की कई ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं जो अनुसूचित जातियों के विकास में मील का पत्थर साबित हो रही हैं। 

भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और उसकी चलाई जा रही तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े और एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को नेतृत्व प्रदान करें। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जुगलबंदी के माध्यम से ही आज प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है तो निश्चित ही कहीं ना कहीं हमें भी इसका लाभ मिल रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि पिछले तीन बार से भितरवार विधानसभा से एक ऐसे व्यक्ति का चयन आप लोगों के द्वारा किया जा रहा है जो चुनाव पर झूठे वादे करता है और चुनाव खत्म होते ही जनता से दूरियां बना लेता है इसलिए इस बार भारतीय जनता पार्टी के व्यक्ति का ही चयन करें जो आप लोगों के दुख दर्द और हर तकलीफ में आपके कंधे से कंधा मिला कर खड़ा हो। इस दौरान अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार मंच के माध्यम से साझा किए। 

बैठक दौरान सभी ने सामूहिक रूप से खड़े होकर संकल्प लिया कि भितरवार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जाटव समुदाय के 236 ग्रामों में घर-घर जाकर लोगों को भाजपा की रीति और नीति से अवगत कराएंगे और आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में विकास से 20 साल पिछड़े हुए भितरवार को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए क्योंकि व्यक्ति का चुनाव करने का आव्हान करेंगे। साथ ही भाजपा नेता मोहन सिंह राठौड़ एवं पूर्व मंत्री इमरती देवी इत्यादि के कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष और न्याय की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सिंह राजे, जनपद सदस्य कमल सिंह जाटव, गोधनाराम जाटव, विजय सिंह, रविंद्र सिंह, पूरन सिंह, लोकेंद्र सिंह, प्रदीप जाटव, नरेंद्र सिंह, जसवंत सिंह, मोहन सिंह, बृजेंद्र सिंह, मुकेश, चित्र सिंह, सुखदेव सिंह, राहुल, साधु सिंह, संजय सिंह सहित अन्य नौजवान युवा शामिल रहे।

G.NEWS 24 : प्रेमी की पत्नी पर प्रेमिका का एसिड अटैक

और फिर पुलिस से बचने के फेर में प्रेमी पर लगाया रेप केस...

प्रेमी की पत्नी पर प्रेमिका का एसिड अटैक

ग्वालियर | शारीरिक शोषण करने और एसिड अटैक का मामला सामने आया है। पांच साल से दुष्कर्म की शिकार एक ब्यूटी पार्लर संचालक युवती ने गुस्से में आकर प्रेमी की पत्नी पर एसिड अटैक कर दिया। पत्नी को बचाने के प्रयास में उसका पति भी झुलस गया है। घटना गुरुवार शाम जनकगंज के रामद्वारा इलाके की है। पुलिस के पास जब तक अस्पताल से सूचना पहुंचती उससे पहले ही आरोपी युवती अपने झुलसे हुए प्रेमी पर लिव इन रिलेशन में रखकर शारीरिक शोषण करने और धमकाने की FIR कराने थाने पहुंच गई .पुलिस ने एसिड अटैक और दुष्कर्म के क्रॉस मामले दर्ज किए हैं। ग्वालियर पुलिस के सामने इस तरह का पहला मामला आया था। 

प्रेमी से मिलने गई थी, उसकी पत्नी से विवाद हो गया

शहर के जनकगंज रामद्वारा प्रसूति गृह के पास निवासी 32 वर्षीय श्वेता बंसल पत्नी अमित बंसल गुरुवार शाम को 4 बजे के लगभग अपने घर पर थीं। संजय नगर निवासी 25 वर्षीय युवती वहां आ धमकी। यह युवती उनके घर के पास ही ब्यूटी पार्लर चलाती थी, जहां अमित बंसल और श्वेता बंसल का आना-जाना था। युवती की अमित बंसल से गहरी दोस्ती थी। पांच साल से दोनों साथ थे। युवती का यह भी आरोप है कि दोस्ती और शादी करने की आड़ में वो उसका लगातार शारीरिक शोषण कर रहा था। गुरुवार को भी वह उसी से मिलने पहुंची थी। 

जब उसने अमित को बुलाया, तो अमित की पत्नी श्वेता बंसल बाहर आ गई। दोनों के बीच में विवाद हुआ। जिस पर युवती गुस्से में आ गई और वह जो एसिड अमित बंसल के लिए लाई थी उसकी पत्नी पर फेंक दिया। यह देख अमित ने पत्नी को बचाने का प्रयास किया, लेकिन पत्नी के साथ वह भी झुलस गया। घटना के बाद युवती वहां से भाग गई। अमित का हाथ झुलसा था, इसलिए वह पड़ोसियों की मदद से बहोड़ापुर स्थित एक निजी अस्पताल में पत्नी को लेकर पहुंचा। श्वेता बंसल बुरी तरह झुलस गई है। चेहरे से नीचे काफी झुलसी है। अस्पताल से जनकगंज पुलिस को सूचना मिली, उससे पहले ही एसिड अटैक करने वाली युवती दुष्कर्म पीड़िता बनकर थाने पहुंच चुकी थी।

आरोप- फ्लैट में रखा, शारीरिक संबंध बनाता रहा

ब्यूटी पार्लर संचालक युवती ने जनकगंज थाना पहुंचकर आरोप लगाया कि अमित बंसल से पांच साल पहले उसकी पहचान हुई थी। उसके बाद दोनों की दोस्ती गहरी हो गई। यहां युवती ने बताया कि अमित ने उसके साथ शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। कई बार विरोध करने के बाद भी शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद वह मुझे ब्लैकमेल कर मेरे साथ संबंध बनाता रहा।

पार्लर के पास ही एक फ्लैट लेकर मुझे वहां पांच साल से रखा था। अभी कुछ दिन पहले उसने मुझसे धोखाधड़ी कर फ्लैट खाली करा लिया था। इसी बात पर युवती उससे शादी की बात करने गई थी। एसिड अटैक करने के आरोप को युवती ने कहा है कि यह अपने अपराध को छुपाने के लिए उन्होंने खुद किया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर अमित के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।

अमित ने कहा- ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपए मांग रही थी

जिस अमित बंसल पर युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया उसने दैनिक भास्कर को बताया कि यह युवती उसे पिछले दो साल से परेशान कर रही है। झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी देकर 20 लाख रुपए मांग रही थी। जब हम उससे ब्लैकमेल नहीं हुए और पुलिस में जाने की बात कही तो उसने मेरी पत्नी पर एसिड अटैक किया। पत्नी को बचाते समय मैं भी झुलस गया हूं।

दोनों पक्ष की ओर से मामला दर्ज किया

इस मामले में टीआई जनकगंज थाना आलोक सिंह परिहार ने बताया कि एक महिला पर एसिड अटैक हुआ है अस्पताल से मिली सूचना पर मामला दर्ज किया है। जिस युवती पर एसिड अटैक का आरोप है उसने थाने आकर उससे दुष्कर्म होने की बात कही है। दोनों मामले एक दूसरे से जुड़े हैं। पुलिस ने दोनों में ही एफआईआर दर्ज की है।

G.NEWS 24 : पूर्व मंत्री माया सिंह और अनूप मिश्रा सहित भाजपा में आधा दर्जन दावेदार

ग्वालियर पूर्व बिधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस स्ट्रांग नजर आती है !

पूर्व मंत्री माया सिंह और अनूप मिश्रा सहित भाजपा में आधा दर्जन दावेदार


ग्वालियर l ग्वालियर पूर्व बिधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री द्वय माया सिंह और अनूप मिश्रा ने  नेतृत्व किया ,यह बात अलग है कि बहुत कम मार्जन से दोनों चुनाव जीते और दोनों बार कांग्रेस के मुन्नालाल गोयल चुनाव हारे . बैसे गोयल पांच बार चुनाव लड़े और चार बार हार झेलना पड़ी .एक चुनाव २०१८ का जीते तो सिर्फ १३ महीने एम् एल ए रह पाए .कांग्रेस के बिधायकों ने बगावत कर कांग्रेस कि सरकार को गिरा दिया , जिसमें गोयल भी शामिल थे .समाजबादी बिचारधारा से ओतप्रोत गोयल ने पहला चुनाव मुरार बिधासभा से सपा के टिकिट पर लड़ा था और भाजपा के ध्यानेन्द्र सिंह मामा से चुनाव हार गए थे .

इसके बाद गोयल ने कांग्रेस का दामन थामा और वर्ष २००८ व् २०१३  में ग्वालियर पूर्व से चुनाव लड़ा और क्रमश अनूप मिश्रा और माया सिंह के सामने चुनाव हारे . वर्ष २०१८ में भाजपा ने माया सिंह का टिकिट काटकर डॉ. सतीश सिकरवार को टिकिट दिया .कांग्रेस ने फिर तीसरी बार गोयल को टिकिट दिया और गोयल ने इस बार भाजपा को हराकर जीत दर्ज की . कमलनाथ सरकार  से कांग्रेस के दो दर्जन कांग्रेस बिधायकों ने बग़ावत कर सरकार को गिरा दिया और १३ माह के विधायक गोयल ने कांग्रेस से नाता तोड़ भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण की . कांग्रेस की इस उथल  -पुथल के बीच भाजपा नेता डॉ. सतीश सिकरवार बड़ा कदम उठाते हुए भाजपा छोड़ दी और कमलनाथ की मौजूदगी में तमाम समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्य्ता ग्रहण करली . यहां दाल ,बदल दोनों तरफ हुआ और फिर उपचुनांव में डॉ .सिकरवार और गोयल का मुकावला हुआ ,जिसमे गोयल को हार का सामना करना पड़ा .

पति -पत्नि ने गोयल को हराया : मुन्नालाल गोयल को पहले मामा ध्यानेन्द्र सिंह ने और फिर मामी माया सिंह ने चुनाव हराया .यह भी एक संयोग रहा की एक ही व्यक्ति को पति -पत्नि ने चुनाव हराकर रिकॉर्ड बनाया .गोयल पांच चुनाव लड़े ,चार हारे और एक जीते .पूर्व में भाजपा के यह हैं दावेदार :वर्ष २०२३ में होने बाले विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कई नेता ताल ठोकर मैदान में आ गए हैं और टिकिट की दावेदारी कर रहे हैं .खास बात यह है कि टिकिट के दावेदारों की फेहरिश्त में गोयल भी हैं ,इनके अलावा जय सिंह कुशवाह ,देवेंद्र सिंह तोमर रामू, पीतांवर सिंह ,रामेश्वर सिंह भदौरिया और सुरेंद्र शर्मा सरपंच के नाम चर्चा में हैं .

चुनाव नतीजे एक नजर में

  • वर्ष २००८ के बिधानसभा चुनाव में भाजपा के अनूप मिश्रा ने कांग्रेस के मुन्नालाल गोयल को १५३८ वोट के अंतर से चुनाव हराया था .मिश्रा को ३७हजार १०५ और गोयल को ३५ हजार ५६७ वोट मिले थे ,जबकि बसपा के ब्रजेश शर्मा को १४ हजार ९६८ वोट मिले थे .इनका वोट प्रतिशत क्रमश ४०, ३९ और १६ रहा था .
  • वर्ष २०१३ में कांग्रेस और भाजपा में कांटे का मुकाबला हुआ दोनों के वोट प्रतिशत में कोई अंतर् नहीं था .दोनों को ४२ प्रतिशत वोट मिले थे ,हांलाकि गोयल ११४७ वोट के अंतर से चुनाव हार गए थे .भाजपा उम्मीदवार माया सिंह को ५९ हजार ८२४ और गोयल को ५८ हजार ६७७ वोट मिले थे . जबकि बसपा के आनंद शर्मा को १७ हजार ९६९ वोट मिले थे .बसपा का वोट प्रतिशत १३ रहा था .
  • वर्ष २०१८ के बिधान सभा चुनाव में कांग्रेस के मुन्नालाल गोयल ने भाजपा के डॉ .सतीश सिकरवार को १७ हजार ८१९ मतों के अंतर से चुनाव हराया था. गोयल को ९० हजार १३३ और डॉ .सिकरवार को ७२ हजार ३१४ वोट मिले थे .जबकि बसपा के भूरे सिंह मात्र ५४४६ वोट में सिमट कर रह गए थे .इनका वोट प्रतिशत क्रमश ५२ , ४२ और ३ रहा था . रहा था . २०२० में हुए उपचाव में दोनों प्रत्याशी दल -बदलकर आमने सामने आये और कांग्रेस के डॉ .सतीश सिकरवार ने मुन्नालाल गोयल को ८ हजार ५५५ वोट के अंतर से चुनाव हरा दिया .डॉ . सिकरवार को ७५ हजार ३४२ और गोयल को ६६ हजार ७८७ वोट मिले थे .बहीं बसपा के महेश बघेल को ५६७२ वोट मिले थे .इनका वोट प्रतिशत क्रमश ४९. ६९ ,४४.९ और ३.७४ रहा था.

G.NEWS 24 : एसपी ग्वालियर ने साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर पुलिस लाईन का किया निरीक्षण

पुलिस वाहनों में बलवा सामग्री व अन्य उपकरण के बेहतर रख रखाव के दिये निर्देश...

एसपी ग्वालियर ने साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर पुलिस लाईन का किया निरीक्षण

ग्वालियर। शुक्रवार को प्रातः पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पहुंचकर प्रभारी पुलिस लाइन अति. पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य/यातायात) के साथ सर्वप्रथम साप्ताहिक जनरल परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक ग्वालियर सत्यप्रकाश मिश्रा द्वारा किया गया। परेड निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा परेड में मौजूद जवानों के टर्न आउट को चेक किया गया और अच्छे टर्न आउट वाले पुलिस कर्मियों को इनाम भी दिया गया। 

इसके साथ ही उन्होने कहा कि ड्यूटी के दौरान पुलिस जवान की वर्दी सदैव साफ-सुथरी होनी चाहिए और आपको इस वर्दी का हमेशा मान रखना चाहिए। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल भी कराई गई। परेड के उपरान्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के द्वारा परेड ग्राउंड में रखे गये पुलिस के शासकीय वाहनों का भी निरीक्षण किया गया और वाहनों की डायरी व टूल्स बॉक्स को चेक किया गया। 

उनके द्वारा वाहनों में रखे फर्स्ट एड बॉक्स में रखी दवाइयों की एक्सपायरी को भी चेक किया और उसमें नई दवाइयां रखने के निर्देश दिये। वाहनों के निरीक्षण के दौरान एसपी ग्वालियर द्वारा बीडीडीएस के वाहन का भी निरीक्षण किया और उसमें लगे हुए कैमरों तथा आवश्यक उपकरणों को शीघ्र दुरूस्त कराने के निर्देश दिये। एसपी ग्वालियर के द्वारा शासकीय वाहन का उपयोग कर रहे पुलिसकर्मियों को अपने-अपने वाहन का रखरखाव अच्छे से रखने के निर्देश दिये गये। 

इस अवसर पर उनके द्वारा उपस्थित अधिकारियों को अपने-अपने वाहनों में बलवा परेड सामग्री आवश्यक रूप से रखने के लिये कहा गया। परेड निरीक्षण के उपरान्त एसपी ग्वालियर द्वारा पुलिस लाईन में मौजूद शाखाओं का भी निरीक्षण किया गया और साफ-सफाई तथा दस्तावेजों के रखरखाव संबंधी आवश्यक निर्देश दिये। उनके द्वारा क्वाटर गार्ड पर शस्त्रागार का भी निरीक्षण किया गया और रखे हुए हथियारों की समय-समय पर साफ-सफाई कराने के निर्देश रक्षित निरीक्षक को दिये। 

निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा पुलिस लाइन में बनाई जा रही लाइब्रेरी का भी अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया और लाइब्रेरी को शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश भी दिये। लाइब्रेरी के निरीक्षण के उपरान्त एसपी ग्वालियर द्वारा पुलिसकर्मियों की ओ.आर. भी ली गई। 

आज की साप्ताहिक परेड में अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) ऋषिकेश मीणा,भापुसे, अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) राजेश दंडोतिया, सीएसपी लश्कर/अपराध षियाज़ के.एम.,भापुसे,  डीएसपी लाइन विजय भदौरिया, सीएसपी विश्वविद्यालय रत्नेश तोमर, सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया, डीएसपी एजेके चंद्रभान सिंह चंढार, सीएसपी मुरार विनायक शुक्ला, डीएसपी यातायात विक्रम सिंह कनपुरिया, बैजनाथ प्रजापति एवं रक्षित निरीक्षक ग्वालियर सत्यप्रकाश मिश्रा सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

G.NEWS 24 : एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन और विस्तार का कार्य रिकार्ड समय पूरा होगा !

20,230 वर्ग मीटर में फैला और ₹498.70 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे...

एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन और विस्तार का कार्य रिकार्ड समय पूरा होगा !

ग्वालियर l राजमाता विजयराजे सिंधिया एयरपोर्ट के विस्तार एवं नए टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण का कार्य एक साल से कम समय में पूरा हो रहा है। अपने निर्धारित समय से कुछ माह पूर्व ही इस निर्माण व विस्तार कार्य को पूरा कर किया गया है। 16 अक्तूबर , 2022 को माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी द्वारा इस विस्तार और निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था। वर्तमान के 3500 वर्ग मीटर टर्मिनल के मुकाबले नया टर्मिनल बिल्डिंग 20230 वर्ग मीटर में फैली हुआ होगा और पीक समय में यह 1400 को सेवाएं प्रदान कर सकेगा। 

नवनिर्मित टर्मिनल भवन एक साल में 1.5 मिलियन यात्रियों को सेवा देने की क्षमता रखेगा और सबसे बड़ी बात ग्वालियर एयरपोर्ट का विस्तार व कुछ नए अंगों का  निर्माण जल संचय ( water harvesting ) व सौर्य ऊर्जा के इस्तेमाल से किया जा रहा है, जिसके लिए बिजली उत्पादन क्षमता वाले सोलर प्लांट की स्थापना भी की जाएगी है। वर्त्तमान में जहाँ हवाईअड्डे पर सिर्फ 3 विमानों को पार्क करने की जगह है, वहीँ नए टर्मिनल भवन में पुरे 13 विमानों की पार्किंग की व्यवस्था होगी। उद्घाटन के समय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने कहा था , “जिस हिसाब से इस एयर टर्मिनल की योजना तैयार की गई है, यह देश के सबसे बेहतर हवाई अड्डों में शामिल होगा और ग्वालियर जल्द ही देश के कोने-कोने से हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा l 

वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने हाल में ट्वीट किया था “तेजी से आकार लेता ग्वालियर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल, अनेकों सपनों को साकार करेगा. 20,230 वर्ग मीटर में फैला और ₹498.70 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा ये टर्मिनल भवन, क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने के साथ-साथ ग्वालियर में पर्यटन, व्यापार और रोजगार को नए पंख भी देगा l आपको बता दे आज से 37 वर्ष पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधव राव सिंधिया जी ने ही ग्वालियर एयरपोर्ट की आधारशीला रखी थी l