मुस्लिम महिलाओं को टिकट देना इस्लाम के खिलाफ बगावत

शाही इमाम का विवादित बयान...

मुस्लिम महिलाओं को टिकट देना इस्लाम के खिलाफ बगावत

गुजरात l अहमदाबाद की जामा मस्जिद के शाही इमाम शब्बीर अहमद सिद्दीकी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने चुनावों में मुस्लिम महिलाओं को टिकट देने पर आपत्ति जताई है। सिद्दीकी ने इसे इस्लाम के खिलाफ बगावत बताया है। साथ ही इस्लाम को कमजोर करने की साजिश करार दिया शाही इमाम ने कहा, इस्लाम को कमजोर किया जा रहा है क्या कोई आदमी नहीं है टिकट के लिए। शाही इमाम शब्बीर अहमद सिद्दीकी ने कहा कि अभी यहां लोग नमाज पढ़ रहे हैं। 

क्या एक भी महिला नजर आई। इस्लाम में सबसे ज्यादा अहमियत नमाज को है। यदि औरतों का इस तरह से लोगों के सामने आना इस्लाम में जायज होता तो उनको मस्जिद आने से नहीं रोका जाता। उन्होंने कहा, 'मस्जिद से क्यों रोक दिया गया, क्योंकि महिला का इस्लाम में एक मकाम है। इसलिए जो औरतों को टिकट देते हैं, वे इस्लाम के खिलाफ बगावत करते हैं। मर्द नहीं हैं क्या जो आप औरतों को ला रहे हैं। इससे इस्लाम कमजोर होगा, क्योंकि कर्नाटक में हिजाब का मसला हुआ।'

EVM में कैद हुई 1349 उम्मीदवारों की किस्मत

साढ़े पांच बजे तक करीब 50 फीसदी मतदान...

EVM में कैद हुई 1349 उम्मीदवारों की किस्मत

दिल्ली l दिल्ली  में नगर नगम के चुनाव के लिए 250 सीटों के लिए 13,638 पोलिंग स्टेशन पर शाम साढ़े पांच बजे तक मतदान हुआ । चुनाव मैदान में 1349 उम्मीदवारों की किस्मत का आज EVM में कैद  हो गया । दिल्ली में शांतिपूर्ण रहा l शाम साढ़े पांच बजे तक सभी 250 वार्डों में करीब 50 फीसदी हुआ मतदान शाम साढ़े पांच बजे तक दिल्ली के सभी 250 वार्डों में करीब 50 फीसदी मतदान हुआ। लेकिन दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी दल्लूपुरा स्थित एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए पहुंचे थे, लेकिन वोटर लिस्ट मंद नाम न होने से वो मतदान नहीं कर सके। वहीं उनकी पत्नी ने मतदान किया। अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं राज्य चुनाव आयोग ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी को मतदाता सूची से उनका नाम हटाने के संबंध में पत्र लिखा है। वहीं दिल्ली पुलिस को कल रात 12 बजे से लेकर आज शाम 5:00 बजे तक पीसीआर की कुल 230 कॉल मिली हैं। ज्यादातर कॉल आईडी नहीं ले जाने पर वोट नहीं देने, टेबल आगे लगाने, शराब बांटने, पैसे बांटने जैसी कॉल थी। सभी कॉल फर्जी पाई गईं। सात तारीख को चुनाव के नतीजे आने हैं।

एमसीडी के वार्ड नंबर 166 (पुष्प विहार वार्ड) से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरुण नवरिया ने भाजपा पर बुद्ध पार्क, मदनगीर में वोटरों को रुपये बांटने का आरोप लगाया है। उनका कहना है, दोपहर करीब 1:21 बजे भाजपा के कार्यकर्ता ने बुद्ध पार्क, मदनगीर में वोटरों को पैसे बांटे। मामले की सूचना मिलने पर एसएचओ अंबेडकर नगर मौके पर पहुंचे लेकिन वहां कोई बीजेपी कार्यकर्ता नहीं मिला। एक व्यक्ति प्रदीप निवासी मदनगीर (25) वहां मिला लेकिन वह किसी राजनीतिक दल का कार्यकर्ता नहीं है और गुरुग्राम में एक फर्नीचर वर्कशॉप में मजदूरी का काम करता है। पूछताछ पर बताया कि उसने किसी को पार्क में पैसे बांटते हुए नहीं देखा।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले MCD चुनाव, गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीनों जगह कमल खिलेगा। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा की फिर से सरकार बनेगी और MCD में भी भाजपा की सरकार बनेगी। दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिले के कटेवड़ा गांव के लोगों ने एमसीडी चुनाव का बहिष्कार किया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सड़क, नालियां जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण उन्होंने चुनाव का बहिष्कार किया है। जब तक अधिकारी हमारी शिकायत नहीं सुनेंगे, हम वोट नहीं देंगे।

रानी खेड़ा वार्ड के नव दृष्टि आश्रम में दृष्टिहीन मतदाता ने मतदान किया। इसके अलावा, राजा गार्डन के शिवाजी एनक्लेव में मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा गया। रघुबीर नगर मतदान केंद्र पर लाइन में मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते रहे। प्रियदर्शिनी विहार में मतदान केंद्र पर अनोखे अंदाज में मतदाताओं का स्वागत किया जा रहा है। यहां मतदाताकर्मियों ने लाल कालीन बिछाई हुई है। इतना ही नहीं गुब्बारे लगाकर सजवाट की गई। मतदानकर्मियों ने यहां आने वाले बुजुर्ग मतदाताओं को फूल देकर स्वागत किया है। इसके बाद अपने मताधिकार के उपयोग के लिए कहा। उधर, साउथ एक्सटेंशन पार्ट 2 में एसडीएमसी स्कूल में वोट डालने के बाद पुलिसकर्मियों ने गुलाब के फूल बुजुर्ग मतदाताओं को दिए। पुलिसकर्मी बुजुर्गों को व्हील चेयर पर पोलिंग बूथ तक पहुंचा रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के नेता एवं मंत्री राजकुमार आनंद परिवार सहित पूर्वी पटेल नगर में मतदान किया। मतदान के बाद मतदान निशान दिखाया। नेता प्रतिपक्ष नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सर्वोदय कन्या विद्यालय तुगलकाबाद के मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ओल्ड राजेंद्र नगर में पत्नी नताशा गंभीर के साथ मतदान किया। इसके बाद भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि हमारे पास टैक्स पेयर के हजारों करोड़ रुपए नहीं हैं जो हम अपनी राजनीति चमकाने के लिए लगाएं, हमारे पास सच्चाई है। प्रधानमंत्री ने 3000 से ज्यादा जहां झुग्गी वहीं मकान दे दिए अगर ये दिल्ली सरकार ने किया होता तो तीन लाख का प्रचार करते।सीलमपुर इलाके में पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइनें लगी हैं। इसके अलावा द्वारका ए 121 बूथ पर भी लंबी कतार लगी है। दिल्ली के शकरपुर राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय नंबर- 2 पोलिंग बूथ पर वोटर्स की लंबी लाइन लगी है।

उत्तराखंड में भारत-नेपाल बॉर्डर पर तनाव

भारतियों पर सीमापार से की गई पत्थरबाजी...

उत्तराखंड में भारत-नेपाल बॉर्डर पर तनाव

उत्तराखंड l पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल सीमा पर रविवार (4 दिसंबर) को तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई. रविवार की शाम नेपाल की तरफ से भारतीय कामगारों पर पत्थर फेंके गए. इससे निर्माण कर्मियों में अफरातफरी मच गई. पत्थरबाजी की यह घटना धारचूला इलाके में हुई है. यहां काली नदी पर तटबंध का निर्माण चल रहा है. कुछ नेपाली नागरिक इस निर्माण का विरोध कर रहे हैं. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान नेपाली सुरक्षाकर्मी मूक दर्शक बने रहे l तटबंध निर्माण के दौरान नेपाल की ओर से अब तक कई बार पत्थरबाजी की जा चुकी है. दरअसल, धारचूला नेपाल और चीन के बीच का सीमावर्ती इलाका है. नेपाल की सीमा धारचूला से शुरू होती है. धारचूला में काली नदी के एक किनारे पर भारत है और नेपाल दूसरी तरफ है. 

काली नदी के आसपास सैकड़ों गांव हैं. इन गांवों में यातायात के लिए कई सस्पेंशन ब्रिज बनाए गए हैं. एसएसबी को भारत-नेपाल सीमा पर तैनात किया गया है l भारत और नेपाल के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों में 2020 में उस वक्त खटास आ गई थी जब नेपाल ने एक नया नक्शा जारी किया था. इस नक्शे पर नेपाल ने अपने क्षेत्र में कालापानी, लिंपियाधुरा और लिपुलेख के इलाकों को दिखाया. जिसे भारत उत्तराखंड राज्य का हिस्सा मानता है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 8 मई 2020 को एक विशेष कार्यक्रम में उत्तराखंड के धारचूला से चीन सीमा पर लिपुलेख तक सड़क संपर्क का उद्घाटन किया था. इसका विरोध करते हुए नेपाल (Nepal) ने एक बार फिर लिपुलेख पर अपना दावा ठोक दिया था. दोनों देशों के बीच कई दिनों तक तनाव रहा था l 

तटबंध का कर रहे विरोध

भारत अपने एरिया में तटबंध का निर्माण कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद नेपाल की ओर से लगातार विरोध जताते हुए कुछ असामाजिक तत्व पथराव कर रहे हैं. इसको लेकर भारत के क्षेत्र में भी नाराजगी है. नेपाल के लोगों का कहना है कि भारत की ओर तटबंध बनने से उनकी ओर काली नदी से कटाव हो जाएगा. रविवार को जब मजदूर निर्माण के कार्य में लगे थे तो नेपाल की ओर से पथराव हुआ l

गाली-गलौज के बाद बीजेपी नेत्री ने कांस्टेबल को मारा थप्पड़

नाकाबंदी के दौरान...

गाली-गलौज के बाद बीजेपी नेत्री ने कांस्टेबल को मारा थप्पड़

राजस्थान l भरतपुर जिले में 2 दिसंबर को शाम 5 बजे से 10 बजे तक नाकाबंदी चल रही थी. भरतपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अखड्ड के एमईएस तिराहे के पास आरएसी और पुलिस के कांस्टेबल भी नाकाबंदी में लगे हुए थे. नाकाबंदी के दौरान बीजेपी नेत्री और पूर्व मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा ने 6 आरएसी कम्पनी के कांस्टेबल को थप्पड़ मारा और उसके साथ गाली-गलौज भी की l आरएसी के कांस्टेबल गजराज सिंह ने बीजेपी नेत्री और पूर्व मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा के खिलाफ थाना कोतवाली में राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया है. 

6 आरएसी कम्पनी के कांस्टेबल गजराज सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए लिखा है कि एमईएस तिराहे के पास 2 दिसम्बर को नाकाबंदी में ड्यूटी लगी थी. नाकाबंदी 5 बजे से 10 बजे तक थी. ड्यूटी के दौरान बीजेपी नेत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा ने गाड़ी बीच रोड पर खड़ी कर दी l कांस्टेबल गजराज सिंह ने आगे कहा कि मैंने गाड़ी को आगे बढ़ाने को कहा तो गाड़ी मेरे पास रोक दी और गली गलौज करने लगी. 

फिर गाड़ी से उतर कर मुझे थप्पड़ मारा और मां-बहन की गाली देने लगी, गाड़ी का ड्राइवर और गाड़ी में बैठे दो अन्य व्यक्ति ये लोग रोजाना जाम लगाते है. उन्होंने भी गाली-गलौज की और राजकार्य में बाधा उत्पन्न की l कोतवाली थानाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि आरएसी के कांस्टेबल गजराज सिंह ने बीजेपी नेत्री और पूर्व मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा के खिलाफ थप्पड़ मारने और गाली गलौच करने सहित राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसके बाद मामले की तफ्तीश की जा रही है l

प्रदेश में लव जिहाद को किसी भी हालात में पनपने नहीं दिया जाएगा : CM

लव जिहाद के खिलाफ नया कानून बनाया जाएगा...

प्रदेश में लव जिहाद को किसी भी हालात में पनपने नहीं दिया जाएगा : CM

इंदौर l  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहर के इंदौर स्टेडियम में टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर कहा कि प्रदेश में लव जिहाद को किसी भी हालात में पनपने नहीं दिया जाएगा। कोई भी हमारी बेटियों-बच्चियों को प्यार के नाम पर शादी कर 35 टुकड़े कर दे, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में मौजूद आदिवासियों को पेसा कानून के अधिकारों के साथ ही मनरेगा के बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पेसा कानून किसी भी धर्म के खिलाफ कानून नहीं बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पेसा कानून आदिवासियों के लिए हैं। 

आपकी जमीन पर कोई भी ऐसे अधिकार नहीं कर सकता। कई लोग आपकी जमीन को हड़पने के लिए कई तरह से प्रयास कर सकते हैं। वह आपकी जमीन हथियाने के लिए आपकी बेटियों से विवाह कर सकते हैं। यह ठीक नहीं है इससे सजग भी रहें। टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री पातालपानी पहुंचे थे। यहा माल्यर्पण करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि पातालपानी की माटी ने वीर नायक टंट्या भील को अपने दामन में समेटा था। 

आज उनके बलिदान दिवस के अवसर पर यहां का कण कण जागृत और गर्वित नज़र आ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पातालपानी स्टेशन का नाम टंट्या मामा स्टेशन हो गया हैं। राज्यपाल पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को उनकी शहादत को नमन करने पहुंचे थे। यहां संस्कृति और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर हेलीपैड पर उनकी अगवानी की। माल्यार्पण करने के बाद हेलीकॉप्टर से इंदौर पहुंचे। यहां टंट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण किया। भंवरकुआं चौराहा अब टंट्या मामा चौराहा हो गया।

5 माह गुजरे अभी तक मुकेश जैन को नहीं मिला चैम्बर

एमपी के एक स्पेशल डीजी पिछले 5 माह से पोस्टिंग के इंतजार में...

5 माह गुजरे अभी तक मुकेश जैन को नहीं मिला चैम्बर

भोपाल l एमपी के एक स्पेशल डीजी पिछले 5 माह से पोस्टिंग के इंतजार में इतना ही नहीं लगभग साढ़ चार माह से पहले उन्हें पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया था। लेकिन अभी तक उनके लिये यहां पर चैम्बर भी नहीं दिया गया है। जबकि पुलिस मुख्यालय आने से पहले तक स्पेशल डीजी प्रदेश में ऐसे पद पर पदस्थ थे। जिस पर पर पदस्थापना पाने के लिये आईपीएस अधिकारियों में होड़ मची रहती है।

वर्ष 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी एवं स्पेशल डीजी मुकेश जतैन को परिवहन आयुक्त के पद से जुलाई में हटाया गया था। उनका वहां से ट्रांसफर कर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया था। उनकी पदस्थापना 17 जुलाई को पुलिस मुख्यालय में बतौर स्पेशल डीजी की गयी थी। पोस्टिंग हुए लगभग साढ़े 4 माह बीत गये हैं। लेकिन अभी तक उन्हें किसी भी शाखा का हेड नहीं बनाया गया है। उन्हें कोई काम भी नहीं दिया गया है। ऐसा बताया जाता है कि अभी तक पुलिस मुख्यालय में उनका चैम्बर भी नहीं है। मुकेश जैन इस समय प्रदेश के 9वें नम्बर के अधिकारी है। 

प्रदेश में डीजी के 10 पद है। जिनमें से एक पद उनके पास है। सूत्रों के अनुसार परिवहन आयुक्त रहते मुकेश जैन और उनके स्टाफ को लेकर कई तरह के आरोप लगे थे। यह आरोप भोपाल से लेकर दिल्ली तक पहुंच गबये थे। इसके चलते सरकार की किरकिरी भी हुई थी। इसके बाद अचानक से मुकेश जैन को परिवहन आयुक्त के पद से हटाया गया था और उनकी जगह पर संजय झा को यहां की कमान दी है।

क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 51000 का मिला पुरस्कार

स्व जगन्नाथ सिंह रावत कीस्मृति में पिछले एक माह से चल रहे...

 क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 51000 का मिला पुरस्कार

भितरवार l भितरवार नगर परिषद में स्व जगन्नाथ सिंह रावत (पूर्व विधायक) की स्मृति में पिछले एक माह से चल रहे विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट समापन के शुभ अवसर पर विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 51000/ की राशि का उप विजेता टीम को 21000/ की राशि का चेक तथा मेन ऑफ द सीरीज रहे खिलाडी को मोटरसाइकल भेंट कर पुरुष्कृत किया। कार्यक्रम में उपस्थित जन सैलाब को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कराना और  मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय पंकज सिंह ने 112 टीम से कहा कि आगामी 2023 में यदि आपने आप को मौका दिया तो सबसे पहले भीतरवार के इस दीनदयाल स्टेडियम को बेहतरीन बनाते हुए भितरवार को आदर्श नगर परिषद बनाने का काम करेंगे, इसी दौरान जिला पंचायत सदस्य एवं कार्यक्रम के आयोजक सूरजभान सिंह रावत ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए आम आदमी पार्टी की विचार धारा से प्रभावित होने की बात रखी।

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश अध्यक्ष के साथ मुख्य रूप से पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कराना,ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनीश खान,कुलदीप बाथम, बीवी जोशी, आशीष राय सुनील राजपूत जीतू कुशवाह शिशुपाल यादव करण सिंह सतीश राय ऋषभ चौहान, राम दत्त शर्मा, भगवान सिंह कुशवाह, ओपी उपमन्यु, आरके जैन, रूपचंद्र जैन, मनीष शर्मा, संजय देहलवार, संजय शुक्ला, किशन जादौन, श्याम वावा, वीरेंद्र सिसोदिया, दीपू राजपूत, डॉ अटल शर्मा, अरविंद जोशी, अरविंद उपाध्याय, नरेंद्र नरेल, मोहन पाल, रंजन बाजोरिया, पंकज गुप्ता, पारस गुर्जर, प्रमोद वर्मा, गौरी शंकर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सुबह 10 बजे ग्वालियर से वाहन रैली के साथ भितरवार  पहुंचे।