सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका से नाराज हो कर की फायरिंग

बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में...

सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका से नाराज हो कर की फायरिंग

ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे प्रेमी ने प्रमिका के मकान बदलने से नाराज होकर फायरिंग कर दी। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 40 वर्षीय महिला अपनी बेटी के साथ कुछ दिन पहले आदर्श मिल रोड पर किराए से रहने पहुंची है। बंटी महिला की बेटी से प्यार करता है। 

शनिवार को बंटी कमरिया व उसका साथी आदर्श मिल रोड पर पहुंचा और महिला जिस घर में रहती है उसके सामने पहुंचकर, युवती का नाम लेते हुए कहा कि मैं उससे प्यार करता हूं। इसलिए तू जितने घर चाहे बदल ले, लेकिन उसे मेरे प्यार से दूर नहीं कर सकेगी इसके साथ ही बंटी ने तमंचे से फायर ठोक दिए, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपित फरार हो चुके थे। महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

दूल्हे के दोस्तों ने किया कमेंट तो दुल्हन के भाइयों ने जमकर पीटा

स्टेज के पास राजस्थान से आई बारात में...

दूल्हे के दोस्तों ने किया कमेंट तो  दुल्हन के भाइयों ने जमकर पीटा

ग्वालियर l शनिवार देर रात एक शादी में हंगामा खड़ा हो गया। स्टेज के पास राजस्थान से आई बारात में दूल्हे के दोस्त ने कुछ कमेंट कर दिया। यह कमेंट दुल्हन के भाइयों को अच्छा नहीं लगा। इस पर वहां झगड़ा हो गया। दुल्हन के रिश्तेदारों ने दूल्हे के दोस्तों को जमकर पीटा है। घटना उपनगर ग्वालियर के कुशवाह मैरिज गार्डन की बताई जा रही है। मामला पुलिस तक भी पहुंचा है, लेकिन कोई शिकायत अभी तक नहीं की गई है। पुलिस अफसरों का कहना है कि कोई शिकायत करेगा तो VIDEO की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर सुबह से एक VIDEO वायरल हो रहा है। वायरल VIDEO में एक शादी समारोह में स्टेज के पास कुछ लोग आपस में झगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं। 

इसमें दो युवकों को कुछ लोग घेरकर मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। जब VIDEO के बारे में पता किया गया तो जानकारी मिली कि यह VIDEO उपनगर ग्वालियर के कुशवाह मैरिज गार्डन का है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात शहर के कुशवाहा मैरिज गार्डन में राजस्थान के भीलवाड़ा से बारात आई थी। गार्डन में बरात में शामिल होने के लिए जयपुर से दूल्हे के आये दो दोस्तों में से एक एक जिसका नाम मिराज था उसका स्टेज के पास किसी बात पर कमेंट करने को लेकर दुल्हन के रिश्तेदारों के साथ दो बार विवाद हो गया था। उस समय तो वहां के लोगों ने समझा दिया लेकिन कुछ ही देर बाद फिर किसी बात पर विवाद हुआ जो हाथापाई में बदल गया। गार्डन में ही दूल्हे के दोस्त और दुल्हन के रिश्तेदारों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। उसके बाद शादी में शामिल होने आए लोगों ने बीच-बचाव किया।

झगड़े के बाद कुछ हालात बिगड़ने पर कुछ लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, लेकिन जब पुलिस पहुंची तो दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया था। कोई इस तरह घायल भी नहीं था कि पुलिस एक्शन लेती, लेकिन पुलिस थाना में किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं की है। पुलिस में इस मामले में किसी ने कोई शिकायत नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर शादी में झगड़े के बाद मारपीट का VIDEO खूब वायरल भी हो रहा है और चर्चित हो रहा है।इस मामले में ग्वालियर थाना प्रभारी दीपक यादव का कहना है कि शादी में मारपीट का एक VIDEO सामने आया है लेकिन यह VIDEO के संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आती है तो एक्शन लिया जाएगा।

नशा शारीरिक और आर्थिक पतन की ओर ले जाता है : डॉ. बनारसी भाई

विकृत सोच का परिणाम है नशा...

नशा शारीरिक और आर्थिक पतन की ओर ले जाता है : डॉ. बनारसी भाई

ग्वालियर l प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की भगिनी संस्था राजयोग एजुकेशन एण्ड रिसर्च फाउंडेशन के मेडिकल विंग के द्वारा राष्ट्रीय अभियान मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत के अंतर्गत “मेरा ग्वालियर व्यसन मुक्त ग्वालियर”  अभियान का  शुभारम्भ  रविवार 04 दिसंबर 2022 के शीतला सहाय सभागार में हुआ। यह आयोजन ब्रह्माकुमारीज़ मेडिकल विंग, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं कैंसर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट के सयुंक्त तत्वाधान में हुआ। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से माउंट आबू से बी.के. डॉ. प्रताप भाई  (डायरेक्टर ग्लोबल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर माउंट आबू एवं वाइस प्रेसिडेंट  मेडिकल विंग), बी.के. डॉ. बनारसीलाल भाई (सेक्रेटरी मेडिकल विंग ब्रह्माकुमारीज़ माउंट आबू), बी.के. डॉ. गोमती अग्रवाल, बी.के. रंजू, बी. के. मनीषा बहन (माउंट आबू), डॉ. राहुल सप्रा(अध्यक्ष IMA), डॉ. ब्रजेश सिंघल(सेक्रेटरी IMA), मेंटल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. संजय लहारिया, कैंसर हॉस्पिटल के निदेशक बी आर श्रीवास्तव, डॉ अजीत सिंह (डायरेक्ट बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च ग्वा.) कमल मखीजनी (पूर्व जिलाध्यक्ष भा.ज.पा.) ब्रह्माकुमारीज़ लश्कर सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी, बी.के. डॉ. गुरचरण सिंह और ब्रह्माकुमार प्रह्लाद भाई उपस्थित रहे ।

डॉ. राहुल सप्रा ने स्वागत उद्बोधन दिया और कहा कि राजयोग मेडिटेशन से दुनिया में शांति स्थापित करने का बहुत श्रेष्ठ कार्य यह बहनें कर रहीं हैं। समाज में आज ऐसे कार्यों की जरूरत है। ये बहनें देश के साथ विदेश में भी हमारी भारतीय संस्कृति और सभ्यता का प्रचार-प्रसार करने का कार्य कर रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इस अभियान के जुड़कर हर कार्यक्रम में ग्वालियर क्षेत्र में सभी को बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग देगी साथ ही व्यसन मुक्त अभियान में पूरी तरह से सहयोग बनेगें। डॉ. बी.आर श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि जो लोग नशा करते है उन्हें पता है कि यह हमारे लिए नुकसान दायक है फिर भी वह करते है क्योंकि कई लोग इसे स्टेटस सिंबल मानते है। 

उन्होंने बताया कि पहले 60 वर्ष से ऊपर की उम्र के व्यक्ति मुख के कैंसर का इलाज कराने आते थे। लेकिन आज 30 वर्ष के व्यक्ति को भी मुख का कैंसर हो जाता है। उसका कारण है कि आज छोटी उम्र के बच्चे सुपारी का सेवन करते है बाद ने वही उनकी आदत बन जाती है। मुझे विश्वास है कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्था जो प्रयास कर रही है उसका रिजल्ट बहुत अच्छा होगा। कार्यक्रम में माउंट आबू से मेडिकल विंग के सेक्रेटरी बी.के. डॉ. बनारसी भाई  ने कहा कि वर्ष 1985 में ब्रह्माकुमारीज द्वारा मेडिकल विंग की नींव रखी गई थी। तब से लेकर मेडिकल विंग समाज की सेवा में समर्पित है। इन वर्षों में मेडिकल क्षेत्र में आध्यात्मिकता और स्वास्थ्य को लेकर कई प्रयोग भी किए हैं जो सफल रहे हैं एवं इनसे कई लोगों की गंभीर बीमारियां ठीक हुई हैं। एक कैड प्रोग्राम हार्ट रोगियों के लिए शुरू किया गया है।

 इसके तहत प्रशिक्षण लेकर अब तक करीब 8 हजार हृदय रोगी राजयोग मेडिटेशन, नियमित व्यायाम और संतुलित दिनचर्या को अपनाकर पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं। इसके अलावा विंग द्वारा नशामुक्ति, हेल्थफेयर जैसे कई प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। मेडिकल विंग द्वारा चलाए गए विभिन्न अभियानों से प्रेरणा लेकर अब तक 12 लाख से अधिक लोग नशामुक्त हो चुके हैं जो संस्थान के लिए गौरव की बात है। मेन्टल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ संजय लहारिया ने इस अभियान को एक आंदोलन के रूप में बताया। उन्होंने कहा कि हमें हमारे अंदर विद्यमान सभी विकृति से मुक्ति पानी ही है। तो इसमें आध्यात्म हमें बहुत मदद करेगा क्योकि आध्यात्म का ज्ञान हमें खुद से जोड़ता है।

ब्रह्माकुमारीज द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं। लोगों को नेक राह पर चलने का संदेश दिया जा रहा है। ऐसे अभियानों से लोगों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा मिलती है। मुझे खुशी है कि इस तरह के अभियान में मुझे शामिल किया । मैं हर तरह से सहयोगी रहूंगा।ब्रह्माकुमारीज़ आदर्श दीदी ने सभी को अभियान से संबंधित सभी जानकारियों से अवगत कराते हुए कहा कि यह अभियान एक सप्ताह में 50 से भी अधिक कार्यक्रम स्कूल, कॉलेज, शासकीय,अशासकीय संस्थाओं, बस्ती, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कार्यक्रम होंगे साथ ही एक व्यसन मुक्ति की प्रदर्शनी का एक गाड़ी तैयार की है जिससे अनेको को संदेश मिलेगा।

जनसेवक के रूप में आपकी सेवा करूंगी : महापौर

विकास कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी - ऊर्जा मंत्री

जनसेवक के रूप में आपकी सेवा करूंगी : महापौर

ग्वालियर l प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नी सिंह तोमर ने उपनगर ग्वा लियर के विभिन्नउ वार्डों में एक करोड रूपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन करते हुए कहा कि ग्वादलियर में विकास कार्य तेजी से कराये जा रहे हैं। विकास कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। विकास की श्रृंखला इसी प्रकार निरंतर जारी रहेगी। जहां भी कार्य की आवश्य कता है तुरंत कराया जाएगा। क्षेत्र के नागरिक किसी भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं रह पाएगें। उनकी सेवा करना मेरा पहला कर्तव्य। है। साथ ही संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया कि कार्य गुणवत्ताप के साथ ही किया जाए। 

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने विभिन्नक वार्डों में महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। जिसमें वार्ड 5 स्थित किरार कॉलोनी में सागर ताल से दरगाह तक एवं विभिन्ना गलियों में सीसी रोड निर्माण लागत 37 लाख रूपये, वार्ड 1 स्थित बरा गांव में 42 लाख रूपये की लागत से बरा गांव श्मनशान घाट का  जीर्णोद्धार , वार्ड 4 बारह बीघा में 11 लाख रूपये की लागत से बनाई जा रही पार्क एवं वार्ड क्रमांक 9 में राजामंडी पुल के पास रानी पुरा में 11 लाख रूपये की लागत से बनाई जा रही सीसी रोड का भूमि पूजन हुआ। 

भूमि पूजन के अवसर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि ग्वाललियर बदल रहा है और इस बदलते ग्वामलियर में आप सभी का सहयोग जरूरी  है । उन्होंोने कहा कि शिक्षा, स्वा स्य्मे , विद्युत एवं सडक के क्षेत्र में उपनगर ग्वाभलियर में अतुलनीय कार्य किया जा रहा है। आप जहां भी जाएगें आपको निर्माण कार्य होते दिख जाएगें। विकास की धारा अनवरत रूप से इसी प्रकार जारी रहेगी।  आने वाले  समय में हमारा ग्वा लियर ऊचांइया छुएगा। साथ ही कहा कि सागरताल का सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र चालू होने वाला है।  उन्होवने कहा कि बरा गांव में किसी भी घर से छत नहीं हटाई जाएगी। साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बरां में सर्वे करें कहां पर खम्बेा आदि लगने हैं। जिससे क्षेत्र को निर्वाध रूप से बिजली मिल सके। इसके साथ ही आमजन से स्वकच्छाता को ही अपनी आदत बनाने के लिये आग्रह किया और कहा कि जब हमारा शहर स्वसच्छ  होगा तो हम भी स्वरस्थ‍ होगें। 

इस अवसर पर महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि निगम निधि से ग्वा लियर में विकास की श्रंखला शुरू हो चुकी है। जनसेवक के रूप में आपके बीच उपस्थित रहकर आपके कार्य करूंगी। आपको सफाई, पानी एवं सीवर आदि से संबंधित कोई भी समस्या  हो आप मुझे अवगत करायें। हमें दलगत भावना से ऊपर उठकर कार्य करना है। हमारा उद्धेश्यी सबका साथ ग्वागलियर का विकास ही होना चाहिए। इसके साथ ही उन्हों ने स्वरच्छहता को लेकर आमजन से कहा कि घरों से निकलने वाले कचरे को सिर्फ कचरा वाहन में ही डालें इस बार हमें अपने शहर को स्व‍च्छेता में प्रथम लाना है। इस अवसर पर मंडल अध्य‍क्ष प्रयाग तोमर, मनमोहन पाठक, पार्षद रेखा चंदन राय, अनीता कुशवाह सहित  आरके गुप्ता‍,  जगत सिंह कौरव, मेहरबान छारी, राजू यादव, शैलू चौहान, मन्नूव खान, जावेद खान, आशा रविन्द्र  राठौर, उमेश अग्रवाल सहित क्षेत्रीय गणमान्यर नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यात्रा तक सभी नेताओं को एकजुटता दिखाने का फरमान जारी

 राहुल गांधी की कांग्रेस जोड़ो यात्रा रविवार को राजस्थान में ...

 यात्रा तक सभी नेताओं को एकजुटता दिखाने का फरमान जारी 


राहुल गांधी की कांग्रेस जोड़ो यात्रा रविवार को राजस्थान में प्रवेश करने जा रही है। इससे पहले प्रदेश के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में सचिन पायलट ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे राहुल गांधी की यात्रा में शामिल हो और इसे एतिहासिक बनाएं। सचिन पायलट के इस वीडियो को इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ उनकी तनातनी पिछले दिनों सार्वजनिक हो गई थी। कांग्रेस सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि पार्टी ने राहुल गांधी की यात्रा तक सभी नेताओं को एकजुटता दिखाने का फरमान जारी किया है।

कांग्रेस एक और जहां भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है, वहीं दूसरी और राजस्थान में कांग्रेस नीत गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा जनाक्रोश यात्रा निकाल सरकार को घेर रही है। जयपुर से इस यात्रा की शुरुआत के बाद अब अलग-अलग क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज पहुंचकर जनाक्रोश रथों को झंडी दिखाकर रवाना कर रहे हैं। साथ ही कांग्रेस और भारत जोड़ो यात्रा पर जुबानी हमले भी तेज हो रहे हैं। इसी क्रम में बाड़मेर में जनाक्रोश यात्रा के रथों को रवाना करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता व बीजेपी महामंत्री मदन दिलावर ने राहुल गांधी के ओसिया विधायक दिव्या मदेरणा के गले में हाथ डाल और सिर चूमने को लेकर तंज कसा।

मदन दिलावर ने बाड़मेर में कहा, भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने यंग महिला को ऐसे पकड़ा हुआ है, जिसकी सामान्य लोग अपेक्षा नहीं करते हैं। फिर उस महिला को किस कर रहे हैं। यह अशोभनीय और अपराध है। इस अपराध में अपराधी को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए। सीएम अशोक गहलोत से मेरा आग्रह है। मदन दिलावर ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा- सीएम ने सब प्रकार के मौखिक आदेश दिए हुए हैं। तुम कुछ भी कर सकते हो, धन लूटने, महिलाओं को अपमानित और रेप कर सकते हो। आरोप लगाया कि एमएलए के बेटे ने रेप किया लेकिन सीएम ने कहा, कुछ हुआ ही नहीं ।

जोधपुर के ओसिया से विधायक दिव्या मदेरणा का राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लिया गया फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दिव्या मदेरणा ने खुद इसे अपने ट्विटर पर पोस्ट किया था, लेकिन फोटो में महिला विधायक के गले में हाथ डाले राहुल गांधी उनके माथे को चूमते नजर आ रहे हैं। इसको लेकर एक के बाद एक जुबानी हमले हुए हैं। ऐसा करने वालों में आरएलपी से सांसद हनुमान बेनीवाल भी आगे हैं। हनुमान बेनीवाल घटना के बाद से होने वाली सभाओं में लगातार इस प्रश्न का जिक्र भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान की बेटियां राहुल से चिपक-चिपक कर फोटो ले रही हैं। क्या उससे कोई मुख्यमंत्री बनता है क्या ..?

बीजेपी प्रदेश महामंत्री एवं विधायक मदन दिलावर, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल एवं जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने बाड़मेर के बीजेपी ऑफिस से रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जन आक्रोश रथ बाड़मेर जिले के सात विधानसभा के लिए रवाना किए गए हैं। रथ 14 दिसंबर तक हर विधानसभा में राजस्थान सरकार की बिगड़ती कानून व्यवस्था, कांग्रेस के चार सालों के कुशासन को जनता को बताएगी।

जयमाल स्टेज पर खड़ी दुल्हन की हार्ट अटैक से हुई मौत

 दूल्हे को लगा सदमा ...

जयमाल स्टेज पर खड़ी दुल्हन की हार्ट अटैक से हुई मौत


लखनऊ l उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां 20 वर्षीय एक दुल्हन जयमाल समारोह के दौरान स्टेज से नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि यह घटना शनिवार को लखनऊ के बाहरी इलाके मलिहाबाद के भदवाना गांव में हुई। मलिहाबाद स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) सुभाष चंद्र सरोज ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से घटना के बारे में पता चला और बाद में एक टीम को जांच के लिए गांव भेजा गया।

एसएचओ ने कहा, भदवाना गांव के राजपाल की बेटी शिवांगी की शादी विवेक से हो रही थी। दुल्हन द्वारा दूल्हे को वरमाला पहनाने के कुछ ही सेकंड बाद वह मंच पर गिर गई। इससे मेहमानों में अफरा-तफरी मच गई। शिवांगी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। डॉक्टर ने बताया कि युवती की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है। इधर घर में खुशियों की जगह मातम छाया गया है। मां कमलेश कुमारी और छोटी बहन सोनम की तबीयत भी खराब हो गई है। वहीं इस घटना से दूल्हे को भी सदमा लग गया है। 

हाल के महीनों में इस तरह की घटनाएं सामान्य हो गई है। मध्य प्रदेश के जबलपुलर में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया था। यहां मेट्रो बस चला रहे ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया। इसके बाद जो भी सामने आया, वह रौंदते चला गया। इसी दौरान ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल एक वृद्ध की मौत हो गई है। इसके अलावा दो बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस घटना में भी सामने आया कि ड्राइवर की मौत हार्ट अटैक से हुई थी।  

Bo-Lei चाय के एक कप की कीमत 1000 रुपये है !


भारत में सबसे महंगी चाय ...

Bo-Lei चाय के एक कप की कीमत 1000  रुपये है !


चाय ऐसी चीज है, जो सड़क किनारे एक थड़ी या टपरी पर भी मिल जाती है तो महंगे से महंगे होटल में चाय की डिमांड रहती है. चाय के शौकीन लोग एक कप चाय के लिए 10 रुपये से लेकर हजारों रुपये खर्च करने में सोचते नहीं है. भारत में कई ऐसी जगह हैं, जहां काफी ज्यादा कीमत में एक कप चाय मिलती है. अक्सर सुनने को मिलता है कि कई होटल में एक कप की कीमत 1000 रुपये से भी ज्यादा है. ऐसे में जानते हैं कि आखिर भारत में सबसे महंगी चाय कहां मिलती है और महंगी चाय बिकने का क्या कारण है ?

सबसे पहले तो आपको बताते हैं कि आखिर जहां महंगी चाय मिलती है, उसमें ऐसा क्या होता है कि उसके इतने पैसे लिए जाते हैं. दरअसल, एक कप चाय के 1000 से भी ज्यादा रुपये वसूलने के दो कारण होते हैं. एक तो चाय की क्वालिटी और एक चाय कहां मिल रही है. कई बार चाय की क्वालिटी की वजह से इसके ज्यादा दाम देने पड़ते हैं और कई बार ऐसा होता है कि कोई लग्जरी होटल की वजह से चाय की रेट बढ़ जाती है. दरअसल, लग्जरी होटल में हर चीज की रेट काफी ज्यादा होती है और इस वजह से ही चाय की रेट भी काफी बढ़ जाती है. यहां आपको शानदार टेबल कुर्सी पर महंगे कप में चाय दी जाती है, इस वजह से इसकी रेट ज्यादा होती है. ये चाय इसलिए महंगी होती है, क्योंकि इसमें कुछ अलग रेयर चाय का इस्तेमाल किया जाता है, जो सूखी चाय ही काफी मंहगी होती है. इसलिए इस चाय की रेट काफी ज्यादा हो जाती है l 

अगर क्वालिटी के हिसाब से देखें तो कोलकाता के मुकुंदापुर में एक चाय वाले हैं, जो अलग अलग तरह की चाय रहती हैं. उनकी दुकान पर 1000 से ज्यादा कीमत वाली चाय भी मिलती है, इस ज्यादा कीमत की वजह है Bo-Lei चाय. यह खास तरह की चाय होती है और अगर बाजार में खरीदने जाए तो यह चाय 3 लाख रुपये किलो के हिसाब से बिकती है. बता दें कि इसके अलावा भी भारत में कई प्रीमियम चाय बिकती हैं और इन चाय की रेट भी काफी ज्यादा है. यहां कई तरह की चाय मिलती है, जो अलग-अलग रेट पर उपलब्ध है. ऐसे में इस खास क्वालिटी की चाय 1000 रुपये से ज्यादा की होती है. इस वजह से यहां चाय काफी महंगी मिलती है l 

भारत में कई ऐसे होटल हैं, जहां काफी महंगी चाय मिलती है. ऐसे में हम आपको भारत के सबसे महंगे होटल के बारे में बताते हैं कि वहां चाय की रेट कितनी है. इससे आप समझ पाएंगे कि लोग एक कप चाय के लिए कितने रुपये खर्च करते हैं. दरअसल, भारत के सबसे महंगे होटल में जयपुर के रामबाग पैलेस का नाम आता है. यहां चाय की रेट की बात करें तो यहां भी चाय की अलग- अलग है. दरअसल, रामबाग पैलेस में Verandah Cafe, सुवर्णा महल जैसे कई रेस्टोरेंट हैं, जहां अलग अलग रेट हैं. कई ट्रेवल वेबसाइट पर अलग-अलग लोगों की ओर से शेयर किए गए रिव्यू के अनुसार, रामबाग पैलेस में हाईटी के रेट 1850 रुपये के करीब है. इसके साथ ही इसमें लग्जरी होटल पर लगने वाला जीएसटी भी देना होगा. इसके अलावा कई महंगे होटल में 500 से लेकर 2000 रुपये तक की चाय मिलती है. यह होटल में बुक गए कमरे, होटल की लोकेशन आदि पर निर्भर करता है l