35 फर्जी नर्सिंग कॉलेजों की जांच करेगी सीबीआई

 तीन महीने में देना होगी रिपोर्ट…

35 फर्जी नर्सिंग कॉलेजों की जांच करेगी सीबीआई

ग्वालियर l चंबल संभाग के 35 नर्सिंग कॉलेजों की जांच सीबीआई करेगी। कॉलेजों के फर्जीवाड़े संबंधी जांच के लिए तीन महीने का समय दिया गया। तीन महीने में सीबीआई को कोर्ट में रिपोर्ट पेश करना होगी। मामले की अगली सुनवाई पांच जनवरी रखी गई है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने दिया है आदेश । 

बता दें कि सत्र 2019-20 में मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल ने प्रदेशभर के 520 कॉलेजों को संबद्धता दी थी। इनमें ग्वालियर के 35 कॉलेज भी शामिल हैं। 35 में से एक कॉलेज की संबद्धता के रिकॉर्ड की जांच कराई गई। अतिरिक्त महाधिवक्ता ने रिकार्ड की जांच कर गड़बड़ियां हाई कोर्ट में बताई हैं। अब संबद्धता के पूरे मामले को सीबीआई के सुपुर्द कर दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार कॉलेजों को मान्यता व संबद्धता देने में हर स्तर पर गड़बड़ी मिलने की बात कही जा रही है। अब सीबीआई की जांच से मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल की मुसीबतें बढ़ने की आशंका जताई जाने लगी है। मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी जांच की जद में आएंगे, उनकी परेशानियां भी बढ़ेंगी। 

हाईकोर्ट ग्वालियर के अतिरिक्त महाधिवक्ता एमपीएस रघुवंशी ने बताया कि हाई कोर्ट ने इन कॉलेजों से पास होकर निकलने वाले विद्यार्थियों के कार्य पर भी चिंता जताई है। ऐसे छात्र नर्स बनकर अस्पतालों में सेवाएं देते हैं तो मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ है। मरीजों के साथ धोखा है।

अब चम्बल गर्ल्स दिलाएंगी “सोना”

 खेलों में प्रदेश और देश को …

अब चम्बल गर्ल्स दिलाएंगी “सोना” 

भिंड । दशकों तक  चम्बल आजादी के बाद डकैतों और अपराधों के साथ-साथ पैदा होते ही बेटियों को मार देने के लिए बदनाम रहा है। लेकिन अब चंबल और भिंड बदल रहा है। यहां के युवा और बेटियां पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी देश और प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन करने में जुटे हैं। खेलों की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने भिंड के उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय को बॉक्सिंग रिंग प्रदान की है। जिसमें आधा सैकड़ा छात्र छात्राएं दिन-रात प्रैक्टिस कर राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर देश का नाम रोशन करने के सपने देख रहे हैं। इनमें से तीन दर्जन छात्र-छात्राओं का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता में संभाग स्तर पर खेलने के लिए हुआ है।

बेटियों का कहना हैं कि लड़कियां लड़कों से कम नहीं होती, और वह किसी भी क्षेत्र में कहीं भी पीछे नहीं है। अब वह पढ़ाई साथ साथ खेलों में भी अपने करियर को तलाश रहीं है। उनका कहना है कि बॉक्सिंग जैसे खेल में भी लड़कियां अपना करियर चुन सकती हैं। इसी वजह से उनके घर वाले भी बॉक्सिंग जैसे खेल की रिंग में बेटियों को भेजकर प्रोत्साहित कर रहे हैं। वहीं शिक्षक भी पूरी लगन के साथ उनको ट्रेनिंग दे रहे हैं। भिंड जिले के बेटे और बेटियों का लक्ष्य देश और प्रदेश स्तर पर गोल्ड हासिल कर भिंड जिले का नाम रोशन कर जिले के माथे पर डकैतों और अपराधियों के नाम के लगे कलंक हो मिटाना है।

आपको बता दें शिक्षा के क्षेत्र में भी बीते साल भिंड जिले के मेहगांव की दो सगी बहनों प्रियंका शुक्ला ओर मिनी शुक्ला ने संघ लोक सेवा आयोग यानि यूपीएससी परीक्षा क्रेक कर भारतीय पुलिस सेवा यानि आईपीएस में पहुंच कर सबको चौंका दिया तो बीहड़ के गांव गोरम के छात्र विकास सिंथिया भी संघ लोक सेवा आयोग यानि यूपीएससी क्रेक कर आईएएस बने। इससे पहले भी भिंड ज़िले ने कई भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी दिए हैं। फिर चाहे वो निवसाई गांव के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी दीपेन्द्र सिंह हो, अक़ोड़ा गांव के निवासी भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी धनंजय सिंह, पूर्व सांसद और भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे भगीरथ प्रसाद की बेटी सिमाला प्रसाद भी आज भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी हैं।

खेलों की बात करें तो भिंड जिले की दिव्यांग बेटी पूजा ओझा ने पैराकेनो कायाकिंग में एशियन गेम्स में भारत का नाम रोशन कर गोल्ड दिलाया हैं। वहीं पूजा विश्व पैरा ओलंपिक के 10 खिलाड़ियों में 6वीं रैंक पर है, तो वहीं भिण्ड की 21 बेटियों ने 2020 में हुई प्रदेश स्तर की राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड सहित कई मेडल हासिल कर जिले का नाम रोशन किया था।

हर पात्र हितग्राही को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाना है : कन्याल

 मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर लगेगें मेगा कैम्प …

हर पात्र हितग्राही को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाना है : कन्याल

ग्वालियर l 28 सितम्बर 2022 l    राज्य एवं केन्द्र सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से प्रदेश में 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर 2022 तक प्रदेशव्यापी मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शहर विभिन्न क्षेत्रों में मेगा कैम्प का आयोजन वार्डवार किया जा रहा है। इन कैम्प में अभियान के तहत चिन्हित योजनाओं के हितग्राहियों के आवेदन के साथ-साथ आम जनों की समस्याओं के निराकरण की दिशा में भी सार्थक प्रयास किए जायेंगे। 

उपायुक्त डॉ अतिबल सिंह  यादव ने बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल के निर्देशानुसार शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले इस अभियान में हर पात्र हितग्राही को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाना है। इसके लिये घर-घर सर्वेक्षण का कार्य भी किया जा रहा है। अभियान के तहत वार्ड स्तर पर एवं पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन भी किया जायेगा। प्रत्येक स्तर पर दो शिविरों का आयोजन होगा। घर-घर सर्वेक्षण के दौरान पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देकर उनको स्वीकृति पत्र प्रदान किए जायेंगे। इसके साथ ही अभियान के द्वितीय चरण में पुनः शिविर आयोजित कर शेष बचे हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। 

डा यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 6 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 31 में मेगा कैंप का आयोजन 29 सितंबर को क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 6, पडाव, वार्ड 32 के लिए 30 सितंबर को क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 6 पड़ाव चौराहा के पास। इसके साथ ही क्षेत्र क्रमांक 11 के अंतर्गत वार्ड 24 के लिए 29 सितम्बर को क्षेत्रीय कार्यालय 11 पर, वार्ड 28 के लिए 1 अक्टूबर को क्षेत्रीय कार्यालय 11 पर, वार्ड 30 के लिए 30 सितंबर को जनमित्र केंद्र 11 पर। इसके साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 12 के अंतर्गत वार्ड 45 के लिए 29 सितंबर को रेन बसेरा मांढरे की माता पर। क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 13 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 57 एवं 59 के लिए 30 सितंबर को माधव अंध आश्रम साइंस कॉलेज के पास एवं वार्ड 58 के लिए 1 अक्टूबर को क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 13 संग्रहालय परिसर में लगाया जाएगा।

इस अभियान के तहत केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की जिन योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को उपलब्ध कराया जायेगा, उनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, पीएम स्वनिधि, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय निरूशक्त पेंशन, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन, भौतिक दिव्यांग के लिये आर्थिक सहायता, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना, दिव्यांग छात्रवृत्ति, निरूशक्त शिक्षा प्रोत्साहन, निरूशक्त विवाह प्रोत्साहन, उच्च शिक्षा हेतु शिक्षण शुल्क, जीवन निर्वाह भत्ता, चिकित्सक की अनुशंसा से निरूशुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण, आयुष्मान भारत निरामय, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत भवन एवं संनिर्माण श्रमिकों का पंजीयन, आधार अनुदान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन), किसान क्रेडिट कार्ड (सहकारी बैंक के माध्यम से), किसान क्रेडिट कार्ड (मछुआ), मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना तथा किसान क्रेडिट कार्ड (कॉमर्शियल बैंक के माध्यम से) प्रदाय किए जायेंगे।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री की 21 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करेंगे शहरवासी

 सिंधिया की 30 सितंबर को पुण्यतिथि पर होंगे कार्यक्रम होंगे...

पूर्व केन्द्रीय मंत्री की 21 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करेंगे शहरवासी

ग्वालियर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की 21 वीं पुण्यतिथि पर 30 सितंबर को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें शहरवासी नमन करेंगे। स्व. सिंधिया की प्रतिमा स्थल पर उनकी छत्री पर श्रद्धांजलि सभाएं भी आयोजित होंगी व अम्मा महाराज की छत्री पर माधव ज्योति भी स्थापित की जाएगी। उक्त जानकारी आज पूर्व विधायक भाजपा नेता रमेश अग्रवाल , भाजपा अध्यक्ष कमल माखीजानी, व बाल खांडे ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि ३० सितंबर को प्रात: ९ बजे से अम्मा महाराज की छत्री पर पुष्पांजलि अर्पित करने का रखा गया है। वहीं नदी गेट पर स्थित स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित करने का सिलसिला जारी रहेगा।

सायंकाल पांच बजे से नदी गेट से एसोसियेशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी एवं ग्वालियर चंबल संभाग रोलर स्केटिंग एसोसियेशन के संयुक्त तत्वाधान में माधव ज्योति यात्रा का शुभारंभ ग्वालियर के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा किया जायेगा। यह यात्रा ज्येन्द्रगंज से रोशनी घर , सनातन धर्म मंदिर रोड होते हुये अम्मा महाराज की छत्री पहुंच कर माधव ज्योति स्थापित की जाएगी। इसके साथ सायंकाल पांच बजे से प्रसिद्ध गायक राजेन्द्र पारिख , नरेश कांटे एवं गायिका पारूल बांदिल द्वारा भजन प्रस्तुत कर स्वरांजली के द्वारा माधवराव सिंधिया के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस अवसर पर चारों धर्मो के गुरू उपस्थित रहेंगे तथा उनको शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा कमल माखीजानी, बाल खांडे, सुरेन्द्र शर्मा , रामनारायण मिश्रा, संजय कठठल, गुडडू वारसी , रामसुंदर रामू, राज चडढा, पुरूषोत्तम भार्गव, धर्मेन्द्र शर्मा, विशाल जैन आदि उपस्थित थे।

इसी क्रम में माधव अंध आश्रम में प्रात: काल फल वितरण एवं दोपहर में भोजन वितरण पूर्व पार्षद पुरूषोत्तम भार्गव द्वारा किया जाएगा। वहीं गोले का मंदिर स्थित गौशाला में गायों को पूर्व पार्षद गुडडू वारसी ,  रूचिका श्रीवास्तव प्रियंका गर्ग डॉ. नरेश देव द्वारा चारा खिलाया जायेगा। माधव बाल एवं वृद्ध आश्रम में भोजन वितरण हिमांशु खत्री द्वारा किया जाएगा। जेएएच हास्पीटल में मरीजों के लिए सुरेश पहलवान द्वारा भोजन वितरण , सिविल हास्पीटल मुरार में मरीजों के लिए फल वितरण सुरेन्द्र परमार चच्चू द्वारा किया जाएगा।

गौशालाओं में उपचार हेतु निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं

 जिले में लंपी वायरस से पीड़ित कोई भी पशु मिलता है तो..

गौशालाओं में उपचार हेतु निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं 

ग्वालियर l जिले में कहीं भी लंपी वायरस से पीड़ित कोई भी पशु मिलता है तो उसके उपचार हेतु या गौशालाओं में उपचार हेतु निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं लावारिस पशुओं को गोशाला में छोड़ने के लिए, उपायुक्त नगर निगम 9993635444, डॉ उपेंद्र यादव नगर निगम 9827072184, नगर निगम वाहनव्यवस्था-9926212777, 9644408123, संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा ग्वालियर 9300763751, उप संचालक पशु चिकित्सा ग्वालियर 9009926988, डॉक्टर पटेरिया 9425340083

शहर विकास के लिए सभी एकजुट होकर करें प्रयास : तोमर

 पूरे प्रदेश में अव्वल शहर के रूप में स्थापित हो ग्वालियर…

शहर विकास के लिए सभी एकजुट होकर करें प्रयास : तोमर

ग्वालियर l  शहर के सुनियोजित विकास में केन्द्र एवं राज्य सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है। शहर को विकास की नई-नई सौगातें मिल रही हैं। हाल ही में एलीवेटेड रोड एवं आईएसबीटी बस स्टेंड का भूमि पूजन हुआ है। जल्द ही नए एयर टर्मिनल व रेलवे स्टेशन के विस्तार व सौंदर्यीकरण की सौगात भी शहर को मिलेगी। उन्होंने इस अवसर पर सभी से शहर के लिये एकजुट होने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि हम सब मिल-जुलकर ऐसे प्रयास करें, जिससे ग्वालियर विकास के मामले में पूरे प्रदेश में अव्वल शहर के रूप में स्थापित हो। इस आशय के विचार प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने व्यक्त किये l श्री तोमर ने बुधवार को अपने प्रवास के दौरान ग्वालियर विधान सभा के विभिन्न क्षेत्रों में भूमि पूजन किया l भूमि पूजन के अवसर पर महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार एवं नगर निगम सभापति मनोज तोमर भी मौजूद थे। 

मंत्री श्री तोमर ने शहर के वार्ड-14 के अंतर्गत सेवा नगर पार्क में आयोजित हुए कार्यक्रम में सेवा नगर नूरगंज से गायत्री नगर पुलिया ख्वाजा नगर तक 78 लाख 59 हजार रूपये की लागत से बनने जा रहे नाला निर्माण और लगभग 16 लाख 73 हजार रूपये की लागत से बनने वाले संजीवनी क्लीनिक का भूमि पूजन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि संजीवनी क्लीनिक खुल जाने से छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज के लिये स्थानीय निवासियों को सिविल अस्पताल य अन्य जगहों पर नहीं जाना पडेगा। संजीवनी क्लीनिक पर कई प्रकार की जांचे नि:शुल्क होंगी। साथ ही कहा कि नाला नहीं होने से इस क्षेत्र में बरसात के समय जल भराव की समस्या बनी रहती थी। नाला निर्माण का कार्य पूर्ण होने के बाद जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी। श्री तोमर ने इस अवसर पर भरोसा दिलाया  कि फूलबाग से किलागेट तक सड़क निर्माण का कार्य भी तेजी से कराया जाएगा।

इस अवसर पर महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार ने कहा कि शहर विकास के लिये हम दलगत राजनीति से उठकर कार्य करेगें। शहर को साफ, स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिये सभी का सहयोग जरूरी है। नगर निगम सभापति मनोज तोमर ने ऊर्जा मंत्री श्री तोमर की कार्यशैली की प्रंशसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सीवर व विद्युत के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि बरसात के कारण खराब हुई सडकों को दीपावली से पहले दुरूस्त कर लिया जाएगा। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य अवधेश कौरव, पार्षद अंजना हरीबाबू शिवहरे, दिनेश सिकरवार, ओमप्रकाश नामदेव व विकास गिरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

सिर्फ नाम के लिए है ग्वालियर के पास स्मार्ट सिटी का तमगा

 राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक में ग्वालियर के नेताओं की भरमार फिर भी … 

सिर्फ नाम के लिए है ग्वालियर के पास स्मार्ट सिटी का तमगा 

ग्वालियर। ग्वालियर स्मार्ट सिटी की सड़कों की खस्ताहालत किसी से छिपी नहीं है। सड़कों की हालत इतनी खराब है कि वाहन चलाना खतरनाक हो गया है। जगह जगह से खुदी सड़कें स्मार्ट शहर का चिन्ह बन गई है, जो सबको आईना दिखा रही है। राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक में ग्वालियर के नेताओं की भरमार फिर भी  

सिर्फ नाम के लिए है ग्वालियर के पास स्मार्ट सिटी का तमगा l केंद्रीय मंत्री नरेंन्द्र सिंह तोमर,ज्योतिरादित्य सिंधिया, ऊर्जा मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर, विधायक,लाखन सिंह यादव,विधायक प्रवीण पाठक, विधायक डा.सतीश सिकरवार और महापौर शोभा सिकरवार सभी सड़कों की खराब हालत पर घिर गये है। जहां तक कि केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया तक सड़कों पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

स्मार्ट सिटी का तमगा लगने के बाद भी ग्वालियर की सड़कों की किसी को कोई चिंता नहीं है। ग्वालियर से दो केन्द्रीय मंत्री, दो प्रदेश सरकार में मंत्री से लेकर कांग्रेस, भाजपा के विधायक, कांग्रेस की महापौर तक आते हैं। परंतु सड़कों पर राजनीति हो रही है। लेकिन इन सबके बीच आमजन खस्ताहाल सड़कों की हालत और उन सड़कों पर विचरण करता बेखौफ आबारा पशुधन लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं l इस ओर किसी का ध्यान ही नहीं है। सब सिर्फ अपनी बात कर खानापूर्ति करते नजर आ रहे है। पूरे शहर की सड़कें आज गडडम गडढा है और इस पर चलना व वाहन चलाना खतरनाक हो रहा है। 

सड़कें इतनी बुरी दुर्दशा में है, जो हादसों को पुकारती रहती है। ग्वालियर की दक्षिण विधानसभा हो या पूर्व या फिर ग्वालियर विधानसभा सभी जगह सड़कें अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। मंत्री प्रघुम्न सिंह कहते है जल्द ही सड़कों की मरम्मत की जायेगी। जबकि कांग्रेस विधायकद्वय प्रवीण पाठक और सतीश सिकरवार इसे भाजपा सरकार की विफलता बताते है। महापौर शोभा सिकरवार इसे निगम अधिकारियों का सहयोग नहीं करने की बात कह रही है। कांग्रेस ने इसके लिए एक ज्ञापन भी कलेक्टर को सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि निगम अधिकारी प्रदेश सरकार और मंत्रियों के दबाब में महापौर की अनदेखी कर रहे है।