आंगनबाड़ियों में हो रहा है बच्चों के जीवन से खिलवाड़ : श्रीमती मण्डेलिया

 

सबसे बड़े भ्रष्टाचार का अड्डा बना महिला बाल विकास …

आंगनबाड़ियों में हो रहा है  बच्चों के जीवन से खिलवाड़ : श्रीमती मण्डेलिया


सांकेतिक तस्वीर 

ग्वालियर। भाजपा शासन के राज में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी किस प्रकार फल फूल रहे हैं एवं छोटे-छोटे बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं यह नजारा वार्ड 28 में देखने को मिला l  बुधवार को वार्ड 28 की पार्षद गायत्री सुधीर मण्डेलिया ने हरनामपुरा बजरिया पर प्राथमिक शासकीय स्कूल पर मध्यांतर भोजन का निरीक्षण किया एवं हरनामपुरा पर संचालित आंगनवाड़ी पर अचानक निरीक्षण किया l

डेढ़ सौ बच्चों के लिए संचालित आंगनवाड़ी पर सिर्फ दो छोटे बच्चे मिले एवं लोगों द्वारा बताया गया कि जिस भोजन को जानवर भी नहीं खा सकते वह भोजन बच्चों के लिए भेजा जाता है डेढ़ सौ बच्चे के एक छोटे से कमरे में चल रहे हैं l

आंगनबाड़ी दो बच्चे जोकि पड़ोसी के मकान में रहते थे निरीक्षण में बहुत ही दुखद एवं खेद जनक माहौल देखकर बहुत दुख होता है कि बच्चों के जीवन के साथ कैसा खिलवाड़ चल रहा है बच्चों के लिए चल रही योजनाओं का महिला बाल विकास के अधिकारी एवं आंगनवाड़ी संचालक इस कदर फायदा उठा रहे हैं l इस बात की शिकायत भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी एवं जिला गवालियर कलेक्टर से करूंगी एवं सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करूँगी l

गरबा डांडिया महोत्सव 2022 : Day - 2

साडा क्षेत्र में बसे 28 गाँवों को मिली बड़ी सौगात !

 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह की पहल पर ...

साडा क्षेत्र में बसे 28 गाँवों को मिली बड़ी सौगात !


ग्वालियर l 27 सितंबर 2022 l ग्वालियर के साडा क्षेत्र में बसे जिले के 28 गाँवों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य मंत्रिपरिषद ने इन गाँवों की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए लगभग 59 करोड़ रुपए लागत की समूह जल प्रदाय योजना की मंजूरी दे दी है। महाकाल की नगरी उज्जैन में आज आयोजित हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में इस समूह जल प्रदाय योजना का अनुमोदन किया गया। 

समूह जल प्रदाय योजना के मूर्त रूप लेने पर 28 गाँवों में निवासरत लगभग 4 लाख 2 हज़ार आबादी सीधे तौर पर लाभान्वित होगी। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) एवं क्षेत्रीय विधायक श्री भारत सिंह कुशवाह की पहल पर साडा क्षेत्र के 28 गाँवों को समूह जल प्रदाय योजना की सौगात मिली है। राज्यमंत्री श्री कुशवाह  इन गाँवों की पेयजल समस्या के स्थायी निदान के लिए लगातार प्रयासरत थे। उन्होंने समूह जल प्रदाय योजना की मंजूरी दिलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति 28 गाँवों की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है।

इन 28 गाँवों की पेयजल समस्या स्थायी रूप से हल होगी l तिघरा, सुजवाया, कैथा, तालपुरा, रामपुरा, महारामपुरा, ओड़पुरा, भयपुरा, जेबर, खेरिया कुलैथ, परपटे का पुरा, सोजना, बिठौली, मेहदपुरा, महेश्वरा, अगराभटपुरा, कुलैथ, तिलघना,मंगूपुर, निरावली, नायकपुरा, दुगनावली, बीलपुरा, ग़ाज़ीपुरा,जिनावली, मिलावली, जिगसोली व सींगपुरा। यही सभी गाँव ग्वालियर जिले की जनपद पंचायत घाटीगांव में स्थित हैं।

छात्राओं के छात्रावास में कुत्तों का आतंक

 शिक्षा महाविद्यालय  परिसर के …

छात्राओं के छात्रावास में कुत्तों का आतंक 

ग्वालियर। शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय  परिसर में स्थित महाविद्यालय के छात्राओं के छात्रावास में कुत्तों का आतंक छात्राएं परेशान पूरे हॉस्टल में 7 से 8 कुत्ते हमेशा रहते हैं वह भी कोई पालतू कुत्ते नहीं है गली मोहल्ले में घूमने वाले कुत्ते हैं एक, दो कुत्तों के तो कीड़े भी पढ़े हुए हैं हमारे संवाददाता को जब यह खबर लगी तो उसने शिक्षा महाविद्यालय छात्रावास में जाकर  देखा वहां वाकई में पूरे हॉस्टल में कुत्ते घूम रहे थे और कुछ जख्मी कुत्तों के घावों में कीड़े भी पड़े हुए थे l जिसमें से बहुत बुरी बदबू आ रही थी l 

छात्राओं से इस विषय में बात की तो उन्होंने बताया कि हमने इसकी शिकायत हॉस्टल वार्डन गीता सिसोदिया मैडम से कई बार की परंतु उन्होंने यह जवाब दिया कि आपको रहना है तो रो नहीं तो हॉस्टल खाली कर दो जैसा है अच्छा है l काफी परेशान होने के बाद आज हमने यह बात अपने प्राचार्य श्री आरके उपाध्याय को कई तो उन्होंने तुरंत संज्ञान में ले लिया और हॉस्टल में का निरीक्षण किया और कुत्तों को वहां से हटाया और साफ सफाई करवाई l और हम लोगों को कहा कि हॉस्टल में किसी भी तरह की परेशानी हो तो मेरे को तुरंत सूचना दें।

प्राचार्य आरके उपाध्याय से इस विषय पर चर्चा की गई उन्होंने बताया कि अभी तक मेरे संज्ञान में यह मामला नहीं आया था आज जब मेरे सामने यह मामला आया तो मैंने तुरंत छात्रावास का निरीक्षण किया और वहां से कुत्तों को हटवाया और साफ सफाई कर हॉस्टल मंआ रहने वाली बाई को कहां की हॉस्टल में छात्राओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होना चाहिए और छात्राओं को भी कहा अगर उनको कोई दिक्कत आती है तो मुझे सूचित करें मैं उनकी हर समस्याओं का हल निकाल लूंगा ।

किड्स स्कूल में चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या

 मंत्र शक्ति द्वारा अग्नि उत्पन्न करने जैसे चमत्कारों की खोली पोल…

किड्स स्कूल में चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या 


ग्वालियर l मंगलवार को ग्रूविंग किड्स स्कूल में चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम में विज्ञान द्वारा चमत्कारों की गतिविधियों का प्रदर्शन व व्याख्यान ग्वालियर शहर के जाने-माने कलाकार वह समाजसेवी जीतेंद्र भटनागर द्वारा किया गया कार्यक्रम में जितेंद्र नागर द्वारा हवन कुंड में मंत्र शक्ति द्वारा अग्नि उत्पन्न कर, पानी से भरे जग से पानी गायब करना बच्चों को मनपसंद मिठाई का स्वाद दिलाना चावल से भरे लोटे में भूत के कैद करना व सामाजिक  एकता के लिए समानता के सूत्र को एक साथ बांधते हुए सामाजिक एकता के विषय में व्याख्यान बच्चों को दिया l

जितेंद्र भटनागर द्वारा सभी गतिविधियों को करते हुए उनके पीछे छिपे विज्ञान को बच्चों के सामने उल्लेखित किया तथा कुछ पशु, पक्षियों की आवाज भी बच्चों के सामने अपने मुख से निकाली। चमत्कारों के विषय में मनोरंजनात्मक एवं शिक्षाप्रद तरीके से बच्चों को समझाई। कार्यक्रम में समिति सचिव ममता भटनागर वाह विद्यालय प्राचार्य नूतन भटनागर तथा छात्र छात्राओं सहित समस्त स्टाफ ने कार्यक्रम का लुफ्त उठाया इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य नूतन भटनागर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यालय कॉलेजों व अन्य संस्थाओं में भी होते रहना चाहिए जिसे लोगों की वह छात्र छात्राओं की विज्ञान के प्रति रुचि बड़े ये कार्यक्रममनोरंजनात्मक एवं शिक्षाप्रद है।


कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में अदनान सामी देंगे प्रस्तुति

 13 नवंबर को भव्य संगीत निशा मदहोश का आयोजन …

कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में अदनान सामी देंगे प्रस्तुति

ग्वालियर l कारजा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आगामी 13 नवंबर को कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में महा आर्यमन सिंधिया के सानिध्य में भव्य संगीत निशा मदहोश का आयोजन होने जा रहा है l इस भव्य संगीत में श्याम में देश विदेश में प्रख्यात गायक एवं पियानो वादक पदम श्री से सम्मानित अदनान सामी एवं ग्वालियर शहर की शान और बॉलीबुड में बनी बाहुबली फिल्म में अपनी आवाज  का जादू बिखेरने वाले शरद केलकर एवं नव युवाओं के जुनून  द रैपिंग मशीन एवं ग्वालियर से 24 घंटे पियानो बजा कर विश्व रिकॉर्ड बना चुके अंश जादौन शहर को विश्व स्तरीय संगीत की शाम मैं प्रस्तुति देंगे l

कार्यक्रम के आयोजक विरुपाक्ष कदम डायरेक्टर अंजली सिंह जादौन एवं लावण्या सक्सेना वरुण सक्सेना aadi ने एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से उक्त जानकारी दी जानकारी देते हुए बताया कि यह शाम ना सिर्फ शहर वासियों को एंटरटेनमेंट प्रदान करेगी बल्कि यह शाम ग्वालियर मध्य प्रदेश के लाइव बैंड स्कोर एक अभूतपूर्व सुरक्षा प्रदान करने जा रही है जिसमें आयोजकों द्वारा1अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक ऑडिशन कराए जाएंगे जिसके माध्यम से ग्वालियर के उभरते हुए एवं संघर्षशील लाइव बैडस को राष्ट्रीय स्तर के प्लेटफार्म पर मौका दिया जाएगा l

यह कार्यक्रम ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है वही आयोजकों ने बताया स्टेडियम के द्वार ग्वालियर के हेरिटेज थीम पर पांच प्रवेश द्वार मितावली पडावली बटेश्वर राजा मानसिंह पैलेस और बेलाताल की थीम पर बनेंगे आज की पत्रकार वार्ता में दिनेश चाकणकर हरिओम गौतम मनोज शर्मा जितेंद्र सिंह बघेल पंकज ठाकुर रोबिन सिंह खेरवार नीतू शिवहरे मौजूद थे l

मंगलवार को शक्ति की उपासना में गरवा-डांडिया के साथ विशेष स्तुति और भजनों से की

 फूलबाग परिसर के लक्ष्मीबाई मैदान पर…

मंगलवार को शक्ति की उपासना में गरवा-डांडिया के साथ विशेष स्तुति और भजनों से की


ग्वालियर l
मंगलवार को फुलवा परिषद के लक्ष्मी बाई समाधि स्थल के सामने वाले मैदान में विराजित मां की आराधना ब्रह्मचारिणी शोरूम मैं की गई उनका विशेष श्रंगार और सजावट किया गया था जो देखते ही बन रहा था। इस मनमोहक श्रंगार की छटा इतनी अद्भुत की की मूर्ति से नजरें ही नहीं हट रही थी। मौजूद मां की आराधना में लिप्त श्रद्धालु गरबा दांडिया के साथ-साथ भजन और और विशेष आरती के द्वारा मां के गुणगान में तल्लीन दिखाई दिए। मां के दरबार में धीरे-धीरे भक्तों की संख्या भी बढ़ने लगी है और गरबा डांडिया के आप साथिया कुछ छोटे-छोटे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी दी जा रही है।

देवी स्थापना के दूसरे दिन की आरती के लिए मां के मुख्य सेवक के रूप में भाजपा नेत्री खुशबू गुप्ता और वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक कटारिया विप्र सभा के धर्मेंद्र भारद्वाज आदि को दीपक शर्मा जी द्वारा विधि विधान से मां की आरती कराई। सभी अतिथियों के द्वारा मां की आरती करके उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। आरती के पश्चात शंख वादक विक्रम राणा जी के द्वारा शंख वादन करके गरबा दांडिया के आयोजन का शुभारंभ किया गया। इस आयोजन में भाग ले रहे युवाओं द्वारा रंग बिरंगी लाइटों के बीच रिंग में अपने नृत्य की प्रस्तुति देकर  मां के गरबा डांडिया बेहतरीन प्रस्तुतियां दी।

आज के आयोजन की छटा देखते ही बन रही है।  शहर का यह भव्य आयोजन सार्वजनिक स्थान पर पहली बार हो रहा है जिसमें कोई भी व्यक्ति एंट्री पास के आधार पर आ करके अपना गरबा डांडिया खेल सकता है और मां की चरणों में अपनी भक्ति के श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकता है । प्रतिदिन ठीक रात्रि 8:00 बजे मां की आरती के पश्चात यह आयोजन प्रारंभ हो जाता है । आयोजन स्थल पर मनोरंजन के लिए झूले, खानपान चाट पकौड़ी आदि की स्टॉल भी लगाए गए हैं। जिससे कि आप यहां मां की आराधना के साथ-साथ खानपान का लुत्फ ले सकें। इतना ही नहीं लोगों के मनोरंजन के लिए झूले आदि भी आयोजन स्थल पर लगाए गए हैं। 

आयोजन में शामिल हुए अतिथियों का सम्मान समाजसेवी प्रदीप लक्ष्मी जी के द्वारा पॉलिथीन हटाओ का संदेश देते हुए अतिथियों को कपड़े के थैले वह तुलसी का पौधा देकर किया गया। गरबा डांडिया महोत्सव 2022 में लक्ष्मी बाई स्टेचू के सामने वाले ग्राउंड पर एक बार शहरवासियों को इस आयोजन में अपने परिवार के साथ आकर आनंद लेना चाहिए।