गरबा डांडिया महोत्सव : Day - 5



गरबा डांडिया महोत्सव 2022 : Day - 3

 

गरबा डांडिया महोत्सव 2022 : Day - 3













 

दर्शकों को मदहोश करेंगे अदनान सामी के सुर...


13 नवंबर को कैप्टन रुपसिंह स्टेडियम में 

दर्शकों को मदहोश करेंगे अदनान सामी के सुर...







  


'घर की बातें है, सब ठीक हो जाएगा', : गहलोत

 दिल्ली पहुंचकर बोले अशोक गहलोत...

'घर की बातें है, सब ठीक हो जाएगा', : गहलोत


दिल्ली l राजस्थान कांग्रेस में बने संकट के बीच CM अशोक गहलोत दिल्ली पहुंच गए हैं।आज गुरुवार को अशोक गहलोत कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। दिल्ली पहुंचने के बाद अशोक गहलोत ने कहा कि हम कांग्रेस अध्यक्ष के आदेशानुसार काम करते हैं। आने वाले समय में उसी के मुताबिक फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मीडिया को देश के गंभीर मुद्दों को समझना चाहिए। लेखकों, पत्रकारों को देशद्रोही कहा जा रहा है और जेल में डाला जा रहा है। हमें उनकी चिंता है और राहुल गांधी उनके लिए यात्रा पर हैं। गहलोत ने कहा कि ये घर की बात है, सब कुछ ठीक है। कल मैं सोनिया गांधी से मिलूंगा, तब मैं आपसे बात करूंगा। अभी मैं यही कहूंगा कि कांग्रेस अध्यक्ष, कांग्रेस के अंदर हमेशा अनुशासन रहा है। सोनिया गांधी के अनुशासन के बारे में पूरा देश जानता है।

अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी को देश में महंगाई हो, बेरोजगारी हो या तानाशाही प्रवृत्ति, इसकी चिंता है। कांग्रेस में हम सभी को इस बात की चिंता है कि देश किस दिशा में जा रहा है। इससे निपटना हमारे लिए ज्यादा जरूरी है। अंदरूनी राजनीति चलती रहती है, हम इसे सुलझा लेंगे। इस बीच, कांग्रेस महासचिव, संगठन, केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राजस्थान का संकट एक-दो दिन में हल हो जाएगा। वहीं, सीएम पद के लिए गहलोत खेमे के विरोध का सामना कर रहे सचिन पायलट पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं।गौरतलब है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की संभावित उम्मीदवारी पर प्रश्नचिन्ह लगने के बाद अब पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह इस चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि दिग्विजय सिंह बुधवार रात दिल्ली पहुंचेंगे और वह गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात भी कर सकते हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ऐसे समय नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं जब राजस्थान के राजनीतिक संकट के चलते मुख्यमंत्री गहलोत के नामांकन पत्र दाखिल करने की संभावना पर प्रश्नचिन्ह लग गया है।

वहीं, लोकसभा सदस्य शशि थरूर 30 सितंबर को अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की गई और नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से आरंभ हुई, जो 30 सितंबर तक चलेगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 08 अक्टूबर है। एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को वोटिंग होगी और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।दरअसल, अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद राजस्थान में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों के बाद ये बगावत शुरु हुई थी। गहलोत के बाद सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की चर्चा थी, लेकिन गहलोत खेमे के विधायक सचिन पायलट के नाम को लेकर खुश नहीं हैं। गहलोत खेमे के विधायकों की मांग है कि नया मुख्यमंत्री उन 102 विधायकों में से हो, जो जून 2020 में कांग्रेस पार्टी के प्रति वफादार थे,जब कांग्रेस सरकार को गिराने का प्रयास किया गया था। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी इस समय दिल्ली में ही हैं।

उधमपुर में पेट्रोल पंप पर खाली खड़ी बस में जोरदार धमाका

 8 घंटे के भीतर दो बसों में हुए ब्लास्ट को लेकर जांच में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां ... 

उधमपुर में पेट्रोल पंप पर खाली खड़ी बस में जोरदार धमाका 


जम्मू.कश्मीर l जम्मू.कश्मीर में  उधमपुर के डोमेल चौक पर रात करीब साढ़े दस बजे पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक यात्री बस में विस्फोट हो गया। हादसे में 2 लोग घायल हुए, जिन्हें ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंची। जिस समय ब्लास्ट हुआ, उस समय कोई यात्री बस में मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ी घटना हो जाती। उधमपुर में पेट्रोल पंप पर खाली खड़ी बस में जोरदार धमाका हुआ। रात 10.30 बजे हुए इस जोरदार धमाके की घटना, सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना की जानकारी मिलती ही पुलिस और अन्य एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और अलर्ट मोड पर है। कहीं ये आतंकी हमला तो नहीं, इस बात की जांच पड़ताल की जा रही है। जिस समय धमाका हुआ, उस समय चूंकि रात के 10.30 बजे थे। इस कारण खड़ी बस में कोई यात्री नहीं था। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह आतंकी साजिश भी हो सकती है, क्योंकि यदि डीजल टैंक में आग लगी होती तो बस में विस्फोट के बाद आग लग जाती। हालांकि बस में ब्लास्ट होने की असली वजह अभी पता नहीं लगी है। पुलिस और अन्य एजेंसियां हर एंगल से जांच कर रही हैै। 

जम्मू.कश्मीर में तीन अक्तूबर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा है।  दौरे की तैयारियों के बीच पेट्रोल पंप पर खड़ी बस में यह शक्तिशाली धमाका हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक और बस में बाद में धमाका हुआ है। जम्मू-कश्मीर ADGP जम्मू मुकेश सिंह, के अनुसार उधमपुर के डोमेल चौक के पास बीती रात करीब 10:30 बजे पेट्रोल पंप पर खड़ी एक बस में धमाका हुआ था। ठीक वैसा ही दूसरा धमाका आज सुबह करीब 6 बजे पुराना बस स्टैंड के पास खड़ी एक बस में हुआ। जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैlहालांकि उसमें भी कोई हताहत धमाके से दो बसें क्षतिग्रस्त हो गईंजबकि दो लोग घायल हो गए।बस धमाके की घटना को प्रथम दृष्टया इसे आतंकी साजिश माना जा रहा है। सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने इलाके को घेरकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उधमपुर में पुराने हाईवे पर टीसीपी दोमेल क्षेत्र में बैगड़ा पेट्रोल पंप पर एक मिनी बस समेत छह बसें खड़ी थीं। इस ब्लास्ट की घटना में बस कंडक्टर सुनील सिंह और मिनी बस कंडक्टर विजय कुमार घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। 

धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के आवासीय इलाकों में इमारतों में भी कंपन महसूस की गई। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के आला अफसरों ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। बताया जा रहा है कि धमाके से घायल बस कंडक्टर सुनील सिंह की पीठ पर छर्रे लगे हैं। सुनील ने बताया कि कठुआ रूट की बस से दो नग बसंतगढ़ रूट की बस की छत पर रखे गए थे। उसने खुद तिरपाल से सामान ढका और बस में सोने के लिए चला गया। इसके कुछ ही देर बाद जोरदार धमाका हो गया। आतंकवाद पर काबू पाने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा हाल के समय में तेजी से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ की घटनाएं भी हो रही है। राजौरी और पुंछ जिले फिर से आतंकी गतिविधियों की चपेट में आ गए हैं। फरवरी 2021 में संघर्ष विराम समझौते के बाद गोलाबारी तो थम गई लेकिन ओवर ग्राउंड नेटवर्क बेहद सक्रिय हो गया है।

इस्लामी संगठन PFI का ट्विटर अकाउंट भी किया गया बंद !

 PFI पर पांच साल का प्रतिबंध लगने के बाद दिखने लगा है असर ...

इस्लामी संगठन PFI का ट्विटर अकाउंट भी किया गया बंद ! 


नई दिल्ली l  केंद्र सरकार द्वारा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अब उसका ट्विटर अकाउंट भी बंद कर दिया गया है. केंद्र सरकार की शिकायत पर ट्विटर इंडिया ने यह कदम उठाया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने PFI पर कल ही प्रतिबंध लगाया था l केंद्र सरकार ने बुधवार को इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर आईएसआईएस जैसे वैश्विक आतंकवादी समूहों से ‘‘संबंध'' रखने और देश में सांप्रदायिक नफरत फैलाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए आतंकवाद रोधी कानून यूएपीए के तहत पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था l 

राजपत्रित अधिसूचना के अनुसार पीएफआई के आठ सहयोगी संगठनों- रिहैब इंडिया फाउंडेशन, कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया इमाम काउंसिल, नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन, नेशनल विमेन फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एम्पावर इंडिया फाउंडेशन और रिहैब फाउंडेशन, केरल के नाम भी यूएपीए यानी गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम के तहत प्रतिबंधित किए गए संगठनों की सूची में शामिल हैं l 

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और विभिन्न राज्य पुलिस बलों ने हाल के दिनों में देशभर में दो बार पीएफआई के खिलाफ बड़े पैमाने पर छापेमारी की थी l  देश में आतंकी गतिविधियों को कथित रूप से समर्थन देने के आरोप में 22 सितंबर को 15 राज्यों में पीएफआई के कुल 106 नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था. 27 सितंबर को सात राज्यों में छापेमारी करके पीएफआई से कथित तौर पर जुड़े 170 से अधिक लोगों हिरासत में लिया या गिरफ्तार किया गया था l 

केंद्र के बैन को कोर्ट में चुनौती देगी PFI की स्टूडेंट विंग-प्रतिबंध के बाद, अधिकारियों ने उन 17 राज्यों में पीएफआई के कार्यालयों को सील करने और उनके बैंक खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी, जहां संगठन काम कर रहा था l केंद्र 30 दिनों के भीतर एक न्यायाधिकरण भी स्थापित करेगा जो यह तय करेगा कि पीएफआई को “गैरकानूनी संगठन” घोषित करने के लिए पर्याप्त कारण हैं या नहीं l  पीएफआई प्रतिबंध के खिलाफ अपना बचाव भी कर सकता है l 

छात्र को जमीन पर पटककर पीटा

 फिर आयी सामने एक शिक्षक की क्रूरता तस्वीर सामने ...

छात्र को जमीन पर पटककर  पीटा 

रीवा l  मध्यप्रदेश के रीवा शहर में एक शिक्षक द्वारा स्कूली छात्र को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। टीचर ने पारिवारिक विवाद के चलते कक्षा आठवीं के छात्र को लात-घूंसों से मारा उसे गंदी गालियां दी, बाल पकड़कर उसे जमीन में पटक-पटक कर मारा। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने शिक्षक पर केस दर्ज कर जांच में लिया है। 

 मामला मंगलवार का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार रीवा के गुढ़ थाना क्षेत्र के खजुआ कला के सरकारी स्कूल में शिक्षक संदीप भारती ने स्कूल में ही पढ़ने वाले अपने परिवार के एक आठवीं कक्षा के छात्र को बुलाया और उसे बेरहमी से पीटने लगे। उसी दौरान किसी छात्र ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में शेयर कर दिया, जिससे मामले का खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि छात्र और शिक्षक आपस में रिश्तेदार हैं, दोनों परिवारों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है, जिसके चलते शिक्षक संदीप भारती ने छात्र को पीटा है। 

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए छात्र के परिजनों से बात की और केस दर्ज किया। एसपी नवनीत भसीन ने थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए हैं। एसपी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। शिक्षक ने छात्र को क्यों पीटा इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।