पार्टी कोई भी आधिकारिक उम्मीदवार नहीं देगी : सोनिया गांधी

 कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव कोई भी लड़ सकता है लेकिन … 

पार्टी कोई भी आधिकारिक उम्मीदवार नहीं देगी : सोनिया गांधी 



नई दिल्ली l सोनिया गांधी ने सोमवार को सांसद शशि थरूर से स्पष्ट कह दिया है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव कोई भी लड़ सकता है लेकिन पार्टी कोई भी आधिकारिक उम्मीदवार नहीं देगी यानी किसी को भी कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार नहीं बताया जाएगा। सोनिया गांधी ने यह बात तब कही है जब कि कई राज्यों की पार्टी यूनिट राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव पारित कर चुकी हैं। इसमें राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, गुजरात और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस इकाई भी शामिल हैं। वहीं अब शशि थरूर को भी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की हरी झंडी मिल गई है। हालांकि थरूर ने अपनी उम्मीदवारी के बारे में कुछ भी नहीं कहा है। 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी  कहा कि  जो चाहे, अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकता है। यहीं सोनिया और राहुल गांधी का स्टैंड है। यह एक खुली हुई लोकतांत्रिक और पारदर्शी प्रक्रिया है। किसी को भी चुनाव लड़ने के लिए किसी से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं है। पहले से ही इस बात की चर्चा थी कि शशि थरूर अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ना चाहते थे। इसी मामले में वह सोमवार को सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे थे। पहले कांग्रेस की तरफ से कहा गया था कि 21 अगस्त से 20 सितंबर को बीच अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा।  

अगर कोई भी चुनाव लड़ना चाहता है तो उसको कम से कम 10 पदाधिकारयों का समर्थन चाहिए। कयास ये भी लाए गए कि राहुल गांधी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने को तैयार नहीं थे इसलिए चुनाव ही टाल दिए गए। वहीं कांग्रेस की ही कई वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि वे राहुल गांधी को इसके लिए सहमत करने की कोशिश कर रहे हैं। इन्हीं चर्चाओं के बीच गुलाम नबी आजाद ने पार्टी छोड़ दी और सोनिया गांधी को लंबा चौड़ा पत्र लिखा। उन्हें भी कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व को लेकर शिकायत थी। अब राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं। वह इस यात्रा की अगुआई कर रहे हैं। ऐसे में अगर राहुल गांधी भी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ते हैं तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। 

कांग्रेस में अध्यक्ष के पद पर अब तक अधिकतर गांधी परिवार के ही लोग रहे हैं। केवल दो बार ही पार्टी में अध्यक्ष  पद का चुनाव हुआ है। 1997 में सीताराम केसरी के खिलाफ राजेश पायलट और शरद पवार ने चुनाव लड़ा था। हालांकि जीत सीताराम केसरी की ही हुई थी। वहीं साल 2000 में सोनिया गांधी के खिलाफ जितेंद्र प्रसाद ने पर्चा भरा था। उन्हें केवल 94 वोट मिले और वे बुरी तरह से हार गए। कांग्रेस के संविधान के मुताबिक अगर दो  या ज्यादा उम्मीदवार होते हैं तभी चुनाव  कराया जाता है वरना एक ही प्रत्याशी को निर्विरोध विजेता मान लिया जाता है।

डॉक्टर ने कुत्ते को कार से बांध कर 5 किलोमीटर तक घसीटा

 VIDEO वायरल होने के बाद FIR दर्ज…

डॉक्टर ने कुत्ते को कार से बांध कर 5 किलोमीटर तक घसीटा

नई दिल्ली l सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कुत्ते को कार से बांधकर घसीटा जा रहा है. जिसके बादजो भी यह वीडियो देख रहा है, वहीं कार चालक की हैवानियत को कोस रहा है. दरअसल, यह वीडियो राजस्थान के जोधपुर का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक्टिव यूजर्स इस वीडियो पर न केवल गुस्से भरे कमेंट कर रहे हैं, बल्कि कार चालक के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं l

जोधपुर की सड़कों पर दिन दहाड़े घटी घटना का वीडियो वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में शूट कर लिया. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक आदमी कुत्ते को अपनी कार से बांधकर घसीट रहा है. जबकि कुत्ता तेज स्पीड़ पर दौड़ रही कार के साथ घसीटता जा रहा है और कभी इधर जा गिरता है और कभी उधर. यही नहीं कार चालक ने कुत्ते के मुंह को भी एक कपड़े से बांधा हुआ है. तभी वहां से गुजरने वाले एक बाइक सवार इस घटना को देखता है और इसका विडियो बना लिया. यही नहीं बाइक सवार ने कार का पीछा कर उसको रुकवाया और कुत्ते को छुड़वाया l जुबान जानवर पर क्रूरता करने वाले डॉक्टर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज तथा वाहन जब्त किया l धारा 428 आईपीसी और 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत 262/2022 प्रकरण दर्ज किया जाकर तुरंत ही उनके विरुद्ध उक्त धाराओं में कार्यवाही की गई l

सिखों की पगड़ी की तरह हिजाब भी अहम : मुस्लिम पक्ष के वक़ील

 सिख पगड़ी की हिज़ाब से तुलना…!!!

सिखों की पगड़ी की तरह हिजाब भी अहम : मुस्लिम पक्ष के वक़ील 


कर्नाटक l कर्नाटक के एक कॉलेज से शुरू हुआ हिजाब मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है और लगातार सुनवाई चल रही है। सातवें दिन की सुनवाई में याचिकाकर्ता की तरफ से पेश हुए सीनियर वकील दुष्यंत दवे ने हिजाब को सही ठहराने के लिए कई तर्क रखे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सिखों लिए पगड़ी अहम है उसी तरह मुस्लिम महिलाओं के लिए हिजाब भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि यह उनका विश्वास है। कोई तिलक लगाना चाहता है, कोई क्रॉस पहनना चाहता है तो यह उनका अधिकार है और यही सामाजिक जीवन की सुंदरता है।

दवे ने जब कहा कि क्या किसी के हिजाब पहनने से देश की अखंडता और एकता को नुकसान पहुंचता है? इसपर जस्टिस धूलिया ने कहा कि ऐसा किसी ने कहा है। यहां तक कि हाई कोर्ट के फैसले में भी यह नहीं कहा गया। इसके बाद दवे ने कहा कि अंत में यह केवल एक एक प्रतिबंध है। जस्टिस धूलिया ने कहा कि यहां आपका तर्क विरोधाभासी हो सकता है क्योंकि अनुच्छेद 19 के तहत हिजाब को सही बताया जा रहा है तो यह केवल  आर्टिकल 19 (2) के तहत प्रतिबंधित किया जा सकता है। बता दें कि जस्टिस हेमंत गुप्ता और सुधांशु धूलिया की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही थी। वकील दवे ने कहा कि हिजाब पहनने से किसी की भी भावनाओं को चोट नहीं पहूंचती है और यह मुस्लिम महिलाओं की पहचान से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि एक तरफ संविधान स्वतंत्रता की बात करता है तो दूसरी तरफ सरकारें प्रतिबंध की। 

दुष्यंत दवे ने कोर्ट में कहा कि हाल यह है कि कोई युवक और युवती अगर हिंदू और मुस्लिम है और वे साथ में जीवन गुजारना चाहते हैं तो लोगों को इससे भी परेशानी है। हालांकि भाजपा के भी कई बड़े मुस्लिम नेताओं की जीवनसथी हिंदू हैं। मुगल बादशाह अकबर की भी पत्नी हिंदू राजपूत थीं। अकबर ने तब भी उन्हें भगवान कृष्ण की पूजा करने की इजाजत दी थी और मंदिर भी बनवाया था । दुष्यंत दवे ने कहा कि बहुत सारे लोग चाहते हैं कि गांधी को भूल जाया जाए और केवल सरदार  पटेल को याद रखा जाए। हालांकि सरदार पटेल धर्म निरपेक्ष व्यक्ति थे। उन्होंने कहा कि दुनियाभर के इस्लामिक देशों में अब तक 10 हजार से ज्यादा आत्मघाती हमले हुए हैं लेकिन भारत में ऐसा केवल एक। इसका मतलब है कि अल्पसंख्यकों का भारत में यकीन है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोमवार को भगवान महाकालेश्वर कॉरिडोर का किया निरीक्षण

 750 करोड़ की लागत से तैय्यार हो रहे महाकालेश्वर कॉरिडोर का …

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोमवार को भगवान महाकालेश्वर कॉरिडोर का किया निरीक्षण 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को उज्जैन में भगवान महाकालेश्वर कॉरिडोर का निरीक्षण किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महाकालेश्वर कॉरिडोर का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। उज्जैन दर्शन के लिये देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालु यहाँ से उनके मन में भगवान महाकालेश्वर और मंदिर के कॉरिडोर की अमिट छाप लेकर जायें। मुख्यमंत्री ने महाकालेश्वर कॉरिडोर में निर्मित नवग्रह मूर्तियों, भगवान शिव से संबंधित कथाओं पर केन्द्रित चित्रों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि संबंधित चित्रों के नीचे सरल भाषा में उसका विवरण अंकित करायें, जिससे आमजन को आसानी से संबंधित कथा की जानकारी मिल सके।


मुख्यमंत्री श्री चौहान को कलेक्टर आशीष सिंह ने महाकालेश्वर कॉरिडोर प्रोजेक्ट की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकालेश्वर कॉरिडोर का जन-जन में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे महाकालेश्वर कॉरिडोर के उद्घाटन के पूर्व सभी को यहाँ की विशेषता के बारे में जानकारी मिल सके। उज्जैन भ्रमण में उपयुक्त वातावरण निर्मित हो, जिससे भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के बाद उज्जैन से प्रस्थान के दौरान भी लोगों को कॉरिडोर दिखाई दे। मुख्यमंत्री द्वारा कॉरिडोर में किये गये सौन्दर्यीकरण कार्य की प्रशंसा की गई। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया सहित विधायक, जन-प्रतिनिधि, नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।


उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर या महाकाल मंदिर विस्तार योजना के पहले चरण का काम लगभगल पूरा हो गया है. इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होना है. हालांकि उनके दौरे का आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया. इससे पहले ही जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है l महाकाल मंदिर विस्तार योजना के पहले चरण के कार्यों और पीएम मोदी के दौरे कार्यक्रम से पूर्व की तैयारियों को लेकर संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर व कलेक्टर आशीष सिंह ने मार्गदर्शन में शहर के कालीदास अकादमी परिसर में एक बैठक सम्पन्न हुई. बैठक के बाद मंत्री उषा ठाकुर और कलेक्टर आशीष सिंह ने मीडिया को जानकारी दी l 


15 दिन में फिनिशिंग

मंत्री उषा ठाकुर ने बताया  कि पीएम के नगरी में आने की संभावना अक्टूम्बर माह में शरद पूर्णिमा के अवसर पर बन रही है. हालांकि अभी आधिकारिक दौर कार्यक्रम नहीं आया है. वहीं कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा पीएम द्वारा महाकाल महाराज मंदिर परिसर के विस्तारीकरण कार्यो को लेकर लोकार्पण से पूर्व हमारी तैयारियां लगभग पूरी हैं. 15 दिन में जो फिनिशिंग के काम है पूरे कर दिए जाएंगे l 


लोकार्पण के बाद आम जन के लिए खुलेगा कॉरिडॉर

752 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो रहे महाकाल मंदिर विस्तरिकरण प्लान के पहले चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है. प्रधानमंत्री पहले चरण के करीब 300 करोड़ से हुए निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे. पीएम इस दौरे में विश्व की पहली विक्रमादित्य वैदिक घड़ी और वैदिक एप्प की लॉन्चिंग भी कर सकते है. पीएम मोदी द्वारा महाकाल महाराज मंदिर के पहले चरण के कार्यों के लोकार्पण के बाद सभी जगहें जो पहले चरण में पूरी हुई आम जन के लिए खोल दी जाएंगी l 

इन अन्य कार्यों का हुआ निर्माण

महाकाल थीम पार्क के अंतर्गत महाकालेश्वर की कथाओं से युक्त म्युरल वाल, सप्त सागर हेतु डेक एरिया तथा डेक के नीचे शापिंग क्षेत्र, बैठक क्षेत्र सुविधाएं विकसित की गई है. इसी तरह त्रिवेणी संग्रहालय के समीप कार, बस व दोपहिया वाहन की मल्टीलेवल पार्किंग बन चुकी है. इस क्षेत्र में धर्मशाला व अन्नक्षेत्र भी बनाये जा रहे हैं जो लगभग पूर्ण हो चुके हैं. कोबल्ड स्टोन की रोड क्रॉसिंग के जरिये पदयात्रियों की कनेक्टिविटी विकसित की गई हैं l 

पहले चरण हुए हैं ये काम

पहले चरण में महाकाल प्लाजा, महाकाल कॉरिडोर, मिडवे झोन, महाकाल थीम पार्क, घाट एवं डेक एरिया, नूतन स्कूल कॉम्पलेक्स, गणेश स्कूल कॉम्पलेक्स का कार्य पूर्ण हो चुका है. महाकाल कॉरिडोर के तहत प्रथम घटक में पैदल चलने हेतु उपयुक्त 200 मीटर लंबा मार्ग बना दिया गया है. इसमें 25 फीट ऊंची एवं 500 मीटर लम्बी म्युरल वाल बनाई गई है l

इसके अलावा 108 शिवस्तंभ शिव की विभिन्न मुद्राओं सहित निर्मित हो चुके हैं, जो अलग ही छटा बिखेर रहे हैं. लोटस पोंड, ओपन एयर थिएटर तथा लेकफ्रंट एरिया और ई-रिक्शा व आकस्मिक वाहनों हेतु मार्ग भी लगभग पूर्ण हो चुका है. बड़े रूद्र सागर की झील में स्वच्छ पानी भरा गया है और यह सुनिश्चित किया गया है कि इस झील 


श्रीसोलंकी को महापौर बनने पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी

 कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकर्ताओ ने ...

श्रीसोलंकी को महापौर बनने पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी



मुरैना। 19 अगस्त 2022। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के सचिव एवं कार्यालय प्रभारी मान्यनीय धर्मेंद्र खटीक, प्रदेश संयोजक महेश मदुरिया के नेतृत्व में प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी के निवास मुरैना पहुंच कर श्रीमती शारदा राजेंद्र सोलंकी महापौर बनने पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

 तत्पश्चात संगठन को मजबूत करने तथा अनुसूचित जाति की समस्याओं का समाधान करवाने तथा 2023 में कांग्रेस की सरकार बनवाने पर अनुसूचित जाति की अहम भूमिका पर विस्तार रूप से चर्चा की गई।  जिसमें अनुसूचित जाति विभाग के मुरैना जिले के अध्यक्ष प्रेम बंसल जी, दिनेश खटीक जी,सुभाष माहौर जी, योगेश जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

प्राइवेट VIDEO या MMS वायरल हो गया है तो परेशान ना हों

 कुछ स्टेप्स को फॉलो कर यह इंटरनेट से हटेगा 

प्राइवेट VIDEO या MMS वायरल हो गया है तो परेशान ना हों 


चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के वायरल वीडियो मामले के सामने आने के बाद देश में एक नई बहस शुरू हो गई है।  लोगों के जेहन में एक सवाल है कि अगर उनका कोई प्राइवेट वीडियो या MMS किसी वेबसाइट या सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है तो इसे कैसे हटवाया जाए। दरअसल जब भी किसी इंसान का वीडियो या तस्वीर लीक होती है तो उसे कई वेबसाइट्स पर अपलोड कर दिया जाता है, जिसके बाद वीडियो वायरल हो जाता है। लेकिन अगर आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करें तो इन्हें वायरल होने से रोका जा सकता है। यहां हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं।

पुलिस स्टेशन में शिकायत

अगर आपका कोई प्राइवेट वीडियो या MMS वायरल हो गया है तो आप पुलिस स्टेशन जाकर इसकी शिकायत कर सकते हैं। हालांकि इस प्रोसेस में कुछ टाइम लग सकता है l 

वीडियो को वेबसाइट से हटाने का तरीका

वीडियो लीक होने पर आप उस वेबसाइट के ऑनर से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं, जहां आपका कंटेंट दिख रहा है। ऐसा करके आप अपने वीडियो को वहां से डिलीट करवा सकते हैं। दरअसल अधिकतर वेबसाइट एक पॉलिसी को फॉलो करती हैं, जो कॉपीराइट से जुड़ी हुई है। ऐसे में वह फौरन पोस्ट को डिलीट कर देती हैं। अगर आपको वेबसाइट के मालिक को ढूंढने में समस्या आ रही है तो आप थर्ड पार्टी वेबसाइट www.whois.com पर विजिट कर सकते हैं। जैसे ही आप यहां किसी वेबसाइट का डोमेन डालेंगे तो आपको वेबसाइट के मालिक का पता लग जाएगा। इसके बाद आप वीडियो को डिलीट करने की रिक्वेस्ट डालें।

पोर्न वेबसाइट पर अपलोड हुए वीडियो को ऐसे हटाएं 

अगर आपका वीडियो किसी पोर्न वेबसाइट पर अपलोड किया गया है तो उसे आसानी से हटाया जा सकता है। आप उस वीडियो के नीचे आ रहे रिपोर्ट ऑप्शन पर क्लिक कीजिए और वहां उस कारण को बताइए, जिसकी वजह से आप वीडियो डिलीट करवाना चाहते हैं। ऐसा करने से वीडियो डिलीट हो सकता है।

गूगल सर्च रिजल्ट से कैसे हटवाएं कंटेंट

गूगल सर्च रिजल्ट से कंटेंट हटवाने के लिए आपको गूगल से कॉन्टैक्ट करना होगा। इसके लिए https://support.google.com/websearch/troubleshooter/3111061#ts=2889054%2... साइट पर जाएं। इस साइट पर विजिट करके निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा।

क्या हमेशा प्राइवेट वीडियो इंटरनेट पर बना रहेगा?

कई लोगों को सारी प्रक्रिया फॉलो करने के बाद ये डर लगा रहता है कि उनका वीडियो किसी न किसी वेबसाइट पर मौजूद रहेगा। लेकिन अब डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि लेटेस्ट टेक्नालॉजी से हर काम संभव है। दरअसल जब भी कोई वीडियो वायरल होता है तो साइबर पुलिस सबसे पहले अपने फॉरेंसिक टूल का इस्तेमाल करती है और इससे बड़ी आसानी से ये पता लग जाता है कि किस वेबसाइट ने इसे होस्ट किया है। इसके बाद ये पता कर लिया जाता है कि किस सोशल मीडिया नेटवर्क या माइक्रो ब्लॉग्रिंग पर ये फुटेज है। इसके बाद भी अगर कोई कंटेंट किसी वेबसाइट पर बना रहता है तो उसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाता है।

बीजेपी में शामिल हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह

 

अपनी पार्टी PLC का किया बीजेपी में विलय...

बीजेपी में शामिल हुए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह


पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। कैप्टन ने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) का BJP में विलय कर दिया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, किरेन रिजिजू, बीजेपी नेता सुनील जाखड़ और बीजेपी पंजाब प्रमुख अश्विनी शर्मा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली।

अमरिंदर सिंह को पार्टी में शामिल कराने के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं का बीजेपी में स्वागत है। पंजाब सीमावर्ती राज्य है, इसलिए देश की रक्षा के लिए पंजाब में शांति और सुरक्षा जरूरी है। तोमर ने कहा कि कैप्टन साहेब की सोच बीजेपी से मिलती जुलती है। सबसे पहले राष्ट्र और फिर पार्टी बीजेपी की सोच है, जिसे कैप्टन साहब ने हमेशा अपनाया। 

नरेंद्र सिंह तोमर ने आगे कहा कि कैप्टन साहेब का बीजेपी में आना इस बात का सुबूत कि वह शांति के पक्षधर हैं। पीएम मोदी पंजाब और सिख समाज के मान-सम्मान के लिए सदैव समर्पित रहते हैं। कृषि मंत्री ने आगे कहा कि कैप्टन साहेब और टीम के आने से बीजेपी मजबूत होगी। वहीं इस दौरान केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि भारत जैसे विविधताओं वाले देश के लिए सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। पंजाब जैसे संवेदनशील राज्य को सही लोगों द्वारा चलाया जाना चाहिए।

जानकारों का मानना है कैप्टन अमरिंदर सिंह को बीजेपी में शामिल होने के बाद कोई अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। बीजेपी पंजाब में संगठन को मजबूत करने में जुटी है और कुछ ही दिनों में पंजाब बीजेपी प्रदेश प्रमुख कैप्टन अश्वनी शर्मा का कार्यकाल खत्म होने वाला है। लिहाजा अमरिंदर को पंजाब बीजेपी प्रदेश प्रमुख बनाया जा सकता है। वहीं कैप्टन के अलावा उनके साथियों को भी अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है। 

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से अचानक इस्तीफा देने के बाद पिछले साल कांग्रेस छोड़ दी थी और पीएलसी का गठन किया था। पीएलसी ने भाजपा और सुखदेव सिंह ढींढसा की अगुवाई वाले शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि, उसका एक भी उम्मीदवार जीत हासिल नहीं कर पाया था और खुद सिंह को भी अपने गढ़ पटियाला शहर सीट से शिकस्त मिली थी।