बेटियों संयम से काम लो, पीड़ित बेटियां हिम्मत रखें. हम सब आपके साथ हैं : केजरीवाल

 चंडीगड़ यूनिवर्सिटी के MMS कांड ....

बेटियों संयम से काम लो, पीड़ित बेटियां हिम्मत रखें. हम सब आपके साथ हैं  : केजरीवाल 

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हुए एमएमएस कांड से पूरे देश में गुस्से का माहौल है l गर्ल्स हॉस्टल की ही एक लड़की पर दूसरी लड़कियों के नहाते वक्त का वीडियो बनाने का आरोप है lआरोप है इस लड़की ने कई लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाए और अपने एक दोस्त को शेयर कर दिए l जैसे ही इस बात का खुलासा हुआ तो विश्वविद्यालय में हंगामा शुरू हो गया l कथित आपत्तिजनक वायरल वीडियो का मामला अब गरमा गया है l छात्राओं के एमएमएस स्कैंडल की घटना को लेकर स्टूडेंट्स ने मोहाली में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया l 

मोहाली में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में रात 2 बजे से उस वक्त हंगामा शुरू हो गया जब पता चला कि हॉस्टल की 5 से 6 छात्राओं का नहाते वक्त का वीडियो बनाकर वायरल किया गया है. बताया गया कि लड़की ने वीडियो बनाकर अपने जान पहचान वाले लड़के के पास भेज दिया. इस मामले पर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया l वीडियो सामने आने के बाद छात्राएं हॉस्टल से बाहर आ गईं. उन्होंने ‘वी वान्ट जस्टिस’ के नारे लगाए और यूनिवर्सिटी को घेर लिया l पुलिस को बुलाया गया l पुलिस ने छात्राओं को शांत करने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस की पीसीआर टीमों की गाड़ियां पलट दीं l पुलिस को प्रदर्शनकारी छात्रों को शांत करने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा l परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है l

हालांकि यूनिवर्सिटी की तरफ से पहले ही साफ हो चुका है कि छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो शूट किए जाने की अफवाहें पूरी तरह से निराधार और गलत हैं. क्योंकि अभी तक किसी भी छात्रा का कोई वीडियो नहीं पाया गया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में एक छात्रा को एफआईआर दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है l चांसलर डॉ आर.एस बावा ने कहा कि सोशल मीडिया पर खबरें फैलाई जा रही हैं कि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के 7 विद्यार्थियों ने आत्महत्या की है l मैं यह स्पष्ट करता हूं कि में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है, इस वक्त CU का कोई बच्चा इस संदर्भ में किसी अस्पताल में नहीं है और न कोई सेहत की समस्या है l प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपित लड़की ने अपनी कुछ वीडियो और फोटो अपने प्रेमी को भेजी है l इसके अलावा उसके मोबाइल से कुछ नहीं मिला, इसके बाद भी हमने पुलिस को मामला दिया है l हमने मामले में FIR दर्ज कराई है, बच्चे और माता-पिता किसी भी अफवाह पर यकीन न करें l इसके अलावा इस मामले को लेकर मोहाली के एसएसपी विवेक शील सोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वायरल वीडियो के अलावा और भी कुछ वीडियो बनाए गए हैं l हालांकि ये बात सरासर गलत है, हमारी जांच में ऐसा कोई दूसरा वीडियो सामने नहीं आया है l वहीं मोहाली की ADGP कम्युनिटी अफेयर्स डिवीजन गुरप्रीत देव ने बताया कि शिमला का लड़का, लड़की को जानता है l जब लड़के को गिरफ़्तार किया जाएगा और फोन की फोरेंसिक जांच होगी तब सब कुछ साफ हो जाएगा l फोरेंसिक से डीलीट की गई वीडियो भी सामने आने की संभावना है l

राज्य महिला अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि मामले में झूठ फैलाया गया कि कुछ बच्चियों ने आत्महत्या कर ली है. ये सब अफवाह है, न किसी बच्ची ने आत्महत्या की और न ही कोई अस्पताल में है. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा, “अगर ये सब पहले से चल रहा था तो मैं आपको आश्वासन देती हूं कि ये गहन जांच का विषय है और इस मामले पर मेरी नजर रहेगी.”

-राज्य महिला आयोग अध्यक्ष मनीषा गुलाटी

भगवंत मान ने ट्वीट किया- चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में सुनकर दुख हुआ. हमारी बेटियां सम्मान हैं. घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने कहा- मैं प्रशासन के संपर्क में हूं और सभी से अफवाहों से बचने की अपील करता हूं  l

-सीएम भगवंत मान 

इस मामले पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करके वायरल किए हैं. ये बेहद संगीन और शर्मनाक है. इसमें शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. पीड़ित बेटियां हिम्मत रखें. हम सब आपके साथ हैं. सभी संयम से काम लें  l

- अरविंद केजरीवाल 

इस मामले में अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग ने पंजाब पुलिस महानिदेशक (DGP) को चिट्ठी लिखकर इस मामले में दोषियों के खिलाफ तेज और सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर से भी कहा कि वह इस मामले में दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करें  l

-राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान

107 बच्चों और सभी पत्नियों के साथ आराम से कट रही ज़िंदगी

 15 शादियां करने वाला शख्स, सबको देता है बराबर प्यार ...

107 बच्चों और सभी पत्नियों के साथ आराम से कट रही ज़िंदगी

एक समय  था जब राजा और बादशाह की कई पत्नियां होती थीं. पुराने दौर में बहुविवाह गलत नहीं माना जाता था. चूंकि राजा और बादशाह अब कुछ संपदा के मालिक होते थे लिहाजा कई पत्नी और बच्चों को संभालना उनके लिए मुश्किल भी नहीं था. लेकिन अगर आज के दौर में भी कोई एक दो से ज्यादा पत्नी और 100 से ज्यादा बच्चों का बाप बन जाए तो हैरानी तो होगी ही. आज के दौर में भी एक शख्स दर्जनों बीवियों के साथ बेहद खुश हैं l 

107 बच्चों के पिता ने बताया क्योंकि उसका दिमाग इतना तेज था कि एक पत्नी के लिए उसे संभालना नामुमकिन है. लिहाजा उसने शादियों की. सभी पत्नियों और बच्चों के साथ वो एक साथ एक ही गांव में रहता है. सभी में आपस में बेहद प्यार हैl 

तेज दिमाग के चलते करनी पड़ी 15 शादियां 61 साल के डेविड सकायों कलुहाना, ये नाम है उस शख्स का, जिसकी एक दो नहीं बल्कि 15 पत्नियां हैं और 107 बच्चे हैं. इन सभी के साथ वो खुशी खुशी एक साथ एक ही गांव में रहता है. परिवार में भी कोई असंतोष नहीं है. 15 पत्नियों के पीछे अगर डेविड का तर्क सुनेंगे तो सिर पकड़ लेंगे l 

61 वर्षीय डेविड के मुताबिक वो बेहद तेज दिमाग वाले इंसान हैं और उनके तेज दिमाग को नियंत्रण करना एक पत्नी के बस की बात नहीं है. लिहाजा उन्हें संभालने के लिए कई महिलाओं की आवश्यकता थी. इसलिए उन्होंने एक एक कर 15 शादियां की. सभी के साथ उनका मधुर रिश्ता है. पत्नियों से भी बातचीत में पता चला कि उनमें एक दूसरे के प्रति कोई जलन की भावना नहीं है l 

जहां किसी से एक नहीं संभलती वहां 15 को खुशी खुशी संभाल पाने के पीछे डेविड ने बेहतरीन नुस्खा बताया. उन्होंने सभी के बीच काम का बंटवारा इतनी बराबरी और बेहतरी से किया है की किसी के बीच कोई मतभेद नहीं होता. सभी अपना अपना काम करती है और खुश रहती हैं. सभी को वह बराबर वक्त और महत्त्व देते हैं. 15 पत्नियों के स्वामी कहलाने वाले डेविड खुद को राजा सुलेमान से कंपेयर करते हैं जिनकी 700 और 300 पटरानियां थीं. वहीं बहुत से लोगों ने कमेंट में लिखा कि इतने बड़े परिवार का भरणपोषण क्या वो ठीक से कर पाते हैं ?

सब्जिोयों पर पेशाब करके बेच रहा था !

 वीडियो वायरल हुआ तो पहुंचा जेल....

सब्जिोयों पर पेशाब करके बेच रहा था !


बरेली में एक शख्स  को सब्जियों पर पेशाब करते पकड़ा गया है । पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, फिर न्याआयिक हिरासत में भेजा गया । आरोपी सब्जीिवाला पिछले 35 साल से सब्जियां बेच रहा था । बरेली: बरेली जिले में सब्जी पर पेशाब कर बेचने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सब्जी पर पेशाब करने का वीडियो भी वायरल हो गया। शनिवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया। जिसे जेल भेज दिया। आरोपी का नाम शरीफ (55) है।

एक कार चालक दुर्गेश कुमार गुप्ता ने बरेली में एक सब्जी विक्रेता को सब्जी पर पेशाब करते देखा। उसने छिपकर वीडियो बना लिया। दुर्गेश कुमार हिंदू जागरण मंच के सदस्य हैं। दुर्गेश ने पुलिस को बताया कि मैं जनकपुरी में कैलाश अस्पताल के पास से गुजर रहा था। मैंने काम से कार रोकी, इसी दौरान देखा कि सड़क किनारे सब्जी का ठेला लगाए व्यक्ति ठेले के नीचे रखी सब्जियों पर पेशाब कर रहा है। मैंने मोबाइल से उसकी इस हरकत का वीडियो बना लिया। वीडियो बनाने के बाद मैं सब्जी वाले के पास पहुंचा।

सब्जीो वाले ने अपना नाम शरीफ निवासी परतापुर चौधरी थाना इज्जत नगर बताया। दुर्गेश ने जब सब्जियों पर पेशाब करने की जानकारी की तो उल्टा शरीफ गुस्सा दिखाने लगा। बहस होने लगी, भीड़ लग गई। आसपास के लोगों ने सब्जी विक्रेता का पक्ष लिया। लेकिन, जब मैंने सब्जी पर पेशाब करते हुए बनाया हुआ वीडियो दिखाया तब उसका पक्ष ले रहे लोगों ने सब्जी विक्रेता को पीटना शुरू कर दिया।पिटाई होते ही शरीफ गिड़गिड़ाने लगा। माफी मांगने लगा। बोला मैं 35 साल से सब्जी बेच रहा हूं, बस पहली बार गलती हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस आ गई। भीड़ ने शरीफ को को सौंप दिया।

प्रेम नगर थाना पुलिस ने दुर्गेश कुमार की तहरीर पर शरीफ के खिलाफ सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने, धार्मिक भावनाएं आहत करने और संक्रमण फैलाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। एसएसपी आगरा सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का कहना है कि आरोपी वीडियो में ठेले की नीचे रखी सब्जियों पर पेशाब करता दिख रहा है।

लालबाग के राजा के पास 10 दिनों में जमा हुई 20 करोड़ की दौलत !

 चढ़ावे में सोने चांदी के आभूषणों का लग गया अंबार...

लालबाग के राजा के पास 10 दिनों में जमा हुई 20 करोड़ की दौलत !

मुंबई। मुंबई के प्रसिद्ध लालबाग के राजा के दरबार में आए भक्तों ने इस प्रकार दरियादिली दिखाई कि बप्पा का खजाना लबालब हो गया. महज 10 दिन में ही बप्पा की तिजारी में 20 करोड़ से अधिक की दौलत जमा हो चुकी है. दरबार में इस बार आए चढ़ावे में सोने चांदी के आभूषणों का अंबार लग गया है. आलम यह है कि यहां नगदी और जेवर की गिनती करने वाले भी हैरान हैं. भक्तों ने पांडाल में केवल चढ़ावा ही जी खोल कर नहीं चढ़ाया है, चढ़ावे में आए सामान की नीलामी में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है l 

 कई भक्तों ने तो प्रसाद के रूप में इच्छित वस्तु को पाने के लिए दस गुना तक रकम चुकाया है. जी हाँ, वैसे तो हर साल लालबाग के राजा के पांडाल में भक्तगण जी खोल कर चढ़ावा चढ़ाते हैं, लेकिन इस बार नजारा कुछ और ही है.गणेशोत्सव मंडल के सचिव सुधीर सालवी कहते हैं कि कोविड काल के चलते दो साल इस बार लोगों को बप्पा का दर्शन मिला. कई लोगों की मुरादें बप्पा ने पहले ही पूरी की. यही वजह रही कि इस बार भक्तों ने बाप्पा की तिजारी भर दी. उन्होंने कहा कि इस बार चढ़ावे में सोने चांदी के गहने, बर्तन, मोदक, गणपति बप्पा की मूर्ति, मूषक, नारियल, मुकुट, घंटी, सोने की चैन, बिस्किट के अलावा एक मोटर साइकल और करीब 5 करोड़ की नगदी जमा हुई है l 

बप्पा के दरबार में आए चढ़ावों की नीलामी गुरुवार की रात 10 तक बजे हुई़. गणेशोत्सव मंडल ने किसी भी आइटम की जो कीमत निर्धारित की थी, भक्तों ने उसका भी दो से तीन गुना बोली लगाया और बोली अपने नाम कर ली. शाम पांच से शुरू हुई इस नीलामी में भक्तों की संख्या देखने लायक थी. इस नीलामी में शामिल बप्पा के भक्तों का कहना था कि पैसों की चिंता नहीं, उन्हें तो बस गणपति बप्पा का प्रसाद किसी भी तरह से अपने घर में लाना है l

गैस एजेंसी के प्रबंधक ने मंत्री को लगाया 16 लाख का चूना

 कोतवाली पुलिस ने आरोपी प्रबंधक को किया गिरफ्तार...

गैस एजेंसी के प्रबंधक ने  मंत्री को लगाया 16 लाख का चूना

खंडवा। मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह की दिव्यशक्ति गैस एजेंसी में प्रबंधक ने लाखों रुपये की चपत लगा दी। प्रबंधक पर आरोप है कि उसने 16.21 लाख रुपये का गबन किया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी प्रबंधक को गिरफ्तार कर आगे जांच शुरू कर दी है। दिव्यशक्ति गैस एजेंसी मे आपरेटर सुभाष केसनिया निवासी बाम्बे बाजार कहारवाड़ी ने शहर के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि, बिंसु भालेराव प्रबंधक दिव्यशक्ति गैस एजेंसी माली कुवा में प्रबंधक था। आरोपी ने छलपूर्वक अमानत में खयानत कर एजेंसी के खातों में कूटरचना कर षडयंत्रपूर्वक गैस एजेंसी की राशि का गबन किया है। 

आरोपी बिंसु 1999 से दिव्यशक्ति गैस एजेंसी में मैनेजर था।आरोपी ने एक अप्रैल 2020 से सेल्स ऑफिसर के नाम पर उधार व वसूली, गैस चूल्हों एवं रेगुलेटर का बिना लिखा पढ़ी के विक्रय, फर्जी तरीके से केस बुक में एंट्री कर 16 लाख 21 हजार रुपये की धोखाधडी कर गबन किया है। इस फर्जीवाड़े का खुलासा ऐसा हुआ कि कुछ माह पहले मंत्री ने अपनी पुत्रवधु को इस गैस एजेंसी की मुख्य प्रबंधक बनाया तो उन्होंने तीन माह में ही पूरे घपले को पकड़ लिया। 

आरोपी की जानकारी निकलने पर ऑडिट रिपोर्ट प्राप्त होने पर प्राफिट एण्ड लांस एकाउंट व बैलेंस शीट, केशबुक खातों को देखने पर पता चला कि आरोपी के खाते में 16 लाख 21 हजार रुपए जमा निकले। सिटी एसपी पूनमचंद यादव ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने आरोपी बिंसु भालेराव पर अमानत में खयानत करने का आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पर धारा 409, 420 में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

पत्रकारों को धमकाने पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना

 हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद पीएम और सीएम का भी ऐलान  हो सकती है 3 साल तक की जेल...

पत्रकारों को धमकाने पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना



हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद पीएम और सीएम का भी ऐलान आया है कि, पत्रकारों से अभद्रता करने वालों पर लगेगा 50,000 हजार का जुर्माना एवं पत्रकारों से बदसलूकी करने पर हो सकती है 3 साल की जेल पत्रकार को धमकाने वाले को 24 घंटे के अंदर जेल भेज दिया जाएगा l पत्रकारों को धमकी के आरोप में गिरफ्तार लोगों को आसानी से नहीं मिलेगी जमानत l पत्रकारों को परेशानी होने पर तुरंत संपर्क कर सहायता प्रदान करें और पत्रकारों से मान-सम्मान से बात करें वरना आप को पड़ेगा महंगा।

बदसलूकी करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ दर्ज होगी FIR नही तो एसएसपी पर होगी कार्यवाही पत्रकार नही हैं भीड़ का हिस्सा l पत्रकारों के साथ बढ़ती ज्यादती और पुलिस के अनुचित व्यवहार के चलते कई बार पत्रकार आजादी के साथ अपना काम नही कर पाते हैं,उसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू ने राज्य सरकारों को चेतावनी देते हुए निर्देश भी दिया है कि पुलिस आदि पत्रकारों के साथ बदसलूकी ना करे।

किसी स्थान पर हिंसा या बवाल होने की स्थिति में पत्रकारों को उनके काम करने में पुलिस व्यवधान नही पहुँचा सकती। पुलिस जैसे भीड़ को हटाती है वैसा व्यवहार पत्रकारों के साथ नही कर सकती। पुलिसवालों या अधिकारियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया जायेगा। काटजू ने कहाँ कि, “जिस तरह कोर्ट में एक अधिवक्ता अपने मुवक्किल का हत्या का केस लड़ता है पर वह हत्यारा नही हो जाता है। उसी प्रकार किसी सावर्जनिक स्थान पर पत्रकार अपना काम करते हैं पर वे भीड़ का हिस्सा नहीं होते। 

पत्रकारों को उनके काम से रोकना मीडिया की स्वतंत्रता का हनन करना है।” प्रेस काउन्सिल ने देश के केबिनेट सचिव, गृह सचिव, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिवों व गृह सचिवों को इस सम्बन्ध में निर्देश भेजा है और उसमें स्पष्ट कहा है कि, पत्रकारों के साथ पुलिस या अर्द्धसैनिक बलों की हिंसा बर्दाश्त नही की जायेगी। सरकारें ये सुनिश्चित करें कि, पत्रकारों के साथ ऐसी कोई कार्यवाही कहीं न हो। पुलिस की पत्रकारों के साथ की गयी हिंसा मीडिया की स्वतन्त्रता के अधिकार का हनन माना जायेगा जो संविधान की धारा 19 एक ए में दी गयी है और इस संविधान की धारा के तहत बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मी या अधिकारी पर आपराधिक मामला दर्ज होगा।


रोहित सिंह राठौड़ को संभागीय महामंत्री का दायित्व सौंपा गया

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा में ...

 रोहित सिंह राठौड़ को संभागीय महामंत्री का दायित्व सौंपा गया


अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में सुरेंद्र सिंह तोमर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र सिंह तोमर सत्येंद्र सिंह भदोरिया कौशलेंद्र सिंह चौहान संभागीय अध्यक्ष और कई गणमान्य जन उपस्थित रहे इस बैठक में नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया l

वही संगठन के वरिष्ठ जनों के आशीर्वाद से और संभागीय अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह चौहान की अनुशंसा पर रोहित सिंह राठौड़ को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा में संभागीय महामंत्री का दायित्व सौंपा गया l वही रोहित सिंह राठौड़ ने बताया कि मुझे संगठन ने जो दायित्व दिया है उसे मैं पूरी तरह से निर्वाह करूंगा और मैं संगठन के सभी वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे इस लायक समझा l