शनिवार को डॉ वीणा जैन ने डूंगरपुर, खल्लासी पुरा, प्याऊ वाली गली, आदि क्षेत्रों में किया जनसंपर्क


 



मीडिया अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के जरिए Paid News पर 24 घण्टे नजर

केबल चैनलों व एफएम रेडियो की खबरों की की जा रही है निगरानी…

मीडिया अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के जरिए पेड न्यूज पर 24 घण्टे नजर

ग्वालियर। नगरीय निकाय आम निर्वाचन के दौरान जिले में केबल चैनलों एवं एफएम रेडियो से प्रसारित कार्यक्रमों पर 24 घण्टे नजर रखी जा रही है। इसके लिये राज्य  निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत यहाँ रंगमहल गार्डन के सामने, एजी ऑफिस पुल के समीप संचालित संभागीय जनसंपर्क कार्यालय परिसर में मीडिया अनुवीक्षण कक्ष स्थापित किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पेड न्यूज पर नजर रखने के लिये जिला स्तर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मीडिया अनुवीक्षण एवं प्रमाणन समिति (एमसीएमसी) गठित की गई है। 

आयोग ने "पेड न्यूज'' पर बारीकी से ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। एमसीएमसी ही पेड न्यूज के संबंध में निर्णय लेगी। एमसीएमसी द्वारा ही मीडिया सैल (मीडिया अनुवीक्षण प्रकोष्ठ) के जरिए 24 घण्टे इलेक्ट्रोनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया द्वारा प्रसारित होने वाली खबरों की गहन छानबीन की जा रही है। पेड न्यूज साबित होने पर संबंधित प्रत्याशी के निर्वाचन व्यय में पेड न्यूज प्रकाशन पर हुआ खर्च जोड़ा जायेगा। 

इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर चुनाव-प्रचार संबंधी कार्यक्रम व क्लिपिंग इत्यादि प्रसारित करने के लिये पूर्व अनुमति लेनी होगी। मूल स्क्रिप्ट सहित सम्पूर्ण चुनाव प्रचार सामग्री की बारीकी से जाँच करने के बाद ही इलेक्ट्रोनिक मीडिया से चुनावी प्रचार संबंधी कार्यक्रम व विज्ञापन पट्टियाँ प्रसारित करने की अनुमति दी जायेगी। इस जाँच में खासतौर पर यह देखा जायेगा कि इस प्रचार-प्रसार में राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों द्वारा चुनावी खर्चा तो नहीं छुपाया जा रहा।

ग्वालियर पुलिस ने लश्कर क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में निकाला फ्लैग मार्च

नगरीय निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये…

ग्वालियर पुलिस ने लश्कर क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में निकाला फ्लैग मार्च

ग्वालियर। आगामी नगरीय निकाय चुनाव-2022 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा आज दिनांक 02.07.2022 को लश्कर क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया। उक्त फ्लैग मार्च का नेतृत्व अति. पुलिस अधीक्षक शहर-पश्चिम गजेन्द्र वर्धमान द्वारा किया गया। 

फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. राजीव गुप्ता, थाना प्रभारी माधौगंज निरी. महेष शर्मा एवं थाना प्रभारी जनकगंज निरी. आलोक भदौरिया द्वारा अपने-अपने थाना बल व रिजर्व पुलिस बल के साथ लष्कर क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया। पुलिस द्वारा लष्कर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर आम लोगों से अपील की गई कि चुनाव/मतदान प्रक्रिया में गडबडी करने अथवा व्यवधान उत्पन्न करने वाले व्यक्ति की जानकारी तत्काल पुलिस को देकर नगरीय निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण व र्निविघ्न संपन्न कराने में पुलिस का सहयोग करें।

साइकिल रैली निकालकर दिया मताधिकार के उपयोग करने का संदेश

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से SENSE के तहत…

साइकिल रैली निकालकर दिया मताधिकार के उपयोग करने का संदेश

ग्वालियर। जिले में नगरीय निकाय आम निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से SENSE (सिस्टमेटिक एज्यूकेशन नर्चरिंग एण्ड सेंसटाइजेशन ऑफ इलेक्टोरेट) के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में 2 जुलाई को साइकिल रैली निकाली गई। कलेक्ट्रेट परिसर से उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) विनोद भार्गव एवं जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी ने हरी झण्डी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। 

इस अवसर पर साइकिल रैली में शामिल सभी प्रतिभागियों को आगामी 6 जुलाई को होने जा रहे चुनाव में अपने परिजन, पड़ोसियों, मित्रों एवं रिश्तेदारों को मताधिकार का उपयोग करने के लिये प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। कलेक्ट्रेट से शुरू हुई यह साइकिल रैली उच्च न्यायालय रोड़, राजमाता विजयाराजे सिंधिया चौराहा, राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान, टेलीफोन एक्सचेंज होते हुए जीवाजी विश्वविद्यालय पहुँची। 

साइकिल रैली में जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सुशील मंडेलिया तथा प्रो. मुकुल तेलंग, डॉ. केशव सिंह गुर्जर, डॉ. नवनीत गरूण, डॉ. शांतिदेव सिसोदिया, डॉ. समीर भागवंत व प्रो. के एस ठाकुर सहित विश्वविद्यालय के सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। साइकिल रैली का संचालन जिला निर्वाचन कार्यालय में सेंस शाखा के प्रभारी रामअवतार मिश्रा ने किया।

नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के कारण देशभर में फैली अशांति : SC

नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार…

नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के कारण देशभर में फैली अशांति : SC

बीजेपी से सस्पेंड की गईं नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी को लेकर विवाद अब तक जारी है। उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या का मामला भी उसी टिप्पणी से जुड़ा है। उदयपुर में टेलरिंग की दुकान चलाने वाले कन्हैया लाल की इसी हफ्ते बर्बर तरीके से हत्या कर दी गई थी। बताया जाता है कि उन्होंने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था जिसके बाद से ही उन्हें धमकियां मिल रही थी। सुप्रीम कोर्ट से नूपुर शर्मा को फटकार लगने के बाद एक बार फिर से मसला सुर्खियों में है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नूपुर शर्मा के विवादित टिप्पणी के कारण देशभर में अशांति फैल गई और सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो गया। भारत में मुस्लिम संगठनों के साथ ही कई इस्लामिक देशों ने भी पैंगबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर अपना रोष जताया था। 

जिसके बाद विदेश मंत्रालय ने इस पर सफाई भी दी थी और कहा था कि इस बयान से भारत सरकार का कोई लेना देना नहीं है। बीजेपी ने पार्टी के प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया था और नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर विवादों में आईं नूपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख टिप्पणियां की। अदालत ने  नूपुर शर्मा को फटकार लगाते हुए कहा कि उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए थी। उनकी विवादित टिप्पणी की वजह से पूरे देश का माहौल खराब हो गया और सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो गया। जस्टिस पारदीवाला ये भी कहा कि उदयपुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी ही जिम्मेदार है। 

नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के बाद -

  • राजस्थान के उदयुपर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या नूपुर शर्मा से विवाद से ही जुड़ी है। रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद ने मंगलवार को उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या कर दी थी और ऑनलाइन वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि वो इस्लाम के अपमान का बदला ले रहे हैं। कन्हैया लाल ने नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था। 
  • उदयुपर में कन्हैया लाल की हत्या करने वाले दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद ने कन्हैया लाल की हत्या करने के बाद पीएम मोदी को भी धमकी दी थी। 
  • पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी के बाद कुवैत समेत कई खाड़ी देशों ने इस बयान को लेकर भारत से आपत्ति जताई थी। कई मुस्लिम देशों ने अपने यहां स्टोर से भारतीय सामान को भी हटा दिया था। कई जगह पर भारतीय उत्पादों को सेल्फ में प्लास्टिक से ढक दिया गया था। 
  • नूपुर शर्मा के खिलाफ दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र में कई मामले दर्ज किए गए थे। महाराष्ट्र के मुंब्रा पुलिस स्टेशन ने नुपूर शर्मा को समन भेजकर 22 जून को पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा था। 
  • यूपी के कानपुर समेत देश के कई शहरों में नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के बाद विरोध प्रदर्शन और उपद्रव हुआ था। कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा ने बड़ा रूप अख्तियार कर लिया था। यहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी थी।

कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में आज राजस्थान समेत कई हिस्सों में बंद

बंद को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम…

कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में आज राजस्थान समेत कई हिस्सों में बंद

राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या को लेकर पूरे राजस्थान में तनाव का माहौल है। विरोध में आज राजस्थान के कई शहरों में बंद बुलाया गया है। हिंदू संगठनों ने बंद का आह्वना किया है। कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में आज अलवर, अजमेर, किशनगढ़, भरतपुर समेत करौली बंद रहेगा। हांलाकि, बंद के दौरान मेडिकल, पेट्रोल पंप जैसी आवश्यक सेवाएं बहाल रहेंगी। कई व्यापारिक, सामाजिक, राजनीतिक संगठनों ने बंद को सफल बनाने के लिए सहयोग करने का आह्वान किया है। प्रशासन ने बंद को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती की गई है। वहीं कई इलाकों में रविवार तक के लिए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में राजस्थान के अलावा छत्तीसगढ़ समेत देश के कई हिस्सों में आज बंद का आह्वान किया गया है। 

कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद ने आज पूरे छत्तीसगढ़ में बंद बुलाया है। कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में वीएचपी कार्यकर्ता आज सड़कों पर निकलेंगे। कारोबारियों ने भी वीएचपी के बंद का समर्थन किया है। टेलर कन्हैया लाल के विरोध में आज अलवर बंद रखा गया है। बंद का आह्वान विभिन्न कारोबारी संगठनों और आम नागरिकों द्वारा रखा गया है। आज सुबह से ही उदयपुर में बंद का असर देखा गया। उदयपुर में बंद के चलते आज निजी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। कई व्यापारिक संगठनों ने इस बंद का समर्थन किया है। लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं, पेट्रोल पंप समेत अन्य दूसरी आवश्यक सेवाओं को बंद से राहत दी गई है। 

कोटा में हिंदू संगठनों ने बंद की अपील की है। कोटा में हिंदू संगठन ने रैली निकालने की घोषणा की है। वहीं जयपुर के बडी चौपड में हिंदू संगठन आज कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। उदयपुर हत्याकांड को लेकर सर्व हिंदू समाज द्वारा आज बारां जिला को पूरी तरह बंद रखने की घोषणा की गई है। उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में सकल हिंदू समाज ने 3 जुलाई को बंद का आह्वान किया है। सकल हिंदू समाज ने अजमेर के कारोबारियों से अपील की है कि वे अपनी इच्छा से सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक दुकानें बंद रखे। हिंदू सगठनों ने कन्हैया लाल के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की है। जिसके विरोध में राजस्थान में जगह-जगह धरना-प्रदर्शन हो रहा है। 

बता दें कि बीते 28 जून को टेलर कन्हैया लाल की उनकी दुकान में घुसकर मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने धारदार हथियार से गला रेतकर उनकी हत्या कर दी थी। जिसके विरोध में राजस्थान के अलग-अलग जिलों में बंद का आवह्वान किया गया है। वहीं अलवर में बंद के मद्देनजर पुलिस ने चौकसी बड़ा दी है। पूरे अलवर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। बंद के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए डीएम शिव प्रसाद नकाते और एसपी तेजस्वनी गौतम हालात पर निगरानी बनाए हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने हालात पर नजर बनाए रखने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों का जायजा लिया, साथ ही बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। पुलिस ने शहर में शांति बनाए रखने के लिए लोगों से अपील करते हुए फ्लैगमार्च भी निकाला।

प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

जुलाई में होगी अच्छी बारिश !

प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून अब पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है। पिछले दो दिनों से प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। वहीं आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि जुलाई के पहले ही दिन प्रदेश के 48 जिलों में बारिश हुई और इस हफ्ते अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। 

मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सीधी, सिंगरौली, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, विदिशा, राजगढ़, बैतूल, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, देवास, उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर और नीमच जिले में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून अब प्रदेशभर में एक्टिव है, प्रदेश के सभी 48 जिलों में कल अच्छी बारिश हुई है, राजधानी भोपाल सहित विदिशा और सीहोर जिले में सबसे ज्यादा पानी बरसा है। जबकि आज भी इन जिलों में अच्छी बारिश की उम्मीद है। 

इसके अलावा मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया है। जून के महीने में इस बार प्रदेश में सामान्य बारिश ही हुई, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि जुलाई के महीने में इस बार अच्छी बारिश होगी। क्योंकि प्रदेश में इस वक्त एक साथ तीन-तीन वेदर सिस्टम एक्टिव है, जिससे प्रदेश के सभी जिलों में अच्छी बारिश की उम्मीद है।