भोपाल में BJP कार्यकर्ताओं ने PM मोदी के 71वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर काटा 71 फीट लंबा केक

आज से शुरू होगा 20 दिवसीय जनसंपर्क अभियान…

BJP कार्यकर्ताओं ने PM मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर काटा 71 फीट लंबा केक

मध्यप्रदेश के भोपाल में लालघाटी चौराहा पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर 71 फीट लंबे वैक्सीन के आकार का केक काटा। वैक्सीन के आकार में बनाए गए यह केक सभी के आकर्षण का केंद्र बना रहा। देश के अन्य हिस्सों से भी इसी तरह की कुछ खबरें सामने आईं। एक ओर उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी का निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में भी भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गुरुवार को दिये जलाए और 71 किलो के लड्डू का भोग लगाया। 

वहीं बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के पूर्व वीस जीसी त्रिपाठी और भाजपा सांसद रूपा गांगुली की मौजूदगी में काशी संकल्प नामक एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से शुक्रवार से 20 दिवसीय जनसंपर्क अभियान शुरू किया जा रहा है। यह अभियान सात अक्तूबर तक जारी रहेगा। पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं से इस दौरान कोरोना टीकाकरण के प्रचार-प्रसार के लिए कहा है। ऐसे में देश में शुक्रवार को रिकॉर्ड तोड़ टीकाकरण होने की उम्मीद जताई जा रही है।

स्व-सहायता समूह से जुड़ी प्रत्येक महिला की आय प्रतिमाह 10000 रूपये बढ़े : CM शिवराज

श्रेष्ठ काम करने वाले क्लस्टर लेवल फेडरेशन को एक करोड़ रूपए का ईनाम…

स्व-सहायता समूह से जुड़ी प्रत्येक महिला की आय प्रतिमाह 10000 रूपये बढ़े : CM शिवराज

मुरैना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि स्व-सहायता समूह से जुड़ी प्रत्येक महिला की आय में 10 हजार रूपए प्रतिमाह की बढ़ोत्तरी हो। आप मेहनत और प्रमाणिकता के साथ अपना काम करें, आगे बढ़ें सरकार हर कदम पर आपके साथ है। महिला स्व-सहायता समूहों को सुदृढ़ करने के लिए इस वर्ष 2550 करोड़ रूपये बैंक ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। राशन (पीडीएस) की दुकानें संचालित करने की जिम्मेदारी भी अब स्व-सहायता समूहों को दी जाएगी। इसके साथ ही स्व-सहायता समूहों के आय स्तर में वृद्धि के लिए श्रेष्ठ काम करने वाले क्लस्टर लेवल फेडरेशन को एक करोड़ रूपए का ईनाम दिया जाएगा। भोपाल स्थित भोपाल हाट में समूहों के उत्पादों की बिक्री के लिए आजीविका मार्ट की स्थापना की जाएगी। 

व्यापार बढ़ाने के लिए ऑनलाइन कॉमर्स पोर्टल के साथ भी लिंकेज किया जाएगा। महिला समूह के लिए सिंघाड़ा और मछली के व्यापार के लिए विशेष परियोजना बनाई जाएगी। समूहों के सभी पात्र सदस्यों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज राज्य स्तरीय महिला स्व-सहायता समूह के उन्मुखीकरण एवं संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। वहीं मुख्यमंत्री ने मुरैना के स्व-सहायता समूहों द्वारा कच्ची घानी सरसों तेल की ब्रांडिंग की शुरूआत की। वहीं उन्होंने कहा कि सरसों का तेल शतप्रतिशत शुद्ध है। समूहों की महिलायें दिन प्रतिदिन आगे बढ़े। मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम कन्या पूजन और मध्यप्रदेश गान के वादन से आरंभ हुआ। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सदी की भीषणतम महामारी कोरोना वायरस का सामना करने में स्व-सहायता समूहों द्वारा निभाई गई भूमिका पर केंद्रित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में स्व-सहायता समूह की भूमिका पर केन्द्रित प्रदर्शनी भी देखी। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, जनप्रतिनिधि तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्व-सहायता समूहों को विभिन्न गतिविधियों के लिए राज्य सरकार की ओर से 1050 करोड़ रूपए की सहायता दी जाएगी। बैंक ऋण पर स्व-सहायता समूहों को 4 प्रतिशत ब्याज ही देना होगा। शेष ब्याज राज्य सरकार की ओर से भरा जाएगा। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महिला स्व-सहायता समूह की मुख्यमंत्री निवास आईं सभी सदस्यों को राखी की बधाई दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति मान-सम्मान और समानता का व्यवहार आवश्यक है। मैं मुख्यमंत्री के रूप में इस भाव से कार्य कर रहा हूँ कि कैसे अपनी माता-बहनों, बेटियों की प्रगति, कल्याण और उन्हें सशक्त बनाने के रास्ते को सरल बना सकूँ। महिलाओं का सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक, राजनैतिक सशक्तिकरण आवश्यक है। इसी उद्देश्य से राज्य के सभी नगरीय निकायों और पंचायतों के चुनावों में 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं। शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल का क्षेत्र, सभी दिशाओं में महिलाएँ उपलब्धियाँ अर्जित कर रही हैं। महिलाओं का आत्म-विश्वास और सामाजिक चेतना बढ़ी है। अन्याय के खिलाफ संघर्ष की क्षमता भी बढ़ी है। परिवार और समाज का महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण भी बदला है।

Debina Bonnerjee के द्वारा शुक्रवार को होगा Fashion Darbaar का शुभारंभ

आनंद सागर वाली रामायण की नायिका...

देबिना बनर्जी के द्वारा शुक्रवार को होगा फैशन दरबार का शुभारंभ

 

आनंद सागर द्वारा निर्मित रामायण में सीता माता का किरदार निभा चुकीं देबिना बनर्जी ग्वालियर में फैशन दरबार की ग्रैंड सेरेमनी में होंगे शामिल। पूर्ण रूप से वातानुकूलित इस शोरूम में तमाम नामी-गिरामी कंपनियों के ब्रांडेड रेडीमेड वस्त्र  लोगों के लिए उपलब्ध हैं। फैशन दरबार की एक खूबी और भी है वह है यहां ज्यादा मात्रा में वस्त्र खरीदने वालों के लिए क्रेडिट भी की व्यवस्था भी उपलब्ध है। 

शोरूम के संचालकों द्वारा पत्रकारों को जानकारी दी गई कि देश के विभिन्न हिस्सों में फ्रेंचाइजी भी उनके द्वारा दी जाएगी। शुक्रवार को सायंकाल 6:00 बजे शोरूम का शुभारंभ किया जाएगा।इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल और वरिष्ठ पत्रकार केशव पांडे भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। हालांकि इससे पूर्व 1 दिन पहले ही शोरूम संचालकों को प्राप्त हो चुका है दंदरौआ महाराज के महंत संत रामदास जी महाराज का आशीर्वाद जिन्होंने स्वयं शोरूम का वैदिक विधि विधान से पूजन संपन्न कराया।

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के नगर आगमन पर होगा भव्य स्वागत : तोमर

22, 23 व 24 सितम्बर 2021 को तीन दिवसीय ग्वालियर प्रवास…

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के नगर आगमन पर होगा भव्य स्वागत : तोमर

ग्वालियर। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आ रहे हैं। श्री सिंधिया का स्वागत भव्य व एतिहासिक होना चाहिए। यह बात ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने 38 नम्बर कार्यालय पर केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया के नगर आगमन पर उनके स्वागत की तैयारियों को लेकर कार्याकर्ताओं की बैठक लेते हुए कही। 

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया भारत सरकार में मंत्री बनने के बाद चम्बल सम्भाग में बाढ आई थी तब आमजन के बीच पंहुचकर उनको हर सम्भव मदद पंहुचाने के भरसक प्रयास किये थे। उसके बाद उनका ग्वालियर आगमन नही हो पाया था, परंतु अब वह तीन दिवसीय ग्वालियर दौरे पर हैें। 

जिसमें आमजन की भावनाओं को देखते हुए उनका हमें भव्य स्वागत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री सिंधिया का नगर आगमन निरावली तिराहे से जिले में प्रवेश करेगें उसके बाद पुरानी छावनी, मोतीझील, बहोडापुर, जेल रोड़, शिंदे की छावनी, फूलबाग गुरूद्वारा, जयेन्द्रगंज, दौलत गंज से महाराज बाडे स्थित गोरखी में पूजा अर्चना करने के बाद सराफा होते हुए महल में जाएगें। 

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, मंडल अध्यक्ष प्रयाग तोमर, बृजमोहन शर्मा, मायाराम तोमर, धारा सिंह, राजकुमार परमार, मोहन विटवेकर, मनमोहन पाठक सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

63वां स्थापना दिवस : राष्ट्र तभी खडा हो सकता है जब मजदूर खडा होगा : श्री शेजवलकर

राष्ट्रीय गीत गाकर हुआ कार्यक्रम का शुभारम्भ…

राष्ट्र तभी खडा हो सकता है जब मजदूर खडा होगा : श्री शेजवलकर

ग्वालियर। दिनांक 16 सितम्बर को दत्ताोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड का 63 वां स्थापना दिवस, संघ कार्यालय, नई सडक, ग्वालियर पर मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्जवलन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा कर किया गया तत्पश्चात राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम गाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। क्षेत्रीय निदकशक डा.इन्दु शर्मा द्वारा दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड की गतिविधियों एवं हिन्दी दिवस की जानकारी प्रदान की। राजेन्द्र बांदिल, से.नि. प्रोफेसर, एम.एल.बी. काँलेज द्वारा दत्तोपंत ठेंगडी जी के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया की दत्तोपंत ठेेगडी जी ने मजदूरों के हितों के लिए काफी आन्दोलन चलाये। सुधीर चतुर्वेदी, सदस्य, क्षे.स.स. ग्वालियर ने श्रम संहिता एवं डिजीटल साक्षरता की जानकारी प्रदान की।

 विशिष्ट अतिथियों में प्रद्युम्न सिंह तोमर, उर्जा मंत्री, मध्यप्रदेश शासन ने मजदूरों के हित में हो रहे कार्यो के बारे में बताया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे संजय बिन्दल, युनिट हैड, जे.के.टायर, बानमौर द्वारा बताया कि दत्तोंपत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड द्वारा संगठित, असंगठित एवं ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिकों को भारत सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर जागरूक कर रही है। इस कार्यालय मेें श्रम शक्ति की कमी होने के बावजूद 12 जिलो में श्रमिकों को जागरूक करने का कार्य कर रही है और जानकारी दी की जब-जब इस क्षेत्रीय निदेशालय को किसी भी सहायता की आवश्यकता हो तो उसकी पूर्ति के लिए वे तैयार है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय  विवेक नारायण शेजवलकर, सांसद जी ने बताया कि राष्ट्र तभी खडा हो सकता जब मजदूर खडा होगा एवं किसी भी राष्ट्र के विकास में मजदूरों का अहम् योगदान रहता है आज का प्रबंधक वर्ग एवं सभी नागरिकगण गुणवत्ता वाली चीजें/सेवा चाहते है अगर मजदूर जो वास्तव में इस देश की रीढ है हमें उसको आगे बढाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण संस्थान में अगर गुणवत्ता ही नहीं होगी तो आगे कैसे बढेगे और मजदूरों में गुणवत्ता कैसे बढेगी तो मजदूरों में गुणवत्ता हो, कौशल विकास हो, ज्ञान हो, बौद्धिक विकास हो, मानसिक विकास हो आर्थिक विकास हो तभी देश आगे बडेगा। 

इस हेतु हमें संकल्प लेना होगा कि हम लोगों को मजदूरों को आगे बढाना हेतु कदम उठाना होगा। इस हेतु जो संस्थायें इस कार्य में पूर्ण रूप से लगी है उन्हें भी अपनी गुणवत्ता बढानी होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता वसंत पुरोहित, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन एवं अध्यक्ष, क्षेत्रीय सलाहकार समिति, ग्वालियर ने की और बताया कि क्षेत्रीय निदेशालय 12 जिलों में अपने सीमित संसाधनों से काफी उत्कृष्ट कार्य कर श्रमिकों को जागरूक कर रहा है इस हेतु उन्होनें सांसद जी से आग्रह किया है कि वे क्षेत्रीय निदेशालय, ग्वालियर पर दो शिक्षा अधिकारी की तैनाती कराने का कष्ट करें क्योंकि यहा पर एक भी शिक्षा अधिकारी नहीं है। 

और उन्होंने श्रमिक शिक्षा स्थापना दिवस पर सभी को बधाई दी। रामकिशोरी सैनी, एवं बृजकिशोर स्वयं सेवक को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों मेे स्वदश्षी जागरण संघ के केशव दुवोलिया, रमेश पठारिया, विष्णु शर्मा, जिला प्रमुख, भारतीय मजदूर संघ, सीताराम खरे, सफाई कामगार मोर्चा, रतिराम यादव, अध्यक्ष, मजदूर इन्टक सभा, जेके टायर के एडवाइजर पी. कुलकर्णी, महाप्रबंधक, सुरेश शर्मा, जे.बी.मंघाराम, सोहन सिंह, कार्यक्रम अधिकारी, आकाशवाणी के साथ-साथ दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने वाली प्रतिभागीगण उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन डा.इन्दु शर्मा, क्षेत्रीय निदेशक ने किया और कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विशेष रूप से विवेक कांटे, नि.श्रे.लि. एवं रविन्द्र गुप्ता, वरिष्ट लिपिक ने योगदान दिया।

Ready-made garment park में उपलब्ध कराई जायेंगी सभी मूलभूत सुविधाएँ : संभागायुक्त

श्री सक्सेना की अध्यक्षता में अहम बैठक आयोजित…

रेडीमेड गारमेंट पार्क में उपलब्ध कराई जायेंगी सभी मूलभूत सुविधाएँ : संभागायुक्त

 

ग्वालियर। ग्वालियर एवं चंबल संभाग के आयुक्त आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में बुधवार को रेडीमेड गारमेंट पार्क को लेकर बैठक हुई। रेडीमेड गारमेंट पार्क की समस्याओं के निराकरण पर बैठक में विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में एमपीआईडीसी उद्योग विभाग तथा संबंधित अन्य विभागों के अधिकारियों और लगभग 50 रेडीमेड गारमेंट उद्योगपतियों ने भाग लिया। 

उद्योगपतियों द्वारा रेडीमेड गारमेंट पार्क ग्वालियर में और अधिक सुविधायें जैसे विद्युत वितरण पेनल (डी.पी.) लगवाने, पार्क की निरंतर साफ-सफाई, स्ट्रीट लाईट, नियमित तौर पर सुरक्षा गार्ड, पुलिस पेट्रोलिंग व्यवस्था, इकाई को ऋण उपलब्धता आदि के बारे में संभाग आयुक्त का ध्यान आकर्षित किया। संभाग आयुक्त ने उद्योगपतियों की समस्याओं का शीघ्रता से निराकरण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। 

साथ ही रेडीमेड गारमेंट उद्योगपतियों से कहा कि वे शहर में संचालित हो रहीं रेडीमेड गारमेंट इकाईयों को रेडीमेड गारमेंट पार्क में स्थापित करने के लिए प्रेरित करें। आगामी 5 अक्टूबर को बैंकों द्वारा इकाई को ऋण व सब्सिडी संबंधित समस्याओं का समाधान के लिए आयोजित होने वाली बैठक में रेडीमेड गारमेंट इकाईयों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करें। यह बैठक सह सेमीनार जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ग्वालियर द्वारा आयोजित की जायेगी। 

बैठक में कार्यकारी संचालक एमपीआईडीसी सुरेश कुमार, सीएसपी रवि भदौरिया, विद्युत विभाग के उप महाप्रबंधक पी के हजेला, मुख्य महाप्रबंधक डी के श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री एस के भार्गव, रोजगार अधिकारी प्रियंका कुलश्रेष्ठ, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक  सुशील कुमार, रेडीमेड गारमेंट पार्क मेन्युफैक्चर एसोसिएशन ग्वालियर के अध्यक्ष महावीर राजपूत के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Lucky-Draw के जरिए हुआ टीकाकरण महाअभियान-2 के इनामों का फैसला

निगमायुक्त श्री कान्याल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री तिवारी ने बांटे इनाम...

लकी ड्रॉ के जरिए हुआ टीकाकरण महाअभियान-2 के इनामों का फैसला 

ग्वालियर। लक्की ड्रॉ निकालकर टीकाकरण महाअभियान-2 के दौरान टीके लगवाने वाले 100 लोगों को दिए जाने वाले इनाम का फैसला किया गया। नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी एवं एडीएम रिंकेश वैश्य ने गुरूवार को यहाँ जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में  प्रतीक स्वरूप 10 लोगों को इनाम वितरित किए। 

ज्ञात हो गत 25 एवं 26 अगस्त को आयोजित हुए टीकाकरण महाअभियान-2 में टीकाकरण कराने वाले लोगों को जिला प्रशासन द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप इनाम देने का निर्णय लिया गया था। लकी ड्रॉ के आधार पर ग्राम पवाया में टीकाकरण महाअभियान के दौरान कोरोना टीका लगवाने वाले रतन सिंह को प्रथम पुरस्कार के रूप में एलजी रेफ्रिजरेटर मिला है। इसी तरह  गधौटा ग्राम में टीका लगवाने वाले विष्णु सेन को एलईडी रंगीन टीव्ही व डबरा में टीका लगवाने वाले प्रमोद को कूलर इनाम में मिला है। 

इनके अलावा लक्ष्मी ग्राम छोटी अकबई, उमा ग्राम बरई, भगवती देवी ग्राम चराईश्यामपुर, भारती परिहार ग्राम सहसारी, कमलेश पाल ग्राम मोहना, जरीना खान तानसेननगर एवं सीमा सोलंकी मिसहिल स्कूल को मिक्सर ग्राइन्डर इनाम में मिले हैं। इनके अलावा 90 अन्य लोगों को प्रेस, कुकर व डिनर सेट इनाम में मिले हैं।