4 दिन में दो बार कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लगाई फटकार

वैक्सीनेशन डाटा फीड न होने पर नाराज हुए कलेक्टर…

4 दिन में दो बार कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लगाई फटकार

ग्वालियर में वैक्सीनेशन डाटा फीडिंग को लेकर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने लापरवाही पर CMHO डॉ. मनीष शर्मा को कड़ी फटकार लगाई है। हुआ यह था कि कलेक्टर कन्ट्रोल कमांड सेंटर पहुंचे यहां वैक्सीनेशन डाटा फीड न होने पर नाराज हुए हैं। इतना ही नहीं वह खुद कम्प्यूटर पर डाटा फीट करने के लिए बैठ गए। यह पहला मौका नहीं है। दो दिन पहले भी टीकाकरण के महाअभियान को लेकर पूरे 459 दल सभागार में न पहुंचने पर कलेक्टर नाराज हुए थे। कलेक्टर ने सार्वजनिक रूप से लापरवाही पर CMHO पर चिल्लाते हुए फटकार लगाई थी।इसके बाद CMHO के इस्तीफा देने की खबर सोशल मीडिया पर सामने आई, यह भी चर्चा थी कि कलेक्टर ने उनको कहा या तो तुम रहोगे या मैं, लेकिन CMHO डॉ. मनीष शर्मा का मोबाइल बंद होने पर संपर्क नहीं हो सका है। कलेक्टर सिंह का कहना है कि लापरवाही पर फटकार लगाई थी, लेकिन मैंने किसी से कोई इस्तीफा नहीं मांगा है। 

जिले में वैक्सीनेशन टारगेट का असर अफसरों के काम पर दिखने लगा है। जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य महकमे के अफसर सारे काम छोड़कर वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा करने पर लगे हैं। निर्वाचन अभियान की तर्ज पर टीकाकरण कराया जा रहा है। बूथ स्तर पर बीएलओ बनाए गए हैं। वैक्सीनेशन की जिले में कमान कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के कंधों पर है। अब कोई जरा सी चूक करता है तो उनका नाराज होना भी स्वभाविक है। क्योंकि भोपाल मुख्यमंत्री और पीएस के सामने उनको जवाब देना होता है। यही कारण है कि बीते 4 दिन में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की नाराजगी के शिकार CMHO डॉ. मनीष शर्मा हुए हैं। शुक्रवार को हुए टीकाकरण के महा अभियान में 91 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी, लेकिन टारगेट पूरा नहीं हो पाया था। शनिवार दोपहर जब कलेक्टर सिंह कन्ट्रोल कमांड सेंटर पहुंचे तो यहां वैक्सीनेशन का डाटा फीडिंग पूरा न होने पर काफी नाराज हुए। 

इस लापरवाही पर कलेक्टर सिंह का पारा सातवें आसमान पर पहंुच गया। सभी के सामने उन्होंने CMHO मनीष शर्मा को खरी खोटी सुना दी। यहां तक सामने से हट जाने के लिए भी कहा। इसके बाद वह गुस्से में खुद डाटा फिडिंग करने बैठ गए, लेकिन कुछ देर बाद सभी को तत्काल डाटा फीड करने के निर्देश देकर चले गए। इस मामले में सोशल मीडिया पर चर्चा है कि कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने CMHO डॉ. मनीष शर्मा से यह तक कह दिया कि या तो तुम रहोगे या मैं। इसके बाद CMHO अपने ऑफिस गए और इस्तीफा दे दिया। पर CMHO के इस्तीफे की खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है, क्योंकि घटना के बाद से उनका मोबाइल बंद है। स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों का कहना है कि उनको कोई इस्तीफा नहीं मिला है और उन्हें कुछ पता भी नहीं है। 17 सितंबर को महावैक्सीनेशन था। कुल 459 दल इस काम में लगाए गए थे। 

महाअभियान से एक दिन पहले सभी दलों को जीवाजी विश्वविद्यालय के सभागार में बुलाया गया था। जब कलेक्टर यहां पहुंचे तो आधे दल पहुंचे ही नहीं थे। इस पर भी कलेक्टर सिंह काफी नाराज हुए थे। जाेर-जोर से चिल्लाते हुए CMHO और अन्य अफसरों को फटकार लगाई थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था। यह भी पहला मौका नहीं था। करीब 20 दिन में कई ऐसे मौके आए हैं जब वैक्सीनेशन को लेकर कलेक्टर ने CMHO को फटकार लगाई है। इस मामले में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह का कहना है कि वैक्सीनेशन की लापरवाही पर CMHO को फटकार लगाई है। मैंने किसी से कोई इस्तीफा नहीं मांगा है। सिर्फ निर्देश दिए हैं कि वैक्सीनेशन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करूंगा। यह लोगों को कोविड से बचाने के लिए काफी जरूरी है।

प्रॉपर्टी के लिए 3 बहनों ने बनाया फर्जी लूट और छेड़छाड़ का प्लान

क्राइम सीरियल देख जीजा को फंसाने रची साजिश…

प्रॉपर्टी के लिए 3 बहनों ने बनाया फर्जी लूट और छेड़छाड़ का प्लान

ग्वालियर में फर्जी लूट और छेड़छाड़ के मामले में शनिवार को झांसी रोड थाना दो लड़कियां समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक युवती अभी फरार है। पुलिस ने बताया कि आरोपी रिश्ते में जीजा लगने वाले युवक का मकान हड़पना चाहते थे। इसके लिए इन्होंने TV पर क्राइम सीरियल देखकर जीजा पर फर्जी लूट और छेड़छाड़ का केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने मामले की जांच की तो CCTV कैमरे के फुटेज से सारी सच्चाई सामने आ गई। लोहिया बाजार में रहने वाली 28 साल की रुखसार ने 25 अगस्त को लूट और छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था। उसने बताया कि वह अपनी दादी की बरसी का कार्ड देने के लिए भाई की ससुराल ओफो की बगिया जा रही थी। इसी दौरान रिश्ते में जीजा राशिद खान अपने एक साथी के साथ रास्ते में खड़ा मिला। राशिद ने अपनी स्कूटर अड़ा कर उसकी स्कूटर को रोक लिया। जब इस पर रुखसार ने शोर मचाया तो राशिद उसकी चेन लूट कर भाग गया। रुखसार की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस जब राशिद को गिरफ्तार करके थाने लाई तो उसने खुद को निर्दोष बताया। 

उसने बताया कि रुखसार उसके मकान पर कब्जा करना चाहती है, इसलिए फर्जी केस में फंसा रही है। राशिद ने बताया कि वह घटना वाले दिन पत्नी मुतताज के साथ कोतवाली थाने में आवेदन देने गया था। उसके बाद सिटी सेंटर में एक वकील के पास गया था। यहां से वह शाम को 6 बजे के बाद निकला है। पुलिस ने फुटेज और मोबाइल लोकेशन जांच की तो राशिद की बात सही निकली। ASP राजेश डंडौतिया ने इस मामले में TI झांसी रोड मिर्जा आसिफ बेग को जांच के लिए लगाया। उन्होंने जब घटनास्थल के पास छानबीन की तो एक दुकान पर कैमरा लगा मिल गया। CCTV कैमरे की फुटेज देखी तो लूट और छेड़छाड़ की पूरी कहानी फर्जी निकली। फुटेज में रुख़सार दो युवकों से बात करते हुए दिख रही है। साथ ही एक बार वह लौट कर जाती है। फिर कटोरा ताल की तरफ से आती है। इस बार वही युवक उसे रोक कर वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस ने जब युवकों की पड़ताल शुरू की। दोनों युवकों की पहचान आनंद और अनूप के रूप में हुई। 

आनंद रुखसार का जीजा है, वह उसकी बड़ी बहन नगमा का पति है। अनूप, आनंद का दोस्त है। इसके बाद पुलिस ने दोनों को थाने लाकर पूछताछ की और फुटेज दिखाई। इसके बाद पूरी फर्जी कहानी का खुलासा हो गया। आनंद और अनूप ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उन्होंने रुखसार, नगमा और रेशमा (तीनों बहनें) के कहने पर यह फर्जी लूट और छेड़छाड़ की थी। इसके बाद पुलिस ने रुखसार और नगमा को भी हिरासत में ले लिया, लेकिन रेशमा अभी फरार है। मुख्य आरोपी ने टीवी पर एक सीरियल देखने के बाद यह पूरी साजिश रची थी। नाका चन्द्रवदनी में राशिद खान का एक मकान है। इसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपए है। रुखसार पहले उसमें किराए पर रहती थी। वह राशिद को जीजा और उसकी पत्नी मुमताज को बहन मानती थी। इसके बाद रुखसार मकान पर कब्जा करने की नीयत से उस पर अपना हक जताने लगी। इस पर उसे घर से निकाल दिया। इसी प्रॉपर्टी को लेकर विवाद है। इसमें वह राशिद पर दबाव डालने के लिए यह पूरा फर्जी लूट और छेड़छाड़ का मामला बुना है।

बगैर अनुमति के धरना, प्रदर्शन, जुलूस व भीड़ का जमाव प्रतिबंधित !

मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर हुए विवाद के मद्देनजर जारी हुआ आदेश… 

बगैर अनुमति के धरना, प्रदर्शन, जुलूस व भीड़ का जमाव प्रतिबंधित !

ग्वालियर। सामाजिक सदभाव एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के प्रतिवेदन के आधार पर यह प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने प्रतिवेदन के माध्यम से जिला दण्डाधिकारी का ध्यान आकर्षित किया था कि गिरवाई नाके पर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण हुआ है। इस प्रतिमा को लेकर दो समुदाय के व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया मसलन, फेसबुक, वॉट्सएप, ट्विटर इत्यादि के माध्यम से विभिन्न प्रकार की पोस्ट डाली जा रहीं हैं, जिससे जातिगत सदभाव बिगड़ सकता है। 

साथ ही भविष्य में कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति भी बन सकती है। इसलिये दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए जाने की आवश्यकता है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि जिले की सीमा के भीतर इस घटना को ध्यान में रखकर किसी भी सार्वजनिक स्थल पर बिना सक्षम अनुमति के अनावश्यक भीड़, धरना, प्रदर्शन, जुलूस व नारेबाजी इत्यादि गतिविधियाँ पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी। साथ ही जिले की सीमा में कोई भी व्यक्ति ऐसे विस्फोटक आयुध आदि सामग्री लेकर नहीं चल सकेगा, जिससे खतरा उत्पन्न हो सकता हो। साथ ही मोथरे हथियार मसलन लाठी, डंडा, सरिया, फावड़ा, गैंती, बल्ला, हॉकी इत्यादि का प्रदर्शन, प्रयोग एवं धारण करना प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी प्रकार के कट-आउट, बैनर, पोस्टर, फ्लैक्स, होर्डिंग्स व झंडे आदि पर किसी धर्म, व्यक्ति, संप्रदाय, जाति या सामुदाय के खिलाफ नारे व भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल कदापि नहीं किया जा सकेगा। 

साथ ही इसका प्रकाशन एवं निजी व सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शन, लेखन व उदबोधन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी भवन, सम्पत्ति, मूर्ति अथवा मूर्ति स्थल पर आपत्तिजनक भाषा अथवा भड़काऊ नारे लिखे जाना, तोड़फोड़ व अन्य प्रकार से विरूपित करना प्रतिबंधित रहेगा। ग्वालियर जिले की सीमा के अंतर्गत किसी भी वर्ग, धर्म एवं संप्रदाय विद्वेष संबंधी भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया मसलन फेसबुक, वॉट्सएप, ट्विटर आदि के माध्यम से फारवर्ड करना इस आदेश के जरिए प्रतिबंधित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। आदेश का उल्लंघन भारतीय दण्ड विधान की धारा-188 एवं अन्य दण्डात्मक प्रावधानों के तहत दण्डनीय होगा।

निगमायुक्त श्री कान्याल ने किया नालों का निरीक्षण

पानी निकासी के लिए प्रस्ताव बनाने के दिए निर्देश...

निगमायुक्त श्री कान्याल ने किया नालों का निरीक्षण

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने आज शनिवार को ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ने नालों का निरीक्षण किया तथा पानी निकासी के लिए आवश्यक प्रस्ताव बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निगमायुक्त श्री कान्याल ने आज रानीपुरा, नाका चंद्रबदनी एवं चेतकपुरी के सामने वाले नाले का निरीक्षण किया तथा नाले के पानी एवं ड्रोन वाटर के अलग-अलग निकासी के लिए वैकल्पिक उपायों पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। 

इसके साथ ही निगमायुक्त श्री कान्याल ने यह भी निर्देश दिए की बारिश में शहर के किसी भी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति ना बने और जहां भी आवश्यक हो तत्काल नालों की सफाई कराएं तथा नालों के मुहाने खोलने के लिए नियमित रूप से निगम का अमला अभियान चलाकर कार्रवाई करें। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री पीएचई आरएलएस मौर्य एवं मुख्य समन्वयक अधिकारी ग्वालियर पूर्व विधानसभा प्रेम पचौरी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कोविड-19 का दूसरा डोज PM के जन्मदिन पर लगवा कर बनाया हमेशा के लिए यादगार

पहला टीका अपने स्वयं के जन्मदिन 22 जून को और...

कोविड-19 का दूसरा डोज PM के जन्मदिन पर लगवा कर बनाया हमेशा के लिए यादगार

ग्वालियर।  देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर मेरे द्वारा लगवाया गया कोविड-19 वैक्सीन का सेकंड लगवा कर उनके द्वारा चलाई जा रही कोविड-19 मुक्त भारत मुहिम को अंश मात्र सहयोग देखकर उन्हें यह उनके जन्मदिन पर मेरी तरफ से भेंट। कोविड-19 पहला टीका मैंने अपने स्वयं के 18 वें जन्मदिन पर 22 जून को लगवाया था और आज सेकंड डोज मोदी जी के जन्मदिन पर लगवाया है। 

दिव्या सिंह ने कहा कि आज का दिन उन्हें ताजिंदगी याद रहेगा। दिव्या ने कहा कि किसी और दिन मैंने टीका लगवाया होता तो उसे स्वाभाविक रूप से कुछ समय बाद भूलना ही था। इसलिए मेने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर यह टीका लगवाया है। इसलिए इस दिन को अब मैं कभी नहीं भूलूंगी। दिव्या ने अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्र के द्वारा लगाए शिविर में अपने पिताजी के साथ जाकर दूसरा टीका लगवाया।  

दिव्या का कहना कि पीएम मोदी द्वारा संजीवनी के रूप में उपलब्ध कराए जा रहे कोविड-19 के टीकाकरण को यादगार बनाने के लिए पहला टीका अपने 18 जन्मदिन पर 22 जून 2021 को लगवाया था और दूसरा टीका लगवाने के बारे में मैंने पहले ही डिसाइड कर रखा था कि मैं मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर लगाऊंगी। इसलिए 17 सितंबर को 2021 को मैंने अपने दूसरा डोज लगवाया। प्रधानमंत्री जी देशवासियों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए सभी को निःशुल्क टीके लगवा रहे हैं। 

हमने सोचा क्यों न टीका लगवाकर प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन का उपहार दिया जाए। इसलिए आज टीका लगवाकर और प्रधानमंत्री जी द्वारा कोरोना के खात्मे के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण रूपी महायज्ञ में अपनी ओर से एक आहुति दी है। वे कहती हैं हम सबका सामूहिक दायित्व है कि कोई भी व्यक्ति टीका लगने से वंचित नहीं रहना चाहिए। तभी हम प्रदेश व देश कोरोना पर जीत हासिल कर पाएंगे - दिव्या सिंह (आई टी स्टूडेंट, GWPC ग्वालियर)

Video News : सकारात्मक विचारों से ही तनाव मुक्ति संभव है : बी.के. भगवान

विभिन्न प्रकार के रासायन शरीर में बीमारियों को जन्म देते हैं…

सकारात्मक विचारों से ही तनाव मुक्ति संभव है : बी.के. भगवान


ग्वालियर। आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की माधौगंज शाखा पर  माउंट आबू से आये ब्रह्माकुमार भगवान भाई का स्वागत अभिनंदन हुआ। तत्पश्चात उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जितनी भी समस्या है उन सब का कारण है नकारात्मक  सोच, नकारात्मक सोच  से तनाव बढ़ता है| तनाव मुक्त बनने के लिए सकारात्मक विचार संजीवनी बूटी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मन में लगतार नकारात्मक विचार चलने से मन के विचारों की स्पीड बढ़ जाती है जिससे दिमाग में विभिन्न प्रकार के रासायन शरीर में बीमारियों को जन्म देते हैं | मन के नकारात्मक विचारों से मनोबल, आत्म बल कमजोर हो जाता है। 

साथ ही उन्होंने बताया कि जहां तनाव है वहां अनेक समस्या बढ़ जाती है।  तनाव के कारण आपसी मतभेद, टकराव बढ़ जाते हैं, जहां तनाव है वहां मानसिक अशांति के वश होकर मनुष्य व्यसन, नशा, डिप्रेशन के वश हो जाता है। मन में चलने वाले नकारात्मक विचारों के कारण ही मन में घृणा, वैर, विरोध, आवेश और क्रोध उत्पन्न होता है। आगे भगवान भाई ने बताया कि आध्यात्मिक ज्ञान ही सकारात्मक विचारों का स्त्रोत है। 

वर्तमान समय  में मनुष्य स्वयं को, पिता परमात्मा को, कर्मों की  गति को भूलने के कारण मन में विपरीत परिस्थिति में  नकारात्मक सोच चलने लगती हैं, मन को सकारात्मक विचारों की दिशा देने के लिए स्वयं को आत्मा  समझ पिता परमात्मा को मन बुद्धि से याद कर उनके गुणों का गुणगान करने एवं अपने बारे में परिस्थिति के बारे में सकारात्मक सोचने की आवश्यकता है। इस अवसर पर लश्कर सेवाकेंद्र संचालिका  ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी ने अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि राजयोग के निरंतर अभ्यास और सकारात्मक ज्ञान द्वारा हम अपने मन पर काबू पाकर स्वयं को हर परिस्थिति में तनाव से बचा सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी को राजयोग ध्यान का अभ्यास भी कराया। कार्यक्रम में बी.के. प्रहलाद, बी.के. लक्ष्मी, बी.के. रोशनी, बी.के. सुरभि, बी.के. खुशबू,  बी.के. विजेंद्र, बी.के. पवन, बी.के.संजय सहित अनेकानेक प्रभु प्रेमी उपस्थित थे।

Video News : जनमित्र केंद्रों की व्यवस्था को किया जाएगा सुदृढ़ : श्री कान्याल

 सफाई रहेगी पहली प्राथमिकता...

जनमित्र केंद्रों की व्यवस्था को किया जाएगा सुदृढ़ : श्री कान्याल


ग्वालियर। नगर निगम शहर में योजनाबद्ध विकास कराएगा ताकि प्रोजेक्ट समय पर पूरे होते जाएं और लोगों को भी उनका लाभ जल्द से जल्द मिल सके। अमृत योजना के तहत चल रहे पानी के प्रोजेक्ट को दिवाली तक पूरा कराने का लक्ष्य तय किया गया है। हालांकि पहली प्राथमिकता सफाई रहेगी। इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। सफाई के लिए बनाए गए बीट सिस्टम को और प्रभावी बनाया जाएगा ताकि क्षेत्र विशेष में सफाई के लिए कर्मचारियों की जवाबदेही तय हो सके। 

यह बात नगर निगम के नवागत आयुक्त किशोर कन्याल ने शुक्रवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कही। बाल भवन में आयोजित वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि जनमित्र केंद्रों की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। तो वहीं उन्होंने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म हादसे के मामले में कहा कि प्रथम दृष्टया हर स्तर पर गड़बड़ी दिखाई दे रही है, मशीन की नियमित ड्रिल ना होना, ऑपरेटरों की अपग्रेड ट्रेनिंग ना होना, और जहां मशीन खड़ी की गई वहां समतल जमीन ना होना, आदि तमाम कारण थे, इसकी जांच रिपोर्ट 2 दिन में सौंप देंगे।