अपनी ईमानदारी का परिचय देने वाले रामकरण शर्मा का किया सम्मान

मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना ने…

अपनी ईमानदारी का परिचय देने वाले रामकरण शर्मा का किया सम्मान

मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना भारतीय जनता पार्टी महानगर ग्वालियर द्वारा आज स्वामी विवेकानंद चौराहा थाटीपुर पर अपनी ईमानदारी का परिचय देने वाले रामकरण शर्मा जी को शॉल श्रीफल एवं फूल मालाओं से सम्मानित किया विगत दिवस पारस विहार कॉलोनी एक बहन का बटुआ कहीं गुम हो गया था उन्होंने इसकी रिपोर्ट झांसी रोड थाने में करवाई थी। 

रामकरण शर्मा जी एटीएम में एसआईएस गाड़ी को चलाते हैं जो एटीएम में पैसे भर्ती है नाका चंद्रबदनी पर उनके साथी गढ़ जब एटीएम में पैसा डाल रहे थे रामकरण शर्मा जी बाहर खड़े थे उनकी निगाह और बटुए पर गई तो उन्होंने और बटुआ उठाया और देखा उसमें करीब एक मंगलसूत्र एक अंगूठी करीब ₹100000 के जेवरात एवं 13 सो ₹70 नगद थे। उन्होंने यह वह तुरंत बटुआ झांसी रोड थाने में जमा कराया और उन्होंने अपनी ईमानदारी का परिचय दिया आज रामकरण शर्मा जी ने पूरे ग्वालियर का नाम रोशन किया है। 

मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के जिला अध्यक्ष नूतन श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज स्वामी विवेकानंद चौराहा थाटीपुर पर रामकरण शर्मा जी का सम्मान किया गया उनको बहुत साधुवाद एवं धन्यवाद दिया इस अवसर पर प्रताप उपमन्यु दीपक शर्मा राजेश तोमर बृजेश शर्मा संजीव शर्मा बेटू शर्मा शुभम त्रिपाठी श्वेता सिंह आरके श्रीवास्तव डॉ रवि मिश्रा आदि मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

देश में कोरोना मामले 50 लाख के पार

अबतक 82 हजार मौत…

देश में कोरोना मामले 50 लाख के पार

नई दिल्ली l भारत में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई है. दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से कोरोना संक्रमण भारत में ही फैल रहा है. पिछले 11 दिनों में 10 लाख नए मामले सामने आए हैं. जबकि देश में पिछले 24 घंटों में 90,123 नए मामले सामने आए और 1290 लोगों की जान चली गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 लाख 20 हजार हो गई है. इनमें से 82,066 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 9 लाख 95 हजार हो गई और 39 लाख 42 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. 

हालांकि, सरकार का कहना है कि भारत में संक्रमितों के ठीक होने की दर दुनिया में सबसे अधिक है. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में 14 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश हैं जहां एक्टिव मरीजों की संख्या 5,000 से कम है. देश में 18 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश हैं, जहां एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 5000 और 50,000 के बीच है, जबकि ऐसे मात्र चार राज्य जहां एक्टिव मरीजों की संख्या 50,000 से अधिक है. भूषण ने जोर देकर कहा कि भारत में कोविड-19 जांच तेजी से बढ़ रही है. एक करोड़ से दो करोड़ नमूनों की जांच तक पहुंचने में 27 दिन का समय लिया जबकि केवल दस दिनों में चार करोड़ नमूनों से पांच करोड़ नमूनों तक की जांच पर पहुंच गए. 

ICMR के मुताबिक, 15 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 5 करोड़ 93 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है. कोरोना वायरस के 54% मामले 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों को हैं लेकिन कोरोना वायरस से होने वाली 51% मौतें 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में हुईं हैं. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.63% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 20% हो गई है. 

इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 78% से ज्यादा हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में दो लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है.

PM मोदी गौरवशाली भारत का कर रहे हैं निर्माण : शिवराज

PM मोदी के जन्मदिवस पर गरीब कल्याण सप्ताह में…

PM मोदी गौरवशाली भारत का कर रहे हैं निर्माण : शिवराज


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में 16 सितंबर से 23 सितंबर तक गरीब कल्याण सप्ताह में मंत्रियों को जन-कल्याण के कार्यक्रमों में सहभागिता करने को कहा है। यह कार्यक्रम निरंतर 8 दिन राज्य और जिला स्तर पर होंगे। फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से इन कार्यक्रमों से लाखों लोग जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन कार्यक्रमों से अधिकाधिक लोगों को जोड़ने के निर्देश सभी विभागों को दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह कार्यक्रम किसी एक या दो विभाग के न होकर राज्य सरकार के हैं। इनसे जन-जन के कल्याण का उद्देश्य पूर्ण हो रहा है। अतः कार्यक्रमों में प्रत्येक विभाग सक्रिय रूप से शामिल हों। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रि-परिषद की बैठक प्रारंभ होने के पूर्व मंत्रियों से चर्चा करते हुए कहा कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री मोदी का जन्म दिवस है। वह एक व्यक्ति नहीं संस्था हैं। उनके ह्रदय में बचपन से निर्धनों के प्रति करूणा का भाव रहा है। उनके बाल्यकाल से साहस के वृतांत जानने को मिलते रहते हैं। नरेन्द्र मोदी जी ने स्वामी विवेकानंन्द का साहित्य पढ़ा और समाज सेवा के लिये जीवन अर्पित किया है। वे जिस भी संगठन से जुड़े, उसे गतिशील बनाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा जब गुजरात की बेहाल दशा थी, तब श्री मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने और उन्होंने गुजरात की काया पलट कर दी। गुजरात मॉडल भी लोकप्रिय हो गया। 

श्री मोदी कला, संस्कृति, इतिहास के अध्येता हैं। वर्ष 2014 से उन्होंने गौरवशाली, वैभवशाली और समृद्ध भारत के निर्माण के लिये प्रभावी कदम उठाये हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री मोदी के सक्षम नेतृत्व मे भारत एक महाशक्ति बन गया है। सर्जिकल स्ट्राइक का उदाहरण हो या चीन से जूझने का निर्णय, उन्होंने देश को बदल कर रख दिया है। अयोध्या के मामले के साथ ही कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने का मामला हो अथवा तीन तलाक और नागरिकता कानून का विषय हो ,उनके साहस से सभी परिचित हैं। वे राष्ट्रभक्ति के भाव से कार्य करने वाले योगी प्रधानमंत्री हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश में गरीब सप्ताह के अंतर्गत 16 सितम्बर से 23 सितम्बर तक विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं में हितग्राहियों को लाभान्वित करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। यह कार्यक्रम गरीबों की जिंदगी में प्रसन्नता के रंग भरेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि 16 सितम्बर को अन्न उत्सव का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर आंगनवाड़ी केन्द्रों में कुपोषित बच्चों को दूध बांटा जाएगा। इसी दिन सरपंचों के उन्मुखीकरण और लाड़ली लक्ष्मी योजना की राशि का वितरण भी होगा। मंत्रिगण इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि 18 सितम्बर को 18 लाख किसानों के खातों में साढ़े चार हज़ार करोड़ रुपए की फसल बीमा राशि जमा की जाएगी। इसी तरह 19 सितम्बर को वनाधिकार पट्टों का वितरण और 20 सितम्बर को स्व-सहायता समूहों के सशक्तिकरण के लिये उनको 150 करोड़ रूपये की राशि देने का कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि 21 सितम्बर को ग्रामीण क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर्स को लाभान्वित किया जाएगा। जिसमें प्रति हितग्राही 10-10 हजार रूपये की ऋण राशि, कार्यशील पूंजी के रूप में प्राप्त कर अपने लघु व्यवसाय का उन्नयन कर सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि गरीब कल्याण सप्ताह में 22 सितम्बर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण होगा। किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण वितरण के लिये 800 करोड़ रूपये की राशि सहकारी बैंकों में जमा करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि 23 सितम्बर को सम्बल योजना में हितग्राहियों को हित लाभ दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह सभी कार्यक्रम कोरोना काल में एक साथ विभिन्न वर्गों को लाभान्वित कर प्रदेश की तक़दीर और तस्वीर बदलने का कार्य करेंगे।

प्रदेश में 16 से 23 सितम्बर तक मनेगा "गरीब कल्याण सप्ताह"

सप्ताहभर चलेंगे कल्याणकारी कार्यक्रम…

प्रदेश में 16 से 23 सितम्बर तक मनेगा "गरीब कल्याण सप्ताह" 


प्रदेश में 16 से 23 सितम्बर तक गरीब कल्याण सप्ताह मनाया जा रहा है। गरीब कल्याण सप्ताह के तहत प्रत्येक दिन अलग-अलग विभागों से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन होगा। शुक्रवार 17 सितम्बर महिला-बाल विकास विभाग के लिए निर्धारित है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिलों में चिन्हाकिंत नवनिर्मित 601 ऑगनवाड़ी भवनों का वर्चुअल लोकार्पण सिंगल क्लिक के माध्यम से करेंगे। आँगनवाड़ी स्तर पर कुपोषित बच्चों को दूध वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान बच्चों की माताओं से संवाद भी करेंगे। गरीब कल्याण सप्ताह के अंतर्गत 17 सितंबर को मुख्यमंत्री डिण्डोरी जिले के तेजस्विनी समूह तथा अन्य स्व-सहायता समूहों की महिलाओं से चर्चा करेंगे। 

मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना की बालिकाओं को छात्रवृत्ति का भुगतान सिंगल क्लिक के माध्यम से करेंगे। प्रदेशव्यापी गरीब कल्याण सप्ताह के तहत 16 सितम्बर को अन्न उत्सव के तहत शेष 37 लाख हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्चियाँ बाँटी जायेंगीं। इसी कड़ी में 17 सितम्बर को कुपोषण से मुक्ति कार्ययोजना के संबंध में सरपंचों का उन्मुखीकरण तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के लिये दूध वितरण कार्यक्रम होगा। गरीब कल्याण सप्ताह के तहत 18 सितम्बर को एक क्लिक से किसानों को बीमा राशि का ऑनलाइन वितरण किया जायेगा। इसी क्रम में 19 सितम्बर को वन अधिकार पट्टे एवं स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक सहायता का वितरण होगा। संबल योजना के हितग्राहियों को 20 सितम्बर को हितलाभ वितरित किए जायेंगे। 

इसी कड़ी में 21 सितम्बर को स्व-सहायता समूहों के सशक्तिकरण के लिये 150 करोड़ रूपए वितरण, 22 सितम्बर को मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉव वितरण, 23 सितम्बर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसान क्रेडिट कार्ड वितरण तथा किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण देने के लिये सहकारी बैंकों को 800 करोड़ रूपए की राशि राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जायेगी। इसके अलावा 24 सितम्बर को उद्यानिकी फसल बीमा के तहत 100 करोड़ की बीमा राशि का वितरण और 25 सितम्बर को बिजली देयकों में दी गई राहत पात्र हितग्राहियों तक पहुँचाई जायेगी।

सिंधिया के BJP में आते ही बुझ गई कांग्रेस की ज्योति : उमा भारती

सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि…

सिंधिया के BJP में आते ही बुझ गई कांग्रेस की ज्योति : उमा भारती


ग्वालियर। मध्य प्रदेश उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. इसी को लेकर आज भाजपा ने ग्वालियर-चंबल अंचल में जनसभा की. इस दौरान सभा में मौजूद प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आने वाले उपचुनाव की पूरी 27 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. ज्योतिरादित्य के भाजपा में शामिल होते कांग्रेस की ज्योति बुझ गई है. दरअसल, ग्वालियर-चंबल संभाग में अशोकनगर और मुंगवाली सीटों पर उपचुनाव होना है. 

यहां बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती जनसभा को संबोधित करने पहुंची थीं. उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा था कि सीएम शिवराज उनके बड़े भाई हैं. प्रदेश की जनता की सेवा करने में वे उनसे भी बेहतर साबित हुए हैं. उमा भारती ने कहा मध्य प्रदेश के उपचुनाव में भाजपा 27 सीटों पर जीत दर्ज करेगी और कांग्रेस की जमानत जब्त हो जाएगी. साथ ही कहा ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस का चेहरा थे, उनके जाते ही कांग्रेस की ज्योति बुझ गई है और इसी के साथ भाजपा ज्योति जग गई है. 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि प्रदेश की बागडोर इस वक्त सही हाथों में है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के जो हालात हैं उसे देखते हुए भाजपा 15 से 20 साल तक सत्ता में रहेगी. भाजपा की गुटबाजी पर पूर्व मुख्यमंत्री बोलीं कि जनता हमसे नहीं रूठी है, जो रूठा है वह घर ही बैठे रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि जो भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए हैं वह भी भाजपा की ओर से ही काम कर रहे हैं.

ग्वालियर में दिव्यांगों के लिये बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम

मंत्रि-परिषद द्वारा जमीन आवंटित…

ग्वालियर में दिव्यांगों के लिये बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम

ग्वालियर। दिव्यांगों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनेगा। दिव्यांगों के लिए संभवत: यह देश का पहला स्टेडियम होगा। दिव्यांग बालक-बालिकाओं के लिए ग्वालियर में स्टेडियम निर्माण के लिये मध्यप्रदेश सरकार की मंत्रिपरिषद ने 7.902 हेक्टेयर भूमि आवंटित करने संबंधी प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। मंत्रिपरिषद की बैठक आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय द्वारा इस स्टेडियम के निर्माण के लिये लगभग 171 करोड़ रूपए की मंजूरी दी गई है। स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की दिव्यांग खेल प्रतियोगितायें आयोजित करने के लिये अधोसंरचना जुटाई जायेगी। स्टेडियम में इनडोर एवं आउटडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जायेगा। 

जिन खेलों की सुविधा इस स्टेडियम में उपलब्ध होगी, उनमें बैडमिंटन, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, बॉलीबॉल, जूडो, ताईक्वांडो, तलवारबाजी और रग्बी शामिल हैं। इसके अलावा स्वीमिंग (कबर्ड पूल और आउटडोर पूल), पैराडांसिंग, पैरापॉवर लिफ्टिंग, गोल बॉल, बोसिया, फाइव ए साइड फुटबॉल, आर्चरी, 7ए साइड फुटबॉल, टेनिस खेल की सुविधा भी इस स्टेडियम में उपलब्ध होगी। स्टेडियम परिसर में दिव्यांगों के लिये क्लासरूम, मेडीकल सुविधाएँ, खेल विज्ञान सेंटर, डायनिंग हॉल, होस्टल इत्यादि सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जायेंगीं। इसके अलावा एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक और बेसमेंट पार्किंग भी स्टेडियम में बनाई जायेगी। मंत्रि-परिषद ने इंदौर-पीथमपुर इन्वेस्टमेंट रीजन में नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने संबंधी परियोजना को अनुमोदन प्रदान किया। परियोजना के अंतर्गत पीथमपुर औद्योगिक निवेश सेक्टर 4 तथा 5 को 586.70 हेक्टेयर भूमि पर 550 करोड़ रूपये की लागत से दो चरणों में विकसित किया जाएगा। 

मंत्रि-परिषद ने भोपाल व इंदौर शहर में मेट्रो रेल परियोजना के क्रियान्वयन के लिए मेट्रोपोलिटन एरिया (महानगर क्षेत्र) गठित करने का निर्णय लिया। भोपाल महानगर क्षेत्र में भोपाल निवेश क्षेत्र तथा मंडीदीप निवेश क्षेत्र सम्मिलित होंगे। इंदौर महानगर क्षेत्र में महू निवेश क्षेत्र तथा पीथमपुर निवेश क्षेत्र को जोड़ा गया है। मंत्रि-परिषद ने प्रदेश में बल्क ड्रग पार्क की स्थापना के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की। रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार की बल्क ड्रग पार्क प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत स्थापित होने वाले इस पार्क में आने वाली फार्मा इकाईयों को योजना के अनुरूप विशेष वित्तीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रदेश में मेडिकल डिवाइस पार्क की स्थापना के प्रस्ताव को भी मंत्रि-परिषद् द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय की प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत विकसित होने वाले इस पार्क में आने वाली विनिर्माण इकाईयों को योजना के अनुरूप विशेष वित्तीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। होशंगाबाद जिले के बाबई-मोहसा में यह पार्क स्थापित होगा। मंत्रि-परिषद ने 6 हजार 111 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाली दस समूह जल प्रदाय योजनाओं को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की। 

मध्यप्रदेश जल निगम द्वारा क्रियान्वित होने वाली इन योजनाओं से प्रदेश के 8 जिलों धार, देवास, गुना, शिवपुरी, अशोक नगर, सागर, सिंगरौली तथा आगर के 4 हजार 404 गांवों में घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से प्रत्येक घर को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मंत्रि-परिषद द्वारा जेरा मध्यम सिंचाई परियोजना के लिए 170 करोड़ 8 लाख रूपये की  प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। सागर जिले के जैसीनगर विकासखण्ड में बनने वाली इस परियोजना से 5 हजार 400 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता विकसित होगी। मंत्रि-परिषद की बैठक में अटल भू-जल योजना के क्रियान्वयन के लिए 314 करोड़ 54 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। योजना के अंतर्गत बुन्देलखण्ड अंचल के 6 जिलों क्रमश: सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना तथा निवाड़ी के 9 विकासखण्ड क्रमश: सागर, पथरिया, छतरपुर, नौगांव, राजनगर, बल्देवगढ़, निवाड़ी, पलेरा एवं अजयगढ़ की 678 ग्राम पंचायतों के क्षेत्र के भू-जल स्तर में सुधार होगा। बैठक में मंत्रि-परिषद् द्वारा मध्यप्रदेश माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2020 तथा मध्यप्रदेश कराधान अधिनियमों की पुरानी बकाया राशि का समाधान विधेयक 2020 का अनुमोदन किया गया।

मंगलवार को शहर में मिले 236 कोरोना संक्रमित

जिले में 17.81 पर पहुंची संक्रमण दर…

मंगलवार को शहर में मिले 236 कोरोना संक्रमित

शहर में कोरोना संक्रमण की दर जुलाई में 6.41 थी, जो सितंबर में बढ़कर 17.81 पहुंच गई है। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी संक्रमण को स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार नहीं कर पाए हैं। स्थिति यह है कि मंगलवार को शहर में 2112 एक्टिव मरीज थे लेकिन सरकारी और निजी अस्पतालों में सिर्फ 1407 पलंग की व्यवस्था है। इस कारण प्रशासन ज्यादातर मरीजों को होम आइसोलेट कर रहा है। एक दिन पहले तक 710 मरीज होम आइसोलेट थेे। पूर्व में जिला प्रशासन ने होम क्वारेंटाइन पर ही पूर्ण रूप से रोक लगा दी थी। वहीं दूसरी ओर कागजों में दिखाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पांच अस्पतालों में मरीजों के भर्ती करने की व्यवस्था होने का दावा किया है। इनमें कुछ में ऑक्सीजन देने की भी सुविधा है, लेकिन हकीकत यह है कि इन अस्पतालों में केवल बिना लक्षण वाले मरीजों को ही भर्ती करने के लिए कहा गया है। भर्ती मरीजों की परेशानी गर्मी के कारण नींद नहीं आती दुल्लुपुर निवासी 20 वर्षीय युवक को श्रमोदय विद्यालय में भर्ती किया गया है। उसने बताया कि भोजन तो समय पर मिलता है, लेकिन बीमारी के कारण काफी कमजोरी आ गई है। 

कई बार कहने के बाद भी दूध नहीं दिया जा रहा। दिन हो या रात, यहां इतनी गर्मी रहती है कि नींद नहीं आती। पवन विहार काॅलोनी के 65 वर्षीय वृद्ध को खांसी की शिकायत थी। जांच में पॉजिटिव आने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। छह दिन बाद ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। उन्होंने बताया, अभी भी उन्हें खांसी की समस्या है। चलने पर सांस भी फूलती है। शहीद गेट निवासी 30 वर्षीय युवक को सोमवार से सांस लेने में तकलीफ हो रही है। उसने बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से किसी भी डाॅक्टर ने उससे संपर्क नहीं किया। वह निजी चिकित्सक से परामर्श कर दवाईयों का सेवन कर रहा है। मुरार प्रसूति गृह में फिर से कोरोना संक्रमण का विस्फोट हुआ है। मंगलवार को जारी रिपोर्ट में पांच महिलाओं में संक्रमण की पुष्टि हुई। 

जिला अस्पताल के आरएमओ के बाद उनकी पत्नी और लैब टेक्नीशियन की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जीआरएमसी के मेडिसिन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष 75 वर्षीय डाक्टर भी जांच में पॉजिटिव निकले। सेंट्रल जेल में बंद कैदी भी संक्रमित निकला है। एयरफोर्स के कर्मचारी व उनकी पत्नी भी पॉजिटिव आए हैं। ट्राॅमा सेंटर के नोडल अधिकारी भी संक्रमण की चपेट में हैं। मंगलवार को जांच रिपोर्ट में मुरैना में पदस्थ राज्य कर अधिकारी की पत्नी व बेटा भी पॉजिटिव आए हैं। वे एमपीसीटी हाॅस्पिटल में भर्ती हैं। उनके अलावा आईआईटीटीएम के ऑफिस असिस्टेंट के 70 वर्षीय पिता भी पॉजिटिव आए हैं। एसपी कार्यालय में पदस्थ निरीक्षक, थाना अजाक्स और डीआईजी कार्यालय में पदस्थ आरक्षक, एसटीएफ डीएसपी का बेटा, एसबीआई सिटी सेंटर में पदस्थ चीफ मैनेजर, डाकघर (मुरार) अधिकारी, नगर निगम सब-इंजीनियर, मप्र पर्यटन निगम का कर्मचारी, जेकेटायर में कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं।