G News 24 : पश्चिम बंगाल के स्कूलों में 2016 की गई 23 हजार भर्ती हुई रद्द एवं घोटाले की जांच CBI के हवाले !

 कलकत्ता HC से ममता सरकार को बड़ा झटका...

 पश्चिम बंगाल के स्कूलों में 2016 की गई 23 हजार भर्ती हुई रद्द एवं घोटाले की जांच CBI के हवाले !

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार को सोमवार (22 अप्रैल) को कलकत्ता हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा. अदालत ने सरकार के जरिए प्रायोजित और सहायता प्राप्त स्कूलों में 2016 स्टेट-लेवल टेस्ट के माध्यम से भर्ती हुए टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की सभी नियुक्तियों को रद्द कर दिया है. अदालत ने पश्चिम बंगाल स्कूल भर्ती घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को जांच का आदेश भी दिया है.कलकत्ता हाई कोर्ट में एसएससी भर्ती घोटाले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सुनवाई हो रही थी.

G News 24 : 5 साल की मासूम के साथ,मां के प्रेमी ने हत्या से पहले किया दुष्कर्म और फिर कर दी हत्या !

 नृशंसता की हदें पार,लगातार चार दिन तक पीटते रहे,शरीर पर हैं चोट के 58 निशान ...

5 साल की मासूम के साथ,मां के प्रेमी ने हत्या से पहले किया दुष्कर्म और फिर कर दी हत्या ! 

सोनीपत। पांच साल की मासूम बच्ची की हत्या के मामले में मां ने न केवल रिश्ते को कलंकित किया था, बल्कि महिला व उसके प्रेमी ने नृशंसता की सभी हदें पार कर दी थी। बच्ची को लगातार चार दिन तक पीटने के चलते उसके शरीर पर चोट के 58 निशान मिले हैं, साथ ही उससे दुष्कर्म भी किया गया। महिला ने पुलिस के सामने माना कि वह प्रेमी के साथ शराब पीती थी। बच्ची के खाने का सामान मांगने पर पिटाई करते थे। पुलिस ने आरोपी महिला व उसके प्रेमी को अदालत में पेश किया, जहां युवक को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। वहीं आरोपी महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

मरी हुई बच्ची को पति के मामा के घर छोड़ भागी महिला

महिला के पहले पति ने 19 अप्रैल को सदर थाना पुलिस को बताया था कि उसका निकाह 12 साल पहले शहर की युवती से हुआ था। पत्नी से दो बेटियां हुईं जिनकी उम्र अब आठ व पांच वर्ष है। झगड़ा होने पर दो साल पहले तलाक हो गया था। इसके बाद पूर्व पत्नी बड़ी बेटी को साथ ले गई और छोटी बेटी उनके पास रह गई थी। आठ माह पहले उनकी पूर्व पत्नी दो दिन के लिए छोटी बेटी को भी साथ ले गई थी, लेकिन बाद में वापस छोड़ने नहीं आई।

गुरुवार देर शाम को अपने प्रेमी के साथ आकर मोहन नगर में बच्ची को मृत हालत में पति के मामा के घर छोड़ गई थी। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। सदर थाना प्रभारी सेठी मलिक की टीम ने आरोपी महिला व उसके प्रेमी कबीरपुर के रजत को गिरफ्तार कर लिया था। महिला ने बताया था वह शराब पीती थी। बच्ची के खाने का सामान मांगने पर पिटाई करते थे। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां रजत को एक दिन के रिमांड पर लिया है।

18 अप्रैल को आरोपी ने किया दुष्कर्म

पुलिस का कहना है कि जांच में सामने आया कि 18 अप्रैल को हत्या से पहले मासूम से रजत ने दुष्कर्म भी किया था। घटना के समय बच्ची की मां रसोई में थी। तब आरोपी उसे बाथरूम में ले गया था जहां बच्ची के साथ गलत काम किया। इसके बाद बच्ची की फिर से बुरी तरह पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपियों ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि उन्होंने 15 से 18 अप्रैल तक रोज बच्ची को पीटा था। वह अक्सर शराब के नशे में उसकी पिटाई करते थे।

बुरी तरह पीटने के कारण बने शरीर पर चोट के 58 निशान

पुलिस के अनुसार मामले में शव का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक ने बताया कि मासूम के शरीर पर चोट के 58 निशान मिले हैं। हालांकि पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सोमवार को मिल सकेगी। 

बच्ची के शरीर के ज्यादातर हिस्सों पर चोट के निशान हैं।

हत्यारोपी महिला व उसके प्रेमी को अदालत में पेश किया गया, जहां आरोपी युवक को एक दिन के रिमांड पर लिया है। बच्ची से गलत काम किए जाने का पता लगा है। जिस पर दुष्कर्म की धारा भी जोड़ी गई है। आरोपी से घटनास्थल की निशानदेही कराई जाएगी साथ ही अन्य सबूत जुटाए जाएंगे -इंस्पेक्टर सेठी मलिक, थाना प्रभारी, सदर सोनीपत

G News 24 :चुटकियों में जांचे वोटर लिस्ट में अपना नाम और वोटर ID नंबर

 मतदान केंद्र पर अपना वोटर आईडी कार्ड ले जाना याद रखें...

चुटकियों में जांचे वोटर लिस्ट में अपना नाम और वोटर ID नंबर 

भारत में दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव शुरू हो चुका है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान शुक्रवार (19 अप्रैल) को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान हुआ। लोकसभा चुनाव सात चरणों में आयोजित किए जा रहे हैं जो 1 जून को समाप्त होंगे और वोटों की गिनती 4 जून को होगी। इस साल के लोकसभा चुनाव में करीब 97 करोड़ मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। 1.8 करोड़ से अधिक फर्स्ट वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

पहले फेज के साथ कई राज्यों में मतदान शुरू हो चुके हैं। ऐसे में आपके लिए मतदाता सूची (voter list) में अपना नाम सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है। डिजिटल युग आने के साथ, यह वोटर लिस्ट में नाम जांचना अब चुटकी का काम हो गया है। फिर भी, यदि आप इसका प्रोसेस नहीं जानते हैं, तो चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए ऐसा करने का तरीका हम इस आर्टिकल में बता रहे हैं। EPIC नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आदि के जरिए सर्च कर सकते हैं अपना नाम

Step 1: पोर्टल पर जाएं

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या पीसी/लैपटॉप पर कोई भी ब्राउजर खोलें और electoralsearch.eci.gov.in पोर्टल पर जाएं।

Step 2: सर्च करने का तरीका चुनें

यहां आपको नाम सर्च करने के कई तरीके मिलेंगे, जिनमें Search by Details, Search by EPIC और Search by Mobile ऑप्शन शामिल हैं।

Step 3: सर्च बाय डिटेल्स

इस तरीके में पहले "Search by Details" पर क्लिक करें और अपना नाम, पिता या पति का नाम, जन्म तिथि, उम्र, लिंग, राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र जैसी डिटेल्स को भरें। इसके बाद CAPTCHA डालें और 'Search' पर क्लिक करें।

Step 4: सर्च बाय EPIC

इस तरीके में पहले "Search by EPIC" ऑप्शन चुनें और अपनी पसंदीदा भाषा चुनें। अब अपने वोटर कार्ड पर मौजूद EPIC नंबर के साथ राज्य की जानकारी दें। आखिर में CAPTCHA डालें और 'Search' पर क्लिक करें।

Step 5: सर्च बाय मोबाइल

सबसे पहले "Search by Mobile" चुनें और अपना राज्य और भाषा चुनें। अब उस मोबाइल नंबर को डालें, जो आपके वोटर कार्ड के साथ रजिस्टर्ड है। CAPTCHA डालकर 'Search' पर क्लिक करें।

आखिर में, यदि आपका नाम सर्च के परिणामों में दिखाई देता है, तो आप वोट डाल सकते हैं। हालांकि, चुनाव के दिन मतदान केंद्र पर अपना वोटर आईडी कार्ड ले जाना याद रखें।

G News 24 : डी गुकेश बने विश्वनाथन आनंद के बाद कैंडिडेट्स जीतने वाले दूसरे भारतीय !

 17 साल के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने रचा इतिहास...

डी गुकेश बने विश्वनाथन आनंद के बाद कैंडिडेट्स जीतने वाले दूसरे भारतीय !

भारत के 17 साल के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट में जीत हासिल करने के साथ एक नया इतिहास रच दिया है। वह विश्वनाथन आनंद के बाद इस टूर्नामेंट को जीतने वाले भारत के जहां दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, तो वहीं दुनिया के सबसे कम उम्र के भी प्लेयर हैं जिन्होंने ये टूर्नामेंट जीता है। अब डी गुकेश का वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में चीन के खिलाड़ी डिंग लिरेन से भिड़ंत होगी। गुकेश ने कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट में अमेरिकी खिलाड़ी हिकारू नाकामुरा के खिलाफ अपना अंतिम दौर का मैच ड्रा पर खत्म करने के साथ 14 में से 9 अंक हासिल करने में सफल रहे। इस टूर्नामेंट का आयोजन मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन को चुनौती पेश करने वाले खिलाड़ी को चुनने के लिए किया जाता है।

गैरी कास्परोव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

चेन्नई से आने वाले 17 साल के डी गुकेश ने इस टूर्नामेंट को अपने नाम करने के साथ दिग्गज गैरी कास्परोव के 40 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया, जिन्होंने उस समय वर्ल्ड चैंपियन को चुनौती पेश करने के लिए 22 साल की उम्र में क्वालीफाई किया था। डी गुकेश और अमेरिकी खिलाड़ी के बाद मैच 109 चालों तक चला जिसके बाद दोनों ड्रा करने पर अपनी सहमति जताई थी। इस टूर्नामेंट में डी गुकेश के प्रदर्शन को देखा जाए तो उन्होंने 5 मैचों में जहां जीत हासिल की तो उन्हें एक में हार का सामना करना पड़ा जो फ्रांस के खिलाफ अलिरेजा फिरौजा के खिलाफ मिली थी।

डी गुकेश की उपलब्धि पर विश्वनाथन आनंद ने जताई खुशी

कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए डी गुकेश को भारत के महान चेस खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बधाई देने के साथ अपनी खुशी को भी जताया। विश्वनाथन आनंद ने अपने पोस्ट में लिखा कि सबसे कम उम्र के चैलेंजर बनने के लिए डी गुकेश को बधाई। आपने जो किया है उस पर परिवार को बहुत गर्व है। आपने जिस तरह से खेला और कठिन परिस्थितियों को संभाला उस पर मुझे व्यक्तिगत रूप से बहुत गर्व है। ये पल आपका है और इस पल का आप आनंद लें। बता दें कि डी गुकेश को प्राइज मनी के रूप में लगभग 80 लाख रुपए भी मिले हैं।

G News 24 : "चिंता मत करिए. पीओके हमारा था, है और हमेशा रहेगा : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

 PoK पर राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश...

 "चिंता मत करिए. पीओके हमारा था, है और हमेशा रहेगा : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत की ताकत बढ़ रही है और जल्द ही पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर POK के लोग खुद ही भारत में आने की मांग करने वाले हैं. रक्षा मंत्री ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए साफ कर दिया कि पीओके भारत का हिस्सा है, था और हमेशा रहेगा. लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तरफ से लगातार रैलियां हो रही हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ यहां पहुंचे थे. 

राजनाथ सिंह ने रविवार (21 अप्रैल) को कहा, "चिंता मत करिए. पीओके हमारा था, है और हमेशा रहेगा. भारत की ताकत बढ़ रही है. दुनियाभर में भारत की प्रतिष्ठा भी बढ़ रही है. हमारी अर्थव्यवस्था भी तेजी के साथ बढ़ रही है." उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए आगे कहा, "अब पीओके में हमारे भाई-बहन खुद भारत के साथ आने की मांग करेंगे. बता दें कि दार्जिलिंग से पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद की हवाई दूरी 1642 किमी है. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ से पहले केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह भी पीओके को लेकर ऐसी बातें कह चुके हैं. 

पीओके भारत का अभिन्न अंग: अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले महीने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि पीओके भारत का अभिन्न अंग है और वहां रहने वाले हिंदू-मुस्लिम दोनों ही भारतीय हैं. उन्होंने इंटरव्यू में कहा था, "बीजेपी और पूरी संसद का मानना ​​है कि पीओके भारत का अभिन्न अंग है. पीओके में रहने वाले मुस्लिम और हिंदू भी भारतीय हैं और वह जमीन भी भारत की है, जिस पर पाकिस्तान ने अवैध कब्जा कर रखा है. इसे वापस पाना हर भारतीय, हर कश्मीरी का लक्ष्य है.

दार्जिलिंग में 26 अप्रैल को चुनाव के दूसरे चरण के तहत वोटिंग होने वाली है

पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को चुनाव के दूसरे चरण के तहत वोटिंग होने वाली है. इसमें दार्जिलिंग, रायगंज और बलूरघाट शामिल हैं. उत्तर बंगाल की इन तीन सीटों पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. दार्जिलिंग से बीजेपी के राजू बिस्ता सांसद हैं. बीजेपी ने एक बार फिर से उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें दोबारा दार्जिलिंग से मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला यहां तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के गोपाल लामा से है. 

G.NEWS 24 : कांग्रेस ने जारी की एक और कैंडिडेट लिस्ट

आंध्र प्रदेश के 9 और झारखंड के 2 उम्मीदवारों का ऐलान...

कांग्रेस ने जारी की एक और कैंडिडेट लिस्ट

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस ने रविवार (21 अप्रैल) को एक और कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी. कांग्रेस ने इस कैंडिडेट लिस्ट में आंध्र प्रदेश के 9 और झारखंड के 2 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. कांग्रेस ने झारखंड के गोड्डा से दीपिका सिंह पांडे की जगह प्रदीप यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं रांची से यशस्विनी सहाय को प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी ने झारखंड के गोड्डा लोकसभा सीट से निशिकांत दूबे को टिकट दिया है. 

इस सीट से कांग्रेस ने दीपिका सिंह पांडेय की जगह प्रदीप यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं रांची लोकसभा सीट पर बीजेपी ने संजय सेठ के चुनावी मैदान में उतारा है. पार्टी ने आंध्र प्रदेश की श्रीकाकुलम सीट से पेदादा परमेशवर राव, विजयनगरम से बोब्बिली श्रीनु, अमलापुरम (एससी) से जंगा गौथम, मछलीपट्टन से गोलू कृष्णा, विजयवाड़ा से वल्लुरु भार्गव, ओंगोल सीट से एडा सुधाकर रेड्डी, नांदयाल से जंगीति लक्ष्मी नरसिम्हा यादव, अनंतपुर से मल्लिकार्जुन वज्जला, हिन्दुपुर से समद शाहीन को टिकट दिया है. आंध्र प्रदेश में लोकसभा की कुल 42 सीटें हैं, जबकि झारखंड में कुल 14 लोकसभा सीटें हैं. 

इस महीने की शुरुआत में कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश की छह लोकसभा सीटों और 12 विधानसभा सीटों के लिए सूची जारी की थी. लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ. देश की 543 लोकसभा सीटों में से 102 सीटों पर मतदान हो चुका है. देशभर में सात चरणों में होने वाले मतदान के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. लोकसभा चुनाव के साथ-साथ 19 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश की 50 विधानसभा सीटों और सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों के लिए एक साथ चुनाव हुए.

G.NEWS 24 : 5 स्टार होटल में पार्टी के दौरान हुआ हंगामा, लड़के को छत से फेंका !

प्री वेडिंग पार्टी में शराब के नशे में...

5 स्टार होटल में पार्टी के दौरान हुआ हंगामा, लड़के को छत से फेंका !

बरेली। यूपी के बरेली में एक 5 स्टार होटल में जमकर हंगामा हुआ है। यहां हुई मारपीट और हंगामे का सीसीटीवी भी सामने आया है। दरअसल 5 स्टार होटल में प्री वेडिंग पार्टी में शराब के नशे में ये बवाल शुरू हुआ, जिसमें व्यापारी पिता-पुत्र ने दूसरे व्यापारी के बेटे के साथ जमकर मारपीट की और उसे छत से नीचे फेंक दिया। 

पीड़ित लड़के को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया। इस पूरी मारपीट और लड़के को छत से फेंकने का वीडियो वायरल हो गया है। इस मामले में पिता-पुत्र के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज हुआ है। मामला थाना इज्जतनगर क्षेत्र के एक 5 स्टार होटल का है। 

G.NEWS 24 : अब 4 साल की ग्रेजुएशन के बाद डायरेक्ट कर सकेंगे PhD

मिनिमम 75 प्रतिशत अंक या उसके समकक्ष ग्रेड होने पर...

अब 4 साल की ग्रेजुएशन के बाद डायरेक्ट कर सकेंगे PhD

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष जगदीश कुमार के अनुसार, चार साल की ग्रेजुएशन डिग्री वाले छात्र अब डायरेक्ट नेट के लिए उपस्थित हो सकते हैं और पीएचडी कर सकते हैं. हालांकि, जूनियर रिसर्च फेलोशिप के साथ या उसके बिना पीएचडी करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने चार साल के ग्रेजुएशन कोर्स में मिनिमम 75 प्रतिशत अंक या उसके समकक्ष ग्रेड की आवश्यकता होगी. अब तक, नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) के लिए उम्मीदवार को मिनिमम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री की आवश्यकता होती थी. 

लेकिन अब छात्र 75% के साथ 4 साल की ग्रेजुएशन डिग्री लिए डायरेक्ट PhD कर सकता है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने पीटीआई को बताया "चार साल की ग्रेजुएशन डिग्री वाले उम्मीदवार अब डायरेक्ट पीएचडी (PhD) कर सकते हैं और नेट के लिए उपस्थित हो सकते हैं. ऐसे उम्मीदवारों को उस विषय में उपस्थित होने की अनुमति है, जिसमें वे पीएचडी करना चाहते हैं, चाहे उन्होंने जिस भी विषय में चार साल की ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो. 

यूजीसी के अध्यक्ष ने कहा, "चार साल या आठ सेमेस्टर के ग्रेजुएशन डिग्री कार्यक्रम में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के पास कुल मिलाकर मिनिमम 75 प्रतिशत अंक या जहां भी ग्रेडिंग सिस्टम का पालन किया जाता है, वहां एक पॉइंट स्केल पर इसके समकक्ष ग्रेड होने चाहिए." उन्होंने कहा, समय-समय पर यूजीसी के निर्णय के अनुसार एससी (SC), एसटी (ST), ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), दिव्यांग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए पांच प्रतिशत अंक या इसके समकक्ष ग्रेड की छूट दी जा सकती है.

G.NEWS 24 : जो लोग चुनाव नहीं जीत सकते, उन्होंने मैदान ही छोड़ दिया : PM मोदी

प्रधानमंत्री ने सोनिया गांधी पर कसे तंज...

जो लोग चुनाव नहीं जीत सकते, उन्होंने मैदान ही छोड़ दिया : PM मोदी

जयपुर। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को निशाना बनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि, ''जो लोग चुनाव नहीं जीत सकते, उन्होंने मैदान छोड़ दिया है'' और राजस्थान से राज्यसभा सदस्य बन गए हैं. पीएम का यह बयान सोनिया गांधी के निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने जाने के कुछ महीनों बाद आया है. राज्यसभा के मौजूदा कार्यकाल से पहले सोनिया गांधी ने दो दशकों तक लोकसभा में कांग्रेस के गढ़ रायबरेली का नेतृत्व किया है. वे पांच साल तक अमेठी से भी सांसद रही हैं. पीएम मोदी बीजेपी के प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी के पक्ष में प्रचार करने के लिए राजस्थान के जालौर पहुंचे थे. जालौर सीट पर चौधरी का मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और कांग्रेस के नेता वैभव गहलोत से मुकाबला हो रहा है. जालोर निर्वाचन क्षेत्र बीजेपी का गढ़ है. 

पार्टी इस सीट पर दो दशकों से लगातार जीत रही है. रैली में पीएम मोदी ने सवाल किया कि, ''क्या राज्यसभा में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस सांसदों ने राज्य के मुद्दे उठाए? कांग्रेस ने एक दक्षिण के नेता को राजस्थान से राज्यसभा भेजा. क्या उन्होंने कभी राजस्थान के बारे में बात की? नहीं. आपने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी राज्यसभा भेजा था. वे अस्वस्थ थे, लेकिन क्या आपने उन्हें राजस्थान में देखा?'' उन्होंने सोनिया गांधी का नाम लिए बिना कहा, ''और अब आपने एक और नेता को बचाया है. जो लोग चुनाव नहीं लड़ सकते, चुनाव नहीं जीत सकते, वे मैदान छोड़कर राजस्थान से राज्यसभा में आ गए हैं.'' वर्तमान में कांग्रेस के छह सांसद राज्यसभा में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं - सोनिया गांधी, नीरज डांगी, रणदीप सिंह सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल, प्रमोद तिवारी और मुकुल वासनिक. इनमें से सिर्फ नीरज डांगी ही वास्तव में राजस्थान से हैं. 

पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान के लोगों ने राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कांग्रेस को "दंडित" किया था. राज्य की 25 में से 12 सीटों पर पहले चरण में मतदान हुआ था. बाकी सीटों पर शुक्रवार, 26 अप्रैल को मतदान होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि, "राजस्थान देशभक्ति में डूबा हुआ है. वह जानता है कि कांग्रेस कभी भी मजबूत भारत नहीं बना सकती. देश को ऐसी कांग्रेस सरकार नहीं चाहिए. देश नहीं चाहता कि 2014 से पहले की स्थिति वापस आए." प्रधानमंत्री ने खुद के द्वारा बार-बार दोहराए जाने वाले शब्द "रिमोट कंट्रोल" शब्द का उपयोग करके एक बार फिर विपक्षी दल पर हमला किया. उन्होंने कहा कि, "कोई भी प्रधानमंत्री का सम्मान नहीं करता था. सरकार रिमोट कंट्रोल से चलती थी." बीजेपी की ओर से कांग्रेस पर हमले के लिए इस तरह की शब्दावली का उपयोग किया जाता रहा है. इसमें दावा किया जाता है कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में वास्तविक प्रधानमंत्री सोनिया गांधी थीं. 

पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि, ''कैबिनेट से पास हुए अध्यादेश को उनकी पार्टी के ही एक नेता मीडिया की बैठक में बड़े रौब से फाड़ कर फेंक देते थे.'' राहुल गांधी ने साल 2013 में दोषी सांसदों को अयोग्यता से बचाने के लिए यूपीए सरकार के अध्यादेश को फाड़कर फेंक दिया था. पीएम मोदी ने सवाल किया कि, "जरा कल्पना कीजिए, एक सत्तारूढ़ पार्टी के नेता द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक कैबिनेट नोट फाड़ दिया जाता है. क्या ऐसी कमजोर व्यवस्था देश को मजबूत बना सकती है?" उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी आज की स्थिति के लिए खुद जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि, "जो पार्टी कभी 400 (लोकसभा) सीटें जीतती थी, वह अब 300 सीटों पर भी चुनाव नहीं लड़ सकती. उसे उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं."

G.NEWS 24 : बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पांच आरोपी उज्जैन से गिरफ़्तार

भोपाल से पीछा करते हुए उज्जैन पहुंची थी पुलिस...

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पांच आरोपी उज्जैन से गिरफ़्तार

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने उज्जैन से एक महिला सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया। पांचों आरोपी नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में ठहरे हुए थे। सभी बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले हैं और मामले में फरार चल रहे थे। बिहार पुलिस आरोपियो का भोपाल से पीछा करते हुए उज्जैन पहुंची थी। उन्होंने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस बिहार रवाना हो गई। 

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की परीक्षा 15 मार्च को आयोजित की गई थी। आर्थिक अपराध इकाई पटना ने परीक्षा के पेपर लीक मामले का पर्दाफाश किया था। इसके बाद भर्ती परीक्षा रद कर दी गई थी। इस मामले में कई आरोपितों की तलाश की जा रही है। कुछ आरोपित फरार चल रहे हैं। इस मामले।में पांच आरोपियो के भोपाल में होने की खबर मिलने के बाद बिहार पुलिस भोपाल पहुंची थी। मगर, आरोपी उज्जैन पहुंच गए थे। 

गिरफ्तार आरोपियो की पहचान 28 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र सूर्यमनी प्रसाद निवासी ग्राम शाहपुर बलवा, थाना नगर नौसा, 28 वर्षीय बल्ली उर्फ संदीप कुमार पुत्र रणवीर पासवान निवासी गोसाई मठ थाना नगर नौसा, 26 वर्षीय शिव कुमार उर्फ डा. शिव उर्फ बिट्टू पुत्र संजीव कुमार उर्फ लूटन मुखिया निवासी शाहपुर बलवा थाना नगर नौसा, 28 वर्षीय तेज प्रकाश पुत्र कृष्णदेव प्रसाद निवासी पुलिस थाना कराय परशुराय जिला नालंदा के रूप में किया गया है। गिरफ्तार आरोपियो में एक महिला भी शामिल है।

G News 24 : वोटिंग के एक दिन बाद बीजेपी उम्मीदवार का हुआ निधन !

 गले में कुछ दिक्कत थी और उनका ऑपरेशन हुआ था...

वोटिंग के एक दिन बाद बीजेपी उम्मीदवार का हुआ निधन !

मुरादाबाद . बीजेपी मुरादाबाद के उम्मीदवार सर्वेश सिंह जो 5 बार विधायक और 1 बार सांसद रह चुके हैं की उत्तर प्रदेश निर्वाचन क्षेत्र में आम चुनाव के पहले चरण के मतदान के एक दिन बाद मृत्यु हो गई. वह 72 वर्ष के थे और लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. उनका दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. यूपी बीजेपी के चीफ भूपेंद्र चौधरी ने पीटीआई को बताया, "कुंवर सर्वेश कुमार की मृत्यु हो गई है.

उन्होंने कहा, "उनके गले में कुछ दिक्कत थी और उनका ऑपरेशन हुआ था. वह शनिवार को चेकअप के लिए एम्स गए थे." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेता के निधन को बीजेपी के लिए "अपूरणीय क्षति" बताया. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह जी के असामयिक निधन से मुझे बेहद दुख हुआ है. वह अपनी अंतिम सांस तक जनसेवा और समाज सेवा के लिए समर्पित रहे. उनका निधन पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिवार को इस गहन दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें, ओम शांति!"

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मुरादाबाद से हमारे उम्मीदवार और पूर्व सांसद, कुंवर सर्वेश कुमार सिंह जी के निधन की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं. यह भाजपा परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है. दुख की इस घड़ी में, मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार के सदस्यों के साथ हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें. ओम शांति!"

पश्चिमी यूपी के 80 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक, मोरादाबाद, 2014 में उनके द्वारा जीता गया था, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनावों में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी के एसटी हसन से वह हार गए थे. इस सीट में पांच विधान सभा क्षेत्र शामिल हैं: बरहापुर; कंठ; ठाकुरद्वारा; मोरादाबाद ग्रामीण; और मुरादाबाद नगर क्षेत्र. इस बार रुचि वीरा को विपक्षी दल इंडिया गुट ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर मैदान में उतारा है. सर्वेश कुमार के परिवार में उनकी पत्नी साधना सिंह, एक बेटा और एक बेटी हैं.

g nEWS 24 : गर्भवती पत्नी को चारपाई से बांध जिंदा जलाया !

दंपति के बीच तीखी बहस के बाद...

गर्भवती पत्नी को चारपाई से बांध जिंदा जलाया !

पंजाब में एक गर्भवती महिला को उसके पति ने शुक्रवार को बहस के बाद कथित तौर पर आग लगा दी. पुलिस ने बताया कि महिला की आयु 23 वर्षीय थी और छह महीने की गर्भवती थी. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार को अमृतसर के पास बुल्लेनांगल गांव की है. पुलिस ने कहा कि दंपति के बीच तीखी बहस हुई जिसके बाद गुस्से में आकर आरोपी ने पिंकी को बिस्तर से बांध दिया और आग लगा दी. 

अधिकारियों ने कहा, "सुखदेव और पिंकी के बीच तनावपूर्ण संबंध थे और वे विभिन्न मुद्दों पर झगड़ते थे. शुक्रवार को भी उनके बीच तीखी बहस हुई जिसके बाद सुखदेव ने पिंकी की हत्या कर दी और भाग गया." राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने पंजाब पुलिस से इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "अमृतसर में हुई भयावह घटना से स्तब्ध हैं, जहां एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी गर्भवती पत्नी को आग लगा दी. 

इस कृत्य की क्रूरता अकल्पनीय है. माननीय अध्यक्ष एनसीडब्ल्यू शर्मारेखा ने अपराधी को गिरफ्तार करने और कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने के लिए डीजीपी पंजाब को एक पत्र लिखा है. अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और सुखदेव की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है.

G.NEWS 24 : मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला : निर्वाचन आयोग

ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद...

मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला : निर्वाचन आयोग

इंफाल। मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को इनर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर 22 अप्रैल को पुनर्मतदान कराने की घोषणा की है. यह फैसला निर्वाचन आयोग के उस निर्देश पर आया, जिसने 19 अप्रैल को इन मतदान केंद्रों पर हुए मतदान को अमान्य घोषित करने और नए सिरे से मतदान कराने को कहा था. 

अधिकारी ने बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराया जाएगा, उनमें खुरई निर्वाचन क्षेत्र के मोइरंगकम्पु साजेब और थोंगम लीकाई, क्षेत्रीगाओ के चार और इंफाल पूर्वी जिले के थोंगजू में एक तथा उरीपोक में तीन एवं इंफाल पश्चिम जिले के कोंथौजम में एक मतदान केंद्र शामिल है. जातीय संघर्ष से प्रभावित मणिपुर से गोलीबारी, धमकी देने, कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में तोड़-फोड़ करने और मतदान केंद्र पर कब्जा करने के आरोप सामने आए थे. मणिपुर की दो लोकसभा सीट आंतरिक मणिपुर और बाहरी मणिपुर के लिए शुक्रवार को पहले चरण में मतदान हुआ और 72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 

इससे पहले कांग्रेस ने मणिपुर की दो लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को हुए मतदान के दौरान चुनाव में धांधली और बूथ पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए 47 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराए जाने की मांग की थी. कांग्रेस की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष के. मेघचंद्र ने कहा कि पार्टी ने मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है और ‘इनर मणिपुर' निर्वाचन क्षेत्र के 36 तथा ‘आउटर मणिपुर' निर्वाचन क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराए जाने की मांग की है.

G.NEWS 24 : तेज रफ्तार ट्राले ने बरातियों से भरी वैन को मारी टक्कर, नौ की मौत

NH-52 पर भीषण सड़क दुर्घटना ...

तेज रफ्तार ट्राले ने बरातियों से भरी वैन को मारी टक्कर, नौ की मौत

राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक दर्दनाक हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। बारातियों से भरी वैन को एक तेज रफ्तार ट्राले ने टक्कर मार दी, जिसमें एक साथ नौ लोगों की जान चली गई। वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद वैन के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर घायल हो अस्पताल में भर्ती कराया।  

जानकारी के अनुसार हादसा आज सुबह जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में हुआ। हादसे का शिकार हुए लोग मध्यप्रदेश के डूंगरी से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर डुगरगांव लौट रहे थे। इस दौरान एनएच 52 पर पचोला पास ट्राले ने मारुति वैन को टक्कर मार दी। अकलेरा थाना प्रभारी संदीप बिश्नोई ने बताया कि हादसा थाने से करीब 5 किलोमीटर दूर भोपाल मार्ग पर हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वैन में फंसे घायलों को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक घायल का इलाज किया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार हादसे में अकलेरा के रहने वाले अशोक कुमार (24) पुत्र घनश्याम बागरी, रोहित (16) पुत्र नंदकिशोर बागरी, हेमराज (33) पुत्र बंशीलाल बागरी, सोनू (22) पुत्र मोहनलाल बागरी, दीपक (24) पुत्र जयलाल बागरी, रविशंकर (25) पुत्र प्रेमचंद बागरी, रोहित (22) जगदीश बागरी और हरनावदा शाहजी (बारां) निवासी रामकृष्ण (20) पुत्र प्रेमचंद, सारौला ( खानपुर, झालवाड़) निवासी राहुल पुत्र प्रेमचंद की हादसे में मौत हो गई।

G News 24 : "हर वोट कीमती और हर आवाज का महत्त्व"

फर्स्ट टाइम वोटरों से PM मोदी की खास अपील...

"हर वोट कीमती और हर आवाज का महत्त्व"

नई दिल्ली। देशभर में आज लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है. आज (शुक्रवार,19 अप्रैल) को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोट डाले गए. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकतंत्र के महापर्व के मौके पर देशवासियों से मतदान करने की अपील की है.

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के वोटर्स से अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा कि वोटिंग जरूर करें और नया रिकॉर्ड बनाएं. इसके साथ ही फर्स्ट टाइम वोटरों से भी पीएम मोदी ने खास अपील करते हुए कहा कि वे भारी संख्या में मतदान करें. पीएम मोदी ने कहा कि हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है.

लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। 

पहले चरण में 102 सीटों पर वोटिंग

पहले चरण के तहत देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान हो रहा है. 102 सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है, जो कि शाम 6 बजे तक चलेगी. पहले चरण में आठ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल चुकी किस्मत दांव पर लगी है.पहले चरण में नागपुर, कन्याकुमारी, चेन्नई सेंट्रल, मुज्जफनगर, सहारनपुर, कैराना,पीलीभीत, डिबरुगढ़, जोरहट, जयपुर, छिंदवाड़ा, जमुई, बस्तर, नैनीताल व लक्षद्वीप आदि सीटें काफी अहम मानी जा रही हैं.18वीं लोकसभा के लिए चुनाव सात चरणों में संपन्न होने हैं.  


G News 24 : महानदी में 60 लोगों को ले जा रही नाव पलटी, कई लोगों की मौत की आशंका !

ओडिशा में बड़ा हादसा...

महानदी में 60 लोगों को ले जा रही नाव पलटी, कई लोगों की मौत की आशंका !


ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में शुक्रवार को एक दुखद घटना घटी. पत्थर सैनी मंदिर से दर्शन करने के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी नाव महानदी में पलट गई. इस हादसे में 2 लोगों की जान चली गई, जबकि बाकी लोग लापता बताए जा रहे हैं. हुआ यह कि पत्थनर सेनी मंदिर के पास महानदी में नाव पलट गई. बताया गया है कि नाव में 50 से 60 लोग सवार थे. कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं. मृतकों और लापता व्यक्तियों की पहचान शुरू हो गई है. 

उधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर तलाशी अभियान में जुटा हुआ है. पुलिस टीम के साथ बचाव दल भी पहुच गया है. पुलिस ने बताया कि हादसे के दौरान नौका में लोग सवार थे जो पथरसेनी कुडा से बारगढ़ जिले के बंजीपल्ली जा रहे थे. यह हादसा तब हुआ जब नाव झारसुगुडा जिले के रेनगली पुलिस थाना के अंतर्गत शारदा घाट पहुंचने वाली थी. उन्होंने बताया कि स्थानीय मछुआरों ने 35 लोगों को बचा लिया और उन्हें किनारे पर ले आए.

लोग अब भी लापता हैं..

अधिकारी ने बताया कि बाद में पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने सात और लोगों को बचाया. उन्होंने बताया कि सात और लोग अब भी लापता हैं और उनकी तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है और पांच गोताखोरों को भी मौके पर भेजा गया है.

नाव पलट गई..चीख-पुकार मच गई..

एक चश्मदीद ने बताया कि यात्रियों को लेकर महानदी में जब नाव गुजर रही थी तो लखनपुर प्रखंड अंतर्गत सारधा के पास नाव पलट गई. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई थी. नदी में गिरे लोग चिल्ला रहे थे. घटना पर नजर पड़ते ही वहां मौजूद मछुआरों ने मोर्चा संभाला और नदी में नाव ले जाकर एक-एक कर लोगों को निकालने लगे. मछुआरों ने तमाम यात्रियों को बचा लिया


G News 24 : अलग राज्य की मांग को लेकर, 6 जिलों के एक भी वोटर ने नहीं किया मतदान !

9 घंटे तक वोटरों का इंतजार करते रहे निर्वाचन अधिकारी ...

अलग राज्य की मांग को लेकर, 6 जिलों के एक भी वोटर ने नहीं किया मतदान !

कोहिमा।  नगालैंड के 6 पूर्वी जिलों में मतदान कर्मी मतदान केंद्रों पर 9 घंटे तक इंतजार करते रहे, लेकिन 'फ्रंटियर नगालैंड टेरिटरी' (FNT) की मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए एक संगठन द्वारा आहूत बंद के बाद क्षेत्र के 4 लाख मतदाताओं में से कोई भी मतदान करने नहीं आया। मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की कि राज्य सरकार को ईस्टर्न नगालैंड पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन (ENPO) की FNT की मांग से कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि वह पहले ही इस क्षेत्र के लिए स्वायत्त शक्तियों की सिफारिश कर चुकी है। बता दें कि ENPO पूर्वी क्षेत्र के सात जनजातीय संगठनों की शीर्ष संस्था है। अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन और अन्य आपातकालीन सेवाओं से जुड़े लोगों एवं वाहनों को छोड़कर सड़कों पर किसी भी व्यक्ति या वाहन की कोई आवाजाही नहीं दिखी। 

9 घंटे तक इंतजार करते रहे मतदान कर्मी 

नगालैंड के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी आवा लोरिंग ने बताया कि 20 विधानसभा क्षेत्रों वाले इस क्षेत्र के 738 मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मौजूद रहे। सीईओ कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि इन 9 घंटों में कोई भी वोट डालने नहीं आया। 20 विधायकों ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं किया। नगालैंड के 13.25 लाख मतदाताओं में से पूर्वी नगालैंड के 6 जिलों में 4,00,632 मतदाता हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य की राजधानी से करीब 41 किलोमीटर दूर तौफेमा में अपने गांव में वोट डालने के बाद पत्रकारों से कहा कि उन्होंने FNT के लिए ‘ड्राफ्ट वर्किंग पेपर’ स्वीकार कर लिया है, जिसे उन्हें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में सौंपा गया था। 

20 विधायकों ने भी नहीं डाला वोट

ENPO यह आरोप लगाते हुए छह जिलों को मिलाकर एक अलग राज्य की मांग कर रहा है कि पूर्ववर्ती सरकारों ने इस क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास नहीं किया। हालांकि, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पहले ही एक स्वायत्त निकाय की सिफारिश कर चुकी है, ताकि इस क्षेत्र को राज्य के बाकी हिस्सों के बराबर पर्याप्त आर्थिक पैकेज मिल सके। CM रियो ने कहा कि ‘‘जब एक स्वायत्त निकाय बनाया जाता है, तो निर्वाचित सदस्यों के साथ एक उचित प्रणाली होनी चाहिए। राज्य सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है। विधायकों और ENPO को एक सूत्र पर काम करने के वास्ते बातचीत के लिए बैठना चाहिए। हम उसके बाद ही बात कर सकते हैं।'' यह पूछे जाने पर कि क्या वोट न डालने के लिए पूर्वी नगालैंड के 20 विधायकों के खिलाफ कोई कार्रवाई शुरू की जाएगी? इस पर उन्होंने कहा कि ‘‘हम टकराव नहीं चाहते हैं। देखते हैं क्या होगा।’’  

चुनाव से पहले किया बंद का ऐलान

बता दें कि नगालैंड में लोकसभा चुनाव शुरू होने से कुछ घंटे पहले, ENPO ने गुरुवार शाम 6 बजे से राज्य के पूर्वी हिस्से में अनिश्चितकालीन पूर्ण बंद घोषित कर दिया। संगठन ने यह भी आगाह किया था कि यदि कोई व्यक्ति मतदान करने जाता है और कानून-व्यवस्था की कोई स्थिति उत्पन्न होती है, तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित मतदाता की होगी। नगालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) वायसन आर. ने बंद को चुनाव के दौरान अनुचित प्रभाव डालने का प्रयास बताते हुए गुरुवार रात ENPO को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया। उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 171सी की उपधारा (1) के तहत "जो कोई भी स्वेच्छा से किसी चुनावी अधिकार के स्वतंत्र प्रयोग में हस्तक्षेप करता है या हस्तक्षेप करने का प्रयास करता है, वह चुनाव में अनुचित प्रभाव डालने का अपराध करता है।"

क्या बोले ENPO के अध्यक्ष

हालांकि, ENPO के अध्यक्ष त्सापिकीउ संगतम ने शुक्रवार को दावा किया कि यह धारा इस संदर्भ में लागू नहीं होती है। उन्होंने कहा कि "सार्वजनिक नोटिस (बंद के लिए) का मुख्य लक्ष्य पूर्वी नगालैंड क्षेत्र में गड़बड़ी की संभावना को कम करना और असामाजिक तत्वों के जमावड़े से जुड़े जोखिम को कम करना था, जो हमारे अधिकार क्षेत्र में है।" उन्होंने कहा कि पूर्वी नगालैंड वर्तमान में "सार्वजनिक आपातकाल" में है। उन्होंने दावा किया कि बंद क्षेत्र के लोगों द्वारा की गई एक स्वैच्छिक पहल थी। संगतम ने कहा कि ENPO ने एक अप्रैल को निर्वाचन आयोग को पूर्वी नगालैंड के लोगों के लोकसभा चुनाव में भाग लेने से दूर रहने के इरादे के बारे में सूचित किया था। उन्होंने कहा कि ENPO के पास अपने प्रस्तावों या आदेशों को लागू करने के लिए कोई तंत्र नहीं है, वह पूर्वी नगालैंड के लोगों के बीच स्वैच्छिक भागीदारी और आम सहमति के आधार पर संचालित होता है।

G News 24 : पहले चरण की वोटिंग के दौरान EVM तोड़ी, गोलियां चली, तो कही हुआ पथराव !

 पहले चरण में इन दिग्गज नेताओं की दांव पर किस्मत !

 पहले चरण की वोटिंग के दौरान EVM तोड़ी, गोलियां चली, तो कही हुआ पथराव !

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान शुक्रवार (19 अप्रैल, 2024) शाम छह बजे संपन्न हुआ. जिस राज्य में जमकर हिंसा की घटनाएं देखने को मिलीं, वहीं पर सबसे ज्यादा मतदान भी हुआ. चुनाव आयोग के डेटा के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में शाम पांच बजे तक सबसे अधिक 77.57 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि बिहार में सबसे कम सिर्फ 46.32 प्रतिशत मतदाताओं ने इतने समय तक वोट डाले. ऐसे में वोटिंग के मामले में बिहार सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों से पिछड़ गया

वोटिंग के बीच मणिपुर और पश्चिम बंगाल में हिंसा की कई घटनाएं देखने को मिलीं. नॉर्थ ईस्ट के राज्य में बवाल का आलम यह था कि वहां फायरिंग और हंगामे के बीच इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को तोड़कर फेंक दिया गया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना से जुड़े कई वीडियो पर सामने आए, जो कि देखते ही देखते वायरल हुए. 

इस बीच, पश्चिम बंगाल में पथराव हुआ. वहां का कूचबिहार वोटिंग के दिन हिंसा का केंद्र बनकर उभरा. ऐसा इसलिए क्योंकि वहां पर कई घटनाओं के बाद दिनहाटा में ग्यारगरी में जमकर बवाल हुआ. आरोप है कि वहां पर राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के लोगों की ओर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कैंप ऑफिस पर हमला किया गया. तोड़फोड़ के साथ वहां पार्टी कार्यकर्ताओं को पीटा गया. बाद में बीजेपी ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया और विरोध जताया.

पश्चिम बंगाल और बिहार से इतर बाकी राज्यों के मतदान प्रतिशत की बात करें तो शाम पांच बजे तक त्रिपुरा में 76.10, असम में 70.77, पुडुचेरी में 72.84, मेघालय में 69.91, मणिपुर में 68.62, सिक्किम में 68.06, जम्मू कश्मीर में 65.08, अरुणाचल प्रदेश में 63.97, छत्तीसगढ़ में 63.41, लक्षद्वीप में 59.02, अंडमान और निकोबार द्वीप में 56.87, नागालैंड में 55.02, उत्तराखंड में 53.56 और मिजोरम में 53.03 प्रतिशत मतदान हुआ. बड़े राज्यों के वोट परसेंटेज पर नजर डालें तो उत्तर प्रदेश में 57.54, तमिलनाडु में 62.08, मध्य प्रदेश में 63.25, महाराष्ट्र में 54.85 और राजस्थान में 50.27 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. 

आम चुनाव के पहले चरण के मतदान के साथ ही कई सियासी दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई. इस चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटें थी, जिसमें से वीवीआईपी सीटों की संख्या बहुत बड़ी है. इस फेज की वोटिंग के पूरा होने के साथ देश के नौ केंद्रीय मंत्रियों, दो पूर्व मुख्यमंत्रियों और एक पूर्व राज्यपाल की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई. 

पहले चरण में जिन वीवीआईपी सीटों पर सबकी नजर थी, उसमें से यूपी की कैराना, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत के साथ पश्चिम बंगाल की कूचबिहार, बिहार की गया और जमुई, महाराष्ट्र की नागपुर, मध्यप्रदेश की सीधी, जबलपुर, मांडला, छिंदवाड़ा, असम की डिब्रूगढ़ और जोरहाट, छत्तीसगढ़ की बस्तर, राजस्थान की बीकानेर, चूरू, जयपुर ग्रामीण, नागौर सीट, त्रिपुरा की त्रिपुरा पश्चिम सीट, तमिलनाडु की चेन्नई दक्षिण, श्रीपेरंबदूर, कांचीपुरम, सालेम, नीलगिरी, कोयंबटूर, शिवगंगा, उत्तराखंड की गढ़वाल और हरिद्वार के साथ ही मेघालय की तुरा सीट है.


G.NEWS 24 : बुजुर्ग मतदाता ने EVM मशीन तोड़ दी, पुलिस ने हिरासत में लिया

बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग करते हुए...

बुजुर्ग मतदाता ने EVM मशीन तोड़ दी, पुलिस ने हिरासत में लिया

उत्तराखंड। चुनाव को बैलेट पेपर कराने का मुद्दा चुनाव से पहले से गरमा रहा है, इसको लेकर याचिका भी दायर हो चुकी है सुप्रीम कोर्ट में वहीं आज उत्तराखंड एक व्यक्ति ने ईवीएम मशीन को तोड़ दी, बता दें की ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर 126 पर उस समय अफरा तफरी मच गई थी, जब वहां एक मतदाता ने शोर शराबा मचाते हुए ईवीएम मशीन तोड़ दी थी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है, जिससे अभी पूछताछ की जा रही है…

उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट पर ईवीएम मशीन तोड़े जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मतदान केंद्र ज्वालापुर इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 126 पर बुजुर्ग मतदाता ने बैलेट पेपर से चुनाव की मांग कराते हुए ईवीएम पर अपना गुस्सा निकाला और ईवीएम को फर्श पर पटक-पटक कर तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। ईवीएम तोड़े जाने का मामला हरिद्वार जिले के ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि यहां पर बूथ नंबर 126 पर बुजुर्ग मतदाता वोट डालने पहुंचा था. 

पहले तो बुजुर्ग मतदाता शांति से लाइन में खड़ा रहा और फिर जैसे ही वोट डालने के लिए अंदर पहुंचा तो डेस्क पर रखी ईवीएम को उठाया और नीचे जमीन पर पटक डाला, जिससे ईवीएम टूट गई, बुजुर्ग मतदाता की इस हरकत के बाद बूथ पर अफरा-तफरी मच गई थी. बाहर तैनात पुलिसकर्मी भी भागकर अंदर आए और तुरंत बुजुर्ग मतदाता को पकड़कर रेल चौकी ले गए, जहां आरोपी से पूछताछ की जा रही है. बुजुर्ग मतदाता जोर-जोर से चिल्लाते हुए बस यही कह रहा था कि बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाएं।

G News 24 : दो शहरों के बीच हवाई सफर मात्र 50 मिनट में एवं मूल किराया मात्र 150 रुपये !

 इन 22 रूट्स पर टिकट इतना सस्ता...

दो शहरों के बीच हवाई सफर मात्र 50 मिनट में एवं मूल किराया मात्र 150 रुपये !

नई दिल्ली। हवाई सफर करना किसे पसंद नहीं होता, एक बार हवाई जहाज पर चढ़ने का सपना तो हर कोई देखता है. हालांकि, फ्लाइट टिकट महंगी होने की वजह से हर किसी के लिए हवाई सफर का आनंद लेना संभव नही हो पाता है. क्योंकि एक आम आदमी के लिए हजारों रुपये जोड़ना आसान बात नही है. यही वजह है कि वे फ्लाइट की जगह सफर के लिए किफायती साधन का सहारा लेते हैं. ऐसे में वो जैसे तैसे सफर तो तय कर लेते हैं लेकिन उनका हवाई जहाज पर बैठना तो ख्वाब  बनकर ही रह जाता है. अगर हम आपको कहें कि आप केवल 150 रुपये में हवाई सफर कर सकते हैं तो आपको यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन यह बिल्कुल सच है.

दो शहरों के बीच हवाई सफर मात्र 150 रुपये में

दरअसल, असम में लीला बाड़ी से तेजपुर तक का हवाई सफर करने पर आपको मूल हवाई किराये के रूप में सिर्फ 150 रुपये का भुगतान करना पड़ता है. इन दोनों शहरों के बीच हवाई सफर मात्र 50 मिनट में तय कर सकते है. सिर्फ इसी मार्ग पर नहीं, ऐसी कई उड़ानें हैं जहां टिकट का मूल किराया 1,000 रुपये से भी कम है. ये सभी क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तहत परिचालित होते हैं. यह एयरलाइन परिचालकों के लिए विभिन्न प्रोत्साहन प्रदान करता है.

अधिकतर रूट पर किराया 150 रुपये से 199 रुपये 

मोटे तौर पर, इन मार्गों पर क्षेत्रीय संपर्क योजना यानी  रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (RCS) के तहत परिचालित उड़ानों की अवधि लगभग 50 मिनट है.अधिकतर मार्ग जहां मूल हवाई किराया 150 रुपये से 199 रुपये प्रति व्यक्ति के बीच है, ये पूर्वोत्तर क्षेत्र में हैं. रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण में बेंगलुरु-सलेम, कोचीन-सलेम जैसे मार्ग भी हैं जहां मूल टिकट की कीमतें इस सीमा में हैं.

गुवाहाटी और शिलॉन्ग से आने-जाने वाली उड़ानों के लिए मूल किराया 400 रुपये है. इम्फाल-आइजोल, दीमापुर-शिलॉन्ग और शिलॉन्ग-लीलाबाड़ी उड़ानों के लिए 500 रुपये, बेंगलुरु-सलेम उड़ान के लिए किराया 525 रुपये, गुवाहाटी-पासीघाट उड़ान के लिए किराया 999 रुपये है और लीलाबाड़ी-गुवाहाटी मार्ग के लिए यह 954 रुपये है.

एक अधिकारी ने कहा कि ये उन मार्गों में से हैं जहां मांग कम है और अन्य परिवहन माध्यमों से इन जगहों पर पांच घंटे से अधिक समय में पहुंचा जा सकता है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अनुसार, 31 मार्च, 2024 तक क्षेत्रीय संपर्क योजना यानी उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत 559 मार्गों को चिन्हित किया गया है.

ट्रैवल पोर्टल ‘इक्सिगो' की एक रिपोर्ट के अनुसार, कम से कम 22 रूट हैं जहां मूल हवाई किराया 1,000 रुपये प्रति व्यक्ति से कम है. असम में लीलाबाड़ी और तेजपुर को जोड़ने वाली उड़ानों के लिए एक तरफ का किराया सबसे कम 150 रुपये है. इस मार्ग पर उड़ानों का संचालन अलायंस एयर (Alliance Air) करती है.टिकट बुक करते समय मूल किराये में सुविधा शुल्क भी जोड़ा जाता है.

केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और हवाईअड्डा परिचालक क्षेत्रीय उड़ान सेवा के तहत उड़ानों के लिए विभिन्न प्रोत्साहन देते हैं. अन्य बातों के अलावा, इन उड़ानों के लिए कोई ‘लैंडिंग' या ‘पार्किंग' टार्ज नहीं है. नागर विमानन मंत्रालय ने क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना को प्रोत्साहित करने तथा हवाई यात्रा को और अधिक किफायती बनाने के उद्देश्य से 21 अक्टूबर, 2016 को उड़ान सेवा शुरू की.