G News 24 : चलती ट्रेन में नशीला पदार्थ सुंघाकर,अज्ञात लोगों ने ग्वालियर की युवती से किया दुष्कर्म !

 तुलसी एक्सप्रेस के एसी कोच में हुई घटना...

चलती ट्रेन में नशीला पदार्थ सुंघाकर,अज्ञात लोगों ने ग्वालियर की युवती से किया दुष्कर्म !

ग्वालियर। शहर की रहने वाली एक युवती को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर महाराष्ट्र के ठाणे में उत्तर प्रदेश जाने वाली तुलसी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इसके बाद युवती ने ग्वालियर जीआरपी पुलिस को इस पूरी घटना की शिकायत की है। ग्वालियर जीआरपी पुलिस ने शून्य पर मामला दर्ज कर जांच के लिए केस डायरी को घटनास्थल ठाणे जीआरपी को भेज दी है।

ग्वालियर के बसंत विहार की रहने वाली युवती ने ग्वालियर जीआरपी पुलिस से शिकायत की है। बताया कि 10 मार्च को उत्तर प्रदेश जाने वाली तुलसी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में यात्रा कर रही थी, तभी ट्रेन में यात्रा के दौरान दो अज्ञात व्यक्ति उसी कोच में आ गए और बातचीत के दौरान उन्होंने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। यह घटना मुंबई के कुर्ला में लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्टेशन को छोड़ने और ठाणे रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के दौरान 40 मिनट के अंदर हुई। 

इसके बाद जब युवती को होश आया, तो उसने ग्वालियर आकर जीआरपी थाने में मामला दर्ज कराने के प्रयास किए, लेकिन ग्वालियर जीआरपी पुलिस को युवती की बात पर भरोसा नहीं किया। इसके बाद युवती भोपाल पहुंची और भोपाल रेलवे पुलिस अधीक्षक से इस पूरे मामले की शिकायत की। इसके बाद ग्वालियर जीआरपी पुलिस युवती की शिकायत पर शून्य पर मामला दर्ज कर लिया और जांच के लिए केस डायरी को घटनास्थल ठाणे जीआरपी को भेज दी है। इसकी अब महाराष्ट्र की ठाणे जीआरपी पुलिस जांच कर रही है। 

G News 24 : आगरा में तीन जूता कारोबारियों पर आयकर विभाग ने मारा छापा !

  मशीनों से रात तक नोटों की गिनती जारी रही ...

आगरा में तीन जूता कारोबारियों पर आयकर विभाग ने मारा छापा !

आगरा। आगरा में आयकर विभाग ने शहर के तीन बड़े जूता कारोबारियों के यहां तलाशी ली। इसमें अब तक 40 करोड़ रुपये नकद बरामद किए जाने की जानकारी मिली है। आयकर विभाग ने शनिवार को एमजी रोड के बीके शूज, धाकरान के मंशु फुटवियर और हींग की मंडी के हरमिलाप ट्रेडर्स पर एकसाथ कार्रवाई की है। गिनती के लिए बैंकों से नोट गिनने की मशीनें मंगवाई गई हैं। रात तक नोटों की गिनती जारी रही।

आयकर चोरी की सूचना पर आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने आगरा, लखनऊ, कानपुर के कर्मचारियों के साथ इन कारोबारियों के छह ठिकानों पर कार्रवाई की। इनमें बीके शूज के एमजी रोड स्थित प्रतिष्ठान और सूर्य नगर स्थित घर की तलाशी ली गई। जूते की ट्रेडिंग कर रही मंशु फुटवियर और बीके शूज के मालिक रिश्तेदार हैं और बीते कुछ सालों में ही बाजार में बड़ा नाम बन गए हैं। हरमिलाप ट्रेडर्स का शू मैटेरियल का काम है।

इन्वेस्टिगेशन विंग की 12 से ज्यादा टीमों ने कार्रवाई की। कारोबारियों के पास से भारी मात्रा में जमीन में निवेश, सोने की खरीद की जानकारी भी मिली है। इनर रिंग रोड के पास कारोबारियों ने बड़ा निवेश किया है। लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं और उनसे डाटा लिया गया है। रसीदें और बिल के साथ स्टॉक रजिस्टर की जांच में कई हैरान कर देने वाली जानकारियां मिली हैं। एक प्रतिष्ठान के संचालक ने अपने आईफोन का लॉक नहीं खोला। उसमें लेनदेन के कई राज छिपे हैं।

G News 24 : 'बंद कर देंगे मुल्ला बनाने वाली दुकान और चार शादी का धंधा : CM

 यह मोदी का,हमारा,हिंदुओं का भारत है, जो भी इस नए भारत से टकराएगा, वो यमराज के घर पहुंच जाएगा...

 'बंद कर देंगे मुल्ला बनाने वाली दुकान और चार शादी का धंधा : CM 

सीवान के रघुनाथपुर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर एनडीए की सरकार 400 सीटों के साथ सत्ता में लौटती है तो वह समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) लाएगी और चार बार शादी करने के धंधे को खत्म कर देगी. जनसभा में हिमंत बिस्वा सरमा ने मदरसों की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम मुल्ला पैदा करने वाली दुकानें बंद कर देंगे और मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “मोदी को 400 सीटें दीजिए, समान नागरिक संहिता आएगी और हम चार शादी करने की दुकान बंद कर देंगे… ठीक वैसे ही जैसे हमने अपने यहां खत्म किया था.”

असम में मैंने बंद किए 700 मदरसे : हिमंत बिस्वा सरमा

असम के सीएम ने आगे कहा कि अब देश बदल गया है... जब मैं तीन साल पहले असम में पहली बार मुख्यमंत्री बना तो एक अधिकारी मेरे पास एक फाइल लेकर मेरे हस्ताक्षर मांगने आए. यह मदरसा शिक्षकों के वेतन के बारे में था. मैंने उनसे पूछा कि ये मदरसा क्या है? इस पर उस अधिकारी ने कहा कि वह जगह जहां मुल्ला बनते हैं?

मैंने इस पर उस अधिकारी से कहा कि आप हमारा पैसा मुल्ला पैदा करने वाली दुकान को देंगे, ये कैसे हो सकता है? आज से यह दुकान बंद करो. असम में हमने 700 मदरसों को बंद कर दिया है, लेकिन किसी की आवाज उठाने की हिम्मत नहीं हुई. क्योंकि यह नया भारत है. यह लालू प्रसाद यादव का भारत नहीं है. यह मोदी का भारत है, यह हमारा भारत है, यह हिंदुओं का भारत है और जो भी इस नए भारत से टकराएगा, वह यमराज के घर पहुंच जाएगा.

'400 सीटें दीजिए, हमें बहुत काम करना है'

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हम अब मुल्ला बनाने वाली दुकानें नहीं चलने देंगे. हम डॉक्टर, इंजीनियर बनाने का काम करेंगे... मोदी जी को 400 सीटें चाहिए. हमें समान नागरिक संहिता लाने की जरूरत है, हमें कृष्ण जन्मभूमि बनाने की जरूरत है, हमें ज्ञानवापी मंदिर बनाने की जरूरत है, हमें मुसलमानों के लिए आरक्षण खत्म करने की जरूरत है.

G News 24 : 179 यात्रियों को लेकर उड़ान भरते ही प्लेन में लगी आग,बेंगलुरु में इमरजेंसी लैंडिंग !

 बच गई सभी यात्रियों की जान ...

179 यात्रियों को लेकर उड़ान भरते ही प्लेन में लगी आग,बेंगलुरु में इमरजेंसी लैंडिंग !

बेंगलुरु। शनिवार को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (केआईए) पर बड़ा हादसा हुआ. कोच्चि के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के एक इंजन में आग लग गई, जिसकी वजह से उसे वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा. इस हादसे के बाद बेंगलुरु एयरपोर्ट पर फुल-स्केल इमरजेंसी घोषित कर दी गई. जैसे ही एयरपोर्ट पर इमरजेंसी की ऐलान किया गया, वैसे ही लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. 

बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मैनेज करता है. केआईए देश का तीसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है. बीआईएएल ने एक बयान में कहा, "फ्लाइट IX 1132 ने अपने एक इंजन में आग लगने के बाद रात 11.12 बजे एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की. एक फुल-स्केल इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. लैंडिंग होते ही आग को बुझा दिया गया. सभी 179 यात्रियों और छह क्रू मेंबर्स को सफलतापूर्वक विमान से उतार दिया गया."

आग की लपटें देख पायलट लौटे बेंगलुरु एयरपोर्ट

वहीं, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा, "विमान के दाहिने इंजन में आग की संदिग्ध लपटों की वजह से पायलटों ने बेंगलुरु लौटने का फैसला किया." टाटा ग्रुप के एयर इंडिया के तहत आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने प्रेस रिलीज में कहा, "इसके बाद एहतियाती लैंडिंग की गई. ग्राउंड सर्विस ने भी बताया कि आग की लपटें इंजन से निकल रही थीं, जिसकी वजह से लोगों का तुरंत विमान से रेस्क्यू किया गया." यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए क्रू मेंबर्स की प्रशंसा भी की गई.

आग लगने की होगी जांच: एयर इंडिया एक्सप्रेस

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा है, "हम इसकी वजह से हुई असुविधा के लिए खेद जताते हैं. हम अपने यात्रियों को जल्द से जल्द उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था मुहैया कराने के लिए काम कर रहे हैं. आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए रेगुलेटर्स के साथ मिलकर जांच की जाएगी." दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी गुरुवार को इमरजेंसी घोषित की गई थी, क्योंकि एयर इंडिया के विमान के एसी यूनिट में आग लग गई.

G News 24: CM हाउस के CCTV रिकॉर्डिंग में से मालीवाल से कथित मारपीट वाली क्लिप कर दीं गायब !

 विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल में सबूत मिटाने की नियत से अपना फोन भी फॉर्मेट किया ...

CM हाउस के CCTV रिकॉर्डिंग में से मालीवाल से कथित मारपीट वाली क्लिप कर दीं गायब !

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोपी विभव कुमार ने अपना फोन फॉर्मेट कर दिया था. पुलिस ने अब इस फोन को एक्सपर्ट के पास भेजा है, ताकि इसमें मौजूद डाटा के बारे में पता चलाया जा सके. पुलिस ने ये भी बताया है कि सीएम हाउस में लगे सीसीटीवी से छेड़छाड़ की गई है. घटना के समय का सीसीटीवी ब्लैंक शो हो रहा है. 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार ने मुंबई में अपना फोन फॉर्मेट किया था. पुलिस का कहना है कि वह फोन का पासवर्ड भी नहीं बता रहे हैं. इसलिए डाटा रिकवर करने के लिए एक्सपर्ट के पास फोन भेजा गया. दिल्ली पुलिस ने ये भी बताया है कि सीएम हाउस से उन्हें अभी तक सीसीटीवी का डीवीआर नहीं दिया गया है. डीवीआर को डिजिटल वीडियो रिकॉर्डिंग के तौर पर जाना जाता है, जिसमें कैमरे की रिकॉर्डिंग स्टोर होती है. डीवीआर के लिए पुलिस ने नोटिस भी जारी किया था.

सीसीटीवी से हुई है छेड़छाड़ 

जांच में सामने आया है कि जेई स्तर के अधिकारी के पास भी सीएम हाउस में लगे सीसीटीवी और डीवीआर का एक्सेस नहीं है. सीएम हाउस में लगे सीसीटीवी पीडब्ल्यूडी के अधीन हैं. दिल्ली पुलिस को जेई यानी जूनियर इंजीनियर के जरिए सिर्फ एक वीडियो पैन ड्राइव मिली, जोकि जांच के दौरान ब्लैंक निकली. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि घटना के समय का सीसीटीवी भी गायब है. 

पुलिस द्वारा जब्त सीसीटीवी में घटना के दौरान का सीसीटीवी ब्लैंक शो हो रही है. दिल्ली पुलिस ने विभव की रिमांड लेने के दौरान ये बात कोर्ट को भी बताई है. पुलिस को आशंका सीसीटीवी से छेड़छाड़ की गई है और सीएम हाउस में सबूतों को नष्ट करने की कोशिश की गई है.

न्यायिक हिरासत में भेजे गए विभव कुमार

वहीं, विभव कुमार को शनिवार (18 मई) को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया. शनिवार दोपहर विभव को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने दिल्ली की एक अदालत में अग्रिम जमानत याचिका भी लगाई थी. हालांकि, उसे निर्थक करार देते हुए निपटारा कर दिया. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सीएम के सहयोगी को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट गौरव गोयल के सामने पेश किया, जिन्होंने विभव कुमार को पांच दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 

विभव को मुंबई लेकर जा सकती है दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस की तरफ से विभव कुमार की सात दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की गई थी. पुलिस ने अदालत को बताया कि वह मारपीट के आरोपों की जांच के लिए विभव कुमार से पूछताछ करना चाहती है. पुलिस ने ये भी आरोप लगाए गए हैं कि विभव ने सीएम हाउस में सबूतों को मिटाने का काम भी किया है. हालांकि, उनके वकील ने कहा कि वह सीएम हाउस गए ही नहीं थे. 

दिल्ली पुलिस का कहना है कि विभव कुमार ने अपने मोबाइल फोन का पासवर्ड बताने से इनकार कर दिया है. उन्होंने मोबाइल में खराबी का हवाला देकर उसे मुंबई में फॉर्मेट कर दिया. पुलिस ने अदालत को बताया कि मोबाइल से डिलीट डेटा को हासिल करने के लिए मुंबई जाने की जरूरत होगी. दलीलें सुनने के बाद अदालत ने विभव कुमार को पांच दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा. 

स्वाति मालीवाल ने लगाया है मारपीट का आरोप

दरअसल, स्वाति मालीवाल ने पुलिस में दर्ज करवाई एफआईआर में कहा है कि विभव कुमार ने 13 मई को उनके साथ सीएम हाउस में मारपीट की थी. मालीवाल ने कहा कि पिटाई की वजह से उन्हें चोटें आई हैं. उन्होंने सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज करवाया है. हालांकि, आम आदमी पार्टी का कहना है कि स्वाति मालीवाल के आरोप निराधार हैं. विभव कुमार ने कोई मारपीट नहीं की है.

G.NEWS 24 : दिल्ली में आज चुनावी शंखनाद करेंगे PM मोदी और राहुल !

चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी...

दिल्ली में आज चुनावी शंखनाद करेंगे PM मोदी और राहुल !

आज से दिल्ली में बड़े स्तर पर सियासी संग्राम शुरू हो जाएगा. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम (18 मई 2024) को उत्तर पूर्वी दिल्ली में 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अपनी पहली जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आज (18 मई 2024) चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी जेपी अग्रवाल के लिए प्रचार करेंगे. दूसरी तरफ पीएम की जनसभा से पहले दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, उत्तर पूर्वी दिल्ली से पार्टी के उम्मीदवार मनोज तिवारी और अन्य नेताओं ने शुक्रवार शाम (17 मई 2024) को जनसभा स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पीएम मोदी की रैली ऐतिहासिक होगी और कार्यकर्ताओं का उत्साह जनता को दिखेगा. इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. 

बता दें कि दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होना है. वहीं, उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी ने कहा, “यह हमारे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि नरेंद्र मोदी, जो एक ग्लोबल लीडर हैं, हमारा मार्गदर्शन करने आ रहे हैं. क्षेत्र के लोग अपने लोकप्रिय पीएम को देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं और हर कोई उन्हें करीब से देखना और सुनना चाहता है, इसलिए रैली ऐतिहासिक होगी, जिसके लिए दिल्ली भाजपा ने व्यापक व्यवस्था की है.” दिल्ली की घोंडा सीट से बीजेपी विधायक अजय महावर ने कहा कि “पीएम शनिवार को शाम 4 बजे डीडीए ग्राउंड, यमुना खादर में घोंडा विधानसभा क्षेत्र में पहली बार एक रैली को संबोधित करने आ रहे हैं. वह उत्तर पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से तीसरी बार उम्मीदवार बने मनोज तिवारी के लिए लोगों से वोट मांगेंगे. DDA  ग्राउंड में पीएम मोदी की रैली के मद्देनजर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी की रैली के वक्त एसपीजी, दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी विंग और स्थानीय पुलिस की फोर लेयर सिक्योरिटी मौजूद रहेगी. इतना ही नहीं रैली स्थल और उसके आस पास भीड़ को संभालने और ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए करीब 2000 पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी. रैली स्थल और उसके आसपास के इलाकों की स्कैनिंग की जा चुकी है. इसके अलावा शनिवार को रैली से पहले स्निफर डॉग, बम स्क्वायड टीम स्कैनिंग करेगी. इस बीच, दिल्ली कांग्रेस के नेता अनिल भारद्वाज ने बताया कि राहुल गांधी शनिवार शाम 6 बजे अशोक विहार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास रामलीला मैदान में इंडिया ब्लॉक के कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

G.NEWS 24 : प्रचंड गर्मी से आधे देश में मचा हाहाकार !

50 से ज्यादा शहरों में पारा 45 से 47 डिग्री के पार...

प्रचंड गर्मी से आधे देश में मचा हाहाकार !

दिल्ली में मौसम विभाग (IMD) की चेतावनी का असर दिखने लगा है. करीब आधे देश में प्रचंड गर्मी के साथ लू चल रही है. शुक्रवार को राजधानी में कई जगह पारा 45 डिग्री के पार रहा. खासकर नजफगढ़ इलाके में पारे ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और वहां पारे का मीटर 47 डिग्री के पार चला गया. मौसम मीटर की बात करें तो शुक्रवार को दिल्ली का नजफगढ़ इलाका पूरे देश में सबसे ज्यादा गर्म रहा. दूसरे नंबर पर यूपी का आगरा रहा, जहां ताज इलाके में पारा 46.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. तीसरे नंबर पर रहा राजस्थान का बाड़मेर जिला वहां पर पारा 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. कुल मिलाकर मौसम विभाग की चेतावनी का लब्बोलुवाब ये है कि उत्तर भारत में लू अभी इसी तरह से सताएगी.

IMD के मुताबिक आज राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा समेत उत्तर पश्चिम भारत में लू चलेगी. इसके अलावा देश भर की मौसम प्रणाली की बात करें तो दक्षिणी तमिलनाडु तट पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. वीकेंड की बात करें तो मौसम विभाग ने आज दिल्ली में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कुल मिलाकर 20 मई तक गर्म हवा के थपेड़े लू बनकर सताएंगे. कल गुजरात क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति उत्पन्न हुई. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार के अधिकांश हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मौसम शुष्क हो सकता है और इन क्षेत्रों का तापमान बढ़ जाएगा. गुजरात, राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों और हरियाणा में लूकी स्थिति संभव है. 

ओवरआल देश के मौसम मानचित्र पर नजर डालें तो दक्षिण तमिलनाडु के तट पर चक्रवाती परिसंचरण से लक्षद्वीप तक एक ट्रफ रेखा फैली है. पूर्वी राजस्थान के मध्य भागों और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. बिहार और आसपास के इलाकों में भी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं पूर्वोत्तर असम और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. दक्षिण-पश्चिम मानसून के 19 मई के आसपास दक्षिण अंडमान सागर, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों और निकोबार द्वीप समूह में आगे बढ़ने की उम्मीद है. 

पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिणी तमिलनाडु और दक्षिणी केरल में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई है. ओडिशा, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तरी बिहार और पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर और दक्षिण पश्चिम राजस्थान और उत्तराखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई. IMD का अनुमान है कि केरल में आने वाले दिनों में भारी बारिश जारी रहेगी. 6 जिलों पथानामथिट्टा, एर्नाकुलम, इडुक्की, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड में येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज यानी 18 मई से पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

'स्काईमेट वेदर' के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ कुछ भारी बारिश की उम्मीद है. दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी ओडिशा, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में हल्की बारिश संभव है. 

G.NEWS 24 : कांग्रेस और RJD में औरंगजेब की आत्मा घुस गई है : योगी आदित्यनाथ

एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि...

कांग्रेस और RJD में औरंगजेब की आत्मा घुस गई है : योगी आदित्यनाथ

छपरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छपरा के धौरहरा खुर्द में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आपके पूर्वजों की दी हुई जमीन की आधी प्रॉपर्टी कांग्रेस और राजद वाले कब्जा करेंगे। इनमें औरंगजेब की आत्मा घुस गई है। ये जाजिया कर लगाना चाहते हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जहां एक तरफ मोदी जी के नेतृत्व में देश डिजिटल युग में प्रवेश कर रहा है, वहीं कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहती है।

सीएम योगी ने कहा कि इंडी गठबंधन के लोग जातियों को लड़ाकर और आतंकवाद, नक्सलवाद एवं भ्रष्टाचार को बढ़ाकर सत्ता प्राप्त करना चाहते हैं। मैं भगवान श्रीराम की धरती से आपके बीच आया हूं। हम यूपी वाले बिहार को अपना ननिहाल मानते हैं, क्योंकि ये मां जानकी का मायका है। देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद और जय प्रकाश नारायण जी के जिस बिहार ने दुनिया को दिशा दी, कांग्रेस और राजद ने वहां के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया। यूपी में भी माफिया नाम की बीमारी थी, जिसे पूरी तरह से समाप्त किया जा चुका है। देश में चारों ओर एक ही नारा गूंज रहा है, मन में एक ही संकल्प है, 'फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार चार सौ पार।'

उन्होंने आगे कहा कि जनता कह रही है कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे। अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का उद्घाटन हुआ तो सबसे पहला उपहार बिहार की जनता की ओर से आया था। उत्सव का माहौल जैसे अयोध्या में था, वैसे ही बिहार और जनकपुर में था। अयोध्या और देश के महात्म्य को केवल वही समझ सकता है, जिसके मन में राम की भक्ति होगी। इसे रामद्रोही नहीं समझ सकते, उनके मन में एक ही भाव है कि जैसे भी हो देश की कीमत पर, जातियों को लड़ाकर, आतंकवाद, नक्सलवाद, भ्रष्टाचार को बढ़ाकर सत्ता प्राप्त करना है।

उन्होंने कहा कि हमारे लिए राम के प्रति भक्ति और राष्ट्र के प्रति अटूट समर्पण का भाव है। 1970 में इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था। उनका पोता कह रहा है कि संपत्ति का सर्वे कराएंगे। आपके पूर्वजों की दी हुई जमीन की आधी प्रॉपर्टी कांग्रेस और राजद वाले कब्जा करेंगे। इनमें औरंगजेब की आत्मा घुस गई है। ये जाजिया कर लगाना चाहते हैं। योगी ने कहा कि ये चुनाव भाजपा, जेडीयू, लोजपा के लिए आत्मनिर्भर और विकसित भारत का चुनाव है। पूरा चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच आ गया है। ये रामद्रोही कहते हैं कि राममंदिर बेकार में बना है। लालू यादव के शागिर्द यूपी में भी बैठे हैं। हमने उन्हें भी सही जगह पर बिठा दिया है। वो पहले माफिया से सांठगांठ रखते थे, जिन्हें जहन्नुम भेजा जा चुका है।

G.NEWS 24 : दिल्ली नॉर्थ ईस्ट से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर हुआ हमला !

चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट का मामला सामने आया...

दिल्ली नॉर्थ ईस्ट से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर हुआ हमला !

जवाहर लाल यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र नेता और उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार के साथ आज मारपीट की गई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना उस्मानपुर इलाके के करतार नगर में कन्हैया कुमार को माला पहनाने के बहाने आए कुछ लोगों ने हमला किया। उन्होंने कन्हैया कुमार के पास जाकर उनको थप्पड़ मारे। इस दौरान आम आदमी पार्टी की महिला निगम पार्षद के साथ भी बदसलूकी की गई। महिला निगम पार्षद ने पुलिस में दी शिकायत दी है। 

इस घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि कन्हैया कुमार आम आदमी पार्टी के कार्यालय बाहर निकल रहे थे इस दौरान कुछ लोग माला लेकर आते हैं। वे लोग माला पहनाने जाते हैं और पहनाने से पहले ही उन पर हमला हो जाता है और उन्हें जमीन में भी गिरा देते हैं। हालांकि भीड़ में मौजूद कन्हैया कुमार के समर्थकों ने युवक को तुरंत पकड़ लिया। कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट के बाद उनके कार्यालय से बयान सामने आया है जिसमें कहा गया है, ''कन्हैया को मिल रहे भारी जनसमर्थन और हार के डर से बौखलाए मनोज तिवारी। अपने साथी गुंडे भेजकर कन्हैया पर हमले की कोशिश। हिंसा का जवाब, वोट से 25 को जनता देगी।'' 

बता दें कि दिल्ली में कुल लोकसभा की सात सीटें है जिसमें से 25 मई को दिल्ली की सातों सीटों पर मतदान होने वाला है। भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मनोज तिवारी को उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस सीट से कन्हैया कुमार को प्रत्याशी घोषित किया है। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच इस सीट पर कड़ा मुकबला है। कन्हैया ने जेएनयू से अपनी राजनीति शुरू की, वहीं मनोज तिवारी मशहूर अभिनेता और गायक थे, जिसके बाद उन्होंने राजनीति में एंट्री की। 

G News 24 : 'प्लान बी तभी बनाया जाता है, जब प्लान ए के सफल होने की संभावाना 60 प्रतिशत से कम हो : शाह

 मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी भारी बहुमत से सत्ता में वापसी कर रहे हैं...

'प्लान बी तभी बनाया जाता है, जब प्लान ए के सफल होने की संभावाना 60 प्रतिशत से कम हो : शाह

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के चार चरणों का मतदान हो चुका है। भाजपा का कहना है कि एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। वहीं विपक्षी गठबंधन दावा कर रहा है कि 4 जून को भाजपा की विदाई तय है। अब एक इंटरव्यू में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से पूछा गया कि 'अगर बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाती है तो क्या भाजपा के पास कोई प्लान बी है?' इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि 'प्लान बी तभी बनाया जाता है, जब प्लान ए के सफल होने की संभावाना 60 प्रतिशत से कम हो। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी भारी बहुमत से सत्ता में वापसी कर रहे हैं।

अमित शाह बोले- 60 करोड़ लाभार्थियों की सेना पीएम मोदी के साथ

अमित शाह से पूछा गया कि 'अगर भाजपा 4 जून को 272 के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी तो क्या होगा?' इस पर अमित शाह ने कहा 'मुझे ऐसी कोई संभावना नहीं दिखती। 60 करोड़ लाभार्थियों की एक मजबूत सेना पीएम मोदी के साथ खड़ी है। उनकी कोई जाति या उम्र वर्ग नहीं है। जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है, वो जानते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी क्या हैं और क्यों 400 देना चाहिए।'

आरक्षण को लेकर चल रहीं चर्चाओं पर क्या बोले अमित शाह

विपक्ष का आरोप है कि सरकार बनने पर भाजपा आरक्षण खत्म कर देगी। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। इस पर अमित शाह ने कहा कि 'हमने यह बिल्कुल साफ कर दिया है कि जब तक भाजपा का एक भी सांसद है तब तक एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण को कोई हाथ भी नहीं लगा सकता। नरेंद्र मोदी से बड़ा एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण का कोई समर्थक नहीं है।

अनुच्छेद 370 पर कही ये बात

अपनी सरकार की उपलब्धि की बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा 'जो अनुच्छेद 370 पर सवाल उठाते हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि कश्मीर में मतदान प्रतिशत 40 फीसदी को पार कर गया है और अनुच्छेद 370 हटाने की इससे बड़ी सफलता क्या हो सकती है। सभी कट्टरपंथी समूह और नेता मतदान कर रहे हैं। वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बन गए हैं। पहले कश्मीर में चुनाव बहिष्कार के नारे लगते थे, लेकिन आज शांतिपूर्ण चुनाव हो रहे हैं।' विपक्षी गठबंधन को निशाने पर लेते हुए अमित शाह ने कहा INDI गठबंधन के सभी चरित्र मिलते-जुलते हैं, तभी वे साथ आए हैं। ये सभी पार्टियां वंशवादी राजनीति पर आधारित हैं। ये सभी अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करने की बात करती हैं और सभी तीन तलाक को भी वापस लाना चाहती हैं। ये सभी पार्टियां समान नागरिक संहिता और सीएए का विरोध करती हैं। ये भ्रष्टाचार में डूबी हुई हैं। इसलिए INDI गठबंधन की एक साझा संस्कृति है। 

G News 24 : केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने थप्पड़ मारा, पेट पर मारा और लात भी मारी :स्वाति मालीवाल

 स्वाति मालीवाल कथित बदसलूकी मामले में बीजेपी के निशाने पर AAP

केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने थप्पड़ मारा, पेट पर मारा और लात भी मारी :स्वाति मालीवाल

दिल्ली। दिल्ली सीएम केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर हुए कथित हमले के संबंध में उनका बयान दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को एफआईआर दर्ज दर्ज की, जिसमें सीएम के सहयोगी बिभव कुमार का नाम भी शामिल है. एफआईआर दर्ज कराने के बाद आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल गुरुवार देर रात अखिल एम्स पहुंचीं. सूत्रों ने बताया कि आम आदमी पार्टी सांसद का एम्स में मेडिकल चेकअप हो सकता है. 

सिविल लाइंस पुलिस ने आईपीसी की अन्य धाराओं के अलावा धारा 354, 506, 509 और 323 के तहत मामला दर्ज किया है. स्वाति मालीवाल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि दिल्ली सीएम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने उन्हें थप्पड़ मारा, पेट पर मारा और लात भी मारी. सूत्रों ने दावा किया कि पुलिस को अपना बयान देते समय स्वाति मालीवाल भावुक हो गईं और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की.

मालीवाल ने राजनीति न करने की अपील की

दिल्ली पुलिस से शिकायत करने के बाद स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से इस घटना का राजनीतिकरण न करने का अनुरोध किया. घटना को बेहद खराब बताते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस को अपना बयान दिया है.

स्वाति मालीवाल ने इस मामले में क्या कहा

स्वाति मालीवाल ने कहा, "मेरे साथ जो हुआ वह बहुत बुरा था. मैंने अपने साथ हुई घटना पर पुलिस को अपना बयान दे दिया है. मुझे उम्मीद है कि उचित कार्रवाई की जाएगी. पिछले कुछ दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं. मैं प्रार्थना करने वालों को धन्यवाद देती हूं." पूर्व डीसीडब्ल्यू प्रमुख ने दिल्ली पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के बाद गुरुवार को एक पोस्ट में कहा, जिन लोगों ने चरित्र हनन करने की कोशिश की, उन्होंने कहा कि वह दूसरी पार्टी के निर्देश पर ऐसा कर रही थीं, भगवान उन्हें भी खुश रखे. मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ। 

अब आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

सूत्रों ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीमों को लगाया गया है. उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है और दिल्ली पुलिस की कई टीमें इस पर काम कर रही हैं. इससे पहले दिन में, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने कथित हमले के मामले में बिभव कुमार को 17 मई को पेश होने के लिए बुलाया था.

बीजेपी ने स्वाति मालीवाल कथित बदसलूकी मामले में आप को घेरा

बीजेपी ने आप पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहने का आरोप लगाया, जो कथित तौर पर मालीवाल पर हमले के पीछे था. लखनऊ हवाई अड्डे पर अरविंद केजरीवाल के साथ बिभव की एक तस्वीर साझा करते हुए, बीजेपी ने पार्टी सांसद संजय सिंह के आश्वासन के बावजूद उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए आप पर सवाल उठाया.

G News 24 : कुछ लड़ाइयां दुश्मन को हराने नहीं बल्कि अपने लोगों को मजबूत करने के लिए लड़ी जाती हैं : शाह

घाटी में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही भाजपा, फिर अचानक कश्मीर क्यों पहुंच गए शाह !

कुछ लड़ाइयां दुश्मन को हराने नहीं बल्कि अपने लोगों को मजबूत करने के लिए लड़ी जाती हैं : शाह 

लोकसभा चुनाव के बीच जब गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे तो कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं. इस यात्रा का उद्देश्य क्या है ? वह दो दिन घाटी में रहने वाले हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी सवाल किया कि गृह मंत्री शाह का कश्मीर दौरा अजीब बात है क्योंकि वह देश के दूसरे हिस्सों में चुनाव प्रचार छोड़कर ऐसी जगह आए हैं जहां भाजपा चुनाव नहीं लड़ रही है. ज्ञात रहे कि भाजपा ने जम्मू और लद्दाख में तो उम्मीदवार उतारे हैं लेकिन कश्मीर में वह सीधे तौर पर किसी सीट पर नहीं लड़ रही है. 

अब्दुल्ला ने यह भी दावा कर दिया कि केंद्र और भाजपा उनकी पार्टी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोग उनके साथ हैं. दरअसल, इस दौरे का कनेक्शन जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से जोड़ा जा रहा है. शाह ने भाजपा नेताओं को संदेश दिया है कि वे अब विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं. शाह ने जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेताओं समेत कई प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की. आज भी बैठकें प्लान की गई हैं. 

सितंबर तक होगा चुनाव

गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की भाजपा इकाई को इस साल सितंबर तक होने वाले विधानसभा चुनावों में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा है. शाह ने श्रीनगर के ललित पैलेस में भाजपा प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की. उन्होंने गुज्जर, बकरवाल, पहाड़ी और सिखों सहित कई प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की. आखिर में उन्होंने भाजपा प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की जिसमें भाजपा के महासचिव और जम्मू-कश्मीर मामलों के प्रभारी सुनील शर्मा और दरक्शां अंद्राबी, हिना भट, सोफी यूसुफ, अल्ताफ ठाकुर जैसे नेता शामिल थे. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग भी मौजूद थे.सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वह इस साल सितंबर तक केंद्रशासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराए. 

पहाड़ी, सिख समुदाय मिला 

मोहम्मद यूनिस खान के नेतृत्व में एक पहाड़ी प्रतिनिधिमंडल ने शाह से मुलाकात की. इन लोगों ने समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. स्थानीय सिखों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी शाह से मुलाकात की. सिख सदस्यों ने विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में पंजाबी भाषा को शामिल करने और कश्मीरी पंडितों की तरह समुदाय के लिए विधानसभा में सीटें आरक्षित करने की मांग उठाई. 

भाजपा के 3 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ने पर खेद है !

सूत्रों ने बताया कि शाह ने अपने शुरुआती भाषण में कहा कि उन्होंने देश के हर कोने में जमीनी स्तर पर भाजपा को मजबूत करने के लिए बहुत मेहनत की है. शाह ने तीन महत्वपूर्ण लोकसभा सीटों पर भाजपा के चुनाव न लड़ने पर खेद व्यक्त किया, लेकिन कहा कि कुछ लड़ाइयां दुश्मन को हराने के लिए नहीं बल्कि अपने कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के लिए लड़ी जाती हैं.

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस के वंशवाद को खत्म करने पर जोर दें. इसके लिए आप सभी को इन पार्टियों के खिलाफ वोट करना चाहिए. शाह का कश्मीर दौरा जमात-ए-इस्लामी द्वारा 1987 के बाद फिर से चुनावी राजनीति में शामिल होने की इच्छा जताए जाने के ठीक एक दिन बाद हुआ है, बशर्ते केंद्र 2019 में UAPA के तहत लगा प्रतिबंध हटा ले. ऐसी चर्चा थी कि जमात-ए-इस्लामी का एक प्रतिनिधिमंडल भी गृह मंत्री से मिलने वाला है, हालांकि, कल देर शाम तक ऐसा कुछ नहीं हुआ.

G News 24 : 'ना बूढ़ा हुआ हूं,ना रिटायर हुआ हूं,अब मैं छुट्टा सांड हो गया हूं' : बृजभूषण शरण सिंह

  बृजभूषण शरण सिंह 33 साल की उम्र में पहली बार सांसद बना और अब उसका बेटा भी ...!

'ना बूढ़ा हुआ हूं,ना रिटायर हुआ हूं,अब मैं छुट्टा सांड हो गया हूं' : बृजभूषण शरण सिंह

2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी की कैसरगंज सीट से टिकट कटने के बाद बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह इन दिनों अपने बेटे करण भूषण सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीच एक जनसभा में उन्होंने दावा कि वो व तो अभी बूढ़े हुए हैं और न ही रिटायर हुए हैं. उन्होंने कहा कि अब में खुला सांड हो गया हूं और अब किसी से भी भिड़ सकता हूं, कोई हमारा क्या कर लेगा. 

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने परसपुर कस्बे में आयोजित एक जनसभा की जिसमें उन्होंने कहा- 'ना बूढ़ा हुआ हूं ना रिटायर हुआ हूं, पहले जितना आपके बीच में रहता था उससे दोगुना आपके बीच में रहूंगा. आपके सुख-दुख में साथी रहूंगा और पूरी ताकत के साथ काम करूंगा. उन्होंने कहा कि अभी हमें बहुत कुछ करने को बाकी है. बहुत कुछ करना है. मुझे पता है कहां सड़क की जरुरत है? कहां पुल की जरूरत है? कहां रेलवे के ऊपर ओवर ब्रिज की जरूरत हैं? मुझे खेत की भी सारी समस्याएं पता हैं.

बीजेपी सांसद ने कहा, अब तो मैं छुट्टा सांड हो गया हूं. अब तो आपके लिए किसी से भिड़ भी सकता हूं. क्या करेंगे हमारा? जरूरत पड़ेगी तो आपके लिए लड़ाई लड़ूंगा. उन्होंने कहा कि हम सारी समस्याओं को देख रहे हैं. किन-किन गरीबों को अभी घर नहीं मिला है, किस-किस घर में बिजली नहीं है हम देख रहे हैं. हम चुप बैठने वाले नहीं है. अब आपको डबल सांसद मिलेंगे. 

बृजभूषण शरण सिंह ने बताया कि वो 33 साल की उम्र में पहली बार सांसद बने थे और अब उनके बेटे भी 33 साल की उम्र में ही सांसद बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब कैसरगंज की कमान फिर से युवा हाथों में ही जा रही है. बीजेपी सांसद जब जनसभा में बोल रहे थे तो समर्थकों ने जमकर तालियां भी बजाई.

बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, जिसके भारतीय जनता पार्टी ने कैसरगंज सीट से उनका टिकट काटकर बेटे करण भूषण सिंह को दिया है. उनका मुकाबला सपा के रामभगत मिश्रा और बसपा से नरेंद्र पांडे चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर बृजभूषण शरण सिंह का दबदबा रहा है. वो यहां से दो बार बीजेपी और एक बार सपा के टिकट पर सांसद रह चुके हैं.

G News 24 : मंदिर और चर्च को लेकर को लेकर दिए बयानों को लेकर एक बार फिर चर्चाओं में है जाकिर नायक

मनी लॉन्ड्रिंग और यूएपीए के तहत कई मामलों में आरोपी और घोषित भगोड़ा है जाकिर ...

मंदिर और चर्च को लेकर को लेकर दिए बयानों को लेकर एक बार फिर चर्चाओं में है जाकिर नायक 

मनी लॉन्ड्रिंग और यूएपीए के तहत कई मामलों में आरोपी और घोषित भगोड़ा जाकिर नाइक एक बार फिर चर्चाओं में है. उसने मंदिर और चर्च को लेकर कहा है कि इनके लिए काम नहीं करना चाहिए. मंदिर या चर्च बनाने के लिए काम करना पाप करने के जैसा है. हुदा टीवी पर उसका यह वीडिया प्रसारित हुआ है. साल 2016 से जाकिर नाइक फरार है और इस वक्त मलेशिया में रह रहा है. वह खुद को इस्लामिक स्कॉलर बताता है. वैसे तो आधिकारिक तौर उसकी ऐसा कोई सोर्स नहीं है, जिससे उसकी कमाई होती हो. हालांकि, प्रवर्तन निदेशायल ने 193.06 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में उसका नाम दर्ज किया है.

193 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में भी जुड़ा है नाम !

2019 में ईडी ने उसके खिलाफ चार्जशीट जारी की थी. इसमें उस पर आरोप लगाया गया कि जाकिर नाइक ने भारत के एक बैंक में 49 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. इसके अलावा, ईडी उसकी 50.46 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त कर चुकी है.

 टेरर फंडिंग से मिले 212 करोड़ के फंड से 52 प्रॉपर्टी खरीदी !

ईडी ने टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में जाकिर नाइक के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी. ईडी का दावा था कि 12 टेरर फंडिंग मामलों में 212 करोड़ की पहचान की गई. इस फंड से 52 प्रॉपर्टी खरीदी गई थीं. जब्त की गई जाकिर नाइक की 50.46 करोड़ की संपत्ति में म्यूचुअल फंड्स, चेन्नई में इस्लामिक इंटरनेशनल स्कूल, 10 फ्लैट, तीन गोडाउन, दो बिल्डिंग और पुणे और मुंबई की जमीनें शामिल हैं. 

यूएई से जाकिर नाइक ने भेजे 49.20 करोड़ रुपये !

जाकिर नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (IRF) को भी करोड़ों रुपये का फंड मिला. ईडी ने बताया कि आईआरएफ को साल 2003-04 और 2016 से 2017 के बीच विभिन्न संदिग्ध और अज्ञात सोर्स से 64 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. इस फंड का इस्तेमाल ज्यादातर शांति सम्मेलन में किया गया. इसके अलावा, 2012 से 2016 के बीच भारत में जाकिर नाइक के बैंक अकाउंट में 49.20 करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए. यह अमाउंट संयुक्त अराब अमीरात में उसके बैंक अकाउंट से भेजे गए थे. एजेंसी ने बताया कि इस इस पैसे से नाइक ने मुंबई और पुण में प्रॉपर्टी खरीदी. उसने अपने रिश्तेदारों के नाम पर यह राशि इकट्ठा की थी. इसके अलावा, उसके नाम पर बेहिसाब संदिग्ध कैश ट्रांजेक्शन भी शामिल है.

अपने भाषणों से फैलाकर युवाओं को भड़काता है जाकिर नाइक !

जाकिर नाइक वैसे तो खुद को पीस लीडर, इस्लामिक धर्मगुरु और उपदेशक बताता है. हालांकि, उसके भाषणों से शांति नहीं बल्कि हिंसा बढ़ती है. साल 2016 में ईडी और नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी, NIA ने उसे वांटेड घोषित कर दिया था, जिसके बाद वह मलेशिया भाग गया. जाकिर नाइक ने साल 1990 में  इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन शुरू किया था, जिसे लेकर आरोप हैं कि वह इसके जरिए फंडिंग इकट्ठा करके कट्टरपंथ को बढ़ावा देता है. साल 2016 में उसके फाउंडेशन पर यूएपीए के तहत बैन लगा दिया गया. उसने पीस टीवी नाम से एक चैनल भी शुरू किया, जिसका प्रसारण दुबई से होता था. इस पर वह ऐसे भाषण देता था, जिससे युवा भड़ककर कट्टरपंथ के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित होते थे. यह चैनल भारत और बांग्लादेश समेत कई देशों में प्रतिबंधित है.

जुलाई, 2016 में ढाका में हुए बम ब्लास्ट के कारण चर्चा में आया जाकिर नाइक !

जुलाई, 2016 में बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बम ब्लास्ट हुआ था. इस हमले के आरोपियों में से एक ने बताया कि वो जाकिर नाइक की वीडियो से प्रभावित था. इसके कुछ महीनों के बाद जाकिर नाइक देश से भाग गया. इसके अलावा, अप्रैल, 2019 में श्रीलंका में ईस्टर संडे पर हुए बम धमाकों के भी तार जाकिर नाइक से जुड़े हैं. हमले की जिम्मेदारी लेने वाले नेशनल तौहीथ जमाथ के मुखिया जेहरान हाशिम ने जाकिर नाइक की तारीफ की थी. उसने श्रीलंकाई मुसलमानों से पूछा कि वो उसके लिए क्या कर सकते हैं.

G.NEWS 24 : 100 करोड़ के होर्डिंग घोटाले ने ली 16 लोगों की जान !

घाटकोपर हादसे पर किरीट सोमैया का बड़ा दावा...

100 करोड़ के होर्डिंग घोटाले ने ली 16 लोगों की जान !

शिवसेना नेता और विधायक आदित्य ठाकरे ने बुधवार (15, मई) को अपनी सभा में कहा था कि घाटकोपर होर्डिंग हादसे के पीछे केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाला रेलवे विभाग है और इसी वजह से रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. हालांकि, अब आदित्य ठाकरे के बयान पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि आदित्य ठाकरे को अपनी जानकारी बढ़ानी चाहिए. यह जमीन रेलवे की नहीं है, बल्कि यह जमीन महाराष्ट्र पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की है, जोकि राज्य सरकार के अधीन है. सोमैया ने आगे बताया कि इस घोटाले की शुरुआत 30 जनवरी 2020 में हुई, उस समय की सरकार ने महाराष्ट्र DGP को कहा था कि घाटकोपर की उस जगह पर पेट्रोल पंप और होर्डिंग लगाना है. 

होर्डिंग का कॉन्ट्रेक्ट संजय राउत और सुनील राउत के दोस्त ईगो मीडिया को देना है तो वहीं पेट्रोल पंप की जिम्मेदारी उद्धव ठाकरे के किसी मित्र लॉर्ड्स मार्क इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड को देनी है. सोमैया ने आगे आरोप लगाया कि होर्डिंग लगाने से पहले तय था की यहां पर 40 स्क्वायर फिट की होर्डिंग लगाई जाएगी, लेकिन यहां होर्डिंग जो लगाई गई है, उसका साइज 120X70 स्क्वायर फिट का है. यहां एक होर्डिंग की महीने की कमाई 50 लाख रुपये हैं और ऐसी कुल चार साइट है. इनमें एक साइट की इनकम 2 करोड़ रुपये है. यानी की करीबन 100 करोड़ रुपये भावेश भिंडे की कंपनी को मिला है और पेट्रोल पंप को 25 करोड़ रुपये मिलता है. इतना कमाने के बाद सरकार को कुछ नहीं मिला और पुलिस कल्याण निधि में सिर्फ सवा दो करोड़ दिये गये हैं. सोमैया ने बताया कि उस समय के GRP कमिश्नर कैसर खालिद ने गुमराह करने वाले जवाब BMC को भेजे थे, जिसकी वजह से बीएमसी इस प्रक्रिया से हटी. 

सोमैया ने आरोप लगाया कि बीएमसी ने जब इस मामले में हस्तक्षेप किया, तब उस समय कैसर खालिद ने बीएमसी से कहा कि यह जमीन रेलवे की है, इसी वजह से बीएमसी के अधिकार क्षेत्र में नहीं है, जिसके बाद बीएमसी इस मामले से दूर हो गई. सोमैया ने यह भी आरोप लगाया कि जो तीन साइट हैं, जहां होर्डिंग है वहां पर टेंडर हुए थे, लेकिन जहां दुर्घटना हुई है वहां का टेंडर भी नहीं निकाला और होर्डिंग का कॉन्ट्रैक्ट दे दिया. सोमैया का यह भी कहना है की इस होर्डिंग के लिए सेफ्टी सर्टिफिकेट भी फर्जी दिया गया है. डॉक्ट्यूमेंस के मुताबिक, सिटी इंजीनियरिंग सर्विसेज नाम की कंपनी ने 24 अप्रैल 2023 में इस होर्डिंग का सेफ्टी सर्टिफिकेट दिया था, जो मनोज रामकृष्णन नाम के शख्स ने बनाया था. सोमैया ने इस शख्स के खिलाफ FIR दर्ज कर करवाई करने की मांग की है.

G.NEWS 24 : मेरे साथ जो हुआ वह बहुत बुरा था : स्वाति मालीवाल

पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया...

मेरे साथ जो हुआ वह बहुत बुरा था : स्वाति मालीवाल

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस में बयान दर्ज कराने के बाद अपना पहला रिएक्शन दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि उनके साथ साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। उन्होंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। और यह उम्मीद जताई है कि उचित कार्यवाही होगी। उन्होंने एक्स पर लिखा-मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्रवाई होगी। 

पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूं। जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, भगवान उन्हें भी खुश रखे। देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं। BJP वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पर राजनीति न करें। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार द्वारा बदसलूकी के मामले में स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज किया।

मालीवाल ने अपने साथ 13 मई को हुई बदसलूकी के मामले में पुलिस को पूरी जानकारी दी।  स्वाति ने किन हालातों में पीसीआर कॉल की उसके बारे में भी पुलिस को बताया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस स्वाति के बयानों के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू करेगी। सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में जल्द एफआईआर दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने शिकायत में विभव कुमार का नाम दर्ज किया है। लीगल टीम से बात करके दिल्ली पुलिस जल्द एफआईआर दर्ज करेगी। 

G News 24 : चारधाम यात्रा पर गए गंगोत्री में जाम में फंसे, मप्र के तीन श्रद्धालुओं की मौत !

 सीएम ने जताया दुख, हायता राशि का एलान...

चारधाम यात्रा पर गए गंगोत्री में जाम में फंसे,मप्र के तीन श्रद्धालुओं की मौत !

भोपाल। मध्य प्रदेश से चारधाम यात्रा पर गए तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख सहायता राशि की घोषणा की है। वहीं, उत्तराखंड में फंसे प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। उत्तराखंड में मृत तीनों श्रद्धालु अलग-अलग शहर इंदौर, सागर और नीमच के रहने वाले थे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इन श्रद्धालुओं की मौत पर दु:ख जताया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है। हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि चार धाम यात्रा पर गए मध्य प्रदेश के तीन श्रद्धालुओं के जाम में फंसने से हुए असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। मृतकों के परिवारजनों को मध्यप्रदेश शासन की ओर से 4-4 लाख रुपए की दी जाएगी आर्थिक सहायता। 

इन यात्रियों की हुई मौत !

सागर के रहने वाले 71 वर्षीय राम गोपाल, नीमच की 62 वर्षीय संपत्ति बाई और इंदौर के 39 वर्षीय रामप्रसाद की मौत हुई है। राम गोपाल और संपत्ति बाई की मौत 10 मई और रामप्रसाद की मौत 14 मई को हुई। अधिकारियों ने अनुसार तीनों की मौत यमुनौत्री धाम की यात्रा के दौरान हुई है। मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। 

भीड़ बढ़ने से सरकारी इंतजाम फेल !

उत्तराखंड में यमुनोत्री धाम की यात्रा अक्षय तृतीया से शुरू हो गई है। यमुनोत्री धाम की कठिन पैदल यात्रा के दौरान कई बार ऑक्सीजन की कमी और ठंड के कारण तीर्थ यात्रियों की तबीयत बिगड़ जाती है। ऐसे में श्रद्धालुओं को पहाड़ी यात्रा को रुक रुक कर पूरा करने की सलाह दी जाती है। वहीं, इसके अलावा सैकड़ों यात्री गंगोत्री-यमुनोत्री धामों पर बिना रजिस्ट्रेशन के पहुंचने के कारण फंस गए हैं। इसके चलते सरकार की व्यवस्था चरमरा गई है। लोग जाम में फंसने के कारण भी परेशान हो रहे हैं।

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क !

प्रदेश सरकार ने चारधाम यात्रा में फंसे श्रद्धालुओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यात्रा में फंसे प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए हेल्प लाइन नंबर 011-26772005, 0755-2708055 एवं 0755-2708059 जारी किया गया है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सहायता के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।    


G News 24 : अरुणाचल में 10 से 15 साल की लड़कियों से कराई जा रही थी वेश्यावृत्ति !

  पुलिस ने सरकारी अफसरों समेत 21 को किया गिरफ्तार...

अरुणाचल में 10 से 15 साल की लड़कियों से कराई जा रही थी वेश्यावृत्ति !

ईटानगर। पूर्वोत्तर के राज्य अरुणाचल प्रदेश से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूबे में छोटी-छोटी बच्चियों से वेश्यावृत्ति कराने के इस केस में गिरफ्तार हुए 11 ग्राहको में सरकारी अधिकारी भी शामिल हैं। अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने अंतरराज्यीय वेश्यावृत्ति गिरोह में शामिल सरकारी अधिकारियों समेत 21 लोगों को पिछले कुछ दिनों में गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक सीनियर अफसर ने बुधवार को कहा कि इस मामले में सूबे की पुलिस ने 10 से 15 साल उम्र की 5 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है।

पुलिस ने छापा मारकर लड़कियों को बचाया

पुलिस अधिकारी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए सरकारी अधिकारियों में एक पुलिस उपाधीक्षक और स्वास्थ्य सेवाओं का उपनिदेशक शामिल है। ईटानगर के पुलिस अधीक्षक (SP) रोहित राजबीर सिंह ने कहा कि राजधानी में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली दो बहनें पड़ोसी राज्य असम के धेमाजी से नाबालिग लड़कियों को तस्करी कर राज्य में ला रही थीं। उन्होंने कहा कि यहां पास में चिंपू में नाबालिग लड़कियों से जुड़ा एक वेश्यावृत्ति गिरोह सक्रिय होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने 4 मई को 2 बहनों के घर पर छापा मारा और 2 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया।

मामले में 5 सरकारी अधिकारी भी हुए गिरफ्तार !

एसपी ने कहा कि नाबालिग लड़कियों ने खुलासा किया कि उन्हें दो बहनें धेमाजी से ईटानगर लेकर आई थीं। इसके बाद धेमाजी से तस्करी करके लाई गई 2 और नाबालिग लड़कियों के बारे में पता चला जो एक महिला के चंगुल में थीं और बाद में उन्हें मुक्त करा लिया गया। पुलिस टीम को यह भी पता चला कि आरोपी एक और नाबालिग लड़की को तस्करी कर लाए हैं जिसके बाद एक होटल में छापेमारी की गई और लड़की को मुक्त करा लिया गया।  पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वेश्यावृत्ति रैकेट में शामिल कम से कम 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 5 सरकारी अधिकारियों सहित 11 ग्राहकों को भी गिरफ्त में लिया गया है।

G News 24 : राष्ट्रीय नेताओं के कारण,PoK को भारत में मिलाने की जोर-शोर से उठ रही है मांग !

 देश के दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं...

राष्ट्रीय नेताओं के कारण,PoK को भारत में मिलाने की जोर-शोर से उठ रही है मांग !

भारत सरकार ने आर्टिकल 370 को जिस तरह से निरस्त कर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो केंद्र शासित प्रदेश बनाए, उसी तरह अब अगले कदम में पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoK) को भारत में मिलाने की चर्चा जोर पकड़ने लगी है। पोओके को भारत में मिलाने की मांग को लेकर दिग्गज नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं। हाल ही में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है और हम इसे लेकर रहेंगे। PoK में विरोध प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद एक समय अशांत रहे कश्मीर में शांति लौट आई है, लेकिन पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर अब विरोध प्रदर्शनों और आजादी के नारों से गूंज रहा है। 

बीत दिन बीजेपी के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "पाकिस्तान ने हमला किया था जम्मू-कश्मीर पर, हमारी सेनाएं बहादुरी के साथ लड़ रही थी, अगर तीन दिन और युद्ध विराम नहीं होता, तो पीओके होता ही नहीं, सारा का सारा कश्मीर हमारा होता। कांग्रेस और पंडित जवाहरलाल नेहरू ने पाप किया और युद्धविराम कर दिया, जिस कारण पीओके पाकिस्तान में रह गया। आज भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है कि अब पीओके हमारा है और हम उसे लेकर रहेंगे, वो भारत का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि ये एतिहासिक भूल, अपराध और पाप है, जो पंडित जवाहरलाल नेहरू ने किया। क्या-क्या नहीं किया, एक देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान कौन लेकर आया। कश्मीर हमारा था, हम लोग नारे लगाते रहे कि एक देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान नहीं चलेंगे, लेकिन कांग्रेस ने ये पाप किया और धारा 370 लगा दी। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रणाम करता हूं कि उन्होंने एक झटके में धारा-370 खत्म करके देश से दो निशान, दो विधान, दो प्रधान हटा दिए।

इन नेताओं के आये बयान तो ...

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "भारत के संविधान के अनुसार, पूरा जम्मू-कश्मीर हमारा है। पूरे जम्मू-कश्मीर को भारत में लाना हमारी संवैधानिक जिम्मेदारी है और उस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए हमें 400 सीटें चाहिए।" 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "80 करोड़ लोग भारत में मुफ्त में राशन की सुविधा का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। पाकिस्तान की आबादी 23 से 24 करोड़ है। पाकिस्तान में एक किलो आटे के लिए मारपीट हो रही है। PoK में लगातार आंदोलन चल रहे हैं कि हमें भारत का हिस्सा बनाइए, क्योंकि भारत में पीएम मोदी का शासन है और इसलिए हम भारत में खुशहाल रह पाएंगे। ये जो पाकिस्तान का राग अलाप रहे हैं उन्हें कहिए की जाओ पाकिस्तान का ही हिस्सा बनो..."

भाजपा नेता रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, "PoK निश्चित तौर पर हिंदुस्तान का ही एक हिस्सा है। आपने देखा होगा कि भारत की संसद में पाक अधिकृत उस क्षेत्र की 24 विधानसभाएं बकायदा कानून बनाकर पास की गई हैं। वो दिन दूर नहीं है जब धारा 370 हटने की ही तरह वो क्षेत्र भी पूरे स्वाभिमान के साथ भारत में जुड़ सकेगा।"

इससे पहले विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने फिर दोहराया है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर PoK भारत का हिस्सा है और हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हालात बदले हैं और यहां के लोग प्रगति कर रहे हैं, जबकि पीओके में रहने वालों के साथ भेदभाव और बुरा बर्ताव होता है। इस वजह से शायद वहां के लोग अपनी तुलना जम्मू-कश्मीर के लोगों से करते हैं।

G News 24 : किर्केटर सचिन की सुरक्षा में तैनात जवान ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मार ली गोली !

 जवान मुंबई के बांद्रा में सचिन तेंदुलकर के आवास पर तैनात था...

किर्केटर सचिन की सुरक्षा में तैनात जवान ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मार ली गोली !

पूर्व क्रिकेटर और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात एसआरपीएफ के जवान ने बुधवार को महाराष्ट्र के जलगांव में आत्महत्या कर ली. वह मुंबई के बांद्रा में सचिन तेंदुलकर के आवास पर तैनात था. एक अधिकारी ने कहा कि आत्महत्या करने वाला कांस्टेबल सचिन तेंदुलकर के आवास पर तैनात सिक्योरिटी टीम का सदस्य था. आत्महत्या के कारणों के बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है.

सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली

पुलिस अधिकारी ने बताया कि राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) से जुड़े प्रकाश गोविंद कपाड़े (39) ने तड़के अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. कपाड़े पिछले सप्ताह अपने परिवार के साथ अपने गृहनगर जामनेर पहुंचे थे. अधिकारी ने कहा, प्रारंभिक जांच के अनुसार वह रात करीब डेढ़ बजे उठा और खुद को सिर में गोली मार ली.

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

गोली की आवाज सुनकर घर के अन्य लोग जाग गए. घरवालों ने कपाड़े को खून से लथपथ पाया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कपाड़े को अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. घटना के बाद जामनेर पुलिस की एक टीम ने घर का दौरा किया. अधिकारी ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

15 साल पहले ज्वाइन की थी एसआरपीएफ

कपाड़े 15 साल पहले एसआरपीएफ में शामिल हुए थे और वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर महाराष्ट्र पुलिस की विशेष सुरक्षा इकाई (एसपीयू) में कार्यरत थे. अधिकारी ने कहा, उन्हें पिछले साल बांद्रा स्थित सचिन तेंदुलकर के आवास पर तैनात किया गया था. उन्होंने कहा कि आत्महत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है.