G.NEWS 24 : अब 4 साल की ग्रेजुएशन के बाद डायरेक्ट कर सकेंगे PhD

मिनिमम 75 प्रतिशत अंक या उसके समकक्ष ग्रेड होने पर...

अब 4 साल की ग्रेजुएशन के बाद डायरेक्ट कर सकेंगे PhD

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष जगदीश कुमार के अनुसार, चार साल की ग्रेजुएशन डिग्री वाले छात्र अब डायरेक्ट नेट के लिए उपस्थित हो सकते हैं और पीएचडी कर सकते हैं. हालांकि, जूनियर रिसर्च फेलोशिप के साथ या उसके बिना पीएचडी करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने चार साल के ग्रेजुएशन कोर्स में मिनिमम 75 प्रतिशत अंक या उसके समकक्ष ग्रेड की आवश्यकता होगी. अब तक, नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) के लिए उम्मीदवार को मिनिमम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री की आवश्यकता होती थी. 

लेकिन अब छात्र 75% के साथ 4 साल की ग्रेजुएशन डिग्री लिए डायरेक्ट PhD कर सकता है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने पीटीआई को बताया "चार साल की ग्रेजुएशन डिग्री वाले उम्मीदवार अब डायरेक्ट पीएचडी (PhD) कर सकते हैं और नेट के लिए उपस्थित हो सकते हैं. ऐसे उम्मीदवारों को उस विषय में उपस्थित होने की अनुमति है, जिसमें वे पीएचडी करना चाहते हैं, चाहे उन्होंने जिस भी विषय में चार साल की ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो. 

यूजीसी के अध्यक्ष ने कहा, "चार साल या आठ सेमेस्टर के ग्रेजुएशन डिग्री कार्यक्रम में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के पास कुल मिलाकर मिनिमम 75 प्रतिशत अंक या जहां भी ग्रेडिंग सिस्टम का पालन किया जाता है, वहां एक पॉइंट स्केल पर इसके समकक्ष ग्रेड होने चाहिए." उन्होंने कहा, समय-समय पर यूजीसी के निर्णय के अनुसार एससी (SC), एसटी (ST), ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), दिव्यांग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए पांच प्रतिशत अंक या इसके समकक्ष ग्रेड की छूट दी जा सकती है.

G News 24 : आईजीआई एविएशन में नौकरी पाने के लिए 12वीं पास को मौका !

  350 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा...

आईजीआई एविएशन में नौकरी पाने के लिए 12वीं पास को मौका !

आईजीआई एविएशन में नौकरी पाने के लिए 12वीं पास उम्मीदवार जल्द आवेदन कर लें. अभियान के लिए उम्मीदवारों को 350 रुपये का शुल्क देना होगा. IGI एविएशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार संस्थान में बम्पर पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

इस अभियान के माध्यम से 1074 पद भरे जाएंगे. अभियान के तहत एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ (सीएसए) के पद भरे जाएंगे. अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से लेकर 30 साल के मध्य होनी चाहिए. आवेदन करने की लास्ट डेट 22 मई 2024 तय की गई है. अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट igiaviationdelhi.com पर जाकर आवेदन करें.

G.NEWS 24 : सीखो कमाओ योजना के तहत 15 जून से शुरू होंगे युवाओं के पंजीयन

निजी संस्थाओं में प्रशिक्षण पर 75 प्रतिशत राशि देगी सरकार...

सीखो कमाओ योजना के तहत 15 जून से शुरू होंगे युवाओं के पंजीयन

भोपाल। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत निजी संस्थाओं में प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को राज्य सरकार 75 प्रतिशत राशि देगी। शेष 25 प्रतिशत राशि संबंधित निजी संस्थान देगा। राज्य सरकार ने निजी क्षेत्र में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के पोर्टल में भी इसके प्रविधान कर दिए हैं। इसके तहत 18 से 29 साल के युवाओं को निजी क्षेत्र में देश-प्रदेश के ऐसे औद्योगिक प्रतिष्ठान एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान जिनके पास पैन और जीएसटी नंबर हैं, उनके द्वारा ही प्रशिक्षण दिया जा सकेगा।

योजना प्रोपराइटरशिप, कंपनी, पार्टनरशिप, ट्रस्ट, समिति आदि समस्त श्रेणी के निजी संस्थानों पर लागू होगी। प्रतिष्ठान अपने कुल कार्य-बल के 15 प्रतिशत की संख्या तक प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दे सकते हैं जिन प्रतिष्ठानों में कम से कम 20 लोग नियमित रूप से कार्यरत हों, उनके कुल कार्य-बल की गणना ईपीएफ जमा करने के आधार पर की जाएगी। युवाओं को स्टायपेंड एक वर्ष तक दिया जाएगा।

प्रतिष्ठान को स्टायपेंड की 25 प्रतिशत राशि चयनित युवा के बैंक खाते में जमा करनी होगी तथा शेष 75 प्रतिशत राशि राज्य सरकार डीबीटी के तहत युवा के बैंक खाते में जमा करेगी प्रतिष्ठान अपनी ओर से निर्धारित राशि से अधिक स्टायपेंड देने के लिए स्वतंत्र होंगे। प्रशिक्षण की निर्धारित अवधि तक यह स्टायपेंड दिया जाएगा। 12वीं या उससे कम कक्षा में उत्तीर्ण युवा को आठ हजार रुपये, आइटीआइ उत्तीर्ण युवा को आठ हजार 500 रुपये, डिप्लोमा उत्तीर्ण को नौ हजार रुपये एवं स्नातक उत्तीर्ण या इससे उच्च को 10 हजार रुपये प्रतिमाह स्टायपेंड दिया जाएगा।

15 जून से पंजीयन और जुलाई से शुरू होंगे युवाओं के प्लेसमेंट

'मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना' के अंतर्गत मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए लर्न एंड अर्न की तर्ज पर रोजगार दिलाने के साथ ही कौशल सिखाया जाएगा। योजना में प्रशिक्षण देने वाली संस्थाओं का पंजीयन सात जून से शुरू हो चुका है और युवाओं का पंजीयन 15 जून से शुरू होगा। युवाओं का प्लेसमेंट 15 जुलाई से होगा। राज्य शासन और ट्रेनिंग देने वाली संस्थाओं के मध्य 31 जुलाई को अनुबंध होगा। योजना में युवाओं को एक अगस्त से प्रशिक्षण दिया जाना शुरू हो जाएगा।

एक लाख युवाओं को 703 चिह्नित क्षेत्रों में दक्ष करने के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण

'मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना' में एक लाख युवाओं को 703 चिह्नित क्षेत्रों में दक्ष करने का प्रारंभिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जो आवश्यकता अनुसार बढ़ाया जा सकेगा। इनमें विनिर्माण क्षेत्र, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, प्रबंधन, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, ट्रायबल, अस्पताल, रेलवे, आइटी सेक्टर, साफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंकिंग, बीमा, लेखा, चार्टर्ड अकाउंटेंट, मीडिया, कला, कानूनी और विधि सेवाएं, शिक्षा प्रशिक्षण, सेवा क्षेत्र में कार्यरत प्रतिष्ठान आदि को शामिल किया गया है।

G News 24:upsc ranker Shivam yadav's exclusive Interview

upsc ranker Shivam yadav's exclusive Interview




G News 24 :प्रदेश के शासकीय और निजी महाविद्यालयों में आज से होंगे प्रवेश प्रारंभ

 ऑनलाइन होगी प्रवेश प्रक्रिया…

प्रदेश के शासकीय और निजी महाविद्यालयों में आज से होंगे प्रवेश प्रारंभ

भोपाल । प्रदेश में उच्च शिक्षा से संबंधित 1304 से अधिक सभी शासकीय और निजी महाविद्यालयों में वर्ष 2023-24 शैक्षणिक सत्र के लिये गुरूवार 25 मई से प्रवेश प्रारंभ होंगे। यह प्रवेश प्रक्रिया epravesh.mponline.gov.in से पूर्णत: ऑनलाइन होगी। इसमें एक मुख्य चरण और तीन सीएलसी राउंड होंगे। विद्यार्थियों को अपने दस्तावेज के सत्यापन के लिये महाविद्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। इस वर्ष स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिये भी ई-सत्यापन प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। इस वर्ष प्रवेश प्रक्रिया को अधिक सरल और विद्यार्थी हितैषी बनाया गया है। विद्यार्थी, त्रुटि होने पर ऑनलाइन शुल्क जमा करने के पहले महाविद्यालय के हेल्प सेंटर में सुधार कर पुन: विकल्प का चयन कर सत्यापन की प्रक्रिया कर सकेंगे। प्रवेश प्रक्रिया के दौरान निरस्तीकरण पर प्रवेश शुल्क राशि खाते में वापस ट्रांसफर की जाएगी। 

इस वर्ष से स्नातकोत्तर की 2 लाख 13 हजार सीटों पर प्रवेश के लिये ऑनलाइन ई-सत्यापन प्रक्रिया प्रारंभ होगी। नामांकन के आधार पर प्रदेश के शासकीय विश्वविद्यालयों से संबंधित विद्यार्थियों का डाटा सीधे पोर्टल पर प्राप्त होगा। प्रदेश के बाहर या अन्य शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी, जिनका डाटा एमपी ऑनलाइन पर उपलब्ध नहीं है, सिर्फ वे ही अपने दस्तावेज अपलोड करेंगे। विद्यार्थी, पंजीयन करते समय माध्यमिक स्तर पर प्रदान की गई स्कॉलरशिप की आईडी भी दर्ज करेंगे। एक विद्यार्थी अधिकतम 15 महाविद्यालयों के लिए च्वॉइस फिलिंग कर सकेंगे। छात्राओं को पंजीयन शुल्क से छूट रहेगी। स्नातक प्रथम चरण की प्रक्रिया के लिये पंजीयन 25 मई से 12 जून तक होंगे। यूजी की सीट आवंटन एवं कटऑफ 19 जून से 30 जुलाई तक होगा। 

शुल्क भुगतान एवं अपग्रेडेशन का विकल्प 19 से 23 जून और 3 से 7 जुलाई तक रहेगा। अपग्रेडेड कॉलेज 25 जून से 10 जुलाई तक आवंटित किया जाएगा। अपग्रेडेशन से रिक्त स्थानों पर ऑनलाइन शुल्क का भुगतान 25 से 29 जून और 10 से 13 जुलाई तक किया जाएगा। स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की प्रथम सीएलसी के ऑनलाइन पंजीयन 26 मई से 13 जून तक और 20 से 28 जून तक होंगे। ऑनलाइन दस्तावेजों का सत्यापन 27 मई 16 जून तक और 21 जून से 1 जुलाई तक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सीट आवंटन एवं कटऑफ 20 जून से 4 जुलाई तक जारी रहेगा। प्रवेश शुल्क का भुगतान एवं अपग्रेडेश का विकल्प 20 से 24 जून तक और 4 से 8 जुलाई तक रहेगा। अपग्रेडेड कॉलेज 26 जून से 11 जुलाई तक आवंटित किया जाएगा। फीस 26 से 30 जून तक और 11 से 14 जुलाई तक भरी जाएगी।

G News 24 : अब ग्वालियर में भी मिलेगी विदेश में जाकर पढ़ाई करने वालों को ट्रेनिंग

 अब ग्वालियर में भी मिलेगी विदेश में जाकर पढ़ाई करने वालों को ट्रेनिंग 



G.NEWS 24 : 13 मई से प्री.बीएड सहित कई पाठ्यक्रमों की परीक्षा के आनलाइन आवेदन

व्यापमं ने जारी की  की परीक्षा तारिख 17 जून व 24 जून को होगी…

13 मई से प्री.बीएड सहित कई पाठ्यक्रमों की परीक्षा के आनलाइन आवेदन

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षण मण्डल (व्यापमं) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में राज्य के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों प्री.बीएड, प्री.डीएलएड, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग में प्रवेश परीक्षा के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। व्यापमं से मिली जानकारी के अनुसार निर्धारित कार्यक्रम अनुसार इन सभी पाठ्क्रमों में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन 13 मई से 28 मई तक लिए जाएंगे गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बजट सत्र के दौरान की गई घोषणा के अनुरूप लिखित परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार का परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।

बता दें कि त्रुटि सुधार के लिए प्री.बीएड, प्री.डीएलएड, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग के लिए 29 मई से 31 मई तक का समय दिया गया है। प्री.बीएड, प्री.डीएलएड के लिए प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 9 जून तथा बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग के लिए प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 16 जून निर्धारित की गई है। प्री.बीएड, प्री.डीएलएड के लिए परीक्षा 17 जून को तथा बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग के लिए परीक्षा 24 जून को होगी।

बता दें छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG VYAPAM) शिक्षक व सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा 10 जून को आयोजित करेगा। 30 जिला मुख्यालयों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया छह मई से 23 मई तक आनलाइन चलेगी। जबकि 24 से 26 मई तक त्रुटि सुधार होगा। दो जून को प्रवेश पत्र व्यापमं की वेबसाइट में अपलोड किए जाएंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। सुबह की पाली में शिक्षक भर्ती परीक्षा व दोपहर की पाली में सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा होगी। परीक्षा आब्जेक्टिव टाइप की होगी। जिसमें एक प्रश्न के चार विकल्प दिए हुए होंगे। गलत उत्तर देने पर माइनस मार्किंग होगी। आवेदन निश्शुल्क है l

G.NEWS 24 : अब 32 हजार में बीएड और 12 हजार की सालाना फीस देकर कर सकते हैं एलएलबी

प्रदेश के निजी कॉलेजों में...

अब 32 हजार में बीएड और 12 हजार की सालाना फीस देकर कर सकते हैं एलएलबी

भोपाल। प्रदेश के निजी कॉलेजों में छात्र बीएड की 32 हजार और एलएलबी 12 हजार रुपए सालाना फीस जमाकर अध्ययन कर सकेंगे। प्रदेश के 75 विधि कालेजों की  प्रवेश एवं फीस विनियामक समिति (एएफआरसी) ने तीन वर्ष की आगामी सत्र 2023-24, 2024-25 और 2025-26 फीस तय कर दी है। इनमें सबसे ज्यादा बीएड और विधि कालेजों की फीस तय हुई है।  इसमें एलएलबी, एलएलएम, बीएएलएलबी और बीबीएएलएलबी कोर्स शामिल है। इस सत्र में किसी कोर्स की फीस में बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसमें 32 हजार बीएड और एलएलबी में न्यूनतम फीस 12 हजार रुपये सालाना रखी गई है। बीएएलएलबी की न्यूनतम फीस 20 हजार रुपये सालाना निर्धारित की गई है। अभी व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित करने वाले लगभग 325 कालेजों की फीस तय होना शेष है। उनकी फीस तय करने की प्रक्रिया जारी है। कमेटी को कुल 697 प्राइवेट कालेजों फीस तय करना है। इनमें बीएड के 585 कालेज हैं।

एएफआरसी ने व्यावसायिक पाठ्यक्रम (यूजी-पीजी) संचालित करने वाले 287 कालेजों की फीस तय कर दी है। इनमें बीएबीएड, बीएड, बीपीएड, बीएससी बीएड, एमएड, एमपीएड की फीस तय की गई है। इनमें सबसे ज्यादा बीएड के 236 कालेजों की फीस तय हुई है। इनकी फीस में परिवर्तन नहीं आया है। इसमें भोपाल के 29, इंदौर के सात, ग्वालियर के 35 कालेजों की फीस तय हुई है। एलएलएम की न्यूनतम फीस 18 हजार 800 रुपये सालाना निर्धारित की गई, तो अधिकतम सिर्फ इंदौर के एक कालेज की 77 हजार रुपये सालाना तय की गई है। वहीं, बीए एलएलबी कोर्स के लिए न्यूनतम शुल्क 20 हजार रुपये है, जबकि इंदौर के एक कालेज की 82 हजार 500 रुपये शुल्क निर्धारित की गई है। 

फीस कमेटी ने उच्च शिक्षा विभाग को बीएड कोर्ड संचालित करने वाले 66 कालेजों की सूची भेजी है। इन कालेजों की फीस तय नहीं हो पाई है। उन्होंने कमेटी में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की अनुमति पत्र और विश्वविद्यालय का संबद्धता प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया गया है, जिसके अभाव में शुल्क का निर्धारण नहीं हो पाया है। यदि ये कालेज यह दस्तावेज जमा नहीं करते हैं, तो उन्हें सत्र 2023-24 की काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर किया जाएगा। 

श्री सत्य साईं कालेज (बीएड पाठ्यक्रम), स्वामी विवेकानंद कालेज आफ साइंस एंड टेक्नोलाजी (बीएड पाठ्यक्रम), बगलामुखी कालेज आफ एजुकेशन, विक्टोरिया कालेज आफ फिजिकल एजुकेशन(बीपीएड पाठ्यक्रम), विक्टोरिया कालेज आफ एजुकेशन (बीएड व एमएड पाठ्यक्रम) शामिल हैं। इस बारे में एएफआरसी के विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी डा. डीए हिण्डोलिया का कहना है कि प्रदेश के 800 यूजी व पीजी व्यावसायिक पाठ्यक्रम, विधि सहित बीएड कालेजों की फीस का निर्धारण किया गया है। कालेजों की बैलेंस शीट देखने के बाद ही कमेटी सदस्यों ने फीस का निर्धारण किया है। इस सत्र में किसी भी पाठ्यक्रम के लिए फीस में वृद्धि नहीं की गई है। अभी अन्य कालेजों की फीस तय करना बाकी है।

G.NEWS 24 : 10वीं का परीक्षा परिणाम 89.78%, 12वीं का 75.52% रहा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने किया घोषित…

10वीं का परीक्षा परिणाम 89.78%, 12वीं का 75.52% रहा 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम की घोषणा कर दी। छात्रों से अपील है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर परिणाम देखें। परीक्षा परिणाम प्रयागराज में स्कूल शिक्षा विभाग के मुख्यालय से जारी किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टॉपर्स के नामों की घोषणा की गई। एक साथ जारी हुआ हाईस्कूल और इंटर का परिणाम, उत्तीर्ण होने के लिए 33 फीसदी अंक अनिवार्य हैं। 

12वीं के टॉपर -

  • रैंक 1: सुभाष छाबड़ा, महोबा
  • रैंक 2: सौरव गंगवार, पीलीभीत
  • रैंक 3:अनामिका, इटावा
  • रैंक 3: प्रियांशु उपाध्याय, फतेहपुर
  • खुशी, फतेहपुर सुप्रिया, सिद्धार्थनगर

यूपी बोर्ड 10वीं के टॉपर -

  • प्रियांशी सोनी, सीतापुर
  • सुशांत पाण्डेय, कानपुर देहात
  • निस्ताक नूर, अयोध्या 

मुरादाबाद 10वीं के टॉपर्स -

  •  उन्नति: 90.60%
  • आलिया: 90. 60%
  • गानिया: 90. 60%
  • प्रगति: 90. 67%

G.News 24 : मई के अंत तक आएगा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम

19 लाख विद्यार्थियों के एक करोड़ 30 लाख उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी...

मई के अंत तक आएगा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम

भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं। 19 लाख विद्यार्थियों की एक करोड़ 30 लाख उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य तेजी से शुरू हुआ है। 15 मार्च तक हुई परीक्षाओं का मूल्यांकन 17 मार्च से शुरू हुआ था।

दूसरे चरण का मूल्यांकन कार्य शुरू

अब शनिवार से दूसरे चरण का मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया गया है। मूल्यांकन कार्य अब तेजी से जारी है। मूल्यांकन के पहले मंडल की कमेटी द्वारा हो चुके प्रश्न-पत्रों की जांच की गई। इसमें कई प्रश्नों में गलती निकली है। इसे लेकर मंडल ने कई विषयों में विद्यार्थियों को बोनस अंक दिए हैं। 10वीं के दो और 12वीं के चार प्रश्नपत्रों में बोनस अंक दिए गए हैं। परीक्षा का परिणाम मई माह के अंत तक घोषित होने की उम्मीद है।

इन विषयों में मिलेंगे बोनस अंक

10वीं के सामाजिक विज्ञान में चार अंक, हिंदी में दो अंक दिए जाएंगे। वहीं, 12वीं के संस्कृत में चार अंक और हिंदी में एक अंक दिया जाएगा। इसी तरह भौतिकी में चार अंक व गणित में चार अंक मिलेंगे।

आठ मई तक पूरा होगा मूल्यांकन

मंडल की 12वीं की परीक्षा पांच अप्रैल को समाप्त हुई है। अभी तक मूल्यांकन कार्य धीमी गति से चल रहा था। मूल्यांकन का दूसरा चरण शनिवार से शुरू हुई है। इसके बाद मूल्यांकन की गति में तेजी आएगी। मूल्यांकन कार्य आठ मई तक पूरा होने की संभावना है। इसके बाद 10वीं व 12वीं का परिणाम बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। करीब पांच दिन रिजल्ट बनाने में लगेंगे। मई के अंतिम सप्ताह तक परिणाम घोषित होने की संभावना है।

G.News 24 : 29 लाख विद्यार्थियों की 5वीं व 8वीं की परीक्षा 25 मार्च से शुरू

प्रवेश पत्र कर दिए गए जारी...

29 लाख विद्यार्थियों की 5वीं व 8वीं की परीक्षा 25 मार्च से शुरू

भोपाल। राज्य शिक्षा केंद्र ने पांचवीं-आठवीं के परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। परीक्षा केंद्रों की सूची जारी होने के बाद विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र भी जारी हो गए है। प्रवेश पत्र जारी होते ही हंगामा भी शुरू हो गया है। विद्यार्थियों को आठ-दस किमी दूर परीक्षा केंद्र मिले है। उधर निजी स्कूलों ने परीक्षा में मनमाने आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को परीक्षा निरस्त कराने के लिए पत्र लिखा है। 

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा 5वीं व 8वीं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर 25 मार्च से शुरू की जा रही है। परीक्षा के लिए प्रदेश में करीब 12 हजार और भोपाल जिले में 201 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इस परीक्षा में प्रदेश के 1.13 लाख स्कूलों के करीब 29 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। वहीं, राजधानी में इनकी संख्या 72 हजार रहेगी। बता दें, कि इस बार सरकारी के साथ प्रायवेट स्कूलों भी शामिल किया गया है। राज्य बोर्ड सिलेबस पर आयोजित की जा रही परीक्षा का निजी स्कूल विरोध कर रहे है।

निजी स्कूलों का कहना है कि निजी में एनसीईआरटी का सिलेबस चलता है। इसके चलते निजी स्कूल परीक्षा में शामिल होने का विरोध कर रहे है। प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह का कहना है कि सितंबर में एससीईआरटी से परीक्षा कराने का आदेश जारी हुआ है। अब बीच सत्र में इसके माध्यम से परीक्षा कराना संभव नहीं है।

राच्य शिक्षा केंद्र के निर्देश के मुताबिक, इस बार 60 अंक का प्रश्न पत्र होगा। इसमें 10 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न, 30 अंक के लघु उत्तरीय और 20 अंक के दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही प्रोजेक्ट के आधार पर 40 अंक मिलेंगे।

नकल प्रकरण बनने और पेपर निरस्त होने की स्थिति में छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए मूल्यांकन केंद्र नहीं भेजा जाएगा। इसके साथ ही परीक्षार्थी उन विषयों की परीक्षा दोबारा देंगे। इसके लिए विद्यार्थियों को दो महीने का इंतजार करना होगा।

अभी तक हमारे पास डीपीसी से 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों और परीक्षा केंद्रों की कोई सूची नहीं भेजी गई है। सूची आने के बाद केंद्र फायनल किए जाएंगे - नितिन सक्सेना, जिला शिक्षा अधिकारी

G.News 24 : बोर्ड परीक्षा से 20 दिन पहले पूरा सिलेबस ही बदल दिया

बच्चों के भविष्य से खिलवाड़...

बोर्ड परीक्षा से 20 दिन पहले पूरा सिलेबस ही बदल दिया

मध्यप्रदेश के राजगढ़ के खिलचीपुर में 5वीं और 8वीं के बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। यहां के मदर टेरेसा स्कूल प्रबंधन पर आरोप है कि परीक्षा से 20 दिन पहले ही पूरा सिलेबस ही बदल दिया। इस पर गुस्साए छात्र-छात्राओं ने परिजनों के साथ शनिवार को स्कूल में हंगामा कर दिया। उन्होंने प्रिंसिपल को खरी-खोटी सुनाई और धरना दिया। कई बच्चे तो फूट-फूट कर रोने लगे।

हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस मामले में नगरीय प्रशासन मंत्री ओपीएस भदौरिया ने भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दरअसल प्रदर्शन कर रहे बच्चों को जब पता चला कि नगरीय प्रशासन मंत्री ओपीएस भदौरिया खिलचीपुर में हैं, तो वे अपने परिजनों के साथ रेस्ट हाउस में उनसे (मंत्री से) शिकायत करने जा पहुंचे। जहां पर मंत्री ने बच्चों की शिकायत सुनी और स्कूल के खिलाफ जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

यह है पूरा मामला -

दरअसल सितंबर 2022 में मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय, अशासकीय व अनुदान प्राप्त स्कूलों को एक आदेश जारी कर निर्देशित किया गया था कि इस बार कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा SCERT द्वारा तय पाठ्यक्रम के आधार पर बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जाए। आरोप है कि ख़िलचीपुर के मदर टेरेसा स्कूल ने राज्य शिक्षा केंद्र के इस आदेश को नहीं माना और कमीशन के लालच में अपने स्कूल के पांचवी और आठवीं के विद्यार्थियों को अलग कोर्स पढ़ाया। 

अब जब दोनों कक्षाओं की परीक्षा में सिर्फ 20 दिन बचे हैं, ऐसे में स्कूल ने अचानक बच्चों का कोर्स बदलते हुए उन्हें सरकार के बताए कोर्स से एग्जाम की तैयारी करने को कहा। ऐसे में बच्चे इस बात को लेकर परेशान हैं कि 20 दिन में वह नए कोर्स को कैसे पूरा करें और परीक्षा की तैयारी कैसे करें। उन्हें फेल होने का डर भी सता रहा है। वहीं, कोर्स बदलने को लेकर मदर टेरेसा स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर मैरीन जोस का कहना है कि उज्जैन डायोसिस से पैटर्न बदलने का आदेश आया है। हम 20 दिन में एक्स्ट्रा क्लासेस लगाकर बच्चों का कोर्स पूरा कराएंगे। इसमें बच्चे भी मेहनत करेंगे। 

एक छात्र ने मंत्री से शिकायत करते हुए कहा- पहले उन्होंने अपना कोर्स पढ़ाया। जिसे हमने 6 हजार रुपए में खरीदा था। अब हमसे बोल रहे हैं कि जो MP बोर्ड का कोर्स है उससे तुम्हारा पेपर आएगा। बताइए सर हम कैसे करें। 20 दिन में कोर्स कवर नहीं होगा। वहीं एक छात्रा ने कहा- पहले बहुत अलग कोर्स पढ़ाया गया, और अब परीक्षा से 20 दिन पहले पूरा कोर्स बदल दिया। हमारा पूरा भविष्य अंधकार में लग रहा है।

इस मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला ने कहा कि मदर टेरेसा स्कूल के 5वीं और 8वीं के बच्चों को अब सरकारी स्कूल के शिक्षक भी पढाएंगे। सरकारी स्कूलों के शिक्षक एक्स्ट्रा क्लासेस लेकर 20 दिनों में परीक्षा की तैयारी करवाएंगे। साथ ही स्कूल के खिलाफ कार्रवाई को लेकर उन्होंने एक प्रतिवेदन राजगढ़ कलेक्टर को भी भेजने की बात कही।

नगरीय प्रशासन और आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा है कि ये बहुत गंभीर मामला है। मैंने पूरे धैर्य के साथ बच्चों की बात को सुना और प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इस तरह की गतिविधियां बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। एक तो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ और दूसरा धर्म के प्रति आचरण के व्यवहार पर रोक लगाना बहुत गंभीर कृत्य हैं। मैं इस मामले को उच्च स्तर पर ले जाऊंगा। मैंने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

G.News 24 : 2 मार्च को आधा दर्जन कंपनियाँ आ रही हैं भर्ती करने

रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव…

2 मार्च को आधा दर्जन कंपनियाँ आ रही हैं भर्ती करने

ग्वालियर। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण के अंतर्गत 2 मार्च को प्रात: 11 बजे से गोले का मंदिर मुरैना लिंक रोड़ पर रेडीमेड गारमेंट पार्क परिसर में स्थित जिला रोजगार कार्यालय में रोजगार मेला (प्लेसमेंट ड्राइव) का आयोजन होगा। प्लेसमेंट ड्राइव में निजी क्षेत्र की आधा दर्जन कंपनियाँ भर्ती करने आ रही हैं। विस्तृत जानकारी के लिये जिला रोजगार कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। 

उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लेसमेंट ड्राइव में यश कंसलटेंस कंपनी दिल्ली द्वारा हेल्पर, टाटा स्टीव कंपनी ग्वालियर द्वारा हाउस कीपर व फ्रंट ऑफिस एसोसिएट, स्टेण्डर्ड सर्विस कंपनी ग्वालियर द्वारा हेल्पर, बजाज कैपिटल ग्वालियर द्वारा एक्जीक्यूटिव सेल्स मैनेजमेंट, ऑन रोल जॉब ग्वालियर द्वारा लाइट प्लानिंग ऑफिसर एवं रिलायंस जियो ग्वालियर द्वारा सेल्समेन की भर्ती की जायेगी। 

प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने के लिये युवाओं को रोजगार पंजीयन क्रमांक, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र व बायोडाटा के साथ उपस्थित होना होगा। रोजगार मेले में उपस्थित होने वाले युवक-युवतियों के लिये कार्यालय द्वारा कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

G.News 24 : तीसरी व चौथी और छठवीं व सातवीं का वार्षिक मूल्यांकन पांच अप्रैल से शुरू होगा

पहली व दूसरी की परीक्षा नहीं होगी,समय-सारिणी और मूल्यांकन पद्धति के दिशा-निर्देश जारी किए…

तीसरी व चौथी और छठवीं व सातवीं का वार्षिक मूल्यांकन पांच अप्रैल से शुरू होगा

भोपाल। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत नेशनल फ्रेमवर्क करिकुलम (एनसीएफ) लागू किया गया है इसके तहत पहली व दूसरी कक्षा में परीक्षा नहीं ली जाएगी, बल्कि सीखने की क्षमता के आधार पर मूल्यांकन किया गया है। दोनों कक्षाओं के लिए एफएलएन (मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान) आधारित एक अभ्यास पुस्तिका दी गई है। इससे हर दिन बच्चे का आकलन किया गया है। 

वहीं तीसरी व चौथी, छठवीं व सातवीं का वार्षिक मूल्यांकन पांच अप्रैल से आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक विषय में 60 अंक का लिखित और 40 अंक का प्रोजेक्ट वर्क होगा। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र ने वार्षिक मूल्यांकन की समय-सारिणी और मूल्यांकन पद्धति के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी विद्यार्थियों को लिखित और प्रोजेक्ट कार्य दोनों में अलग-अलग 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। वार्षिक परिणाम 28 अप्रैल को जारी किया जाएगा।

वहीं तीसरी व चौथी, छठवीं व सातवीं का प्रत्येक विषय के लिए पूर्णांक 100 अंक का होगा। इसमें प्रश्नपत्र आधारित 24 प्रश्न होंगे, जो 60 अंक का होगा। इसमें बहुविकल्पीय 10 अंक के दस प्रश्न, लघुउत्तरीय 30 अंक के दस प्रश्न और दीर्घ उत्तरीय 20 अंक के चार प्रश्न होंगे।

प्रत्येक विषय में 40 अंक का प्रोजेक्ट वर्क होगा। शिक्षकों को विद्यार्थियों से 15 मार्च तक प्रोजेक्ट कार्य पूरा करना होगा। वहीं शिक्षकों को 25 मार्च तक प्रोजेक्ट वर्क स्कूलों में जमा करना है। शिक्षकों द्वारा प्रोजेक्ट कार्य का मूल्यांकन 31 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षक द्वारा लिखित मूल्यांकन एवं प्रोजेक्ट कार्य के प्राप्तांकों के योग के आधार पर ग्रेड अंकित किए जाएंगे।

पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों का सीखने की क्षमता पर आकलन होगा। तीसरी व चौथी, छठवीं व सातवीं कक्षा का वार्षिक मूल्यांकन होगा - धनराजू एस, संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र

G.News 24 : बिहार की छात्रा के स्थान पर भोपाल की युवती दे रही थी नर्सिंग की परीक्षा

जीएनएम की परीक्षा के दौरान कस्तूरबा नर्सिंग कालेज में…

बिहार की छात्रा के स्थान पर भोपाल की युवती दे रही थी नर्सिंग की परीक्षा

भोपाल। राजधानी के कस्तूरबा नर्सिंग कालेज में जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) की परीक्षा देते समय एक फर्जी छात्रा को पकड़ा गया। वह बिहार की एक अभ्यलर्थी के स्थान पर करीब बीस हजार रुपये लेकर परीक्षा दे रही थी। बाद में मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने मूल अभ्यमर्थी व उसकी डमी दोनों पर धोखाधड़ी की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर ली है। गोविंदपुरा थाने के एएसआइ वासुदेव सविता ने बताया कि गुरुवार को हबीबगंज स्थित कस्तूरबा नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम की परीक्षा आयोजित हुई थी। 

इसमें गांधी मेडिकल कालेज के डाक्टर जितेन्द्र माहोर परीक्षा पर्यवेक्षक बनकर पहुंचे थे। दोपहर करीब दो बजे उन्होंने परीक्षा हाल में प्रश्न पत्र हल कर रही छात्रा के दस्तावेज चेक किए और उसे मुंह से मास्क हटाने को कहा। तभी वह युवती परीक्षा हाल से भागने लगी। उसे परीक्षा हाल में मौजूद महिला स्टाफ की मदद से पकड़ा गया। शुरुआती जांच में पकड़ी गई युवती की पहचान लांबाखेड़ा ईटखेड़ी निवासी ज्योति चौरे के रूप में की गई। वह बीएससी नर्सिंग 2018 बैच की पास आउट है और जीएनएम की छात्रा कविता कुमारी के स्थान पर परीक्षा देने पहुंची थी। मूलत: बिहार की रहने वाली कविता कुमारी मंडीदीप के एक कालेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। उसे कस्तूरबा अस्पताल परीक्षा केंद्र दिया गया था। 

पुलिस ने उसके पास से कविता कुमारी का आधार कार्ड भी बरामद किया है। डाक्टर जितेन्द्र माहोर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ज्योति चौरे और कविता कुमारी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एएसआई वासुदेव सविता ने बताया कि मामला फर्जीवाड़े से जुड़ा है। यह पूरा गिरोह हो सकता है। ज्योति चौरे से किसी युवक से मुलाकात कर करीब 20 हजार रुपये में परीक्षा देने का सौदा तय किया था। इस मामले में जांच जारी है। आरोपितों से पूछताछ में कुछ और भी खुलासे हो सकते हैं।

G.News 24 : पटवारी एवं ग्रुप-2 सब ग्रुप-4 के 9073 पदों के लिए करीब 12 लाख आवेदन

1000 पीएचडी, 85 हजार बीटेक व एक लाख एमबीए डिग्रीधारी अभ्यर्थी पटवारी के लिए कतार में !

पटवारी एवं ग्रुप-2 सब ग्रुप-4 के 9073 पदों के लिए करीब 12 लाख आवेदन

भोपाल। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की पटवारी एवं ग्रुप-2 सब ग्रुप -4 के 9073 पदों पर भर्ती के लिए करीब 12 लाख आवेदन हुए हैं। इसमें 6,755 पटवारी पदों के लिए उच्च डिग्रीधारियों की कतार लग गई है। पीएचडीधारी करीब एक हजार आवेदकों ने पटवारी बनने के लिए आवेदन किया है। वहीं 85 हजार बीटेक, एमबीए वाले एक लाख ने आवेदन किया है। 

इसके अलावा इंजीनियरिंग डिप्लोमा वाले साढ़े पांच हजार और नौ लाख स्नातक पास अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा परीक्षा में शामिल होंगे। उपसमूह-4 सहायक अग्निशमन अधिकारी एवं समकक्ष पदों की सीधी एवं बैकलाग भर्ती और भू-अभिलेख, राजस्व विभाग के अंतर्गत पटवारी पद के लिए संयुक्त परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा 15 मार्च से दो पाली में शुरू होगी।

यह परीक्षा दो चरणों में होगी। पहला चरण की परीक्षा का समय सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। दूसरे चरण का समय दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक रहेगा। यह परीक्षा भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, सतना, खंडवा, नीमच, मंदसौर, सीधी, रीवा, सागर में आयोजित की जाएगी ।

लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी। 100 अंकों के पेपर में सामान्य विज्ञान, सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे 100 अंक के पेपर में सामान्य ज्ञान और अभिरूचि, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किक योग्यता और सामान्य प्रबंधन से प्रश्न पूछे जाएंगे।

  • पीएचडी डिग्रीधारी- एक हजार आवेदक
  • बीटेक- 85 हजार आवेदक
  • एमबीए- एक लाख आवेदक
  • स्नातक- नौ लाख
  • इंजीनियरिंग डिप्लोमा- 5500

G.News 24 : अब 6 साल से पहले नहीं होगा आपके बच्चे का एडमिशन !

केंद्र सरकार ने बदल दिया नियम…

अब 6 साल से पहले नहीं होगा आपके बच्चे का एडमिशन !

न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत देश की शिक्षा नीति में कई महत्वपूर्ण बदलाव हो रहे हैं। इन्हीं में से एक बड़ा बदलाव केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया है। शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि अब कक्षा एक में किसी भी बच्चे का एडमिशन 6 साल की उम्र से पहले नहीं किया जाएगा। यह एक बड़ा बदलाव है। शिक्षा मंत्रालय की मानें तो नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार, बच्चों की शुरुआत के 5 साल की उम्र उनके सीखने और फंडामेंटल स्टेज की है। 

पिछले साल मार्च में एक सवाल पर लोकसभा में दी गई जानकारी के मुताबिक, देश के अलग-अलग राज्यों में पहली कक्षा में दाखिले की उम्र अलग-अलग हैं। उस दौरान बताया गया कि देश के 14 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां 6 साल की उम्र से पहले बच्चों को पहली कक्षा में एडमिशन लेने की अनुमति थी। गुजरात, तेलंगाना, लद्दाख, असम और पुडुचेरी ऐसे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं जहां 5 साल के बच्चों का भी पहली कक्षा में एडमिशन हो जाता था। 

लोकसभा में ही दी गई जानकारी में बताया गया था कि राजस्थान, दिल्ली, आंध्रप्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, कर्नाटक, गोवा, झारखंड और केरल जैसे राज्यों में कक्षा 1 में एडमिशन लेने के लिए बच्चों की न्यूनतम उम्र 5 साल से अधिक होनी चाहिए। 28 मार्च 2022 को जब शिक्षा मंत्रालय ने लोकसभा में अपनी रिपोर्ट पेश की तो उन्होंने इसमें बताया कि पहली कक्षा में दाखिले की उम्र नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार ना होने के चलते अलग-अलग राज्यों में शुद्ध नामांकन अनुपात की माप प्रभावित हो रही थी। नई शिक्षा नीति के तहत अलग-अलग तरह के बदलाव और नए-नए काम किए जा रहे हैं। 

इसी क्रम में अब बच्चों के लिए एक नया स्टडी मटेरियल जारी किया गया है। जिसे 'जादुई पिटारा' नाम दिया गया। इस 'जादुई पिटारा' को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लॉन्च किया था। हालांकि, फ़िलहाल 'जादुई पिटारा' फाउंडेशन लेवल के बच्चों के लिए है। ये जादुई पिटारा एलिमेंट्री लेवल के बच्चों में पढ़ाई के प्रति दिलचस्पी और रुझान बढ़ाने में मददगार साबित होगा। इस पिटारे में बच्चों के लिए खिलौने, कठपुतलियां, दिलचस्प कहानियां मातृभाषा में उपलब्ध कराई जाएगी। इसके आलावा खेल, चित्रकला, नृत्य और संगीत पर आधारित शिक्षा भी जादुई पिटारा में शामिल होगी।

G.News 24 : 15 अभ्यर्थियों के दस्तावेज फर्जी, लिखित परीक्षा कर चुके हैं पास

अग्निवीर में भी हो गया फर्जीवाड़ा !

15 अभ्यर्थियों के दस्तावेज फर्जी, लिखित परीक्षा कर चुके हैं पास

ग्वालियर l भारतीय सेना में अग्निवीर बनने के लिए कई अभ्यर्थी फर्जीवाड़ा करने से भी नहीं चूक रहे हैं। ऐसे 15 अभ्यर्थी हाल ही में पकड़े गए हैं, जो शारीरिक प्रवीणता परीक्षा से लेकर मेडिकल परीक्षण और लिखित परीक्षा तक उत्तीर्ण कर चुके हैं। जब इनके दस्तावेजों को परीक्षण के लिए संबंधित जिलों में भेजा गया तो सामने आया कि दस्तावेज उनके हैं ही नहीं। उन लोगों ने फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए थे। सेना भर्ती कार्यालय के डायरेक्टर कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि अभी तक करीब 250 अभ्यर्थियों का परीक्षण हो चुका है, इसमें 15 अभ्यर्थियों के दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं। इनमें अधिकतर 11 लोग उप्र के रहने वाले हैं। उन्होंने मप्र के अलग-अलग जिलों के फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए और भर्ती में शामिल हो गए। उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है, दस्तावेज जब्त कर उन्हें ब्लैकलिस्ट भी कर दिया गया है।

ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, दतिया, गुना, अशोकनगर, भिंड, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, सागर के युवकों के लिए अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित हुई थी। 15 जनवरी को ग्वालियर के आर्मी पब्लिक स्कूल में शारीरिक प्रवीणता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 2277 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसमें से 430 अभ्यर्थी चयनित हो चुके हैं। इन अभ्यर्थियों के दस्तावेज का परीक्षण और पुन: मेडिकल परीक्षण चार फरवरी से चल रहा है। हर दिन औसतन 35 से 40 अभ्यर्थी परीक्षण के लिए पहुंच रहे हैं। सेना के अधिकारियों के मुताबिक उप्र और मप्र में अभ्यर्थियों की ऊंचाई का अंतर करीब तीन सेंटीमीटर का है। वहां अधिक ऊंचाई मांगी जाती है, इसलिए यह लोग फर्जी दस्तावेज बनवाकर यहां शामिल हो गए। हालांकि, सेना द्वारा बारीकी से परीक्षण कराया जा रहा है, इसलिए यह लोग पकड़े गए।

नई भर्ती के लिए 17 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे अभ्यर्थी

अग्निवीर बनने का सपना देख रहे ग्वालियर और चंबल अंचल सहित प्रदेश के 14 जिलों के युवकों के लिए नई भर्ती की घोषणा हो चुकी है। अभ्यर्थी 17 फरवरी से आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। लिखित परीक्षा के लिए यह आवेदन करना होगा। इस बार आवेदन शारीरिक प्रवीणता परीक्षा के लिए नहीं, बल्कि लिखित परीक्षा के लिए करना होगा। सेना भर्ती की जो नई भर्ती प्रक्रिया लागू हुई है, उसके तहत अब पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी। 

सेना भर्ती में अग्निपथ स्कीम लागू होने के बाद ग्वालियर और चंबल अंचल के जिलों सहित छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, सागर, दमोह, निवाड़ी के युवाओं की पहली भर्ती हाल ही में संपन्न हुई है। सेना भर्ती कार्यालय के डायरेक्टर कर्नल संतोष कुमार के अनुसार एक माह तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी। लिखित परीक्षा के लिए भारतीय सेना का एडसिल से एमओयू हस्ताक्षर हुए हैं। ऑनलाइन लिखित परीक्षा एडसिल और टीसीएस मिलकर कराएंगे। अभी सेना ही लिखित परीक्षा करवाती है, यह परीक्षा ऑफलाइन होती है।

G.News 24 : 13 फरवरी सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन

संभागीय आईटीआई ग्वालियर में...

13 फरवरी सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन

ग्वालियर l 13 फरवरी 2023 (सोमवार) को शासकीय संभागीय आईटीआई ग्वालियर में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन है l

1. Suzuki motors Gujarat,  2 J.B. Mangharam Gwalior, 3. Viraj Profile Pvt. Ltd.  Tarapur District Palghar Maharatra,  4. Reliance Mart Gwalior,   5. Dabar Pvt. Ltd. Gwalior, 6. Ramakant Engineering Pithampur, Dhar, 7. Kach Motors Pithampur इत्यादि कंपनियां सम्मिलित हो रही है जिसमें दसवीं, 12वीं ,आईटीआई  प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें 10,000 से लेकर 21000 CTC  तक का वेतनमान निर्धारित है | 

इच्छुक पात्र उम्मीदवार https://forms.gle/nwHQJC4TnSkPrj1x5 पर निःशुल्क ऑनलाइन पंजीयन कर नियत दिनांक पर प्रातः 10:00 बजे शासकीय संभागीय आईटीआई बिरला नगर ग्वालियर,  में  उपस्थित हो कर सम्मिलित हो सकते है । मेला में आने वाली कम्पनियों की रिक्तियों की जानकारी लिंक  https://rb.gy/o3tkj1  एवं https://rb.gy/lt5bkd  पर उपलब्ध है | 

ट्रेनिंग प्लेसमेंट प्रकोष्ठ शासकीय संभागीय आईटीआई बिरला नगर ग्वालियर


G.News 24 : भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह पकड़ा

ग्वालियर क्राईम ब्रांच की बड़ी कार्यवाही…

भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह पकड़ा

ग्वालियर। नेशनल हेल्थ मिशन के तहत संविदा आधारित नर्सिंग स्टॉफ की भर्ती परीक्षा संपूर्ण मध्यप्रदेश में प्रातः 10 से 12 और दोपहर 3 से 5 दो पालियों में होनी थी। अति. पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन डी.श्रीनिवास वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी को इनपुट मिला कि उक्त परीक्षा का पेपर लीक कर सॉल्व कराने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह ग्वालियर में सक्रिय है। उक्त सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) राजेश दण्डोतिया को क्राईम ब्रांच ग्वालियर की टीम से सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार/डीएसपी अपराध ऋषिकेश मीणा एवं सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध षियाज़ के.एम. के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार के नेतृत्व में काईम ब्रांच टीम को मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही हेतु लगाया गया। 

क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा तकनीकी सहायता व मुखबिर सूचना के आधार पर थाना डबरा क्षेत्र के टेकनपुर स्थित एक होटल में दबिस दी तो पेपर लीक कराने वाले गिरोह के सदस्य उक्त परीक्षा का पेपर लिए हुए मिले। क्राईम ब्रांच टीम द्वारा नेशनल हेल्थ मिशन के तहत संविदा आधारित नर्सिंग स्टॉफ की परीक्षा के पेपर लीक कराने वाले गिरोह के 08 सदस्यों को हिरासत में ले लिया गया, पकड़े गये गिरोह के सदस्यों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि पकड़े गये गिरोह के सदस्यों में 02 व्यक्ति हरियाणा, 02 उत्तर प्रदेश, 01 बिहार तथा 03 ग्वालियर के हैं। पकड़े गये गिरोह से की गई प्रारम्भिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उनके तार प्रदेश के बड़े जिलों भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, सागर, रतलाम, रीवा आदि से जुड़े हुए हैं। पकड़े गये गिरोह के सदस्यों से और अधिक पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि उक्त गिरोह का मुख्य सरगना इलाहाबाद(उ.प्र) का रहने वाला है तथा उसी के द्वारा उक्त परीक्षा आयोजित कराने वाली कंपनी के जरिए पेपर आउट कराया गया है।

ग्वालियर में मुख्य सरगना द्वारा अपने गिरोह के सदस्यों को परीक्षा में सम्मलित हो रहे परीक्षार्थियों के परिजनों से संपर्क स्थापित कर पेपर सॉल्ब कराने हेतु लगाया गया था जिसके एवज में उक्त गिरोह द्वारा परीक्षार्थियों के परिजनों से लाखों रूपयों का सौदा किया गया था। क्राईम ब्रांच टीम को मौके से एक लेपटॉप, दो प्रिंटर मशीन, पेपर, सॉल्ब पेपर, परीक्षार्थियों की मार्कशीट तथा अन्य सामग्री मिली जिसे विधिवत जप्त किया गया। क्राईम ब्रांच ग्वालियर की टीम द्वारा अन्य जिलों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर गिरोह के मुख्य सरगना सहित अन्य सदस्यों की तलाश हेतु दबिश दी जा रही हैं। ग्वालियर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के उपरान्त नेशनल हेल्थ मिशन म.प्र. ने आज आयोजित संविदा आधारित नर्सिंग स्टॉफ भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है।