G News 24 :किसानों को लम्बी-लम्बी कतारों से मिली मुक्ति, कालाबाजारी पर भी लगा अंकुश !

 ग्वालियर जिले के किसानों को अब “ई-टोकन प्रणाली” से हो रहा है खाद वितरण ...

किसानों को लम्बी-लम्बी कतारों से मिली मुक्ति, कालाबाजारी पर भी लगा अंकुश !   

ग्वालियर। ग्वालियर जिले के किसानो को भी अब राज्य शासन द्वारा लागू की गई ई-विकास प्रणाली अर्थात ई-टोकन से खाद (रासायनिक उर्वरक) का वितरण किया जा रहा है। इस क्रम में सोमवार को पुतली घर के समीप स्थित मुरार विकासखंड के  राज्य सहकारी विपणन संघ भण्डारण केन्द्र पर किसानों को ई-टोकन के माध्यम से खाद वितरित किया गया। इसी तरह विकासखंड भितरवार के अंतर्गत अब तक 72 किसानों को इस प्रणाली से खाद्य उपलब्ध कराया जा चुका है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कृषि, सहकारिता व विपणन संघ के अधिकारियों सहित जिले के सभी एसडीएम को प्रभावी ढंग से ई-टोकन प्रणाली व्यवस्था के तहत खाद वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। 

“ई-विकास प्रणाली” के नाम से लागू की गई खाद वितरण की इस व्यवस्था से किसानों को लम्बी-लम्बी कतारों में खड़े होने से मुक्ति मिली है। साथ ही बिचौलियों की भूमिका और कालाबाजारी पर प्रभावी अंकुश लगा है। इस व्यवस्था की यह भी खूबी है कि सरकार को उर्वरक की मांग तत्काल पता लग जाती है और जरूरत के मुताबिक आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकती है।

उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास रणवीर सिंह जाटव ने बताया कि ई-टोकन उर्वरक वितरण व्यवस्था के तहत किसानों को खाद वितरित करने के लिये डिजिटल टोकन उपलब्ध कराया जाता है। टोकन में किसान का नाम, पंजीयन क्रमांक, उर्वरक का प्रकार व मात्रा, वितरण केन्द्र एवं निर्धारित तिथि व समय अंकित रहता है। यह टोकन एसएमएस, मोबाइल एप या वेब पोर्टल के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। ई-टोकन के आधार पर जिले के किसान निर्धारित समय पर संबंधित वितरण केन्द्र से उर्वरक प्राप्त कर रहे हैं। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments