स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का संदेश...
शहर के युवाओं ने दीवारों पर रंग व ब्रश से दिया कल्पनाओं को आकार
ग्वालियर। शहर के युवा एवं जिम्मेदार नागरिकों ने अपनी जागरूकता का परिचय दिया और आज की प्रासंगिक विषय वस्तु पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण, शहर की स्वच्छता महिलाओं की सुरक्षा एवं देश की सांस्कृतिक धरोहर को रंग व ब्रश के माध्यम से दीवारों पर आकार दिया है। जो कि यह प्रदर्शित करता है कि ग्वालियर शहर के नागरिक कर्तव्य परायण एवं जिम्मेदारी के प्रति जागरूक हैं। उक्त आशय के विचार उच्च न्यायालय ग्वालियर के प्रशासनिक न्यायाधिपति आनंद पाठक ने नगर निगम ग्वालियर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अंतर्गत स्ट्रीट वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता 2.0 के आयोजन पर मुख्य अतिथि के रूप में भविष्य के चित्रकारों को सम्मानित करते हुए व्यक्त किए।
इस अवसर पर उच्च न्यायालय के ओएसडी रजिस्ट्रार नवीन शर्मा, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय एवं अपर आयुक्त टी प्रतीक राव उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अंतर्गत जल विहार महल गेट के सामने स्थित दीवार पर स्ट्रीट वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें फाइन आर्ट कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं शहर के युवाओं ने अपनी सह दर्ज कराई। छात्र-छात्राओं द्वारा 72 दीवार पर लगभग 5000 स्क्वायर फीट एरिया को चित्रकला के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर उच्च न्यायालय ग्वालियर के प्रशासनिक न्यायाधिपति आनंद पाठक ने कहा कि नगर निगम ग्वालियर को इस प्रकार के जागरूकता के आयोजन निरंतर करते रहना चाहिए।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने कहा कि वॉल पेंटिंग का यह कार्यक्रम युवाओं का जोश, जज्बा एवं ग्वालियर के प्रति सोच को दर्शाता है। शहर के युवा इस आयोजन के माध्यम से अपनी कल्पना को दीवार पर आकार दे रहे हैं जिससे शहर के सभी नागरिक स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होंगे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत कर उन्हें कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त एसबीएम मुकेश बंसल, नोडल अधिकारी राजस्व अनूप लिटोरिया, सहायक नोडल शैलेंद्र सक्सेना, आईईसी कोऑर्डिनेटर देवेंद्र निम उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर ज्योति दोहरे द्वारा किया गया।
वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम विजेता वॉल क्रमांक 67 वेदांत शर्मा को ₹5100, द्वितीय विजेता वॉल क्रमांक 58 रोहित वर्मा को ₹3100 एवं तृतीय विजेता वॉल क्रमांक 68 आदित्य परिहार को ₹2100 का पुरस्कार एवं इसके साथ ही दिव्यांशी ग्रुप, वीरेंद्र कुमार, रूपल मेहर, दीपक सविता, दृष्टि निगम, तनिष्क सिंह कुशवाह, भानु प्रताप सिंह, आरिफ खान, दिव्या बिजोलिया, विमल कुमार एवं योगिता सहित कुल 11 लोगों को 1100- 1100 रुपए के सांत्वना पुरस्कार दिए गए। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया।
चित्रकला विशेषज्ञ रुचिका खत्री, बेताल केन, हितेश शाक्य, तापजानी संघ एवं कार्यक्रम की विशेष सूत्रधार व ध्यान आकर्षित करने वाली आशी कुशवाह को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा यूथ इन्नोवेशन चैलेंज पोस्टर का अनावरण भी किया गया। गुरुकुल ड्रीम फाऊंडेशन व नगर निगम ग्वालियर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 22 फरवरी 2026 को बाल भवन ग्वालियर में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें युवाओं को नवाचार का अवसर मिलेगा।











0 Comments