विभिन्न विधानसभा स्तरीय बैठकों को करेंगे संबोधित...
4 व 5 जनवरी को मुरैना, भिंड और ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे भाजपा प्रदेश प्रभारी
भोपाल/ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह 4 और 5 जनवरी को दो दिवसीय प्रदेश प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे मुरैना, भिंड और ग्वालियर जिलों में आयोजित विभिन्न विधानसभा स्तरीय बैठकों को संबोधित करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डॉ. महेंद्र सिंह 4 जनवरी को प्रातः 10:30 बजे दिमनी विधानसभा, प्रातः 11:30 बजे अंबाह विधानसभा तथा दोपहर 2 बजे मेहगांव में मेहगांव एवं गोहद विधानसभा की संयुक्त बैठकों को संबोधित करेंगे।
इसके उपरांत वे सायं 4 बजे भिंड पहुंचकर भिंड, अटेर एवं लहार विधानसभा की बैठकों में सहभागिता करेंगे। उसी दिन सायं 7 बजे ग्वालियर में ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व एवं ग्वालियर दक्षिण विधानसभा की बैठकों को संबोधित करेंगे। 5 जनवरी को प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह प्रातः 11 बजे ग्वालियर ग्रामीण जिले के डबरा, भितरवार एवं ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित बैठकों को संबोधित करेंगे। भाजपा संगठन के अनुसार इन बैठकों के माध्यम से संगठनात्मक मजबूती, आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तथा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद पर विशेष चर्चा की जाएगी।









0 Comments