29 पानी के सैंपल भेजे जांच कराने...
नागरिकों को शुद्ध सुरक्षित निर्बाध पेयजल कराने के उद्देश्य से 3 टंकियों की कराई सफाई
ग्वालियर। शनिवार को कार्यपालन यंत्री जलप्रदाय संजीव गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के नागरिकों को शुद्ध सुरक्षित निर्बाध पेयजल कराने के उद्देश्य से नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार 68 एम.एल.डी. न्यू एवं 68 एम.एल.डी. ओल्ड जल शोधन संयंत्र मोतीझील, 160 एम.एल.डी. जल शोधन संयंत्र जलालपुर एवं 52 एम.एल.डी. जल शोधन संयंत्र तिघरा से ग्वालियर महानगर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से 29 नग पेयजल सेम्पल मोतीझील एवं जलालपुर स्थित लेब टेस्ट में परीक्षण कराये गए है।
वार्ड क्रमांक 36 न्यू शांति नगर, वार्ड क्रमांक 18 दीन दयाल डी सेक्टर और शताब्दीपुरम पानी की टंकी का सफाई कार्य किया गया है। दिनांक 18.01.2026 को वार्ड क्रमांक 18 दीन दयाल सेक्टर एफ-1सेक्टर,वार्ड 19 पिंटो पार्क वार्ड क्रमांक 47 बिग्रेड टंकी , वार्ड क्रमांक 45 जे.एच. आदि पानी की टंकियों का सफाई का कार्य कराया जायेगा।










0 Comments