G NEWS 24 : राजस्व विभाग की प्रभारी सदस्य ने की राजस्व की समीक्षा

अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश...

राजस्व विभाग की प्रभारी सदस्य ने की राजस्व की समीक्षा

ग्वालियर। मेयर इन काउंसिल में राजस्व विभाग की प्रभारी सदस्य प्रेमलता धर्मेन्द्र जैन ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बाल भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त प्रदीप सिंह तोमर, उपायुक्त सुनील चौहान, नोडल अधिकारी अनूप लिटोरिया, राजस्व अधीक्षक प्रमेन्द्र जादौन सहित सभी जोन के राजस्व कर संग्रहक एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। 

बैठक में प्रभारी सदस्य प्रेमलता धर्मेन्द्र जैन द्वारा वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में जमा हुए राजस्व को लेकर संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा यह भी निर्देश दिए कि सभी अधिकारी आपस में समन्वय कर निर्धारित राजस्व लक्ष्य की पूर्ति करें। इसके साथ ही राजस्व विभाग के अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments