G NEWS 24 : स्व-सहायता समूहों की दीदियों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिये लगा शिविर

101.37 करोड़ रुपए का ऋण मंजूर...

स्व-सहायता समूहों की दीदियों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिये लगा शिविर

ग्वालियर। स्व-सहायता समूहों से जुड़ीं महिलाओं को सरकार की मंशा के अनुरूप आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से जिले में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। इस कड़ी में कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा चीनौर में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों से जुड़ीं महिलाओं के लिये विशेष शिविर लगाया गया। लीड बैंक प्रबंधक अमिता शर्मा ने बताया कि इस शिविर में स्व-सहायता समूहों से जुड़ीं 150 दीदियों ने हिस्सा लिया। 

इस अवसर पर 57 समूहों की महिलाओं को कुल 01 करोड़ 37 लाख रूपए का ऋण आसान शर्तों पर स्वीकृत किया गया। साथ ही 102 लाख रुपए का लोन सेंट्रल बैंक की चीनौर व छीमक शाखा द्वारा वितरित किया गया। शिविर में स्व-सहायता समूहों की दीदियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना एवं सार्वजनिक भविष्य निधि के बारे में विस्तार से बताया गया। 

साथ ही कहा गया कि जो महिलायें अभी तक इन योजनाओं से नहीं जुड़ीं हैं वे जल्द से जल्द संबंधित बैंक शाखा में पहुँचकर इन योजनाओं का फॉर्म भर दें। चीनौर में बीते रोज आयोजित हुए शिविर में एन आर एल एम से को ऑर्डिनेटर अमित खरे, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर हरवीर सिंह , लीड बैंक प्रबंधक अमिता शर्मा , सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया चीनौर व छीमक के शाखा प्रबंधक ज्ञानेंद्र, पुष्पराज, आरसेटी के निदेशक शंभु दयाल के साथ साथ अन्य संबंधित अधिकारी – कर्मचारी उपस्थित थे। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments