मामला हुआ दर्ज,पुलिस कर रही जांच...
ग्वालियर में वरमाला के बाद शादी कैंसिल, दूल्हे पक्ष से वसूले 9 लाख !
ग्वालियर। ग्वालियर के जनकगंज इलाके में दूल्हे को बंधक बनाने का मामला सामने आया है। जिसमे 9 लाख फिरौती देकर भी खाली हाथ लौटी बारात। पूरा मामला कुछ इस प्रकार है। जनकगंज थाना क्षेत्र के ‘बेलदार का पुरा’ में दूल्हा प्रशांत कुशवाह गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर पहुंचा। स्टेज पर वरमाला भी हुई, और सब कुछ सामान्य लग रहा था। लेकिन असली ‘क्लाइमेक्स’ तब आया जब फेरों का वक्त हुआ।
दूल्हा मंडप में फेरों के लिए बैठा था, लेकिन दुल्हन वहां नहीं पहुंची। जब दूल्हे के परिजनों ने पूछताछ की, तो लड़की वालों ने एक अजीबोगरीब दावा कर दिया। उन्होंने कहा कि दूल्हे के पैर में ‘ऐब’ (दोष/विकलांगता) है। दूल्हे के पिता लोटन सिंह कुशवाह ने लाख समझाया कि उनका बेटा पूरी तरह स्वस्थ है और वे मेडिकल कराने को भी तैयार हैं, लेकिन लड़की वाले नहीं माने।
बंधक बनाया और मांगे 10 लाख रुपये
सूत्रों की मानें तो लड़की पक्ष ने फिल्मी विलेन के अंदाज में दूल्हे पक्ष के लोगों और बारातियों को बंधक बना लिया। उन्होंने शादी संपन्न कराने के बदले 10 लाख रुपये की मांग रख दी। इज्जत और जान बचाने की खातिर दूल्हे पक्ष ने जैसे-तैसे 9 लाख रुपये इकट्ठा करके दे भी दिए।
पैसे लिए, सबूत मिटाए और बारात लौटा दी
हैरानी की बात यह है कि 9 लाख रुपये लेने के बाद भी लड़की वालों ने शादी से साफ इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने शादी कवर कर रहे फोटोग्राफर को भी बंधक बना लिया और उसके कैमरे से शादी के सारे फोटो और वीडियो डिलीट करवा दिए, ताकि कोई सबूत न बचे। अंत में, दूल्हे को बिना दुल्हन के ही बारात वापस ले जानी पड़ी।
पुलिस कर रही है जांच
अब यह मामला जनकगंज थाने पहुंच गया है। थाना प्रभारी अतुल सोलंकी के अनुसार, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दूल्हे पक्ष का कहना है कि उनके साथ धोखा हुआ है और उन्हें डरा-धमका कर वापस भेजा गया। अब देखना यह है कि ग्वालियर पुलिस इस ड्रामे का अंत कैसे करती है।










0 Comments