G News 24 : युवा उत्सव में माधव विधि महाविद्यालय के छात्र सोमेश वाधवानी ने फहराया ग्वालियर का परचम !

 भोपाल के रविन्द्र भवन में आयोजित हुआ 29 वां  राज्य स्तरीय युवा उत्सव ...

युवा उत्सव में माधव विधि महाविद्यालय के छात्र सोमेश वाधवानी ने फहराया ग्वालियर का परचम !

ग्वालियर। भोपाल के रविन्द्र भवन में आयोजित 29वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव में ग्वालियर के माधव विधि महाविद्यालय के छात्र सोमेश वाधवानी ने ग्वालियर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। राज्य स्तर पर मिली इस उल्लेखनीय सफलता के लिए सोमेश को 10,000 नगद पुरस्कार और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सोमेश ने न केवल अपने महाविद्यालय का, बल्कि पूरे ग्वालियर संभाग का नाम गौरवान्वित किया है।

जीत के बाद सोमेश वाधवानी ने कहा कि उनकी इस उपलब्धि में माधव विधि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीति पांडे और सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. शीतल जैन का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के मार्गदर्शन और सतत अभ्यास के बल पर ही वे जिला और संभाग स्तर पर चयनित होकर राज्य स्तरीय मंच तक पहुंचे।

अब करेंगे राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व

राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद अब सोमेश 12 जनवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह आयोजन नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में होगा, जहां प्रतिवर्ष माननीय प्रधानमंत्री की उपस्थिति युवा उत्सव को विशेष महत्व प्रदान करती है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments