चोर की तलाश में जुटी है पुलिस...
बैंक के भीतर महिला के बैग से चोर ने 22 हजार रूपये निकाले, CCTV में चोरी करते कैद हुआ चोर !
सांकेतिक तस्वीरइसी दौरान उनके पीछे खड़े एक अज्ञात चोर ने उनके कंधे पर टंगे बैग से 22 हजार रुपए की नकदी निकाल ली। महिला ने अपना मोबाइल निकालने के लिए बैग खोला था और मोबाइल निकालने के बाद बैग चैन लगाना भूल गई थी, जिसका फायदा चोर ने उठाया। फोन काटने के बाद जब महिला ने अपना मोबाइल वापस बैग में रखने लगी तो उन्हें अपने बैग में रखी नकदी गायब मिली।
नकदी गायब का पता चलते ही उन्होंने तुरंत शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने बैंक में लगे CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें एक चोर महिला के बैग से नकदी चुराते हुए साफ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत और CCTV फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।
चोर की तलाश में जुटी है पुलिस
ग्वालियर थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा ने बताया है कि तानसेन नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पैसे जमा करने आयी एक महिला के बैग में रखे कैश को चुराकर ले गये है। महिला की शिकायत पर जब बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये तो उसमें एक चोरी करते हुए कैद हुआ है। महिला की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है। चोर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।










0 Comments