दो डॉक्टरों के खिलाफ छेड़छाड़ और SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू...
नौकरी करना है तो कंप्रोमाइज करना पड़ेगा,साहब को खुश रखो, जैसी नसीहत देने वाले सहित आरोपी पर FIR !
ग्वालियर। ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर ने सुपरिडेंट डॉ. गिरजा शंकर गुप्ता और एचओडी डॉ. शिवम यादव पर यौन उत्पीड़न और धमकी के आरोप लगाए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों डॉक्टरों के खिलाफ छेड़छाड़ और SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू की है।
ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र गजराराजा मेडिकल कॉलेज (GRMC) समूह के जयारोग्य अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के सुपरिडेंट डॉ. गिरजा शंकर गुप्ता और नेफ्रोलॉजी विभाग HOD डॉ. शिवम यादव पर महिला नर्सिंग ऑफिसर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि साढ़े ग्यारह बजे वह ऑफिशियल काम से डॉ. शिवम यादव के चेंबर में गई थी, तभी डॉ. शिवम यादव ने बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़ लिया और कहा कि तुमको नौकरी करना है तो कंप्रोमाइज करना पड़ेगा, इसलिए तुम डॉ. गिरजा शंकर को खुश रखो। वो तुम्हारे मेडिकल सुपरिडेंट हैं, इसलिए तुम वही करो जो वो कहते हैं।
पीड़िता ने जब हाथ छुड़ाने की कोशिश की तो डॉ. शिवम ने धमकी दी कि कहीं ऐसा ना हो कि तुम्हारा नाम भी कोलकाता जैसी दुष्कर्म की घटना से अखबारों में आ जाए। पीड़िता ने पूरी घटना अपने माता-पिता को बताई और कंपू थाना पहुंचकर शिकायत की है। इसकी शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज का कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों डॉक्टर्स के खिलाफ छेड़छाड़ और SC/ST एक्ट की धाराओं में FIR दर्ज की गई है।
आरोपी एचओडी डॉ. शिवम यादव ने कहा जिस महिला ने आरोप लगाया है, दो दिन पहले उसका डिपार्टमेंट चेंज किया गया है। इसको लेकर वह नाराज है, इसलिए बे बुनियाद आरोप लगा रही है। वहीं डॉ. गिरजा शंकर गुप्ता ने कहा मैं तो उस समय स्पॉट पर भी नहीं था। मेरा नाम कैसे आया, मैं खुद नहीं समझ पा रहा हूं। मुझे पूरे मामले की जानकारी ही नहीं है।
इस मामले में विवेचना की जा रही है। वहीं GRMC के डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ का कहना है कि आरोप लगे हैं या जो भी शिकायत हुई है। अभी प्राइमरी और प्राथमिक तौर पर मेरे संज्ञान में है, जांच उपरांत उसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसे संज्ञान में लेकर हम कार्रवाई करेंगे।पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दोनों डॉक्टर्स के खिलाप छेड़छाड़ और SC/ST एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
 










0 Comments