G News 24 : ग्वालियर-चंबल के सबसे बड़े हॉस्पिटल में घंटों बिना कफन पड़ी रही लाश !

 शव जमीन पर लगभग 10 घंटे से अधिक समय तक पड़ा रहा...

ग्वालियर-चंबल के सबसे बड़े हॉस्पिटल में घंटों बिना कफन पड़ी रही लाश !

ग्वालियर चंबल अंचल के सबसे बड़े जयारोग अस्पताल को शर्मसार करने का बड़ा मामला सामने आया है.अस्पताल में एक लावारिस व्यक्ति की मौत के बाद उसका शव जमीन पर लगभग 10 घंटे से अधिक समय तक पड़ा रहा.अस्पताल परिसर के मेडिसिन डिपार्टमेंट की घटना  है, जहां कई घंटे शव के पड़े रहने से अस्पताल में बदबू फैल गई. लेकिन अस्पताल प्रबंधन घटना से बेखबर बना रहा. सैकडों लोग आते-जाते रहे, लेकिन किसी ने भी इंसानियत दिखाते हुए लावारिस शव की सुध नहीं ली.उस अज्ञात शव को अस्पताल प्रबंधन ने एक कफन का टुकड़ा तक नहीं दिया दिया. अस्पताल में आने जाने वाले कुछ लोगों ने अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना दीं थी लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई.

इस अज्ञात व्यक्ति की मौत गुरुवार सुबह 8:00 बजे हुई थी और उसका शव शाम को तकरीबन शाम 7:00 तक जमीन पर पड़ा रहा. बताया जा रहा है कि एक अज्ञात व्यक्ति अस्पताल के मेडिसिन विभाग में भर्ती हुआ था. उसका इलाज ICU में किया जा रहा था. लेकिन वो अचानक बिना बताए अस्पताल से गायब हो गया. अगले दिन अस्पताल में आया और उसने दम तोड़ दिया. उसका शव अस्पताल के फर्श पर अन्य मरीजों के परिजनों के बीच ऐसे ही लावारिस पड़ा रहा.

अस्पताल प्रबंधन पर सवाल

इस घटना के बाद लोगो का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन को शव पड़े होने की सूचना भी दी गई थी. हालांकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मृतक मरीज अस्पताल से अचानक गायब हुआ और फिर वापस आया लेकिन उसकी अस्पताल में आते ही मौत हो गई ज़ब उसे बेचैन देखा तो बाद में उसे वापस अस्पताल में भर्ती किया गया, उसे बचाने की कोशिश की गई लेकिन उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस पोस्टमार्टम करवा  रही है और उसकी पहचान में भी जुटी हुई है.

Reactions

Post a Comment

0 Comments