माता-पिता व अन्य परिवारजनों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज...
प्रेम विवाह करने वाले युवक की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार !
ग्वालियर। दिनांक 25.08.2025 फरियादिया शिवानी बाथम निवासी ग्राम हरसी ने अपने पति ओमप्रकाश बाथम के घायल अवस्था में आकर थाना बेलगढ़ा में रिपोर्ट लेख कराई कि उसने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की है। दिनांक 19.08.2025 को वह और उसका पति गाँव हरसी गये थे। रात करीब 09 बजे मैं और मेरे पति ओमप्रकाश मेरे पिता द्वारिका उर्फ बंटी ओझा के घर उन्हें समझाने गये थे कि तुम पंचायत मत करो हम गाँव में साल दो साल रहने नहीं आ रहे हैं, इतने पर ही मेरे पिता द्वारिका उर्फ बंटी ओझा मेरे पति को गाली गलौच करने लगे और हाथ में लिए लाठी से मेरे पति को मारा जो उसके सिर मे लगी, चाचा राजू ने भी मेरे पति ओमप्रकाश की लाठी मारी जो उसके माथे पर लगी चोट होकर खून निकल आया। इतने में यहाँ गाँव का संदीप शर्मा आ गया उसने भी एक लाठी मेरे पति ओमप्रकाश को मारी जो उसके दाहिने हाथ की कोहनी के पास लगी। मेरी माँ उमा ने भी मुझे डंडे से मारा। चारो लोगों ने मिलकर मेरे व मेरे पति के साथ मारपीट की है तथा बोल रहे थे कि दुबारा गाँव में आए तो जान से खत्म कर देंगे।
फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना बेलगढ़ा में अप.क्र.-89/25 धारा 115(2),296,351(3),3(5),118(1) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया के पति ओमप्रकाश बाथम की उपचार के दौरान मृत्यु होने पर उक्त प्रकरण में धारा 103(1) बीएनएस इजाफा की गई। उक्त मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर कृष्ण लालचंदानी को थाना बेलगढ़ा पुलिस टीम से उक्त प्रकरण में वांछित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कराने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी भितरवार जितेन्द्र नगाइच के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उनि. अजय सिकरवार के नेतृत्व में थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया।
दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों की तलाश उनके छिपने के संभावित जगहों पर की गई तो उक्त प्रकरण के प्रमुख दो आरोपियों को पकड़ लिया गया। जिन्होने पूछताछ में अपने नाम द्वारिका उर्फ बंटी ओझा व राजू झा बताये। पकड़े गये दोनों आरोपियों से उक्त प्रकरण में गहनता से पूछताछ करने पर उनके द्वारा ओमप्रकाश बाथम की लाठी से मारपीट करना स्वीकार किया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को थाना बेलगढा के अप.क्र.-89/25 धारा 115(2),296,351(3),3(5),118(1) बीएनएस इजाफा धारा 103(1) बीएनएस के प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये दोनों आरोपियों से उक्त प्रकरण व अन्य आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।










0 Comments