G News 24 : होटल में बल्ब के होल्डर में स्पाई कैमरे लगाकर कपल्स की वीडियो रिकॉर्डिंग, तीन आरोपी गिरफ्तार !

होटल में गैंग 2 दिन तक,कई वीडियो रिकॉर्ड कर चुका था... 

होटल में बल्ब के होल्डर में स्पाई कैमरे लगाकर कपल्स की वीडियो रिकॉर्डिंग, तीन आरोपी गिरफ्तार !


ग्वालियर।
शहर में पुलिस ने होटल के कमरों में स्पाई कैमरे लगाकर कपल्स की वीडियो रिकॉर्डिंग करने वाली गैंग का खुलासा किया है। इस गैंग की मास्टरमाइंड इंजीनियरिंग स्टूडेंट राधा चौबे है। उसने अपने बॉयफ्रेंड और एक दोस्त के साथ मिलकर गैंग बनाई। आरोपी छात्रा ने अपनी सहेली और उसके बॉयफ्रेंड के लिए भी रूम बुक किया। 

बल्ब के होल्डर में स्पाई कैमरा फिट कर उन दोनों के निजी पलों के वीडियो रिकॉर्ड कर लिए। इसके बाद बॉयफ्रेंड को वीडियो भेजकर एक लाख की डिमांड की। पुलिस ने इस मामले में आरोपी छात्रा राधा चौबे और उसके बॉयफ्रेंड भूपेंद्र धाकड और दोस्त बृजेश धाकड को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा के मोबाइल और पेन ड्राइव में कई कपल्स के वीडियो मिले है। गैंग कई और कपल्स को ब्लैकमेल कर पैसे वसूलने वाली थी। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गैंग होटल में कमरे बुक का बल्ब के होल्डर में स्पाई कैमरे फिट कर रिकॉर्डिंग करता था। बाद में वीडियो भेजकर पैसों की डिमांड की जाती थी।

मामला पकड़ में आते ही पुलिस ने क्लू के तौर पर मिले संदिग्ध नंबर को जब ट्रेस किया तो वह राधा चौबे का निकला। वह पुष्पेंद्र की गर्लफ्रेंड की सहेली भी थी। पूछताछ में उसने बताया कि बॉयफ्रेंड भूपेंद्र धाकड और दोस्त बृजेश धाकड (दोनों मुरैना निवासी) के साथ मिलकर यह गैंग बनाई थी। उसने ही होटल का कमरा बुक किया और बल्ब होल्डर में कैमरा फिट कर दिया। पुष्पेंद्र के साथ दूसरे कपल्स की भी रिकॉर्डिंग कर उन्हें ब्लैकमेल करने की योजना थी।

होटल में गैंग 2 दिन तक,कई वीडियो रिकॉर्ड कर चुका था

गैंग खुद को होटल का ग्राहक बताकर कमरे बुक करता और बल्ब नुमा कैमरे फिट कर देता था। गैंग होटल में दो दिन तक कैमरे लगाकर कई अन्य युवाओं के वीडियो रिकॉर्ड कर चुका था। राधा ने पीड़ित की हमदर्द बनकर उससे कहा कि पैसे चाहिए तो वह उधार दिलवा देगी। असल में यह ब्लैकमेलिंग का हिस्सा था, ताकि पीड़ित पर मानसिक दबाव बढ़ाया जा सके।

मोबाइल और पेन ड्राइव बरामद

विश्वविद्यालय थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।उनके पास से मोबाइल और पेन ड्राइव बरामद हुई हैं जिनमें कई कपल्स के वीडियो मिले हैं। फिलहाल तीनों से पूछताछ जारी है। होटल प्रबंधन की भूमिका की भी जांच की जा रही है।


Reactions

Post a Comment

0 Comments