राजधानी सना में हमले को अंजाम दिया...
इजरायल ने यमन में की एयरस्ट्राइक, हमले में हूती प्रधानमंत्री की मौत !
यमन की राजधानी सना में इजरायल के हवाई हमले में हूती प्रशासन के प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी की मौत हो गई है. यमन के हूती विद्रोहियों ने शनिवार (30 अगस्त, 2025) को पीएम अहमद अल-रहावी के हमले में मारे जाने की पुष्टि कर दी है. ईरान के समर्थन वाले हूती विद्रोहियों के समूह ने शनिवार (30 अगस्त, 2025) को एक आधिकारिक बयान जारी किया. बयान में विद्रोही समूह ने कहा कि गुरुवार (28 अगस्त, 2025) को हुई इजरायली हमले में अल-रहावी की मौत हो गई. अल-रहावी के साथ-साथ इजरायली हमले में कई अन्य मंत्री भी मारे गए.
इजरायल के सेना की ओर से यमन-बेस्ड हूती विद्रोहियों के खिलाफ यह हमला उस वक्त हुए जब अधिकारी पिछले साल हुए सरकारी काम की समीक्षा करने के लिए एक वर्कशॉप में शामिल हुए थे. वहीं, इजरायल की सेना ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि IDF ने यमन की राजधानी सना के इलाके में हूती आतंकवादी शासन के एक सैन्य ठिकाने पर सटीक हमले को अंजाम दिया. हूती विद्रोही लंबे समय से गाजा में जारी युद्ध के दौरान हमास के समर्थक के तौर पर खड़े रहे हैं. हमास का पक्ष लेते हुए हूती विद्रोहियों ने पिछले कई महीनों में इजरायल की ओर कई मिसाइल और ड्रोन दागे. हूती विद्रोहियों ने खुलेआम यह कहा है कि इजरायल पर उनके हमले फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए हैं.
हालांकि, हूती विद्रोहियों के अधिकांश मिसाइलों और ड्रोन्स को हमला करने से पहले ही इजरायल के डिफेंस सिस्टम ने बीच हवा में ही नष्ट कर दिया. लेकिन इसके बावजूद हूती विद्रोही समूह ने लगातार इजरायल को निशाना बनाकर अपने हमले को जारी रखा. हूती समर्थन वाले स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस हफ्ते की शुरुआत में भी इजरायल ने यमन के सना के कई इलाकों को निशाना बनाकर हवाई हमले को अंजाम दिया था. उन हमलों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.










0 Comments