G News 24 : किसानों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव कर सौंपा ज्ञापन।

 खाद ,बिजली,आवास,पट्टे ,मुआवजा,आवरा पशुओं की मांगों को लेकर ...

किसानों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव कर सौंपा ज्ञापन।

डबरा। किसानों  की ज्वलंत समस्याओं एवं मांगों को लेकर सैकड़ो किसान, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल थे, रेल्वे स्टेशन प्रांगण में एकत्रित हुए और शहर के विभिन्न मार्गो से किसान सभा के तत्वधान में लाल झंडों को लेकर रैली निकालते हुए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का घेराव करते हुए, किसानों की मांगों/समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। किसानों ने खाद की समस्या हल करने, बिजली का निजीकरण रोकने, स्मार्ट मीटर नहीं लगाने ,डबरा नगर और आसपास के गांव में , दफाईयों में बसे हुए आदिवासी किसानों को आवास के पट्टे और आवास देने, साथ ही खेती की जमीन के पट्टे और कब्जा देने के साथ-साथ आवारा पशुओं पर का प्रबंधन करने, दफाईयों में और विभिन्न मोहल्ले में सड़क, नाली निर्माण कराने, जल भराव  और अतिवृष्टि से किसानों की नष्ट हुई फसल का सर्वे कराकर समुचित मुआवजा देने सहित कई मांगे किसानों ने उठाईं।

इस मौके पर किसानों  की आम सभा का आयोजन किया गया। जिसे संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तिवारी ने कहा कि सरकार किसानों के साथ भेदभाव कर रही है। खाद नहीं है, आवारा पशुओं का प्रबंध नहीं है,  अतिवृष्टि और जल-भराव से किसानों की फसल नष्ट हो गई है। उसका भी सर्वे करा कर मुआवजा देने की कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके साथ ही बार-बार आदेश होने के बाद भी शासकीय भूमि पर पीढ़ियां से बसे हुए दलित ,आदिवासी परिवारों को आवास और आवास के पट्टे नहीं दिए जा रहे हैं। स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। किसान भुखमरी की ओर बढ़ रहे हैं ,कर्ज माफी की तो बात ही छोड़िए उनकी जो तात्कालिक समस्याएं हैं उनका भी निधन नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज हम लोग ज्ञापन देने आए हैं। लेकिन आगे हम 25 सितंबर को भोपाल में  किसानों  की समस्याओं को लेकर आंदोलन करेंगे। समस्याओं का हल नहीं होगा तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। सभा को सर्वश्री मध्य प्रदेश किसान सभा के नेता जितेंद्र आर्य ,रामगोपाल सेन पूर्व पार्षद,कमल सिंह, सुग्रीव सिंह, आदि ने संबोधित किया। इस आंदोलन का अन्य किसान संगठनों के नेताओं ने भी मौके पर पहुंचकर समर्थन किया है।

प्रशासन के नाम ज्ञापन तहसीलदार डबरा द्वारा लिया ।  उन्होंने समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन दिया है। लेकिन किसानों ने भी समस्याओं का हल नहीं होने पर 25 सितंबर को भोपाल में जोरदार आंदोलन करने का संकल्प हाथ उठाकर लिया है। आंदोलन का एवं  प्रदर्शन का नेतृत्व किसान नेता कमल सिंह कृष्णा साबू खान शकीरा हसन सत्तार खान ममता बाई सुनीता बाई चौकशिया बाई शिलाबाई मीराबाई फूलवती बाई रानी बाई मधु अंगूरी बाई मानसिंह सुरेश नाथ हुकम सिंह जानकीबाई नारायण शकीला बानो मधु तिवारी बैजू आदिवासी अजय राजकुमारी बाई तुलसी भाई राम पिस्ता भाई जयपाल बादाम सिंह गुड्डी बाई शशि प्रेम बाई करण आदि ने किया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments