G News 24 : वैज्ञानिकों के दल ने किया शहर की सड़कों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिये आवश्यक सुझाव !

 शहर की सड़कों के रख-रखाव, निर्माण एवं शहर की समुचित जल निकासी व्यवस्था के लिये...

वैज्ञानिकों के दल ने किया शहर की सड़कों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिये आवश्यक सुझाव !

ग्वालियर। ग्वालियर शहर की सड़कों के रख-रखाव, निर्माण एवं शहर की समुचित जल निकासी व्यवस्था हेतु विस्तृत कार्य योजना तैयार किये जाने के लिये सी.एस.आई.आर. के वैज्ञानिकों द्वारा जल भराव वाले स्थानों पर विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया। टीम द्वारा निरीक्षण के उपरांत बाल भवन में निगमायुक्त श्री संघ प्रिय के साथ बैठक कर बताया कि जहां भी सड़कों पर जल भरा हुआ है, वहां डेªनेज सिस्टम ठीक नहीं है तथा कई स्थानों पर अतिक्रमण भी है साथ ही सड़कों के सर्वे एवं प्लानिंग के लिये कंसलटेंट नियुक्त किया जाना है।

अधीक्षण यंत्री जनकार्य जे.पी. पारा ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत दिवस नगरीय प्रशासन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में लिये गये निर्णय के अनुसार एवं नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार ग्वालियर आयी चार सदस्यीय सी.एस.आई.आर. के वैज्ञानिकों की टीम द्वारा शहर की विभिन्न प्रमुख सड़कों को निरीक्षण किया गया। सी.एस.आई.आर. की चार सदस्यीय टीम में मुख्य वैज्ञानिक सुनील जैन,  कंबर सिंह, वरिष्ठ प्रमुख वैज्ञानिक मनोज शुक्ला एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक सम्पत कुमार शामिल रहें।

वैज्ञानिक टीम के सदस्यों द्वारा आंनद नगर स्थित डबल रोड, बहोड़ापुर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर की मुख्य रोड़, शताब्दीपुरम की मुख्य रोड़ एवं सिंधिया स्टेच्यू के सामने शताब्दीपुरम, सनवेली काॅलोनी सिटी सेंटर, ऐयरटेल आॅफीस के साथ सिटी सेंटर, लक्कड खाना पूल, छप्पर वाला पूल की सड़कों का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान शहर की प्रमुख रोड़ो की स्थिति देखी गयी तथा जल निकासी हेतु व्यवस्थायें देखी।


Reactions

Post a Comment

0 Comments