मोदी खुद को 'प्रधान सेवक' मानकर 140 करोड़ भारतियों का करते हैं प्रतिनिधित्व ...
नरेंद्र मोदी बने दुनिया में सबसे अधिक सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले प्रधानमंत्री !
प्रधानमंत्री मोदी खुद को दुनिया के 26 देशों ने अभी तक सर्वोच्च नागरिक सम्मान देकर किया है सम्मानित। मोदी स्वयं को 'प्रधान सेवक' कहकर देश की 140 करोड़ जनता की आकांक्षाओं और विकास के सपनों को अंतरराष्ट्रीय मंचों तक ले जाते रहे हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के 26 से अधिक देशों द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्राप्त करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री बने हैं.
घाना ने मोदी को ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना सम्मान दिया, जो भारत-घाना संबंधों को मजबूत करने के लिए है.ब्राजील ने मोदी को ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द साउदर्न क्रॉस सम्मान प्रदान किया, जो द्विपक्षीय संबंधों की पुष्टि करता है.
मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं, जिन्हें दुनिया के 26 से ज्यादा देशों ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा है. हाल ही में घाना और ब्राजील ने उन्हें अपने सबसे प्रतिष्ठित नागरिक अवॉर्ड देकर इस सूची में शामिल किया है. घाना सरकार ने मोदी को 'ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' (Officer of the Order of the Star of Ghana) सम्मान से नवाजा. ये अवॉर्ड मोदी को उनकी वैश्विक नेतृत्व क्षमता और भारत-घाना संबंधों को मजबूत करने में अहम योगदान के लिए दिया गया. सम्मान ग्रहण करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इसे घाना की जनता और भारत के युवाओं को समर्पित किया और कहा कि यह सम्मान भारत-घाना के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों का प्रतीक है.
इससे एक दिन पहले ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने मोदी को देश का सर्वोच्च सम्मान 'ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द साउदर्न क्रॉस (Grand Collar of the National Order of the Southern Cross) प्रदान किया. ये सम्मान उन्हें भारत-ब्राजील द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए दिया गया.
मुस्लिम बहुल देशों से भी मिले सम्मान
2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी को लगातार कई देशों से सम्मान मिलते रहे हैं. इनमें से कई मुस्लिम बहुल देशों जैसे सऊदी अरब, यूएई, बहरीन, अफगानिस्तान, फिलिस्तीन, कुवैत जैसे देशों ने भी उन्हें अपने सर्वोच्च पुरस्कारों से नवाजा है. ये केवल अंतरराष्ट्रीय संबंधों को ही नहीं दर्शाता, बल्कि यह भी दिखाता है कि दुनिया भर में भारत की वैश्विक भूमिका कितनी मजबूत हुई है.
2016 से हर साल मिलता रहा सम्मान
अब तक 26 देशों ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा है. इनमें एशिया, यूरोप, अफ्रीका, खाड़ी देश, ओशिनिया और अमेरिका के देश शामिल हैं. 2016 से लेकर अब तक मोदी को हर साल किसी न किसी देश से यह सम्मान मिलता रहा है. प्रधानमंत्री मोदी खुद को 'प्रधान सेवक' कहकर देश की 140 करोड़ जनता की आकांक्षाओं और विकास के सपनों को अंतरराष्ट्रीय मंचों तक ले जाते रहे हैं.
दुनिया के तमाम देशों के साथ भारत के बढ़ते हुए संबंधों को दिखाता है. इसके अलावा पीएम को संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान संयुक्त राष्ट्र चैंपियन्स ऑफ द अर्थ से भी नवाजा जा चुका है. पीएम को 2016 में सऊदी अरब, अफगानिस्तान, 2018 में फिलिस्तीन, 2019 में मालदीव, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, 2020 में अमेरिका, 2023 में फिजी, पलाउ, पापुआ न्यू गिनी, मिस्र, फ्रांस, ग्रीस, 2024 में भूटान, रूस, नाइजीरिया, डोमेनिका, गुयाना, बारबाडोस, कुवैत, 2025 में साइप्रस ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है.
ट्रंप और पुतिन कितने पीछे
सर्वोच्च नागरिक सम्मान के मामले में दुनिया के दो सबसे ताकतवर देश अमेरिका और रूस बहुत पीछे हैं. जहां अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अब तक सिर्फ दो नागरिक सम्मान मिले हैं, तो वहीं व्लादिमिर पुतिन को अब तक आठ नागरिक सम्मान से नवाजा गया है. इस अवॉर्ड के मामले में ट्रंप पीएम मोदी से 21 और व्लादिमिर पुतिन 15 अवॉर्ड्स पीछे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी को इन देशों ने दिया सर्वोच्च सम्मान...
देश सम्मान का नाम
- सऊदी अरब ऑर्डर ऑफ किंग अब्दुलअजीज अल सऊद
- संयुक्त अरब अमीरात ऑर्डर ऑफ जायेद
- रूस ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू
- ब्राजील ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द साउदर्न क्रॉस
- घाना ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना
- मालदीव ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंग्विश्ड रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन
- बहरीन किंग हमद ऑर्डर ऑफ द रिनेसां
- अमेरिका लीजन ऑफ मेरिट
- साइप्रस ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस थर्ड
- मॉरिशस ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन
- कुवैत ऑर्डर मुबारक अल कबीर
- गुयाना ऑर्डर ऑफ द फ्रीडम
- नाइजीरिया ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द फेडरल रिपब्लिक
- डोमिनिका डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर
- ग्रीस ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर
- फिलिस्तीन ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन
- अफगानिस्तान स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीर अमानुल्लाह खान
- मिस्र ऑर्डर ऑफ द नाइल
- नामीबिया ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेलविट्सकिया मिरेबिलिस
- त्रिनिदाद व टोबैगो ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो
- पलाऊ एबाकल अवॉर्ड
- पापुआ न्यू गिनी ऑर्डर ऑफ लोगोहू
- फिजी कंपैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी
- भूटान ऑर्डर ऑफ द द्रुक ग्यालपो
- तिमोर-लेस्ते ग्रैंड ऑर्डर ऑफ तिमोर-लेस्ते
0 Comments