G NEWS 24 : लोकायुक्त पुलिस ने कृषि विभाग के अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा !

लाइसेंस रिन्यूअल के बदले मांगे 50 हजार...

लोकायुक्त पुलिस ने कृषि विभाग के अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा !

सागर में रिटायरमेंट से तीन दिन पहले कृषि विभाग के अधिकारी को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। लोकायुक्त पुलिस ने यह ट्रैप की कार्रवाई की। कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी SADO संतोष कुमार जैन को लोकायुक्त पुलिस ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मामले में फरियादी सुनील कुमार जैन ग्राम राजा बिलहरा के निवासी हैं, जो सागर की बड़ी सब्जी मंडी में कृषक खुशहाली नाम से कृषि दवा की दुकान चलाते हैं। 

इस दुकान के लाइसेंस रिन्यूअल, पीसी सर्टिफिकेट जोड़ने और मक्का सैंपल रिपोर्ट में मदद करने के बदले SADO ने इनसे रिश्वत की मांग की थी। अधिकारी ने फरियादी से पहले तो 10 हजार रुपये ले लिए और फिर काम पूरा करने के लिए 50 हजार रुपये और मांगे। इस पर आवेदक ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। 

फरियादी की शिकायत की लोकायुक्त पुलिस ने तस्दीक की तथा शिकायत को सही पाते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया। लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा के निर्देशन में निरीक्षक के पी एस बेन और डीएसपी संजय जैन के नेतृत्व में 28 जून को जाल बिछाया गया। जैसे ही आरोपी ने आवेदक से 50 हजार रुपये लिए टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी सुनील कुमार जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई जा रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments