रचाई शादी, प्रेग्नेंट हुई तो मच गया बवाल...
बेटे के क्लासमेट को दिल दे बैठी 50 साल की महिला !
दिल तो फिर दिल है, जब किसी पर आ जाए तो इसके आगे किसी की नहीं चलती. ना जात, ना धर्म और ना ही उम्र का ख्याल करता है. इसी तरह की कहावतों को सच साबित करने वाली एक खबर सामने आई है.चीन से जिसे पढ़कर हर कोई हैरान है, दरअसल एक 50 साल की महिला ने अपने बेटे के दोस्त के साथ शादी कर ली है और अब वो प्रेग्नेंट भी हो गई है. यह खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. महिला को ऑनलाइन 'सिस्टर शिन' के नाम जाना जाता है. सिस्टर शिन 50 साल की हैं और उन्होंने अपने बेटे के रूसी क्लासमेट के साथ शादी की है.
प्रेग्नेंसी की खबर के बवाल
सिस्टर शिन ने शादी तो काफी समय पहले की थी, हालांकि उन्होंने अब अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की है. जैसे ही उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को पब्लिक किया तो एक बार फिर इंटरनेट पर इस रिश्ते को लेकर विवाद हो गया और लोग यह खबर जानकर हैरान हैं. ग्वांगझोऊ में एक आलीशान विले के अंदर रहने वाले सिस्टन शइन ई-कॉमर्स उद्यमी हैं. उनके यहां काम करने वाले कई कर्मचारी हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं वीडियोज
सिस्टर शिन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डौयिन (चीनी टिकटॉक) पर उनके 13,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह अपने विदेशी पति के साथ अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी वीडियोज साझा करती हैं. शिन जब 30 साल की थीं तो उनका तलाक हो गया था. तलाक के बाद उन्होंने अपने बेटे और बेटी की अकेले ही परवरिश की.
0 Comments