6 मई की रात को पाकिस्तान और पीओजेके के अंदर 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए...
ऑपरेशन सिंदूर में 26/11 के गुनहगार हेडली-कसाब का गर्भगृह भी हुआ ध्वस्त !
ऑपरेशन में ख्याल रखा गया कि सिर्फ आतंकियों को ही निशाना बनाया जाए. 6 मई की रात को पाकिस्तान और पीओजेके के अंदर 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए, जहां करीब 900 आतंकवादी मौजूद थे. पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष भारतीयों की विभत्स हत्या का भारत ने जो बदला लिया है, उससे पाकिस्तान बुरी तरह हिल गया है. पाकिस्तान लंबे समय से आतंकियों का पनाहगाह बना हुआ है और ये आतंकी भारत के खिलाफ साजिश रचते हैं, लेकिन इस बार भारत ने सारे हमलों का हिसाब बराबर कर दिया है. इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में बने 9 आतंकी ठिकानों को 24 मिसाइलें दागरकर तबाह कर दिया गया.
भारतीय सेना ने ब्रीफिंग में पाकिस्तान और पीओके में मौजूद कैंप के बारे में जानकारी दी कि कैसे उन्हें टारगेट किया गया और ये किस तरह भारत के खिलाफ साजिशें रच रहे थे. कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ब्रीफिंग में बताया कि पहले चरण में पाकिस्तान के अंदर चल रही गतिविधियों के बारे में इंटेसीजेंस इनपुट इकट्ठा किया गया और फिर आतंकी ठिकानों की पहचान करने के बाद प्लान तैयार किया और 6 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर को लॉन्च कर दिया.
भारतीय सेना ने ब्रीफिंग में पाकिस्तान और पीओके में मौजूद कैंप के बारे में जानकारी दी कि कैसे उन्हें टारगेट किया गया और ये किस तरह भारत के खिलाफ साजिशें रच रहे थे. कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ब्रीफिंग में बताया कि पहले चरण में पाकिस्तान के अंदर चल रही गतिविधियों के बारे में इंटेसीजेंस इनपुट इकट्ठा किया गया और फिर आतंकी ठिकानों की पहचान करने के बाद प्लान तैयार किया और 6 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर को लॉन्च कर दिया.
- कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पीओके के मुजफ्फराबाद में सवायनाला कैंप और सइदना बिलाल कैंप पर हमला हुआ. सवायनाला लश्कर-ए-तैयबा का ट्रेनिंग सेंटर था, जहां 2024 में हुए सोनमर्ग, गुलमर्ग हमले और इस साल के पहलगाम हमले के आतंकियों ने ट्रेनिंग ली थी. सईदना बिलाल कैंप जैश-ए-मोहम्मद का स्टेजिंग एरिया है, जो हथियार, विस्फोटक और जंगल सर्वाइवल ट्रेनिंग का केंद्र भी था.
- कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पीओके के मुजफ्फराबाद में सवायनाला कैंप और सइदना बिलाल कैंप पर हमला हुआ. सवायनाला लश्कर-ए-तैयबा का ट्रेनिंग सेंटर था, जहां 2024 में हुए सोनमर्ग, गुलमर्ग हमले और इस साल के पहलगाम हमले के आतंकियों ने ट्रेनिंग ली थी. सईदना बिलाल कैंप जैश-ए-मोहम्मद का स्टेजिंग एरिया है, जो हथियार, विस्फोटक और जंगल सर्वाइवल ट्रेनिंग का केंद्र भी था.
- पीओके में कोटली का गुलपुर कैंप भी तबाह किया गया, जो लश्कर-ए-तयैबा का बेस था. ये कैंप जम्मू-कश्मीर के रजौरी और पुंछ में आतंकी गतिविधियों को कंट्रोल करता था. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि 20 अप्रैल, 2023 में पुंछ और 9 अप्रैल, 2024 को तीर्थ यात्रियों की बस पर हुए हमले के आतंकियों को यहीं से ट्रेनिंग मिली थी.
- पीओके में कोटली का गुलपुर कैंप भी तबाह किया गया, जो लश्कर-ए-तयैबा का बेस था. ये कैंप जम्मू-कश्मीर के रजौरी और पुंछ में आतंकी गतिविधियों को कंट्रोल करता था. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि 20 अप्रैल, 2023 में पुंछ और 9 अप्रैल, 2024 को तीर्थ यात्रियों की बस पर हुए हमले के आतंकियों को यहीं से ट्रेनिंग मिली थी.
- कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि बरनाला कैंप भिमबर भी तबाह कर दिया गया है, जो हथियार, हैंडलिंग, IED और जंगल सर्वाइवल का प्रशिक्षण केंद्र था. वहीं, कोटली के अब्बास कैंप पर लश्कर के फिदायीन तैयार होते थे और इसकी कपैसिटी 15 आतंकियों को ट्रेनिंग देने की थी.
- कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि बरनाला कैंप भिमबर भी तबाह कर दिया गया है, जो हथियार, हैंडलिंग, IED और जंगल सर्वाइवल का प्रशिक्षण केंद्र था. वहीं, कोटली के अब्बास कैंप पर लश्कर के फिदायीन तैयार होते थे और इसकी कपैसिटी 15 आतंकियों को ट्रेनिंग देने की थी.
- पाकिस्तान के अंदर भारतीय सेना ने चार आंतकी ठिकानों को तबाह किया है, इनमें सियालकोट का सरजल कैंप और मेहमूना जोया और मुरीदके का मरकज तैयबा और बहावलपुर का मरकज सुभानअल्लाह शामिल हैं. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि सरलज कैंप में ही मार्च, 2025 में जम्मू-कश्मीर के चार जवानों की हत्या में शामिल आतंकियों को ट्रेनिंग दी गई थी.
- पाकिस्तान के अंदर भारतीय सेना ने चार आंतकी ठिकानों को तबाह किया है, इनमें सियालकोट का सरजल कैंप और मेहमूना जोया और मुरीदके का मरकज तैयबा और बहावलपुर का मरकज सुभानअल्लाह शामिल हैं. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि सरलज कैंप में ही मार्च, 2025 में जम्मू-कश्मीर के चार जवानों की हत्या में शामिल आतंकियों को ट्रेनिंग दी गई थी.
- उन्होंने बताया कि मेहमूना जोया सियालकोट हिज्बुल मुजाहिदीन का बहुत बड़ा कैंप था, जो जम्मू के कठुआ क्षेत्र में आतंक फैलान का केंद्र था. पठानकोट एयरबेस पर किया गया हमला इसी कैंप से प्लान और डायरेक्ट किया गया था.
- उन्होंने बताया कि मेहमूना जोया सियालकोट हिज्बुल मुजाहिदीन का बहुत बड़ा कैंप था, जो जम्मू के कठुआ क्षेत्र में आतंक फैलान का केंद्र था. पठानकोट एयरबेस पर किया गया हमला इसी कैंप से प्लान और डायरेक्ट किया गया था.
- जिस कैंप में मुंबई अटैक की साजिश रची गई थी, उसको भी सेना ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया है, ये मुरीदके का मरकज तैयबा आतंकी कैंप है. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि अजमल कसाब और डेविड हेडली को यहीं ट्रेनिंग दी गई थी.
- जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर मरकज सुभानअल्लाह कैंप के भी परखच्चे उड़ा दिए गए हैं, जो रिक्रूटमेंट और ट्रेनिंग का केंद्र था और टॉप आतंकी भी यहां आया करते थे.
- जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर मरकज सुभानअल्लाह कैंप के भी परखच्चे उड़ा दिए गए हैं, जो रिक्रूटमेंट और ट्रेनिंग का केंद्र था और टॉप आतंकी भी यहां आया करते थे.
0 Comments