ग्वालियर जिले की प्रत्येक शासकीय अस्पताल पर रेड क्रॉस का निशान बनाया गया है...
स्वास्थ्य विभाग ने की मॉक ड्रिल, अस्पतालों की छत्तों पर बनवाये रेड क्रॉस के निशान !
ग्वालियर। ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में ग्वालियर जिले में एअर स्ट्राइक के बाद बनने वाली परिस्थितियों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन 7 मई को किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि कलेक्टर महोदय श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन में मॉक ड्रिल की गई।
इस मॉक ड्रिल के लिए तीन स्थानों को चिन्हित किया गया प्रथम स्थान सिरोल थाना, द्वितीय रेलवे स्टेशन के पास एंबिएंस होटल एवं तीसरा स्थान दीनदयाल नगर बड़ा पार्क को सम्मिलित किया गया। उन्होंने बताया कि आज की डेट में प्रत्येक चिन्हित पॉइंट पर दो-दो एंबुलेंस में दो- दो चिकित्सक एवं पैरामेडिकल आदि को सम्मिलित किया गया उक्त मॉक ड्रिल के दौरान स्वास्थ्य विभाग की एवं प्रशासनिक अधिकारी सम्मिलित हुए।
इसके साथ ही डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि ग्वालियर जिले की प्रत्येक शासकीय अस्पताल पर रेड क्रॉस का निशान बनाया गया ताकि हमले के दौरान किसी भी विषम परिस्थिति से अस्पतालों को बचाया जा सके ।
0 Comments